करंट अफेयर्स टुडे (8-2-2019)

1. India’s latest communication satellite GSAT-31 was successfully launched by European launch services provider Arianespace’s rocket from French Guiana.

देश के नवीनतम संचार उपग्रह जीसैट-31 का सफल प्रक्षेपण हुआ। यह प्रक्षेपण यूरोपीय प्रक्षेपण सेवा प्रदाता एरियनस्पेस के रॉकेट से फ्रेंच गुआना से किया गया।

2. The Reserve Bank of India (RBI) has imposed a total penalty of Rs 2.2 crore on private sector lender Axis Bank in two separate cases. A penalty of Rs 2 crore has also been imposed on UCO Bank and Rs 1 crore on Syndicate Bank for violation of norms.

रिजर्व बैंक ने निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक पर दो अलग-अलग मामलों में नियमों के उल्लंघन को लेकर कुल 2.2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा नियमों का उल्लंघन करने को लेकर यूको बैंक पर 2 करोड़ रुपये तथा सिंडिकेट बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 

3. A Renowned Novelist of Iraq, Alaa Mashzoub has passed away recently. He was 51.

इराक के एक प्रसिद्ध उपन्यासकार अला माशज़ौब का हाल ही में निधन हो गया। वह 51 वर्ष के थे। 

4. Senior IPS officer A P Maheshwari has been appointed as Special Secretary (Internal Security) in the Home Ministry.

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ पी माहेश्वरी को गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त किया गया है।

5. Smriti Mandhana has become the number 1 in latest ICC women’s ODI rankings.

स्मृति मंधाना आईसीसी की नवीनतम महिला वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बन गई हैं।

6. Anjali Saraogi has won the IDBI Federal Life Insurance Kolkata Marathon.

अंजलि सारोगी ने आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कोलकाता मैराथन जीता है। 

7. According to the finance ministry, India’s economic growth is expected to accelerate to 7.5 per cent in 2019-20 from 7.2 per cent projected for the current fiscal.

वित्त मंत्रालय के अनुसार, भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2018-19 में 7.2 प्रतिशत से बढ़कर वित्त वर्ष 2019-20 में 7.5 प्रतिशत पर पहुंच जाने की उम्मीद है। 

8. Biju Janata Dal (BJD) MP and senior leader, Ladu Kishore Swain passed away. He was 71.

बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सदस्य लडू किशोर स्वैन का निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे।
▰▱▰▱▰▱▰▰▱▱▰▱▰▱▰▱

करंट अफेयर्स डेली ( 7-2-2019)

1. Sanjiv Ranjan has been appointed as the next Ambassador of India to Colombia.

– संजीव रंजन को कोलंबिया में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।

2. Ministry of Coal signed an MoU with Ministry of Energy, Republic of Poland to foster relations in the field of coal mining and clean coal technologies through the already established Joint Coal Working Group as well as research institutes and academia between the two countries.

– कोयला मंत्रालय ने पोलैंड गणराज्‍य के ऊर्जा मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए । इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्‍य पहले से स्‍थापित संयुक्‍त कोयला कार्य समूह के साथ-साथ अनुसंधान संस्‍थानों और दोनों देशों के बीच अध्‍ययन के जरिए कोयला खनन और स्‍वच्‍छ कोयला टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में संबंधों को बढ़ाना है।

3. Veteran Marathi actor Ramesh Bhatkar passed away. He was 70.

– वयोवृद्ध मराठी अभिनेता रमेश भाटकर का निधन हो गया । वह 70 वर्ष के थे ।

4. U.S. President Donald Trump nominated the secretary of the Department of Interior David Bernhardt to lead the Department.

– अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गृह मंत्रालय के नेतृत्व के लिए कार्यवाहक गृह मंत्री डेविड बर्नहार्ट को नामित किया।

5. Rajeev Chopra has assumed charge as the Director General of National Cadet Corps (DGNCC).

– राजीव चोपड़ा ने राष्ट्रीय कैडेट कोर के महानिदेशक (डीजीएनसीसी) के रूप में कार्यभार संभाला है।

6. The Andhra Pradesh government has partnered with private sports management firm TENVIC, owned by former India captain Anil Kumble, to promote sports culture in the state.

– आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिये पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले की खेल प्रबंधन कंपनी टेनविक के साथ करार किया है।

7. Kerala State Government will launch a ‘Pravasi Dividend Pension Scheme’ to provide regular pension to Non-Resident Keralites.

– केरल राज्य सरकार गैर-निवासी केरलवासियों को नियमित पेंशन प्रदान करने के लिए एक ‘प्रवासी लाभांश पेंशन योजना’ शुरू करेगी।

8. Ujjivan Small Finance Bank (SFB) announced the launch of Ujjivan Bank Kisan Suvidha loan to offer financial credit services to small and marginal farmers.

– उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) ने छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय ऋण सेवाएं प्रदान करने के लिए उज्जीवन बैंक किसान सुविधा ऋण शुरू करने की घोषणा की।

 

करंट अफेयर्स टुडे (6-2-2019)

1. Young Maharashtra-based artist Shashikant Patil has been declared as the winner of the Centre of International Modern Art (CIMA) Award. Patil, who hails from a village in Maharashtra, got the award for his painting installation ‘Transformation’.

– महाराष्ट्र के कलाकार शशिकांत पाटिल को सेंटर ऑफ इंटरनेशनल मॉर्डन आर्ट (सीआईएमए) पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया है। महाराष्ट्र के एक गांव से ताल्लुक रखने वाले पाटिल ने अपनी पेटिंग ‘ट्रांसफोरमेशन’ के लिए पुरस्कार जीता है।

2. Canara Bank’s Executive Director P V Bharathi took over as the managing director and chief executive officer of the Corporation Bank. She is the first woman to hold this post in the bank.

– केनरा बैंक की कार्यकारी निदेशक पी.वी.भारती ने कॉरपोरेशन बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया है। वह बैंक में यह पद संभालने वाली पहली महिला है।

3. Prime Minister Narendra Modi laid foundation stones for several development projects, including an All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) and an Indian Institute of Mass Communication (IIMC), in Jammu.

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में एक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और एक भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) समेत विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

4. Dinesh Bhatia has been appointed as the next Ambassador of India to Argentina.

– दिनेश भाटिया को अर्जेंटीना में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।

5. Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone of the first-ever university – ‘University of Ladhak’ in the Ladakh region of Jammu and Kashmir.

– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में पहले विश्वविद्यालय ‘यूनिवर्सिटी ऑफ लद्दाख’ की आधारशिला रखी।

6. Rishi Kumar Shukla has been appointed as the new CBI Director for a period of two years.

– ऋषि कुमार शुक्ला को दो वर्ष की अवधि के लिए नए सीबीआई निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

7. Germany, France and the UK have set up a payment channel with Iran called INSTEX, to help continue trade and circumvent US sanctions.

– जर्मनी, फ्रांस और यूके ने ईरान के साथ एक इन्स्टेक्स नामक भुगतान चैनल स्थापित किया है ताकि व्यापार को जारी रखने और अमेरिकी प्रतिबंधों को दरकिनार किया जा सके।

8. Nilambar Acharya, Nepal’s former law minister, has been appointed as the country’s ambassador to India.

– नेपाल के पूर्व कानून मंत्री नीलांबर आचार्य को भारत में देश का नया राजदूत नियुक्त किया गया है।

 

करंट अफेयर्स टुडे (5-2-2019)

1. Indian squash player Ramit Tandon defeated Egyptian Mohamed El Sherbini in the finals to win the Seattle Open, a PSA challenger squash Tour event.

– भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी रमित टंडन ने पीएसए चैलेंजर स्क्वाश टूर पर मिस्र के मोहम्मद अल शरबिनी को फाइनल्स में हराकर सीटल ओपन खिताब अपने नाम कर लिया।

2. Senior journalist and author Banarasi Singh passed away. Singh was 85.

– वरिष्ठ पत्रकार और लेखक बनारसी सिंह का निधन हो गया। सिंह 85 साल के थे।

3. Iran unveiled a new cruise missile “Hoveizeh”.

– ईरान ने एक नई क्रूज मिसाइल “होवेइझा” का अनावरण किय

4. 34th edition of the India International Leather Fair has been started in Chennai.

