👉दोनों पार्टियों ने (सरकारी वकीलऔर शिक्षामित्रों के वकील ने ) आपसी सहमति से मामले को बस पिंड छुड़ाने जैसा बना दिया है 73 दिन की देरी पर उन्होंने सरकारी अपील पर आपत्ति दाखिल नहीं कि जिस से अपील स्वीकार हो गई ।
👉दोनों पार्टियों के वकीलों ने मुख्य याचिका 156/2019 राघवेंद्र,शिवेन्द्र एंड others पर लखनऊ बेंच द्वारा जारी अंतरिम राहत का आदेश ही प्रभावी करने को बोला जिसे कोर्ट ने भी खुशी खुशी स्वीकार कर लिया ।
Tag: 69000 shikshak bharti
69000 शिक्षक भर्ती पूरी होने के बाद नहीं होगी आवश्यकता, शिक्षक बनने के लिए 5 लाख बेरोजगार करें इंतज़ार
69000 SHIKSHAK BHARTI कट ऑफ केस की सुनवाई आज कोर्ट न० -1 डेली काजलिस्ट-नंबर 17 पर
अब कोर्ट ही सुलझाएगा कटऑफ अंक की गुत्थी, डबल बेंच में अपील करेंगी सरकार
69000 SHIKSHAK BHARTI प्रक्रिया को लेकर हुई बैठक
69000 SHIKSHAK BHARTI की संशोधित उत्तर कुंजी अब तक नहीं हो सकी जारी, आखिर क्यों?
69000 भर्ती अंतिम चरण मे है : CM YOGI
69000 शिक्षक भर्ती कटऑफ केस : कल दिनांक 13जून कोर्ट नम्बर 7 में राजन रॉय और जौहरी सर की बेंच में केस नम्बर 44 रमापति and others याचिका संख्या 257/2019 के ऊपर सुनवाई होगी ।
*#69000शिक्षकभर्ती #मुद्दा_ए_कटऑफ 🚩🚩*
*#लीगलअपडेट #ShivendraPratapSingh #12जून2019*
*👉कल दिनांक 13जून कोर्ट नम्बर 7 में राजन रॉय और जौहरी सर की बेंच में केस नम्बर 44 रमापति and others याचिका संख्या 257/2019 के ऊपर सुनवाई होगी ।*
*👉उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव जी की हत्या के विरोध में अगर कल 13जून को अधिवक्ताओं की स्ट्राइक(हड़ताल) होती है तो सुनवाई कुछ आगे बढ़ाई जा सकती है ।यह घटना आकस्मिक है अभी सूचना प्राप्त हुई तो गुमराह मत होइएगा जानकारी रखिये बस ।*
*👉रमापति जी का नाम आपको नया लग सकता है लेकिन नाम गोपनीय रखने की वजह भी थी कुछ बाकी सिंगल बेंच में दाखिल IA में भी इनका नाम शामिल था जिसपर सिंगल बेंच में अनिल तिवारी सर AS A इंटरविनर बहस करते थे ।*
*👉दोस्तों सुनवाई होगी यह अब तय है जो वादा था आप सबसे ।पर बहस होगी या नहीं या इसका कोई बड़ा निष्कर्ष निकलेगा या नहीं यह भी तय नहीं है यह भविष्य के गर्भ में है लेकिन अगर कालिया सर जैसा सीनियर जो अब तक किन्हीं कारणोंवश अनुपस्थिति थे कल उपलब्ध रहे तो शायद कुछ हो जाए और उनको दी गई रकम भी शायद थोड़ा सार्थक हो जाये ।*
*👉अनिल तिवारी सर लगातार सुनवाई में उपस्थिति थे इस वजह से उनपर अभी जून की सुनवाई के लिए दबाव नही बनाया गया है वो जुलाई की सुनवाइयों में पुनः नियमित रूप से रहेंगे ।*
*👉मेरे खाते से बने 800+ याचियों को यह जानकारी पहले से थी कि एक सुनवाई जून में होगी और वह आश्वस्त भी थे उनके धैर्य और भरोसे के लिए मैं दिल से आभारी हूँ बड़े बड़े लोगों ने भड़काया पर उन्होंने कभी भी अनावश्यक रूप से कुछ टिप्पणी नहीं की । मेरे खाते से बने याचियों की कोर्ट कॉपी और पूरी याचिका जल्द उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी उम्मीद है टीम के अन्य साथी भी इस काम को करेंगे जिस से याचियों का संदेह दूर हो सके ।*
*👉पैसे का हिसाब भी किसी एक को या अड़ोसी पड़ोसी के बजाय पूरे 800साथियों को दिया जाएगा उनके याची समूह में । ईमानदारी और पारदर्शिता ही भविष्य में नियुक्ति के बाद भी परिवार जैसे भरोसे की नींव रखते हैं ।*
*👉एक निवेदन अंत मे मेरे बारे में राय लोगों से सुनकर नहीं मुझसे मिलकर या मेरे कामों को देखकर बनाइएगा अक्सर जो लोग सीधे और साफ होते हैं चोरकट उनके खिलाफ होते हैं😁🙏🏻*
*#संघर्ष_करेंगे_जीतेंगे #हरहरमहादेव #एकलक्ष्यनियुक्तिपत्र 🎯*