करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 21 जनवरी से 26 जनवरी 2019

Important for all government exams..Please check it👇👇👇👇

 

•   दिल्ली वक्फ बोर्ड ने उसके अंतर्गत आने वाली मस्जिदों के सभी इमामों का मासिक वेतन 10,000 रुपये से बढ़ाकर जितने हजार रुपये कर दिया है-18,000 रुपये

•   आतंकवाद छोड़ वर्ष 2004 में सेना में शामिल हुए शहीद लांस नायक नज़ीर वानी को गणतंत्र दिवस के मौके पर मरणोपरांत जिस वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा- अशोक चक्र

•   वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने हाल ही में जिस देश के साथ राजनीतिक और कूटनीतिक संबंध तोड़ने की घोषणा की है- अमेरिका

•   राष्ट्रीय इस्पात नीति (एनएसपी) के तहत वर्ष 2017 में 2030-31 तक जितने मिलियन टन इस्पात उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है-300 मिलियन टन

•   भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2019 में 7.5 प्रतिशत तथा 2020 में जितने प्रतिशत रहने का अनुमान है-7.7 प्रतिशत

•   वह स्थान जहां नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लाम्बाऔ ने आईएनएस कोहासा के नए नौसैनिक एयर बेस का उद्घाटन किया – अंडमान-निकोबार

•   भारत के छात्रों द्वारा बनाए गये विश्व के सबसे छोटे और हल्के सैटेलाईट का नाम जिसे इसरो ने प्रक्षेपित किया है – कलामसैट

•   प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को मनाये जाने वाले दिवस का नाम है – राष्ट्रीय बालिका दिवस

•   इन्हें हाल ही में प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार सरस्वती सम्मान से नवाजा गया है – सितांशु यशश्चन्द्र

•   कैबिनेट द्वारा गठन हेतु जीएसटी अपीलीय अधिकरण की राष्ट्रीय पीठ में एक अध्यक्ष के अतिरिक्त सदस्यों की संख्या होगी – दो

•   वह देश जिसके राष्ट्र बैंक ने देश में 100 रुपये से अधिक मूल्य के भारतीय नोटों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है- नेपाल

•   फ्रांस और जिस देश ने एक नई मैत्री संधि ‘आहेन’ पर हस्ताक्षर कर दिए हैं जिसका उद्देश्य एक-दूसरे का बचाव, दोनों देशों में मित्रता बढ़ाना और दोनों देशों के नागरिकों के जीवनस्तर में सुधार करना है- जर्मनी

•   रिसर्च व कंसल्टेंसी फर्म वुड मैकेंज़ी की रिपोर्ट के मुताबिक, कच्चे तेल की मांग के मामले में जो देश वर्ष 2019 में चीन को पछाड़कर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता देश बन सकता है- भारत

•   जिस भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ को आईसीसी के पुरुष इमर्जिंग प्लेयर ऑफ इयर 2018 चुना गया है- ऋषभ पंत

•   आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के अनुसार, सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े तबके को दिए गए 10 प्रतिशत के आरक्षण में से जितने प्रतिशत राज्य के कापू जाति के लोगों को दिया जाएगा-5%

•   वह राष्ट्रीय स्मारक जिसमें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस से जुड़े संग्रहालय का उद्घाटन किया गया – लाल किला

•   वह राज्य जो 11.3% की दर के साथ वित्त वर्ष 2017-18 में राज्यों के विकास दर के मामले में टॉप पर रहा – बिहार

•   यूएनसीसीडी (मरुस्थलीकरण से लड़ने के लिए सयुक्त राष्ट्र अभिसमय) कांफ्रेंस ऑफ़ पार्टीज के 14वें सत्र का आयोजन इस देश में किया जायेगा – भारत

•   सुप्रीम कोर्ट के अनुसार न्यायिक अधिकारी पद के लिए सुनाई और देखने में अयोग्यता की वैध सीमा का प्रतिशत है –50%

•   भारत रत्न से सम्मानित वह वैज्ञानिक जिन्हें हाल ही में प्रथम शेख सौद अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है –सीएनआर राव

•   सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने जितने वर्ष से अधिक उम्र के छात्रों को राहत देते हुए अंतरिम तौर पर आईआईटी जेईई मेन व एडवांस परीक्षा में बैठने की इजाज़त दे दी हैं-25 वर्ष से अधिक

•   हाल ही में जर्मनी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए जिस देश की एयरलाइन कंपनी ‘महान एयर’ पर बैन लगा दिया है- ईरान