– इंडिया इंटरनेशनल लेदर फेयर का 34 वां संस्करण चेन्नई में शुरू हुआ है।

5. A music and dance festival ‘Sopan 2019’ has been started in New Delhi.

– संगीत और नृत्य महोत्सव ‘सोपान 2019’ नई दिल्ली में शुरू हुआ है।

6. 4th edition of Bharat Parv was held in New Delhi.

– भारत पर्व का चौथा संस्करण नई दिल्ली में आयोजित हुआ।

7. American President Donald Trump has appointed his former doctor Ronny Jackson to be his assistant and chief medical adviser.

– अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने पूर्व चिकित्सक रोनी जैक्सन को अपना सहायक और मुख्य चिकित्सक सलाहकार नियुक्त किया है।

8. China will provide 2.5 billion dollars loans to Pakistan to boost the foreign exchange reserves.

– चीन पाकिस्तान को विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ावा देने के लिए 2.5 बिलियन डॉलर ऋण प्रदान करेगा।

 

 

 

बजट- 2019:: नहीं, सरकार ने 5 लाख रुपये तक की आय कर-मुक्त नहीं की है, टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, ध्यान से पढ़े यहां पूरी जानकारी।।

केंद्रीय वित्त मंत्री पियूष गोयल ने 1 फरवरी को लोकसभा में, असंगठित क्षेत्र और मध्यम-वर्ग के लिए महत्वपूर्ण प्रस्तावों के साथ, 2019 का अंतरिम बजट पेश किया। सरकार द्वारा घोषित सर्वाधिक चर्चा में रही रियायतों में से एक, मध्यमवर्गीय करदाताओं के लिए प्रस्तावित रियायत थी। इसे, 5 लाख रुपये तक की आय को ‘कर-मुक्त’ श्रेणी में आ जाने के साथ, टैक्स स्लैब में परिवर्तन के रूप में समझा गया।

जबकि, वर्तमान टैक्स स्लैब में परिवर्तन का कोई प्रस्ताव नहीं है।

अंतरिम बजट में टैक्स के बारे में क्या कहा गया है?
वित्त मंत्री ने लोकसभा में कहा — “अभी के लिए, आयकर की वर्तमान दर वित्त वर्ष 2019-20 में जारी रहेगी। मैं निम्नांकित परिवर्तन प्रस्तावित करता हूँ — 5 लाख रुपये तक की कर-योग्य आमदनी रखने वाले व्यक्तिगत करदाताओं को पूरी कर रियायत मिलेगी।” – (अनुवादित)

मिलेगी।” – (अनुवादित)

Embedded video

NDTV

@ndtv

| “Individual taxpayers having annual income upto Rs 5 lakh will get full tax rebate”: @PiyushGoyal in speech

Track updates here: http://goo.gl/N8iQyQ

Follow special coverage on http://ndtv.com/budget and NDTV 24×7

इसका मतलब है कि सरकार ने 5 लाख रुपये तक की आमदनी करने वाले करदाताओं को “कर-मुक्त” श्रेणी में शामिल करके टैक्स स्लैब में बदलाव का प्रस्ताव नहीं किया है। इसमें, वास्तव में, जमा कर दिए गए करों पर उन्हें पूरी रियायत देने का प्रस्ताव है।

अभी के टैक्स स्लैब के अनुसार (जो वित्त वर्ष 2019-20 में जारी रहने वाला है), 2.5 लाख रुपये तक की आय वाले लोगों को कोई कर नहीं देना पड़ता है।

जब कुल आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा हो, लेकिन 5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं हो, तब करदाताओं को 2.5 लाख रुपये से ज्यादा की आय पर 5% की दर से कर देना होता है। उदाहरण के लिए, अगर आपकी कर-योग्य आय 3.5 लाख रुपये है, तब आपको 1 लाख रुपये पर 5% का कर देने की जरूरत है।

