मुख्यमंत्री ने नाम पोस्टकार्ड भेजनें की तैयारी में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ

उ०प्र० प्राथमिक शिक्षक संघ ने लिया निर्णय, अब मुख्यमंत्री ने नाम पोस्टकार्ड भेजनें की तैयारी

शिक्षक एकता जिंदाबाद। सम्मानित साथियों, अपनी 12 सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्रदेश के सभी जनपदों में प्रथम चरण में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम आपके द्वारा संपन्न कराए गए। आप सभी को कोटि कोटि बधाई। परंतु अभी तक शासन द्वारा कोई भी राजाज्ञा जारी नहीं की गई है। हमने अभी तक जो कार्यक्रम किए हैं वह छात्र हित को ध्यान में रखकर विद्यालय समय के पश्चात किए हैं अर्थात प्रदेश का शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपनी मांगों के समर्थन में कार्य कर रहा है ।परंतु सरकार द्वारा संवेदनशून्य बने रहना दुर्भाग्यपूर्ण है। सम्मानित साथियों आपको विदित है कि प्रदेश के बेसिक शिक्षा से लेकर माध्यमिक, महाविद्यालय, संस्कृत विद्यालय, विश्वविद्यालय, मदरसा आदि के सभी शिक्षक उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के बैनर तले एक मंच पर एकजुट हो चुके हैं ।आंदोलन के अगले चरण में उत्तर प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षक 15 सितंबर से 21 सितंबर तक अपनी मांगों के समर्थन में माननीय मुख्यमंत्री जी को पोस्टकार्ड प्रेषित करेंगे, तदोपरांत 22 सितंबर 2019 को प्रदेश की सभी ब्लॉक इकाइयों के अध्यक्ष व मंत्री सभी जनपद अध्यक्ष व मंत्री एवं प्रदेश कार्य समिति के पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक 11:00 बजे से लखनऊ में होगी। जिसमें आगे के आंदोलन पर निर्णय लिया जाएगा

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.