•   एडलमैन की ट्रस्ट बैरोमीटर-2019 रिपोर्ट के अनुसार, सरकार, कारोबार, एनजीओ और मीडिया के लिहाज़ से जो देश विश्व के सबसे भरोसेमंद देशों में शामिल है- भारत

•   झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 22 जनवरी 2019 को विधानसभा में पिछली बार के 80200 करोड़ रुपये के मुकाबले जितने करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया है-85,429 करोड़ रुपये

 

•   वह खिलाड़ी जिसने पहली बार तीनों आईसीसी अवॉर्ड्स (क्रिकेटर ऑफ द ईयर, वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर) एक साथ अपने नाम किए हैं – विराट कोहली

•   वह लुप्तप्राय प्रजाति की डॉल्फिन जिसे हाल ही में बांद्रा-वर्ली समुद्री लिंक के समीप देखा गया है – हंपबैक डॉल्फिन

•   तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से जिस बीजेपी सांसद को ज्यूरी कमिटी स्पेशल अवॉर्ड ‘सांसद रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया है- अनुराग ठाकुर

•   वह कम्पनी जिसने हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है – एलआईसी

•   गृह मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 15 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक उम्र के भारतीय पर्यटक अब नेपाल और जिस देश के यात्रा के दौरान आधार कार्ड का इस्तेमाल वैध यात्रा दस्तावेज़ के रूप में कर सकेंगे- भूटान

•   गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा पिछले साल घोषित किए गए सबसे उम्रदराज़ पुरुष मसाज़ो नोनाका का जितने वर्ष की उम्र में जापान के अशोरो में निधन हो गया है-113 वर्ष

•   भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले से उत्तर प्रदेश को 1.2 लाख करोड़ रुपये की कमाई और जितने लाख लोगों को रोज़गार मिलने की उम्मीद है-6 लाख

•   केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिलिट्री पुलिस में जितने फीसदी महिलाओं को भर्ती करने की घोषणा की हैं-20 फीसदी

•   वह शहर जिसे यूनेस्को द्वारा वर्ष 2020 के लिए विश्व की पहली आर्किटेक्चर राजधानी घोषित किया है – रियो डी जेनेरियो

•   लिंगायत समुदाय से संबंध रखने वाले 111 वर्षीय शिवकुमार स्वामीजी का हाल ही में निधन हो गया. वे जिस मठ के प्रमुख थे उसका नाम है – सिद्ध गंगा मठ

•   नासा का वह मिशन जिसके द्वारा जारी रिपोर्ट के आधार पर नासा ने शनि ग्रह के छल्लों की आयु 1 से 10 करोड़ वर्ष के बीच बताई है – कैसिनी मिशन

•   रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामण ने इस स्थान पर देश के दूसरे रक्षा औद्योगिक गलियारे को लॉन्च किया है – तमिलनाडु

करंट अफेयर्स टुडे ( 26-1-2019)

🇮🇳 आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ 🇮🇳

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

1. According to the United Nations’ World Economic Situation and Prospects (WESP) 2019 report, India’s gross domestic product (GDP) is expected to expand by 7.4 per cent in 2020-21. Other than this, India’s economy is expected to grow at 7.4 per cent during 2018-19 and improve to 7.6 per cent in the next fiscal.

– संयुक्तराष्ट्र की वैश्विक आर्थिक स्थिति एवं संभावनाएं (डब्ल्यूईएसपी) 2019 रिपोर्ट के अनुसार, 2020-21 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रहेगी। इसके साथ ही, भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2018-19 में 7.4 प्रतिशत तथा अगले वित्त वर्ष 2019-20 में 7.6 प्रतिशत रहेगी।

2. According to a report by Brand Finance, India’s Tata Consultancy Services (TCS) has been ranked third most-valued IT services brand globally in 2018-19, after Accenture and IBM.

– ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को 2018-19 में दुनिया का तीसरी सबसे बहुमूल्य आईटी सेवा ब्रांड रैंकिंग दी गई है। पहले पायदान पर एसेंचर और दूसरे पर आईबीएम है।

3. The Union Cabinet approved amendments to the framework on currency swap arrangement for SAARC member countries by incorporating a stand-by facility of USD 400 million.

– केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने दक्षेस के सदस्य देशों के साथ मुद्रा विनिमय व्यवस्था के रूपरेखा ढांचे में 40 करोड़ डालर की अतिरिक्त व्यवस्था करते हुये इसमें संशोधन को मंजूरी दे दी।

4. According to credit rating agency CRISIL, India’s Gross Domestic Product Growth Rate is expected to 7.2 % in the Financial Year 2018-19.