यदि कुल वार्षिक आय 5 लाख रुपये से अधिक है, लेकिन 10 लाख रुपये से अधिक नहीं है, तब कर देनदारी 12,500 रुपये तथा 5 लाख रुपये से ऊपर पर 20% बनती है। इसका मतलब है कि यदि आप वार्षिक 7 लाख रुपये की आय करते हैं, तब आपको कर के रूप में 52,500 रुपये (12,500 + 2,00,000 का 20%) देने की जरूरत है।

जहां कुल आय 10 लाख रुपये से ज्यादा होती है, वहां कर देनदारी 1,12,500 रुपये तथा 10 लाख से ऊपर की राशि पर 30% की बनती है।

ऊपर वर्णित टैक्स स्लैब अपने वर्तमान स्वरूप में बने रहेंगे, जबकि सरकार ने 5 लाख रुपये तक की आय वाले व्यक्तियों को पूरी रियायत देने का प्रस्ताव किया है।

उपर्युक्त स्लैब वर्तमान में भी जारी रहेगा, जबकि सरकार ने 5 लाख रुपये तक की आय वाले व्यक्तियों को पूर्ण छूट देने का प्रस्ताव किया है। इसका मतलब यह नहीं है कि सरकार द्वारा केवल 5 लाख रुपये से अधिक की आय पर कर लगाया जाएगा। 7 लाख रुपये कमाने वाले व्यक्ति को अभी भी 4.5 लाख रुपये पर कर का भुगतान करना होगा क्योंकि भारतीय कर प्रणाली केवल 2.5 लाख रुपये तक की कर छूट की अनुमति देती है।

कर रियायत का क्या मतलब है और यह कर-मुक्त से अलग कैसे है?

कर-मुक्त का मतलब, वह आय, खर्चे और निवेश हैं, जिन पर कोई कर नहीं लगता है। भारतीय कर प्रणाली के अनुसार, 2.5 लाख रुपये तक की आय वाले लोग कर भुगतान से मुक्त हैं।

दूसरी तरफ, कर रियायत दिए गए कर में से वापसी (refund) के रूप में करदाताओं को दी जाने वाली रियायत है। आयकर अधिनियम की धारा 87A, जिन व्यक्तियों की आय 3.5 लाख रुपये से ज्यादा न हो, उन्हें, 2500 रुपये या जमा करने योग्य कर (जो भी कम हो) की रियायत प्रदान करती है।

सरकार ने धारा 87A में परिवर्तन का प्रस्ताव किया है। वित्त मंत्री पियूष गोयल ने 5 लाख रुपये तक की कर योग्य आय अर्जित करने वाले करदाताओं को पूर्ण रियायत का प्रस्ताव किया है। इसका मतलब है कि करदाता 12,500 रुपये (2.5 लाख रुपये का 5%) की कर रियायत पा सकते हैं।

अपने भाषण में, वित्त मंत्री ने यह भी कहा है कि 6.5 लाख रुपये तक की कुल आय वाले किसी व्यक्ति को कोई कर देने की जरूरत नहीं होगी।

6.5 लाख रुपये तक कर आकलन

आयकर अधिनियम की धारा 80C, जीवन बीमा, प्रोविडेंट फण्ड, एलआईसी म्यूच्यूअल फण्ड, सुकन्या समृद्धि अकाउंट आदि जैसे कर-मुक्त निवेशों पर 1.5 लाख रुपये तक की अधिकतम राशि की कटौती की अनुमति देती है। कर कटौती, करदाताओं की कुल आय में से कटौती हैं, ताकि कर के अधीन राशि कम हो।

यदि कोई व्यक्ति 6.5 लाख रुपये प्रति वर्ष कमाते हैं, तो वे 5 लाख रुपये पर कर रियायत पा सकते हैं और बाकी 1.5 लाख रुपये कर-मुक्त निवेश के विकल्पों में निवेश कर सकते हैं।

