आजमगढ़ : बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी अभिलेखों पर नौकरी कर रहे पांच सहायक अध्यापकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। महानिदेशक स्कूल एवं राज्य परियोजना के आदेश पर बर्खास्त शिक्षकों से नियुक्ति से लेकर अब तक आहरित धनराशि की रिकवरी के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा और संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
जिन सहायक अध्यापकों की सेवा समाप्त की गई है, उसमें शिक्षा क्षेत्र कोयलसा के प्राथमिक विद्यालय धनसिंहपुर में तैनात रहे मऊ जनपद के चांदमारी इमिलिया गांव निवासी आवेश कुमार पुत्र सतीश चंद्र शर्मा, शिक्षा क्षेत्र सठियांव के प्राथमिक विद्यालय सींहीं, निवासी इमलीडीह पोस्ट बारीपुर जनपद गोरखपुर की नेहा शुक्ला पुत्री ब्रह्मानंद शुक्ला, शिक्षा क्षेत्र बिलरियागंज के प्राथमिक विद्यालय शोधनपट्टी पर तैनात सहयक अध्यापक निवासी भुवनेश्वर प्रताप सिंह, 443, सिविल लाइन आजमगढ़, शिक्षा क्षेत्र महराजगंज के प्राथमिक विद्यालय पर तैनात रहे राजेश कुमार पुत्र रामदुलारे निवासी खलीलाबाद, जनपद संतकबीरनगर एवं शिक्षा क्षेत्र अतरौलिया के प्राथमिक विद्यालय पचरी पर तैनात बांकेबिहारी लाल पुत्र किशोर प्रसाद निवासी सल्लहपुर, तहसील सलेमपुर जनपद देवरिया शामिल हैं। जांच प्रक्रिया के दौरान संबंधित शिक्षकों के अभिलेख फर्जी मिले थे
शासन के निर्देश पर जांच प्रक्रिया के दौरान संबंधित शिक्षकों के अभिलेख फर्जी मिले थे। कारण बताओ नोटिस जारी की गई थी। निर्धारित मूल प्रमाणपत्रों के साथ संबंधित सहायक अध्यापक कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए और ना ही अपना कोई प्रत्यावेदन ही दिया।इसलिए महानिदेशक के निर्देश पर इनकी सेवा समाप्त कर दी गई है। -अमरनाथ राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी।
राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा विकसित मॉडूयल्स(आधारशिला ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह) के मुद्रण एवं आपूर्ति करने हेतु मुद्रणादेश के सम्बन्ध में आदेश जारी
बेसिक स्कूलों के बैंक खाता धारक नाम परिवर्तन करने का फार्म डाऊनलोड करें – To Change Bank Account Holder of School Bank Account – विद्यालय प्रबन्ध समिति खाता धारक परिवर्तन का फार्म, मिड डे मील निधि बैंक खाता धारक परिवर्तन का फार्म, ग्राम शिक्षा निधि बैंक खाता धारक परिवर्तन का फार्म डाऊनलोड करें ।
क्या उपलोड करें? अपलोड होने वाले दस्तावेजों की सूची: 1.10 वीं मार्कशीट 2.10 वाँ प्रमाण पत्र 3.12 वीं की मार्कशीट 4.12 वाँ प्रमाण पत्र 5. स्नातक अंतिम वर्ष की मार्कशीट 6. स्नातक degree प्रमाण पत्र 7. BTC अंतिम सेमेस्टर की मार्कशीट 8. बीटीसी प्रमाण पत्र/ SBTC प्रमाणपत्र 9. टीईटी / सीटीईटी प्रमाण पत्र(यदि लागू हो तो) 10 पैन कार्ड 11 डीएल (वैकल्पिक अनिवार्य नहीं)
यह सभी डाक्यूमेंट्स निम्नलिखित चरण का प्रयोग करके आप स्वयं की मानवसंपदा आईडी पर अपलोड करें।
अब कोई भी अपने डॉक्यूमेंट पिछले दिनों जारी की गई मेल आईडी पर न भेजा गया। अपने डॉक्यूमेंट स्वयं ही अपलोड करते हुए स्वयं सुनिश्चित कर लें कि आपकी डॉक्यूमेंट पूर्णतयः और सही अपलोड हो गई है इसकी जिम्मेदारी आप स्वयं की होगी। डॉक्यूमेंट अपलोड कैसे करें? डॉक्यूमेंट अपलोड करने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी-
