अध्यापकों के अंतर जिला तबादलों पर लगी रोक में पुनर्विचार की मांग, बेसिक शिक्षा परिषद ने हाईकोर्ट में दाखिल की अर्जी

अध्यापकों के अंतर जिला तबादलों पर लगी रोक में पुनर्विचार की मांग, बेसिक शिक्षा परिषद ने हाईकोर्ट में दाखिल की अर्जी

प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल के अध्यापकों का बीच सत्र में स्थानांतरण करने पर लगी रोक पर इलाहाबाद हाईकोर्ट से पुनíवचार करने की मांग की है।

हाईकोर्ट द्वारा अध्यापकों के अंतर जिला तबादलों के संबंध में दिव्या गोस्वामी केस में पारित आदेश से सत्र मध्य तबादलों पर रोक लगा दी है। परिषद ने आदेश को संशोधित करके तबादले की अनुमति देने के लिए अर्जी दाखिल की है।
बेसिक शिक्षा परिषद का कहना है कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण विद्यालयों में छात्र नहीं आ रहे हैं। इससे पढ़ाई भी नहीं हो रही है, इसलिए बीच सत्र में स्थानांतरण करने से छात्रों की पढ़ाई में बाधा नहीं आएगी। ऐसी स्थिति में सत्र के बीच में स्थानांतरण करने की अनुमति देने से कोई विधिक नुकसान नहीं होगा।


बेसिक शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण को लेकर प्रदेश सरकार ने दिसंबर 2019 को शासनादेश जारी किया था। इसमें कहा गया था कि जो शिक्षक एक बार अंतर जिला स्थानांतरण ले चुके हैं वह दोबारा तबादला की मांग नहीं कर सकते हैं। दिव्या गोस्वामी सहित अन्य दर्जनों याचिकाओं में इस शासनादेश को चुनौती दी गई थी।


हाईकोर्ट ने शासनादेश में सिर्फ अध्यापिकाओं को रियायत देते हुए कहा कि यदि शिक्षिका ने विवाह पूर्व अंतर जिला स्थानांतरण लिया है। इसके बाद उनका विवाह हुआ है तो वह दोबारा स्थानांतरण की मांग कर सकती हैं। इसके अलावा चिकित्सकीय आधार पर भी दोबारा स्थानांतरण की मांग की जा सकती है। इस आदेश में कोर्ट ने कहा था कि बीच सत्र में अध्यापकों के स्थानांतरण न किए जाएं।

परिषदीय शिक्षक अंतर्जनपदीय तबादले को फिर लिए जाएंगे आवेदन, अब शिक्षकों को जिलों में सुदूर मिलेगी नियुक्ति

परिषदीय शिक्षक अंतर्जनपदीय तबादले को फिर लिए जाएंगे आवेदन, अब शिक्षकों को जिलों में सुदूर मिलेगी नियुक्ति

प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद अंतर जिला तबादले की वेबसाइट फिर खोलने की तैयारी कर रहा है। इस बार उन अध्यापिकाओं से आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे, जिनका विवाह नियुक्ति मिलने के बाद हुआ है और वे तबादले का दूसरा अवसर चाहती हैं। यह कदम परिषद हाईकोर्ट के आदेश पर उठाएगा। कोर्ट ने विवाहित महिलाओं के अलावा अन्य के संबंध में विस्तृत आदेश दिया है, उनका भी अनुपालन होगा। परिषद वेबसाइट खोलने की समय सारिणी इसी माह जारी कर सकता है।

शासन से जारी आदेश में एक बार ही अंतर जिला तबादले का प्राविधान किया गया है। कोर्ट उन्हें जरूर राहत दी है। अब अनुपालन परिषद को कराना है। शासनादेश के अनुसार ऐसे शिक्षक जो दूसरी बार तबादला चाहते थे उनका आवेदन निरस्त किया जा चुका है, वहीं कई ने तबादले की शर्तो को देखते हुए आवेदन ही नहीं किया था। इसलिए वेबसाइट खोलकर फिर से आवेदन लेना जरूरी है।