– क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के अनुसार, वितीय वर्षं 2018-19 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 7.2% रहने का अनुमान है।

5. Railways and Coal Minister Piyush Goyal has been given the additional charge of the Ministry of Finance and Corporate Affairs.

– रेलवे और कोयला मंत्री पीयूष गोयल को वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

6. The Cabinet approved signing of an agreement between India and Kuwait for cooperation on recruitment of domestic workers, a move that will benefit over 3 lakh Indians, including 90,000 women working in the Gulf country.

– मंत्रिमंडल ने घरेलू कामगारों की भर्ती में सहयोग हेतु भारत और कुवैत के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किये जाने को मंजूरी दे दी। इस कदम से खाड़ी देश में 90 हजार महिलाओं सहित तीन लाख से अधिक भारतीयों को लाभ होगा।

7. Mauritius will organize First International Bhojpuri Festival.

– मॉरीशस पहले अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव का आयोजन करेगा।

8. The Union Cabinet approved setting up of the national bench of the GST Appellate Tribunal which will act as forum for second appeal in case of dispute and also decide cases where there are divergent orders at the state level.

– केंद्रीय मंत्रिमंडल ने माल एवं सेवाकर (जीएसटी) के मामलों में अग्रिम निर्णयों के लिए जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण के गठन को मंजूरी दे दी। यह न्यायाधिकरण जीएसटी से जुड़े विवादों के लिए दूसरी अपील दायर करने और राज्यों के स्तर पर विरोधाभासी फैसलों के संबंध में निर्णय लेने का काम करेगा।

9. The Union Cabinet approved an agreement between India and Japan for cooperation in the food processing sector.

– केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में भारत और जापान के बीच सहयोग ज्ञापन को मंजूरी प्रदान कर दी।

करंट अफेयर्स टुडे ( 25-1-2019)

1. UNESCO has announced that the Brazilian city of Rio de Janeiro will be the World Capital of Architecture for 2020.

– यूनेस्को ने घोषणा की है कि ब्राजील का शहर रियो डी जनेरियो 2020 के लिए वर्ल्ड कैपिटल ऑफ आर्किटेक्चर होगा।

2. Union minister Nitin Gadkari inaugurated a bridge over the Ravi River in Jammu & Kashmir. This bridge will reduce the distance between Kathua in Jammu and Pathankot in Punjab to 8.6 km from 45 km.

– केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जम्मू कश्मीर में रावी नदी पर एक पुल का उद्घाटन किया। इस पुल के बनने से जम्मू में कठुआ और पंजाब में पठानकोट के बीच की दूरी 45 किलोमीटर से घटकर 8.6 किलोमीटर रह जायेगी।

3. Former India hockey player Raghbir Singh Bhola, a two-time Olympic medallist, has passed away. He was 92.

– भारत के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पूर्व अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी रघबीर सिंह भोला का निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे।

4. Agyey Kumar Azad took over as the executive director of State-owned Punjab National Bank (PNB).

– अज्ञेय कुमार आजाद ने सरकारी स्वामित्व वाले पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के कार्यकारी निदेशक का पदभार संभाला।

5. India and Sri Lanka signed an MOU to provide modern infrastructural facilities to Swami Vipulananda Institute of Aesthetic Studies of Eastern University in Batticaloa district of Sri Lanka.

– भारत और श्रीलंका ने श्रीलंका के बटियाकोला जिले में स्थित स्वामी विपुलानंद इंस्टीट्यूट ऑफ एस्थेटिक स्टडीज ऑफ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी को आधुनिक अवसंरचनात्मक सुविधाएं प्रदान करने के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

6. Prime Minister Narendra Modi inaugurated the Subhash Chandra Bose museum at the iconic Red Fort to mark the leader’s 122nd birth anniversary.

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 122वीं जयंती के मौके पर ऐतिहासिक लाल किले में उनके नाम पर एक संग्रहालय का उद्घाटन किया।

7. Maharashtra and the US-India Business Council (USIBC) signed a pact to promote the state as an investment destination for American companies.

– महाराष्ट्र और अमेरिका भारत व्यवसाय परिषद (यूएसआईबीसी) ने एक करार पर दस्तखत किए। इस करार का मकसद महाराष्ट्र को अमेरिकी कंपनियों के लिए निवेश गंतव्य के रूप में प्रोत्साहित करना है।

8. The 27th Saraswati Samman was conferred upon eminent Gujarati poet Sitanshu Yashaschandra. The award for 2017 was given to Yashaschandra for his poetry collection, ‘Vakhar’, published in 2009.