1.सबसे पहले उक्त वेबसाइट के माध्यम से अपनी मानव संपदा आईडी लॉगिन करें। (आई डी में अपनी मानव संपदा आईडी भरें और पासवर्ड आपके नाम के शुरुआत के तीन अक्षर बड़े रूप में उसके बाद जन्मतिथि जैसे ABC19XX, जिन्होंने पसवॉर्ड बदल दिया है वे अपने पासवर्ड का प्रयोग करें) 2. लॉगिन के उपरांत GENERAL ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. इसमें नीचे की ओर view upload document का ऑप्शन आ रहा होगा। 4.उस पर आप क्लिक करके डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते है। दो प्रकार का दस्तावेज है (I) शिक्षा(Education) (शिक्षा में मार्कशीट और प्रमाण पत्र) (ii) अन्य लोग डीएल और पैनकार्ड में सभी डॉक्यूमेंट jpg/.jpeg, .pdf फॉर्म में अपलोड होंगे। किसी सहायता के लिए आप कंप्यूटर कैफ़े का प्रयोग कर सकते हैं। (maximum file size – 100kb, valid file type – .jpg/.jpeg, .pdf))
मानव सम्पदा पर कुछ प्रश्नों का समाधान:
०१– 10th के लिए Stream/speciality कॉलम में-NA सेलेक्ट करना पड़ेगा।
०२– BTC के लिए *Document type इस कॉलम में सर्टिफिकेट/मार्कसीट जिसे पहके अपलोड करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें, Qualification Name – में certificate courses सेलेक्ट करें stream/speciality -कॉलम में BTC का ऑप्शन आ जायेगा।।
०३– Ctet, TET, Ett, jbt, ntt, के लिए Document type– सर्टिफिकेट/मार्कसीट में जिसे पहले अपलोड करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें, Qualification Name में- teacher Training Course सेलेक्ट करना होगा, Stream/speciality — कॉलम में- CTET, TET ये सब मिल जाएगा
०४– स्नातक स्तर के डाक्यूमेंट अपलोड करते समय Stream speciality- कॉलम में क्या दर्ज किया जाय, इसे लेकर कन्फ्यूजन है लोगो में, इसी निराकरण के लिए आज मैं कुछ मित्रो से बात किया हूँ इस संबंध में जिसका सॉल्यूशन नीचे दे रहा हूँ,👇
०१ Document type- Marksheet/Certificate ०२ Qualification name- BA, B.sc, या जो भी हो, ०३ Stream speciality— इस कॉलम में लास्ट ईयर के दो विषय में से कोई एक,(और उसी दो में से जिस विषय से आगे डिग्री ली गई हो उसे सेलेक्ट करें)
Stream speciality में क्या दर्ज किया जाय इसे लेकर काफ़ी भ्रम बना हुआ है। जहां तक मैं समझ पा रहा हूँ,और इसके कुछ जानकार लोगो से बात करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि Stream speciality- कॉलम में ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में दो विषय होते है, इन दो विषय मे से आप वही विषय सेलेक्ट करे जिस विषय से आपने ग्रेजुएशन के आगे पढाई/डिग्री(MA, M. sc. etc) ली है. 👉Issue Date – की बाध्यता नही है।
नोट- यह कार्य समयबद्घ है। डॉक्यूमेंट अपलोड न होने की दशा में आप स्वयं जिम्मेदार होंगे और वेतन आहरित होना संभव नहीं हो पायेगा। आप इसलिए 31 जुलाई तक आपको किसी भी कंप्यूटर कैफ़े पर अपने उक्त डॉक्यूमेंट ले जाएं अपना मानव संपदा पोर्टल पर एहम आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करते हुए उक्त विवरण स्टेप्स का प्रयोग करते हुए अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करके हाल ही में करा लें।