तबादला चाहने वाले शिक्षकों के लिए झटका, अंत: जनपदीय स्थानांतरण पर लगी रोक
लखनऊ : शिक्षकों के जिले के अंदर तबादलों में अभी थोड़ा समय लगेगा। इससे पहले 68500 शिक्षक भर्ती के 4000 शिक्षकों को तैनाती के बाद ही तबादले की वेबसाइट खोली जाएगी। स्कूल में जिस शिक्षक की वजह से आरटीई का मानक गड़बड़ हुआ होगा उसे ही तबादले के लिए चुना जाएगा।
शिक्षकों के जिले के अंदर तबादले किए जाने हैं। ये चार हजार शिक्षक अपने तैनाती वाले जिले में कार्यभार ग्रहण करेंगे और इनका डाटा मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट होगा। इसके बाद ही स्कूलों में रिक्तियों की संख्या स्पष्ट होगी। 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत चयनित लगभग 4000 (मेरिटोरियस रिजर्व कैटेगरी-एमआरसी) शिक्षकों को हाईकोर्ट के आदेश पर मनचाहे जिले आवंटित किए गए हैं। जब ये अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगे इसके बाद ही तबादले किए जाएंगे।
पहले चरण में मई में 2908 शिक्षकों को तैनाती दी गई और दूसरे चरण में जुलाई में 1024 शिक्षकों को मनचाहा जिला आवंटित किया गया। दरअसल, इस भर्ती में मेरिट में ऊपर आए शिक्षकों को दूरदराज का जिला मिला और कम मेरिट वालों को उनके गृह जनपद या पसंदीदा जिले में तैनाती दी गई।
अन्त:जनपदीय स्थानांतरण/ समायोजन:- जिले के अंदर ब्लॉक ट्रांसफर हेतु दिशा निर्देश हुये जारी, 10 कार्य दिवस के अंदर शुरू होगी प्रक्रिया
बेसिक शिक्षकों की जनपद के अंदर ट्रांसफर/समायोजन संबंधी शासनादेश जारी, देखें।
बेसिक शिक्षकों के जिले के अंदर तबादले की प्रक्रिया 10 दिन में होगी शुरू,
सरप्लस स्कूलों के शिक्षकों को देना होगा 25 स्कूलों का विकल्प
– दूसरे चरण में विभाग अपने स्तर से करेगा समायोजन
लखनऊ- सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के शिक्षकों का जिलों के अंदर तबादला / समायोजन ऑनलाइन किया जाएगा। समायोजन के लिए अध्यापकों को 25 स्कूलों का विकल्प देना होगा। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने समायोजन, तबादले नीति जारी कर दी है। 10 दिन के अंदर इसका पोर्टल खोल दिया जाएगा।
तबादले में किसी भी तरह की गड़बड़ी के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे। जिन शिक्षकों के रिटायर होने को दो साल बचे हैं, उन्हें समायोजन प्रक्रिया से अलग रखा जाएगा हालांकि वे चाहें तो आवेदन कर सकेंगे। यदि सरप्लस शिक्षकों में दिव्यांग, असाध्य या गंभीर रोग से ग्रसित, एकल अभिभावक हैं तो उन्हें छोड़ते हुए वरिष्ठता के आधार पर समायोजन किया जाएगा।
तबादले के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, डायट प्राचार्य, वित्त व लेखाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य होंगे। इसमें सबसे पहले सरप्लस शिक्षकों वाले स्कूलों की पहचान की जाएगी। इसके साथ ही आवश्यकता वाले स्कूलों की सूची इस क्रम में तैयार की जाएगी- शिक्षक विहीन, एकल शिक्षक और ऐसे स्कूल जहां दो से अधिक हैं लेकिन आरटीई के मानकों के मुताबिक रिक्तियां हैं।
अंत:जनपदीय तबादला-समायोजन सरप्लस से आवश्यकता वाले स्कूलों में किया जाएगा। किसी भी आवश्यकता वाले स्कूल से तबादले नहीं किए जाएंगे। सरप्लस और आवश्यकता वाले स्कूलों को वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा। पहले सरप्लस स्कूलों वाले अध्यापक-अध्यापकों से आवश्यकता वाले 25 स्कूलों का विकल्प लेते हुए तबादला किया जाएगा। यदि आवेदन पत्र एक से ज्यादा होंगे तो वरीयता तय करने के मानक भी तय किए गए हैं। शिक्षक अपनी इच्छानुसार स्कूलों का चयन कर सकेंगे।