– प्रतिष्ठित गुजराती कवि सितांशु यशचंद्र को 27वां सरस्वती सम्मान दिया गया है। यशचंद्र को 2009 में प्रकाशित उनके संग्रह ‘वखार’ पर वर्ष 2017 के लिये यह सम्मान दिया गया।

9. Indian Navy will conduct a Coastal Defence Exercise ‘Sea Vigil 2019’ along the entire coastline of the country.

– भारतीय नौसेना देश की संपूर्ण तटरेखा के साथ एक तटीय रक्षा अभ्यास ‘सी विजिल 2019’ आयोजित करेगी।

10. Cosmas Lagat of Kenya has won the men’s title in the Tata Mumbai Marathon.

– केन्या के कोसमास लागेट ने टाटा मुंबई मैराथन में पुरुष वर्ग का खिताब जीता है।

11. Mohammed Shami became the fastest Indian to claim 100 wickets in one-day Internationals, reaching the mark in the opening match against New Zealand.

– तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान इस प्रारूप में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए ।

12. Assam Government has decided to give 10 percent quota in Government jobs and educational institutes to economically weaker sections in general category.

– असम सरकार ने सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सामान्य श्रेणी में 10 प्रतिशत कोटा देने का फैसला किया ह।

करंट अफेयर्स टुडे (24-1-2019)

1. According to the International Monetary Fund (IMF), India’s Gross Domestic Product Growth Rate is expected to be at 7.3 % in the Financial Year 2018-19 and 7.5% in 2019-20.

– अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अनुसार, वितीय वर्षं 2018-19 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 7.3% और 2019-20 में 7.5% रहने का अनुमान है।

2. According to the 2019 Edelman Trust Barometer report, India is among the most trusted nations globally when it comes to government, business, NGOs and media but the country’s brands are among the least-trusted.

– एडलमैन की ट्रस्ट बैरोमीटर-2019 रिपोर्ट के अनुसार, भारत कारोबार, सरकार, एनजीओ और मीडिया के मामले में विश्व के सबसे विश्वसनीय देशों में शामिल है लेकिन देश के कारोबारी ब्रांडों की विश्वसनीयता इनमें सबसे कम है।

3. Indian team captain Virat Kohli became the first cricketer to make a clean-sweep of the ICC’s annual individual awards by winning Test, ODI and overall cricketer of the year award. He was also named captain of the world body’s Test and ODI teams of the year.

– भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी के सालाना पुरस्कारों में व्यक्तिगत सम्मानों की श्रेणी में क्लीन स्वीप करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए जिन्होंने टेस्ट, एकदिवसीय और साल के ओवरआल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार अपने नाम किया। उन्हें आईसीसी ने साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से भरे टेस्ट और एकदिवसीय टीम का कप्तान भी घोषित किया।

4. Himachal Pradesh Chief Minister Jai Ram Thakur and Union health minister Jagat Prakash Nadda laid the foundation stone of the AIIMS at Kothipura in Bilaspur district.

– हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने बिलासपुर जिले के कोठीपुरा में एम्स की आधारशिला रखी।

5. World Economic Forum (WEF) annual meet has been started in Davos, Switzerland.

– वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्लूईएफ) की वार्षिक बैठक स्विट्जरलैंड के दावोस में शुरू हुई।

6. India Steel 2019 Exhibition and Conference has been started in Mumbai.

– इंडिया स्‍टील 2019 – प्रदर्शनी और सम्‍मेलन मुम्‍बई में शुरू हुआ हैं।

7. Ankita Raina has won the International Tennis Federation’s 25,000-dollar Women’s tournament in Singapore.

– अंकिता रैना ने सिंगापुर में इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन के 25,000 डॉलर के महिला टूर्नामेंट में जीत हासिल की है।

8. World’s oldest man Masazo Nonaka has passed away recently. He was 113.

– विश्व के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति मसाजो नोनका का हाल ही में निधन हो गया। वह 113 वर्ष के थे।

9. The 15th edition of Pravasi Bhartiya Divas started in Varanasi, Uttar Pradesh.

– प्रवासी भारतीय दिवस का 15 वां संस्करण उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुरू हुआ

करंट अफेयर्स टुडे (23-1-2019)

1. Padma Bhushan awardee neurologist Jagjit Singh Chopra has passed away. He was 84.

– पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित न्यूरोलॉजिस्ट जगजीत सिंह चोपड़ा का निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे।

2. Defence Minister Nirmala Sitharaman has inaugurated the Diffo Bridge over Chipu River in Lower Dibang Valley District in Arunachal Pradesh.

– रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अरुणाचल प्रदेश के लोअर दिबांग घाटी जिले में चिपु नदी पर डिफो ब्रिज का उद्घाटन किया है।

3. Karnataka’s Siddaganga mutt seer Sri Shivakumara Swamiji passed away. He was 111.

– कर्नाटक के सिद्दगंगा पीठ के प्रमुख शिवकुमार स्वामी का निधन हो गया है। वह 111 वर्ष के थे।

4. Prime Minister Narendra Modi and Uzbekistan President Shavkat Mirziyoyev inked a pact for import of uranium.

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवाकत मिर्ज़ियोएव ने यूरेनियम के आयात के लिए समझौता किया।

5. Thailand’s Badminton player Ratchanok Intanon defeated Spanish star player Carolina Marin to win the women’s singles title of Malaysia Masters.

– थाइलैंड की बैडमिंटन खिलाड़ी रातचानोक इंतानोने ने स्पेन की दिग्गज खिलाड़ी कैरोलिना मारिन को हराकर मलेशिया मास्टर्स के महिला एकल वर्ग का खिताब जीता।

6. Prime Minister Narendra Modi inaugurated the National Museum of Indian Cinema in Mumbai.

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय के नए भवन का उद्घाटन किया।

7. Indian-American philanthropist and entrepreneur, Gurinder Singh Khalsa, has been honoured with the prestigious “Rosa Park Trailblazer award”.

– भारतीय-अमेरिकी परोपकारी और उद्यमी, गुरिंदर सिंह खालसा को प्रतिष्ठित “रोजा पार्क ट्रैबलाज़र अवार्ड” से सम्मानित किया गया है।

8. C N R Rao has been chosen for the first Sheikh Saud International Prize for Materials Research.

– सी एन आर राव को सामग्री अनुसंधान के लिए पहले शेख सऊद अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है।

9. According to an analysis by research agency Itihaasa, India ranks third in the world in terms of high quality research publications in artificial intelligence (AI).

– अनुसंधान एजेंसी इतिहसा के विश्लेषण के अनुसार, भारत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) में उच्च गुणवत्ता वाले शोध प्रकाशनों के मामले में विश्व में तीसरे स्थान पर है।

10. Sahitya Akademi award winning Bengali writer Atin Bandyopadhyay died. He was 85.

– साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता बांग्ला लेखक अतीन बंद्योपाध्याय का निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे।

11. Microsoft India launched a new e-commerce platform for handloom weavers ‘reweave.in’.

– माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने हथकरघा बुनकरों के लिए एक नया ई-वाणिज्य मंच ‘री-वीव डॉट इन’ शुरु किया।

डेली करंट अफेयर्स (22-1-2019)

1. Seventh Meeting of Tourism Ministers of ASEAN and India held in Ha Long City, Vietnam.

– आसियान देशों तथा भारत के पर्यटन मंत्रियों की सातवीं बैठक वियतनाम के हा लोंग शहर में आयोजित हुई है।

2. Stefan Lofven has been elected as the Prime Minister of Sweden for second term.

– स्टीफन लोफवेन को दूसरे कार्यकाल के लिए स्वीडन के प्रधान मंत्री के रूप में चुना गया।

3. Pulitzer Prize-winning poet Mary Oliver has passed away recently. She was 83.

– पुलित्जर पुरस्कार विजेता कवि मैरी ओलिवर का हाल ही में निधन हो गया। वह 83 वर्ष की थी।

4. Himachal Pradesh Cabinet decided to provide 10% reservation to economically weaker sections from the general category in State government Jobs.

– हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने राज्य सरकार की नौकरी में सामान्य वर्ग से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को 10% आरक्षण प्रदान करने का निर्णय लिया।

5. Prime Minister Narendra Modi has inaugurated 3D laser projection show at Dandi Kutir in Gujarat.

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के दांडी कुटीर में 3 डी लेजर प्रोजेक्शन शो का उद्घाटन किया।

6. Regional Conference on ‘Deendayal Disabled Rehabilitation Scheme’ was held in Mumbai.

– ‘दीनदयाल विकलांग पुनर्वास योजना’ पर क्षेत्रीय सम्मेलन मुंबई में आयोजित हुआ।

7. S Ranjeet Pandey has been elected as the president of Company secretaries’ apex body ICSI (Institute of Company Secretaries of India).