हालांकि, आयकर अधिनियम, धारा 80C से और अधिक कटौती की अनुमति देता है। इसके अलावा, सरकार ने मानक कटौती सीमा को 50,000 रुपये तक बढ़ाने का प्रस्ताव भी किया है।

मानक कटौती, वेतनभोगी व्यक्तियों की आय से उनके रोजगार संबंधी किए गए खर्चों के लिए एक सपाट कटौती (standard deduction) की अनुमति देता है। यह आयकर की धारा 16 के तहत आता है। 2018 में, यह 40,000 रुपये तय था और अब 10,000 रुपये की वृद्धि प्रस्तावित की गई है।

नए प्रस्तावों के बाद कुल कटौतियां क्या होगी?

धारा 80C के तहत कटौती (1.5 लाख रुपये) की अनुमति व प्रस्तावित मानक कटौती (50,000 रुपये) के अलावा, करदाता, आयकर अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अन्य कटौतियों का भी लाभ उठाता है।

धारा 80CCD(1B) में कहा गया है, “धारा 80CCD(1B) के अनुसार, 80CCD(1) में निर्दिष्ट कर-निर्धारिती को उसकी आय की गणना में, अधिसूचित पेंशन योजना के तहत अथवा जैसा केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित किया जाए, पिछले वर्ष में अपने खाते में भुगतान या जमा की गई पूरी राशि की कटौती, जो कि 50,000 रुपये से अधिक नहीं होगी, की अनुमति दी जाएगी।”

धारा 80D, स्वयं और/या परिवार के सदस्यों के लिए स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम से संबंधित कटौती की अनुमति देता है। कटौती की अधिकतम राशि 25,000 रुपये है और परिवार में वरिष्ठ नागरिक के मामले में, यह सीमा 50,000 रुपये है।

अंत में, धारा 80TTA, बचत खाते में जमा (परिपक्वता वाली जमा नहीं) पर अर्जित ब्याज आय पर 10,000 रुपये की (गैर-वरिष्ठ नागरिकों को) अधिकतम कटौती प्रदान करता है।

इकोनॉमिक्स टाइम्स के एक विश्लेषण के अनुसार, 7.75 लाख रुपये तक की आय वाले वेतनभोगी व्यक्ति शून्य कर का भुगतान करेंगे, यदि वे उपरोक्त कटौतियों और छूट का लाभ उठाते हैं।

टैक्स स्लैब में परिवर्तन नहीं

अंतरिम वित्त बजट, कर स्लैब में किसी बदलाव का प्रस्ताव नहीं करता है, बल्कि, कर रियायत (2,500 रुपये से 12,500 रुपये) और मानक कटौती (40,000 रुपये से 50,000 रुपये) का विस्तार करता है।

करंट अफेयर्स टुडे (2-2-2019)

1. U.S. lawmakers have nominated jailed Uyghur academic and blogger Ilham Tohti to receive the 2019 Nobel Peace Prize. Ilham has been sentenced to life in prison for “separatism”.

– अमेरिकी सांसदों ने चीन में जेल में बंद उइगर विद्वान इल्हाम तोतही को नोबेल शांति पुरस्कार 2019 के लिये नामित किया है। इल्हाम अलगाववाद के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।

2. Former umpire Dara Dotiwalla, who officiated in the famous tied Test match between India and Australia in 1986 at Chennai, died. He was 85.

– भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 1986 में चेन्नई में खेले गये ऐतिहासिक टाई टेस्ट मैच में अंपायरिंग करने वाले पूर्व भारतीय अंपायर दारा दोतीवाला का निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 85 वर्ष के थे।

3. Sunjay Sudhir has been appointed as India’s Ambassador to the Maldives.

– सुंजय सुधीर को मालदीव में भारत का राजदूत नियुक्त किया है।

4. Prime Minister Narendra Modi dedicated to the nation the National Salt Satyagraha Memorial and Museum at Dandi in Gujarat’s Navsari district on Mahatma Gandhi’s 71st death anniversary.