अब जिलों में सुदूर मिलेगी नियुक्ति

कोर्ट ने नियुक्ति के समय अध्यापकों को पांच साल व अध्यापिकाओं को दो साल पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में रहना अनिवार्य किया है। इस अवधि में किसी का तबादला नहीं होगा। विशेष स्थिति में केवल अध्यापिकाओं को छूट मिलेगी। इससे शिक्षकों को जिलों में सुदूर नियुक्ति मिल सकेगी। वहीं, नई नियुक्तियों में अंतर जिला तबादला होना ही नहीं है।

जिला स्थानांतरण:- हाई कोर्ट द्वारा स्थानांतरण में लगी रोक हटाई गई, ट्रांसफर पा चुके अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगा दोबारा मौका

जिला स्थानांतरण:- हाई कोर्ट द्वारा स्थानांतरण में लगी रोक हटाई गई, ट्रांसफर पा चुके अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगा दोबारा मौका

UP Govt. Teacher Transfer 2020 लिए 2 व 3 को लॉक होंगे फॉर्म, पारस्परिक स्थानांतरण के लिए 13 नवंबर तक का अवसर

UP Govt. Teacher Transfer 2020 लिए 2 व 3 को लॉक होंगे फॉर्म, पारस्परिक स्थानांतरण के लिए 13 नवंबर तक का अवसर

परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले के लिए 2 व 3 नवंबर को आवेदन पत्र लॉक किए जाएंगे। पारस्परिक अंतर जनपदीय तबादले की औपचारिकताएं 13 नवंबर तक पूरी होंगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने इस संबंध में 29 अक्तूबर को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। हालांकि हाईकोर्ट ने तबादलों पर रोक लगा रखी है और 3 नवंबर को फैसला आने की उम्मीद है। लेकिन विभाग अपनी तैयारी पूरी रखना चाहता है ताकि तबादले की कार्रवाई में देरी न होने पाए। प्रयागराज, हाथरस, मिर्जापुर आदि के बीएसए ने सचिव को पत्रलिखकर सूचितकिया था कि शिक्षकों के आवेदन पत्रों को ओटीपी से लॉक नहीं किया जा सका है। जिस पर 2 व 3 नवंबर को मौका दिया गया है। ट्रांसफर के लिए 2 से 11 नवंबर तक शिक्षक अंतिम रूप से अपने आवेदन पत्र पूर्ण करेंगे। उसके बाद 11 से 13 नवंबर तक बीएसए ओटीपी के माध्यम से आवेदन पत्रों को लॉक करेंगे। अंतर जनपदीय व पारस्परिक तबादले के लिए 80 हजार से अधिक शिक्षकों ने आवेदन किया है।

खुशखबरी : 03 नवंबर को जारी होगी अंतरजनपदीय तबादले की सूची

INTER DISTRICT TRANSFER LIST 2020

03 नवंबर को जारी होगी अंतरजनपदीय तबादले की सूचीएटा: अंतर्जनपदीय तबादले के लिए शिक्षक सूची का इंतजार कर रहे हैं. अब यह सूची 3 नवंबर को जारी की जाएगी इसके बाद ही शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया जाएगा. 

बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले की सूची 3 नवंबर को जारी की जाएगी 22 अक्टूबर को किसी कारणवश सूची जारी नहीं हो सकी थी सूची जारी होने के बाद ही शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया जाएगा

हाईकोर्ट से फैसले मिलने के बाद ही हो पाएंगे अंतर्जनपदीय तबादले।

प्रयागराज। बेसिक शिक्षा के सहायक अध्यापकों के अंतर जनपदीय तबादले को अभी तक हाईकोर्ट से हरी झंडी नही मिली है। इससे सहायक अध्यापकों के ब्लाक स्तरीय तबादले भी फंस गये हैं

क्योंकि इस वार प्रदेश सरकार ब्लाक स्तरीय तवादलों के लिए पहली वार आनलाइन आवेदन लेने जा रही थी लेकिन मामला फंस गया है। इससे बड़ी संख्या में सहायक अध्यापक एक वार फिर से निराश हो गये हैं कि उनका ब्लाक स्तर का तबादला कब तक होगा।

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण- 2019: योजना/प्रस्ताव बनने के बावजूद बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकाओं के तबादलों को यह कहकर लगा रखी रोक

