एटा में 5 फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त किया गया, शिक्षकों पर रिकवरी को शिक्षा विभाग से कार्यवाही

एटा में 5 फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त किया गया, शिक्षकों पर रिकवरी को शिक्षा विभाग से कार्यवाही

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पांच फर्जी शिक्षकों को बीएसए ने बर्खास्त कर दिया। बीएसए संजय सिंह का कहना है कि एफआईआर की कार्रवाई बाद में की जाएगी। शिक्षा विभाग ने डीएम सुखलाल भारती ने अनुमोदन मिलने के बाद यह कार्रवाई की है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि शासन से जारी प्रथम सूची में शामिल पांच फर्जी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की बर्खास्तगी को मंगलवार को कर दी गई है। इस आशय का पत्र बुधवार को शिक्षक-शिक्षिकाओं तक पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि इन शिक्षकों की बर्खास्तगी के लिए भेजी पत्रावली पर डीएम ने कार्रवाई को अनुमोदन दे दिया है। डीएम के अनुमोदन के बाद मंगलवार को कार्रवाई कर दी गयी।
बीएसए ने कहा कि बर्खास्तगी के बाद एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई बाद में की जाएगी। उन्होंने बताया कि बर्खास्त होने वाले पांच शिक्षकों में ब्लॉक शीतलपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नगला सुम्मेर के प्रधानाध्यापक प्रियंका, ब्लॉक सकीट क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चपरई के प्रधानाध्यापक गीता, प्राथमिक विद्यालय रजकोट सहायक अध्यापक आभा, ब्लॉक जलेसर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय किसर्रा अमृतपुर की सहायक अध्यापक अनीता, ब्लॉक अलीगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक वृंदावन बाथम शामिल हैं। इन शिक्षकों पर रिकवरी को शिक्षा विभाग से कार्रवाई चल रही है। इन शिक्षकों से विभाग को लगभग दो करोड़ रुपये की रिकवरी होनी है।

बेसिक स्कूलों के तैनात फर्जी शिक्षकों कार्यरत की नियुक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के संबंध में आदेश जारी

प्रदेश में होगी फर्जी शिक्षकों की जाँच के संबंध में आदेश।

UNNAO : उन्नाव में 6 शिक्षकों की सेवा समाप्त, फर्जी प्रमाण पत्र लगाने पर कार्रवाई की, शासन के निर्देश पर प्रभारी BSA की कार्रवाई, SIT जांच में बीएड प्रमाण पत्र पाए गए फर्जी, फर्जी B.Ed प्रमाण पत्र से पाई थी नौकरी।

उन्नाव में 6 शिक्षकों की सेवा समाप्त, फर्जी प्रमाण पत्र लगाने पर कार्रवाई की, शासन के निर्देश पर प्रभारी BSA की कार्रवाई, SIT जांच में बीएड प्रमाण पत्र पाए गए फर्जी, फर्जी B.Ed प्रमाण पत्र से पाई थी नौकरी।

फर्जी शिक्षकों को हटाने की कार्यवाही की जा रही है : महानिदेशक

फर्जी शिक्षकों को हटाने की कार्यवाही की जा रही है

परिषदीय स्कूलों से बिना सूचना लापता शिक्षकों की तैयार हो रही कुंडली


परिषदीय स्कूलों से बिना सूचना लापता शिक्षकों की तैयार हो रही कुंडली

कोई भी फर्जी शिक्षक व फर्जीवाड़े में शामिल व्यक्ति बचने नहीं पाएगा : डॉ. सतीश द्विवेदी

बेसिक शिक्षा मंत्री के इस तेवर से मचा हड़कंम्प:-कोई भी फर्जी शिक्षक व फर्जीवाड़े में शामिल व्यक्ति बचने नहीं पाएगा

FARRUKHABAD: फर्जी अभिलेख से शिक्षक भर्ती मामले में जांच को एसआइटी पहुंची


फर्जी अभिलेख से शिक्षक भर्ती मामले में जांच को एसआइटी पहुंची

बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी शिक्षकों को बचाने में छह बीएसए व 5 लिपिकों ने किया सत्यापन में खेल,सिद्धार्थनगर में करीब 400 शिक्षक फर्जी अंकपन्र के आधार पर कर रहे नौकरी


बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी शिक्षकों को बचाने में छह बीएसए व 5 लिपिकों ने किया सत्यापन में खेल:- सिद्धार्थनगर में करीब 400 शिक्षक फर्जी अंकपन्र के आधार पर कर रहे नौकरी

2700 फर्जी शिक्षकों की मांगी रिपोर्ट तलब, SIT की जांच में 4000 फर्जी शिक्षकों का मामला आया था सामने,1300 बर्खास्त।


2700 फर्जी शिक्षकों की मांगी रिपोर्ट तलब, SIT की जांच में 4 हजार फर्जी शिक्षकों का मामला आया था सामने