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि पर गुजरात में नवसारी जिले के दांडी में राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक एवं संग्रहालय राष्ट्र को समर्पित किया।

5. The central banks of the UAE and Saudi Arabia have launched a common digital currency called “Aber”, which will be used in financial settlements between the two countries through Blockchains and Distributed Ledgers technologies.

– यूएई और सऊदी अरब के केंद्रीय बैंकों ने “अबर” नामक एक आम डिजिटल मुद्रा लॉन्च की है, जिसका उपयोग ब्लॉकचेन और डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी के माध्यम से दोनों देशों के बीच वित्तीय निपटान में किया जाएगा।

6. Human Resource Development Minister Prakash Javadekar inaugurated the new Campus of the National Museum Institute at Noida.

– मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने नोएडा में राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान के नए परिसर का उद्घाटन किया।

7. BankBazaar has partnered with Ujjivan Small Finance Bank for providing Personal Loans.

– बैंकबाजार ने पर्सनल लोन देने के लिए उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ साझेदारी की है।

8. G Sathiyan climbed three places to reach 28th place in the latest Table tennis rankings while compatriot Manika Batra became the first female from the country to break into the top-50.

– जी साथियान नवीनतम टेबल टेनिस रैंकिंग में तीन पायदान चढ़कर पुरूष एकल में 28वें स्थान पर काबिज हो गये हैं वहीं मनिका बत्रा शीर्ष 50 में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बन गयी हैं।

करंट अफेयर्स टुडे (1-2-2019)

1. According to the Transparency International’s Global Corruption Index (Corruption Perceptions Index) for 2018, India rose by three points to 78 in the list of 180 countries in the world, while China ranked 87 and Pakistan 117 in the index.

– ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल के 2018 के वैश्विक भ्रष्टाचार सूचकांक (करप्शन परसेप्शन इंडेक्स) के अनुसार, दुनियाभर के 180 देशों की सूची में भारत तीन स्थान के सुधार के साथ 78वें पायदान पर पहुंच गया है। वहीं इस सूचकांक में चीन 87वें और पाकिस्तान 117वें स्थान पर हैं।

2. Union Finance, Railways and Coal Minister Piyush Goyal will receive the Carnot prize for his contribution towards sustainable energy solutions.

– केंद्रीय वित्त, रेल और कोयला मंत्री पीयूष गोयल को सतत बिजली समाधान की दिशा में उल्लेखनीय योगदान के लिए कारनॉट पुरस्कार दिया जाएगा।

3. 24 writers including renowned Hindi writer Chitra Mudgal have been awarded with the Sahitya Akademi Award 2018.

– हिन्दी की प्रसिद्ध लेखिका चित्रा मुदगल सहित 24 लेखकों को साहित्य अकादमी पुरस्कार 2018 से सम्मानित किया गया।

4. First ever National Conference on “Prison Design” was held in Visakhapatnam, Andhra Pradesh.

– “जेल डिजाइन” पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित हुआ।

5. Ministry of Textiles has organised National Conclave on Technical Textiles- ‘TechnoTex 2019’ in Mumbai.

– कपड़ा मंत्रालय ने मुंबई में टेक्निकल टेक्सटाइल्स पर नेशनल कॉन्क्लेव- ‘टेक्नोटेक्स 2019’ का आयोजन किया है।

6. Ministry of Statistics and Programme Implementation (MoSPI) signs a MOU with National Council of Applied Economic Research (NCAER) for improving the official statistical system in the country.

– सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (मोस्पी) ने देश में आधिकारिक सांख्यिकीय प्रणाली में सुधार के लिए नेशनल काउंसिल ऑफ एप्‍लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) के साथ एमओयू किया है।

7. Punjab Government approved the ‘Smart Village Campaign’ for overall development of villages at a cost of ₹384.40 crore.