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण- 2019: योजना/प्रस्ताव बनने के बावजूद बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकाओं के तबादलों को यह कहकर लगा रखी रोक


योजना प्रस्ताव बनने के बावजूद बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकाओं के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण जुलाई 2019 में यह कहकर रोक दिया गया कि बीच सत्र सम्भव नही है क्योंकि बच्चों की पढ़ाई में बाधा पहुंचेगी ! सभी शिक्षक ख़ुशी ख़ुशी मान गए ( जबकि आपने सरकार में आते ही अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण  3 वर्ष से बढ़ाकर 5 वर्ष कर दिया था जिसका विभाग को क्या लाभ मिला आज तक स्पष्ट नही हुआ )। पुनः दिसम्बर 2019 में शुरू किया गया ताकि आगामी नवीन सत्र अप्रैल 2020 से स्थानांतरित होकर शिक्षक अपने नवीन विद्यालय में पहुंच जाएं । स्थानान्तरण पत्र जारी होने की अंतिम दिनांक 15 मार्च रखा गया । अधिकारी गण की शिथिल कार्यप्रणाली के चलते फिर बढाकर 20 अप्रैल- 30 अप्रैल रखा गया । लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके । बीच में ही कोविड-19 के चलते 25 मार्च से गतिमान प्रक्रिया रुक गयी । अनलॉक-01 से ही हजारो शिक्षकों के बारम्बार विनम्र निवेदन के बावजूद यह कहकर लौटाया गया कि कोरोना में स्थानान्तरण नही होगा । यहां तक तो सबको बात समझ आयी। सभी शिक्षक अपनी सभी परेशानियों को एक किनारे कर आपकी इच्छा शिरोधार्य की । किन्तु अब विभिन्न परीक्षाओं की भीड़ को देखते हुए, विभागीय कार्यालय, विद्यालय खुले होने( कार्यमुक्त होने-कार्यभार ग्रहण करने में भी कोई समस्या नही) साथ ही विद्यालय में अभी बच्चों की उपस्थिति भी नही है, ऐसे में “”अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण – 2019″” को रोका जाना प्रदेश के समूचे शिक्षक समाज व उनके परिवार सहित उनके शुभचिंतकों की समझ से परे है .

बेसिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय ट्रांसफर का मामला पहुँचा हाईकोर्ट, योगी सरकार ने जवाब तलब, अगली डेट 16

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले को लेकर दाखिल दर्जनों याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए प्रदेश सरकार से मामले की जानकारी मांगी है। शिक्षकों की ओर से याचिकाएं दाखिल कर कहा गया है कि उन्होंने अंतरजनपदीय तबादले के लिए आवेदन किया है। उनके प्रार्थनापत्र अपर निदेशक शिक्षा के समक्ष अंतिम निर्णय के लिए लंबित हैं। मगर अपर निदेशक की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है।

दीपिका श्रीवास्तव सहित लगभग एक दर्जन अध्यापकों की याचिकाओं पर सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति अंजनी कुमार मिश्र ने सरकारी वकील को इस मामले में 16 जुलाई तक जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। याचिका पर अगली सुनवाई 16 जुलाई को होगी।

स्थानान्तरण हेतु मेरिट बेस्ड ऑनलाइन ट्रांसफर सिस्टम विकसित किये जाने के सम्बंध में

शिक्षकों का जल्द तबादला होने का किया दावा


बागपत। उप्र बेसिक शिक्षा परिषद्‌ के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की समस्या को देखते हुए सांसद डा. सत्यपाल सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादलों की प्रक्रिया पूर्ण करने के अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें जल्द ही इस प्रक्रिया को चालू करने का आश्वासन दिया।

इससे अब जल्द ही शिक्षकों को अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किया जाएगा और उन्हें होने वाली समस्याओं से निजात मिल जाएगी। जानकारी होने हो पर शिक्षकों में काफी हर्ष का माहौल हैं। कई शिक्षक तबादले नहोने से विभिन्‍न समस्याओं से परेशान हैं। इन लोगों से कई -कई बार तबादले की अर्जी दी हुई है।