फतेहपुर : 12 सूत्री मांग तथा प्रेरणा एप विरोध में उमड़ा शिक्षकों का जनसैलाब , रैली के चलते शहर की ट्रैफिक व्यवस्था हुई ठप्प

फतेहपुर : 12 सूत्री मांग तथा प्रेरणा एप विरोध में उमड़ा शिक्षकों का जनसैलाब , रैली के चलते शहर की ट्रैफिक व्यवस्था हुई ठप्प

पूर्व में प्रस्तावित अपनी 12 सूत्रीय मांगों को पूरी न किये जाने और प्रेरणा एप्प को शिक्षको पर थोपे जाने से नाराज आज करीब 5 हजार के ऊपर शिक्षक साथियो ने संघ के आह्वाहन पर अपनी शत् प्रतिशत उपस्थिति देकर नहर कालोनी से लेकर कलेक्ट्रेट परिसर तक अपनी आवाज बुलंद की , शिक्षक समूह का इतना बड़ा जनसैलाब देखकर नगरवासी दंग रह गए और सभी शिक्षकों ने प्रेरणा एप्प go back के नारे लगाए । आज उपस्थित सभी शिक्षक भाई बहनों को प्राथमिक शिक्षक संघ फतेहपुर इकाई के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह , महामंत्री विजय त्रिपाठी , असोथर ब्लाक अध्यक्ष अनुराग मिश्रा जी , विजयपुर ब्लॉक उपाध्यक्ष श्रीवेश त्रिपाठी जी नें दिल से आभार व्यक्त किया। तथा यह भी बात स्वीकार की कि जब भी शिक्षक के सम्मान की बात आएगी तब अनुशासन बनाये रखने को कडुवा बोलना पड़ेगा और हम इस हिटलर वादी सरकार से , मिलकर जिले से प्रदेश तक की हर लड़ाई को ईमानदारी से लड़ेंगे और हर समस्या का समाधान कराकर रहेंगे । आज के कार्यक्रम के अनुसार आखिरी चरण में सभी शिक्षक बंधु मिलकर जिलाधिकारी केा ज्ञापन के माध्यम से सरकार को आगाह करते हुए पुनः अपनी मांगों को अवगत कराया गया तथा उचित कार्यवाही ना होने पर पुनः एक मंच पर उपस्थित होने की बात कही | शिक्षक एकता जिंदाबाद

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.