– पंजाब सरकार ने 384.40 करोड़ की लागत से गांवों के समग्र विकास के लिए ‘स्मार्ट विलेज अभियान’ को मंजूरी दी।

8. Vice Admiral G Ashok Kumar, AVSM, VSM has assumed charge as the Vice Chief of Naval Staff.

– वाइस एडमिरल जी. अशोक कुमार, एवीएसएम, वीएसएम ने नौसेना वाइस चीफ का पदभार संभाला।

9. Uttar Pradesh Cabinet approved the construction of world’s longest ‘Ganga Expressway’.

– उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने विश्व के सबसे लंबे ‘गंगा एक्सप्रेस-वे’ के निर्माण हेतु मंजूरी दी।

 

करंट अफेयर्स टुडे ( 31-1-2019)

1. Former Defence Minister and Veteran socialist George Fernandes passed away. He was 88.

– पूर्व रक्षा मंत्री एवं प्रख्यात समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस का निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।

2. The salt-to-software group Tata has been ranked 86th in the 2019 Most Valuable Brands list compiled by the London-based consultancy Brand Finance. Tata was ranked 104 in the 2018 list.

– लंदन के सलाहकार ब्रांड फाइनेंस द्वारा तैयार की गयी वर्ष 2019 के सबसे मूल्यवान ब्रांडों की सूची में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत टाटा 86वें स्थान पर है।2018 की सूची में टाटा 104वें स्थान पर था।

3. Reserve Bank of India (RBI) has approved the appointment of Dilip Sadarangani as part-time chairman of Federal Bank.

– भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने फेडरल बैंक के अंशकालिक अध्यक्ष के रूप में दिलीप सदरंगानी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

4. Suman Kumari became the first Hindu woman in Pakistan to be appointed as a civil judge.

– सुमन कुमारी पाकिस्तान में दीवानी न्यायाधीश नियुक्त होने वाली पहली हिंदू महिला बनीं।

5. Madhya Pradesh Government announced the launch of a “Yuva Swabhiman Yojana” to ensure 100 days of employment every year to the youths from the economically weaker sections (EWS) in urban areas.

– मध्य प्रदेश सरकार ने शहरी क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के युवाओं को प्रत्येक वर्ष 100 दिन का रोजगार सुनिश्चित करने के लिए “युवा स्वाभिमान योजना” शुरू करने की घोषणा की।

6. Denmark’s Anders Antonsen has won the men’s singles title of Indonesia Masters Badminton Tournament by defeating Kento Momota of Japan.

– डेनमार्क के एंडर्स एंटोसेन ने जापान के केंटो मोमोटा को हराकर इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल का खिताब जीता है।

7. Vinita Bhardwaj has won the gold medal in women’s air rifle in the H&N Cup international shooting championship Munich, Germany.

– विनीता भारद्वाज ने जर्मनी के म्यूनिख में एच एंड एन कप अंतरराष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में महिलाओं की एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता है।

8. Ambati Rayudu has been suspended from bowling in international cricket by the ICC.

– अंबाती रायडू को आईसीसी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया है।

9. Music festival Sur Jahan, previously known as Sufi Sutra, will be held in Goa from February 6 to 8.

– संगीत समारोह सुर जहान, जिसे पहले सूफी सूत्र के रूप में जाना जाता था, 6 से 8 फरवरी तक गोवा में आयोजित किया जाएगा।

10. IndiaFirst Life Insurance has bought nine per cent stake in CSC e-Governance Services India Ltd. IndiaFirst Life Insurance is a joint venture between Bank of Baroda, Andhra Bank and Legal and General (UK), while CSC is an integral part of Digital India initiative of the government under Ministry of Electronics and Information Technology.

– इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस ने सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड में नौ प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आफ बड़ौदा, आंध्र बैंक और ब्रिटेन की लीगल एण्ड जनरल की संयुक्त उद्यम कंपनी है। जबकि सीएससी भारत सरकार के इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की डिजिटल इंडिया पहल का हिस्सा है।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

करंट अफेयर्स टुडे ( 30-1-2019)

1. According to World Steel Association (WSA), India has replaced Japan as world’s second largest steel producing country, while China is the largest producer of crude steel.