– एस. रंजीत पांडे को कंपनी सचिवों के शीर्ष संगठन आईसीएसआई (भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान) का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

 

डेली करेंट अफेयर्स (20-1-2019)

1. According India Ratings and Research (Ind-Ra), Indian economy is likely to grow a tad higher at 7.5 per cent in 2019-20 on account of steady improvement in major sectors — industry and services.

– इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च के अनुमान के अनुसार, उद्योग तथा सेवा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सतत सुधार के दम पर देश की अर्थव्यवस्था 2019-20 में 7.50 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर सकती है।

2. Senior IPS officer Prabhat Singh has been appointed as Director General (Investigation) in the National Human Rights Commission.

– वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रभात सिंह को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में महानिदेशक (जांच) नियुक्त किया गया है।

3. Women wrestler Vinesh Phogat became the first Indian to be nominated for the prestigious Laureus World Sports Award.

– महिला पहलवान विनेश फोगाट प्रतिष्ठित लॉरियस वर्ल्ड स्पोटर्स अवॉडर्स के लिए नामांकित होने वाली पहली भारतीय बनीं।

4. Prime Minister Narendra Modi inaugurated a global trade show in Gandhinagar, organised as part of the ninth edition of the Vibrant Gujarat Global Summit 2019.

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी का आयोजन वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन, 2019 के नौवें संस्करण के तहत किया गया है।

5. Indian mountaineer Satyarup Siddhanta became the world’s youngest mountaineer to climb the seven highest peaks and volcanic summits across all continents. He achieved the unique feat at the age of 35 years and 262 days, setting a new world record by beating Australia’s Daniel Bull who did it at the age of 36 years and 157 days.

– भारत के पर्वतारोही सत्यरूप सिद्धांत दुनिया के अलग-अलग महाद्वीपों की सात पर्वत चोटियों और सात ज्वालामुखी शिखरों को फतह करने वाले दुनिया के सबसे युवा पर्वतारोही बन गए हैं। उन्होंने ये मिशन 35 साल 262 दिन की उम्र में पूरा किया। अब तक ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पर्वतारोही डेनियल बुल के नाम था, जिन्होंने 36 साल 157 दिन में मिशन पूरा किया था।

6. The Department of Biotechnology (DBT) and the Indian Council of Agricultural Research (ICAR) signed a Memorandum of Understanding (MoU) to increase emphasis on multi-disciplinary research and development activities and nurturing innovations in agricultural biotechnology research and education.

– जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने कृषि जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान एवं शिक्षा के क्षेत्र में विविध विषयों पर अनुसंधान एवं विकास संबंधी गतिविधियों पर बल देने के लिए एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर किये।

7. To enhance the operational capability of Andaman and Nicobar Command (ANC), Naval Air Station (NAS) Shibpur will be commissioned as INS Kohassa.

– अंडमान और निकोबार कमान (एएनसी) की संचालनात्मक क्षमता बढ़ाने के लिए नौसेना हवाईअड्डा शिबपुर का संचालन शुरू होगा। इसका नाम आईएनएस कुहासा रखा गया है।

8. Justice Asif Saeed Khosa took oath as the 26th Chief Justice of Pakistan.

– न्यायमूर्ति आसिफ सईद खोसा ने पाकिस्तान के 26वें प्रधान न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली

करंट अफेयर्स टुडे ( 19-1-2019)

1. Richest Indian Mukesh Ambani has featured in the top Global Thinkers 2019 ranking of the prestigious ‘Foreign Policy’ publication alongside Alibaba founder Jack Ma, Amazon CEO Jeff Bezos and IMF head Christine Lagarde.

– सबसे धनी भारतीय मुकेश अंबानी को प्रतिष्ठित अमेरिकी पत्रिका ‘फॉरेन पॉलिसी’ ने ग्लोबल थिंकर्स 2019 की रैंकिंग में शामिल किया है। इस सूची में अलीबाबा के संस्थापक जैक मा, अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस और आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टिन लेगार्ड के नाम शामिल हैं।

2. President Ram Nath Kovind has appointed senior advocates Sanjay Jain and K M Nataraj as Additional Solicitor Generals of India for the Supreme Court.

– राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने वरिष्ठ अधिवक्ता संजय जैन और के. एम. नटराज को उच्चतम न्यायालय में देश का अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) नियुक्त किया है।

3. The Union Cabinet has given its approval for signing a Memorandum of Understanding (MoU) between Directorate General of Mines Safety (DGMS), Ministry of Labour and Employment, Government of India and Department of Natural Resource Mines and Energy, Queensland Government, Australia through the Safety in Mines, Testing and Research Station (SIMTARS).

– केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खान, परीक्षण और अनुसंधान केंद्र में सुरक्षा (एसआईएमटीएआरएस) के जरिए महानिदेशक, खान सुरक्षा (डीजीएमएस), श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार और प्राकृतिक संसाधन खान एवं ऊर्जा विभाग, क्‍वीन्सलैंड प्रशासन, ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर को मंजूरी दी।

4. The Union Cabinet has approved the recapitalization of Export–Import Bank of India (EXIM Bank).

– केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) के पुनर्पूंजीकरण को मंजूरी दे दी है।

5. Noted British Mathematician Michael Atiyah has passed away recently. He was 89.

– प्रख्यात ब्रिटिश गणितज्ञ माइकल अतियाह का हाल ही में निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे।

6. Odisha government has launched “Sunetra” scheme which has a provision of free eye care treatment for all the citizens of the state.

– ओडिशा सरकार ने “सुनेत्रा” योजना शुरू की है जिसमें राज्य के सभी नागरिकों के लिए मुफ्त नेत्र देखभाल उपचार का प्रावधान है।

7. Veteran star Glenn Close will be awarded with the ‘Oscar Wilde Award’.

– जानी-मानी अदाकारा ग्लेन क्लोज को ‘ऑस्कर वाइल्ड अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा।

8. Chief Minister of Odisha Naveen Patnaik launched the ‘Ama Ghare LED’ (LED bulbs in our houses) scheme.

– ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ‘अमा घरे एलईडी’ (हमारे घरों में एलईडी बल्ब) योजना की शुरुआत की हैं।

9. Chennai Traffic Police inducted a road safety robot “ROADEO” for traffic management.

– चेन्नई यातायात पुलिस ने यातायात प्रबंधन के लिए एक सड़क सुरक्षा रोबोट “ROADEO” को शामिल किया।

10. South African all-rounder Albie Morkel announced his retirement from all forms of cricket.

– दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की।

11. India’s largest startup ecosystem has been inaugurated in Kochi, Kerala.

– भारत के सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम का उद्घाटन केरल के कोच्चि में किया गया है।

12. According to the sixth City Momentum Index published by JLL, Bengaluru is the world’s most dynamic city among 131 major established and emerging business hubs globally, followed by Hyderabad.

– जेएलएल द्वारा प्रकाशित छठे सिटी मोमेंटम इंडेक्स के अनुसार, बेंगलुरु विश्व भर में 131 प्रमुख स्थापित और उभरते व्यापारिक केंद्रों में से सबसे गतिशील शहर है, जिसके बाद हैदराबाद है।

13. Reserve Bank of India gave its approval for the reappointment of Vishakha Mulye as ICICI bank’s executive director (ED) for two years.

– भारतीय रिजर्व बैंक ने विशाखा मुले को फिर दो साल के लिए आईसीआईसीआई बैंक का कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त करने को मंजूरी  .


 

करंट अफेयर्स टुडे (18-1-2019)

1. The International Cricket Council (ICC) has appointed media professional Manu Sawhney as its new chief executive officer, replacing incumbent David Richardson.

– अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने मीडिया पेशेवर मनु साहनी को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया जो डेविड रिचर्डसन की जगह लेंगे।

2. 49 institutions of India have made it to the prestigious university rankings of Times Higher Education Emerging Economies. Out of these 49 institutions, 25 have made it to top 200 institutions. According to the London-based ‘Times Higher Education’, China remains the most represented nation in the annual 2019 listing.

– इस वर्ष टाइम्स हायर एजुकेशन की प्रतिष्ठित‘इमर्जिंग इकोनॉमीज यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत के 49 संस्थानों को जगह मिली है। इन 49 में से 25 संस्थान शीर्ष 200 में जगह बनाने में सफल रहे हैं। लंदन स्थित ‘टाइम्स हायर एजुकेशन’ के अनुसार, 2019 की सूची में सबसे अधिक जगह पाने वाला देश चीन रहा।

3. Reserve Bank of India (RBI) has imposed a penalty of ₹1 crore on Bajaj Finance for violating norms of the fair practices code.

– भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने उचित आचरण संहिता के मानदंडों के उल्लंघन के लिए बजाज फाइनेंस पर ₹1 करोड़ का जुर्माना लगाया है।

4. Union Health Minister J P Nadda honored Bajrang Lal, a noted social worker and an economist, with the ‘Swami Vivekananda Lifetime Achievement Award’.

– जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता और अर्थशास्त्री बजरंग लाल को ‘विवेकानंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।

5. Former Vishwa Hindu Parishad President Vishnu Hari Dalmia, one of the three major exponents of the Ram Janmabhoomi agitation, died. He was 91.

– रामजन्म भूमि आन्दोलन के प्रमुख नेताओं में से एक और विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अध्यक्ष विष्णुहरि डालमिया का निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे।

6. President of Uzbekistan Shavkat Mirziyoyev will be a Chief Guest at Vibrant Gujarat Summit.

– उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे।

7. Eminent Malayalam filmmaker and chairman of the Kerala Film Development Corporation, Lenin Rajendran, has passed away recently. He was 67.

– प्रख्यात मलयालम फिल्म निर्माता और केरल फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष लेनिन राजेंद्रन का हाल ही में निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे।

8. Sartaj Singh from Punjab defeated National Junior Champion Aishwarya Pratap Singh Tomar of Madhya Pradesh to win the gold medal in the 50m 3-position rifle competition of shooting in the Khelo India Youth Games.

– पंजाब के निशानेबाज सरताज सिंह ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के निशानेबाजी के 50 मीटर थ्री पोजीशन स्पर्धा के मुकाबले में मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय जूनियर चैम्पियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को पछाड़ कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

9. Veteran journalist Rajendra Prabhu, who was at the forefront of media trade union movement, died. He was 85.

– वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया ट्रेड यूनियन अभियान के अग्रणी नेता राजेन्द्र प्रभु का निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे।

डेली करंट अफेयर्स.. (17-1-2019)

1. Private sector ICICI Bank inducted former SBI Managing Director B Sriram on its board as independent director.

– निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक (एमडी) बी श्रीराम को अपने निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया।

2. Prime Minister Narendra Modi dedicated the 13 km, 2 lane Kollam bypass on NH-66 in Kerala to the nation.

– प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी केरल में राष्‍ट्रीय राजमार्ग संख्‍या-66 पर कोल्‍लम बाइपास को राष्‍ट्र को समर्पित किया।

3. Writer Namita Gokhale has won the Sushila Devi Literature Award for her novel “Things to Leave Behind”.

– लेखिका नमिता गोखले ने अपने उपन्यास “थिंग्स टू लीव बिहाइंड” के लिए सुशीला देवी साहित्य पुरस्कार जीता है।

4. Veteran Congress leader and former chairman of the Maharashtra Legislative Council Shivajirao Deshmukh died. He was 84.

– वयोवृद्ध कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र विधान परिषद के पूर्व सभापति शिवाजीराव देशमुख का निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे।

5. Asian Cup gold medallist Shakil Ahmed has set up a world record in indoor rowing by completing 1,00,000 (one lakh) metres in 10 hours in the above-40 years category.

– एशियाई कप के स्वर्ण पदक विजेता शकील अहमद ने दस घंटे में एक लाख मीटर की दूरी पूरी करके इंडोर रोइंग (नौकायन) में 40 साल से अधिक आयु वर्ग में नया विश्व रिकार्ड बनाया।

6. 9th International Micro Irrigation Conference on Modern Agriculture has been started in Aurangabad, Maharashtra.

– आधुनिक कृषि पर 9 वां अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई सम्मेलन महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शुरू हुआ है।

7. Minister of State (I/C) for Youth Affairs and Sports Col Rajyavardhan Rathore (Retd) launched the National Youth Parliament Festival 2019 in New Delhi.

– युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दिल्ली में राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2019 का शुभारंभ किया है।

8. T C A Anant assumed charge as a member of the Union Public Service Commission (UPSC).

– टी सी ए अनंत ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सदस्य के रूप में पदभार ग्रहण किया।

9. Saudi Arabia will set up $10 billion oil refinery in Pakistan.

– सऊदी अरब पाकिस्तान में 10 बिलियन डॉलर की तेल रिफाइनरी स्थापित करेगा।

10. Gujarat State would become first state to implement the 10% quota in government jobs and higher education for the economically backward sections in the general category.

– गुजरात राज्य सरकारी नौकरियों और उच्च शिक्षा में सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए 10% कोटा लागू करने वाला पहला राज्य बन जाएगा।

11. Sikkim Chief Minister Pawan Kumar Chamling has launched the ‘One Family One Job’ scheme.

– सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने ‘एक परिवार एक नौकरी’ योजना शुरू की है।

12. America’s Sofia Kenin has won the Hobart International Tennis title.

– अमेरिका की सोफिया केनिन ने होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस खिताब जीता है।