विधानसभा चुनाव:- आचार संहिता उल्लंघन में सहायक अध्यापक को नोटिस हुई जारी, आप भी देखें आदेश और हो जाएं सचेत

विधानसभा चुनाव:- आचार संहिता उल्लंघन में सहायक अध्यापक को नोटिस हुई जारी

उत्तर प्रदेश में आचार संहिता हुई लागू 7 चरणों में होगा चुनाव 10 फरवरी को पहला चरण एवं 7 मार्च को होगा सातवां चरण

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों ,उत्तराखंड में 1 चरण में,पंजाब में 1 चरण में ,गोवा में 1 चरण में और मणिपुर में 2 चरणो में चुनाव होगा।

उत्तर प्रदेश में चुनाव 7 चरणों में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी,23 फरवरी,27 फरवरी,3 मार्च और 7मार्च में होगा

✳️ मतगणना 10 मार्च को होगी।

✴️आचार संहिता आज से 5 राज्यों में लागू

✳️पदयात्रा,रोड शो,बाइक रैली और रैली पर 15 जनवरी तक रोक।उसके बाद कोरोना की स्थिति के अनुसार निर्णय की समीक्षा होगी।तब तक वर्चुअल रैली ही हो सकती है।

✳️संविधान के अनुच्छेद 172(1) के अनुसार 5 साल के अंदर चुनाव अनिवार्य।

❇️सभी चुनाव कर्मचारियो/अधिकारियो को फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए बूस्टर डोज के लिए पात्र।

✳️इस बार 18.64 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे। 24.9 लाख नए वोटर्स।

❇️एक बूथ पर 1250 मतदाता होंगे।

✳️चुनाव आयोग द्वारा KNOW YOUR CANDIDATE और C-VIGIL एप के प्रयोग करने का सुधाव ।

❇️ उत्तर प्रदेश,पंजाब और उत्तराखंड के लिए 40 लाख और गोवा,मणिपुर के लिए 28 लाख चुनावी खर्च निर्धारित।

यूपी चुनाव जिलेवार👇🏻

पहला चरणः 10 फरवरी 2022
उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 15 जिलों की 73 सीटों पर चुनाव होंगे.
जिलेः शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज.
 

दूसरा चरणः 14 फरवरी 2022
दूसरे चरण में 11 जिलों के 67 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे.
जिलेः सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खेरी, शाहजहांपुर और बदायूं.

तीसरा चरणः 20 फरवरी 2022
12 जिलों के 69 विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण के दौरान चुनाव होंगे.
जिलेः फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर.

चौथा चरणः 23 फरवरी 2022
12 जिलों के 53 विधानसभा क्षेत्रों में चौथे चरण के दौरान चुनाव होंगे.
जिलेः प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली और चित्रकूट.

पांचवां चरणः 27 फरवरी 2022
52 विधानसभा क्षेत्रों में पांचवे चरण के दौरान 11 जिलों में चुनाव होंगे.
जिलेः बलरामपुर, गोंडा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, अमेठी और सुल्तानपुर.

छठा चरणः 03 मार्च 2022
सात जिलों की 49 विधानसभा क्षेत्रों में पांचवे चरण के दौरान मतदान संपन्न होंगे.
जिलेः महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ और बलिया.

सातवां चरणः 07 मार्च 2022
7 जिलों की 40 विधानसभा क्षेत्रों में पांचवे चरण में चुनाव होंगे.
जिलेः गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्रा और जौनपुर.

सूबे में मतदाता सूची पुनरीक्षण एक नवंबर से, तबादलों पर लगेगी रोक

लखनऊ। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान एक नवंबर से शुरू होगा। मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान शुरू होने के साथ ही प्रदेश में अधिकारियों के तबादलों पर रोक लग जाएगी। आयोग की पूर्व अनुमति के बगैर जिलाधिकारी से लेकर ब्लॉक स्तर तक के अधिकारियों के तबादले नहीं किए जा सकेंगे। यह रोक 5 जनवरी 2022 तक मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन तक प्रभावी रहेगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य एक नवंबर से प्रारंभ होगा। इसी के साथ ही डीएम से लेकर ब्लॉक स्तर तक के अधिकारियों और बूथ लेविल आफीसर्स (बीएलओ) के तबादलों पर रोक भी प्रभावी हो जाएगी।