– विश्व इस्पात संघ (डब्ल्यूएसए) के अनुसार, जापान को पीछे छोड़कर भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक देश बन गया है। इस्पात उत्पादन में चीन पहले स्थान पर है।

2. Social activist Nanaji Deshmukh, Music maestro Bhupen Hazarika and former President Pranab Mukherjee have been awarded with country’s highest civilian honour Bharat Ratna.

– सामाजिक कार्यकर्ता नानाजी देशमुख, संगीत उस्ताद भूपेन हजारिका और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया है।

3. Veteran tribal leader and former Odisha minister Chaitanya Prasad Majhi died. He was 90.

– वरिष्ठ आदिवासी नेता और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री चैतन्य प्रसाद माझी का निधन हो गया । वह 90 वर्ष के थे।

4. Japan’s tennis player Naomi Osaka has won the women’s singles title of Australian Open by defeating Petra Kvitova of Czech Republic.

– जापान की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला एकल खिताब जीता है।

5. World’s No.1 tennis player Novak Djokovic defeated Rafael Nadal by 6-3, 6-2, 6-3 to win a record seventh Australian Open title.

– दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने राफेल नडाल को 6-3, 6-2, 6-3 से हराकर रिकार्ड सातवां आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीता।

6. Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone for All India Institutes of Medical Sciences (AIIMS) Madurai, Tamilnadu.

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के मदुरई में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी।

7. Oscar-winning French composer Michel Legrand has passed away recently. He was 86.

– ऑस्कर विजेता फ्रांसीसी संगीतकार मिशेल लेग्रैंड का हाल ही में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे।

8. The government of Uttarakhand has obtained the permission to develop the state’s first tulip garden in Pithoragarh district.

– उत्तराखंड सरकार को प्रदेश का पहला ट्यूलिप गार्डन पिथौरागढ़ जिले में विकसित करने के लिये केंद्र की मंजूरी मिल गयी है ।

 

करंट अफेयर्स टुडे (29-1-2019)

1. India’s Kartik Sharma won the New South Wales men’s Amateur Golf Championship in Australia.

– भारत के कार्तिक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स पुरुषों की एमेच्योर गोल्फ चैम्पियनशिप जीती हैं।

2. Indian Railways has named the indigenously manufactured Train 18 as Vande Bharat Express.

– भारतीय रेलवे ने स्वदेश निर्मित ट्रेन 18 को वंदे भारत एक्सप्रेस नाम दिया है।

3. India’s Badminton player Saina Nehwal has won the women’s singles title of Indonesia Masters at Jakarta.

– भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने जकार्ता में इंडोनेशिया मास्टर्स का महिला एकल खिताब जीता है।

4. Himachal Pradesh has celebrated its 49th Full Statehood day on 25th January.

– हिमाचल प्रदेश ने 25 जनवरी को अपना पूर्ण 49वां राज्य दिवस मनाया है।

5. Veteran Shiromani Akali Dal leader and former MLA Dalip Singh Pandhi has passed away recently. He was 82.

– वयोवृद्ध शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व विधायक दलीप सिंह पंधी का हाल ही में निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे।

6. Union Science and Technology Minister Dr Harsh Vardhan inaugurated three specialized centers at Madras IIT.

– केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने मद्रास आईआईटी में तीन विशेष केंद्रों का उद्घाटन किया।

7. Poonam Khetrapal Singh has been appointed the South-East Asia regional director of the World Health Organization (WHO) for a second five-year term.

– पूनम खेत्रपाल सिंह को दूसरे पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) का दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्रीय निदेशक नियुक्त किया गया है।

8. There was no change in India captain Virat Kohli’s position at the top of Test batsmen’s list but West Indies skipper Jason Holder emulated Sir Gary Sobers to become world’s No 1 all-rounder in the latest Test rankings released by the ICC.

– आईसीसी की ओर से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली के स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ है और वह टेस्ट मैच के बल्लेबाजों में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं। वहीं, वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने सर गैरी सोबर्स की बराबरी करते हुए इस रैंकिंग में नंबर एक ऑलराउंडर का दर्जा पाने में कामयाबी हासिल की।