दूसरे चरण में विभाग करेगा समायेाजन इस चरण के बाद दूसरे चरण में सरप्लस शिक्षकों वाले स्कूलों से शिक्षकों का समायोजन विभाग अपने स्तर से आवश्यकता वाले स्कूलों में करेगा। स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों की संख्या अवरोही क्रम में बनाते हुए कार्रवाई की जाएगी। शिक्षक विहीन स्कूलों में तीन शिक्षक, एकल शिक्षक वाले स्कूलों में दो और बाकी स्कूलों में मानकों के मुताबिक शिक्षक तैनात किए जाएंगे। यदि उस ब्लॉक में रिक्ति नहीं है तो सरप्लस शिक्षक और अन्य ब्लॉक में भेजा जा सकता है। सरप्लस शिक्षकों को उनके वरिष्ठता के आधार पर अवरोही क्रम में सूचीबद्ध किया जाएगा और उन्हें क्रमश: शिक्षक विहीन, एकल शिक्षक आदि स्कूलों में समायोजित किया जाएगा।
वरीयता तय करने के मानक
सेवा के लिए एक अंक-अधिकतम 10 अंक असाध्य या गंभीर रोग (स्वयं, जीवनसाथी या बच्चे)- 15 अंक दिव्यांग अध्यापक(स्वयं, जीवनसाथी या बच्चे) 10 अंक सरकारी नौकरी करने वाले पति या पत्नी के जिले में- 10 अंक एकल अभिभावक- 10 अंक महिला अध्यापिका 10 अंक राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त 5 अंक राज्य पुरस्कार प्राप्त 3 अंक
बेसिक शिक्षा विभाग में भविष्य में होने वाले अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के संबंध में आकांक्षी जनपदों के लिए नहीं रहेगी बाध्यता, जिले के भीतर स्थानांतरण के संबंध में जल्दी ही जारी होगा आदेश, देखे शिक्षा मंत्री जी का वीडियो
1- अंतर्जनपदीय म्यूच्यूअल ट्रांसफर के लिए नयी नियमावली आएगी। परिषद सचिव के अनुमोदन से ट्रांसफर हो जाएगा। 2- आकांक्षी जनपद से भी ट्रांसफर होंगे। 3- जिले से जिले के अंदर (ब्लॉक ट्रांसफर/ म्यूच्यूअल ट्रांसफर/ समायोजन ) जल्द ही होगा।
लखनऊ : परिषदीय शिक्षकों का जिले के अंदर तबादला व समायोजन कराने के लिए बेसिक शिक्षा मंत्री डा.सतीश द्विवेदी ने बीती सात अगस्त को निर्देश जारी किए थे। इसके तहत पहले चरण के लिए आनलाइन आवेदन अगस्त में ही लिए जाने थे, महीना बीत गया लेकिन आवेदन लेने का आदेश जारी नहीं हुआ। बुधवार से विद्यालयों में पढ़ाई शुरू होनी है, इसलिए तबादला प्रक्रिया लटकने के आसार हैं। समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों में से अधिकांश का अनुपालन नहीं हो सका है।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के तबादले एक से दूसरे जिले में हुए हैं, लेकिन जिले के अंदर दूसरे विद्यालय या विकासखंड में जाने के लिए आदेश का इंतजार है। बड़ी संख्या में ऐसे शिक्षक हैं, जो गृह या पसंदीदा जिले में होने के बाद भी उनका विद्यालय निवास स्थान से 50 से 60 किलोमीटर की दूरी पर हैं। करीब के स्कूलों में रिक्त पद होने के बाद भी वे तबादला नहीं करा पा रहे हैं। इसके अलावा कई ऐसे स्कूल हैं, जहां शिक्षकों की संख्या बेहद कम है। वहां समायोजन आदेश न होने से शिक्षक भेजे नहीं जा रहे हैं। इसका असर पठन-पाठन पर पड़ रहा है।
बेसिक शिक्षा मंत्री डा.द्विवेदी ने निर्देश दिया था कि जिले के अंदर तबादला व समायोजन दो चरणों में होगा। पहले चरण में अगस्त माह में ही शिक्षकों से आनलाइन आवेदन लेकर स्थानांतरण किया जाए और दूसरे चरण में नियमावली में संशोधन के बाद तबादले किए जाएं। प्रक्रिया जल्द पूरी करने के लिए शिक्षकों को पसंद के ब्लाक में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया था। यही नहीं तय समय के बाद मिलने वाले आवेदनों पर मंत्री से अनुमति लेकर तबादला करने का निर्देश था।
कानपुर : परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए राहतभरी खबर है। शिक्षक दो वर्ष से जिस स्थानांतरण प्रक्रिया का इंतजार कर रहे थे, वह शुरू होने वाली है। सितंबर के पहले हफ्ते में शिक्षकों के लिए अंतःजनपदीय ट्रांसफर की प्रक्रिया को हरी झंडी मिल सकती है। इस संबंध में अगस्त के पहले हफ्ते में बेसिक शिक्षा मंत्री ने अपने स्तर से दिशा निर्देश जारी कर दिए थे। – ऐसे में विभागीय स्तर पर सारी तैयारियां कर ली गई हैं। प्रक्रिया आनलाइन होने के साथ ही दो चरणों में पूरी की जाएगी।
