मुद्दा 3 बार काल न उठाने पर अन्य विभागों में क्या ऐसा होगा।??

मैं दमकल विभाग को 3 बार फोन करू न उठे तो क्या कार्यवाही होगी?

मैं बिजली विभाग को 3 बार काल करू न उठे तो क्या कार्यवाही होगी?

मैं अपने लेखपाल को 3 बार काल करू न उठे तो क्या कारवाही होगी?

क्या मैं अपने थाने पर 3 बार काल करू न उठे तो क्या कार्यवाही होगी?

मैं किसी सरकारी हॉस्पिटलमें 3 बार काल करू न उठे तो क्या कार्यवाही होगी?

किसी भी अधिकारी को 3 बार काल करू न उठे तोकार्यवाही होगी?

शिक्षक किसी कार्य से अपने BSA महोदय को 3 बार काल करे और न उठे तो क्या नियम होगा?

शिक्षक किसी कार्य से अपने ABSA को 3 बार काल करे न उठे तो क्या नियम होगा?

क्या अपने विधायक को 3 बार काल करू न उठे तो क्या कार्यवाही होगी? (फोन खर्च के रूप में 15000 तक मिलते है साथ ही फोन खरीदने के भी।)

क्या अपने सांसद को 3 बार काल करू उ उठे तो कार्यवाही होगी? (इन्हें भी सिर्फ फोन के लिए 15000 तक हर माह मिलता है)

जवाब होगा नहीं जबकि इन सबको काल उठाने के लिए फोन सिम रिचार्ज सब मिला हैं।

कारवाही होगी सिर्फ मास्टर के साथ मास्टर न हो गया अपराधी हो गया जांच के लिए-
प्रदेश टीम
AD बेसिक टीम,
BSA टीम,
ABSA टीम,
SRG टीम,
डायट मेंटर टीम,
ARP टीम के
DM और CDO की भी टीम
बीच बीच में टास्क फोर्स भी

फिर भी भरोसा नहीं है सब जांच में मास्टर बच जा रहा है ये बर्दास्त ही नही हो रहा।

अब मास्टर जी लोग खुद सोचें किउन्हें क्या करना चाहिए, साथ ही मास्टरों के रहनुमायो को सोचना चाहिए की शिक्षको के अपमान की सीमा क्या है . . . . .

कोरोना के कहर को देखते हुए दिल्ली सरकार का ऐलान जुलाई में नहीं खुलेंगे कोई भी स्कूल

Delhi School news : दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने किया ऐलान, 31 जुलाई 2020 तक बंद रहेंगे स्कूल

दिल्ली के स्कूल के छात्रों व अभिभावकों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 31 जुलाई 2020 तक बंद रखा जायेगा।


Delhi School news : दिल्ली के स्कूल के छात्रों व अभिभावकों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 31 जुलाई 2020 तक बंद रखा जायेगा। यानी, 31 जुलाई 2020 तक दिल्ली के सभी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह से स्थगित रहेंगी। यह घोषणा दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने की है। बता दें कि देश भर में कोरोना वायरस महामारी के कारण बढ़ते हुए संक्रमण को ध्यान में रख कर यह निर्णय लिया गया है। सिसोदिया ने कहा है कि बच्चों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। बच्चों के स्वास्थ्य के साथ कोई जोखिम नहीं उठाया जा सकता है।

बता दें कि देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई के बाद अगर कोई शहर हुआ है तो वह दिल्ली है। यहां हर दिन तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। इस समस्या को मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। मार्च में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की वजह से सभी स्कूल-कॉलेज सहित शैक्षणिक संसस्थान बंद कर दिए गए थे। इसके बाद जैसे-जैसे लॉकडाउन में छूट मिली थीं, उसके आधार पर शैक्षणिक गतिविधियों को आगे बढ़ाया गया। इसके तहत सीबीएसई बोर्ड सहित कई अन्य राज्यों ने बची हुईं 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराने का ऐलान किया। लेकिन कोरोना संक्रमण के नहीं थम रहे मामलों की वजह से आखिरकार सीबीएसई सहित कई अन्य राज्यों को परीक्षाएं टालनी पड़ीं। वहीं हाल ही सीबीएसई ने ऐलान किया है कि वह 15 जुलाई तक परिणाम जारी कर देगा। इसके अलावा कई अन्य बोर्ड पहले ही नतीजे जारी कर चुके हैं। इनमें सबसे पहले बिहार बोर्ड नरे जारी किए थे। वहीं अब कल यानी कि 27 जून को यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे एक साथ जारी करने जा रहा है। शनिवार की दोपहर साढ़े 12 बजे रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

लखनऊ:- खंड शिक्षा अधिकारी दफ्तर में बाबू का काम करेंगे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 3-3 शिक्षित एवं प्रशिक्षित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात किए जाएंगे

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ फतेहपुर ने शुरू किया मुहिम : जल्द से जल्द पूर्ण कराएं मॉडल स्कूल के अध्यापकों की नियुक्ति