बीएसए डा. पवन तिवारी ने बताया कि अंत: जनपदीय ट्रांसफर के तहत शिक्षकों को सबसे पहले उन स्कूलों में आवेदन का मौका मिलेगा, जहां पद रिक्त हैं। इसका सबसे ज्यादा लाभ ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षकों को मिल सकेगा। अब उनके पास नगर क्षेत्र में आने का भी मौका होगा ।
विभागीय नियमों के तहत अभी तक शिक्षकों की नियुक्ति ग्रामीण क्षेत्रों में होती रही है। जिले के आठ हजार शिक्षकों में 80 फीसद शिक्षक ग्रामीण क्षेत्र में ही हैं। कुछ दिनों पहले 69000 शिक्षक भर्ती में 500 से अधिक शिक्षकों को विकास खंडों में नियुक्ति दी गई।
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी की अध्यक्षता में 7 अगस्त को विभाग की समीक्षा बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया। इसके अनुसार समान कैडर व ग्रेड के दो शिक्षक आपसी सहमति से पारस्परिक तबादला चाहते हैं तो उनका तबादला किया जाएगा।
बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के पारस्परिक तबादले वर्षभर और ऑफ लाइन किए जाने की तैयारी है। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी की अध्यक्षता में 7 अगस्त को विभाग की समीक्षा बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया। इसके अनुसार समान कैडर व ग्रेड के दो शिक्षक आपसी सहमति से पारस्परिक तबादला चाहते हैं तो उनका तबादला किया जाएगा। बेसिक शिक्षा मंत्री ने इसकी मंजूरी के निर्देश दे दिए हैं।
उन्होंने जिले के अंदर तबादले व समायोजन दो चरण में करने के निर्देश दिए हैं। पहले चरण में अगस्त में ही शिक्षकों से आवेदन लेकर अंतर्जनपदीय स्थानांतरण किया जाए। उन्होंने जिले के अंदर आवेदन के आधार पर स्थानांतरण जल्द करने के निर्देश दिए हैं। निर्धारित समय के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर मंत्री की अनुमति से स्थानांतरण किया जा सकेगा। इसकी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, लेकिन विशेष परिस्थिति में मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री की अनुमति से ऑफलाइन भी स्थानांतरण किया जा सकेगा। द्वितीय चरण में नियमावली में प्रस्तावित संशोधनों पर मंत्रिपरिषद का अनुमोदन के बाद समायोजन किए जाएंगे।
लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों का जिले के अंदर तबादला व समायोजन की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है। विभाग यह कार्य दो चरणों में करना चाहता है। पहले चरण में अगस्त में ही आवेदन लेकर जिले के अंदर स्थानांतरण करने की तैयारी है।
सात अगस्त को बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, उसी के ¨बदु सार्वजनिक हुए हैं। तय समय के बाद मिलने वाले आवेदनपत्रों पर विभागीय मंत्री की अनुमति से तबादले किए जा सकेंगे। ये प्रक्रिया आनलाइन होगी। 🔴यूपी : परिषदीय शिक्षकों के पारस्परिक तबादले वर्ष भर करने की तैयारी, जिले के अंदर शिक्षकों के तबादले व समायोजन दो चरणों में होंगे👇 http://basicshikshak.com/transfer-and-adjustment-of-teachers-will-be-done-in-two-phases-within-the-district/
माननीय मंत्री, बेसिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में दिनांक 07 अगस्त 2021 को आयोजित समीक्षा बैठक का कार्यवृत्त जारी, देखें
🔴 जनपद के अंदर स्थानांतरण हेतु अगस्त माह में आवेदन लेने की तैयारी 🔴 नए सिरे से शुरू होगी टेबलेट क्रय प्रक्रिया 🔴 पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया साल भर होगी अनुमन्य 🔴 प्राथमिक स्तर के स0अ0 की पदोन्नति का प्रस्ताव 🔴 जू0हा0 की पदोन्नति हेतु लंबित वादों पर सघन पैरवी का प्रस्ताव