DBT प्रक्रिया में आने वाली समस्याएं तथा शिक्षको द्वारा पूछे गए Questions Answers

  1. सारा नामांकन डीबीटी एप में नहीं दिख रहा है जिससे कि जो छात्र दिख नही रहे उनका डीबीटी नही हो पा रहा है।

Answer:- jo bacche nahi show ho rahe hai inhe ek baar dropout aur duplicate wale column me check kre yadi hai to inhe rollback kar le show ho jayenge.

2 . अगर किसी छात्र के पहले पिता का खाता लगा था और उसके पिता का देहांत हो गया है तो ऐसी स्थिति में खाता नहीं बदल पा रहा है।

Answer :-dbt me account ka option nahi diya gya hai aap sirf guardian ke aadhar ko lagaye .

  1. जिन छात्र का पिछली बार खाते में धनराशि नही पहुंची थी उनका भी खाता नहीं परिवर्तित हो पा रहा है।

Answer:- aise guardian ka aadhar lagaye jinka aadhar bank se link ho.

  1. किसी छात्र के माता पिता दोनो का आधार नहीं लगाया जा सक रहा है ऐसी स्थिति में उनका आधार प्रमाणित नहीं हो पा रहा।

Answer :- jab tk guardian ka aadhar nahi lagega tab tk wah baccha apramanit me show kare mata pita ke na hone par aap kisi any guardian ka aadhar laga sakte hai .

  1. प्रतिदिन कुल नामांकित छात्र पूरे हो जाने और प्रमाणित छात्र 0 हो जाने के कारण अध्यापक उन्ही छात्र का बार बार डीबीटी करते रह जाते है जिससे को रिपोर्ट नहीं बढ़ पा रही है।

Answer :- refresh all data kar le aapne jitne student verify kiye hai show ho jayenge.

  1. ऐसे छात्र जिनके भाई बहन विद्यालय में पढ़ रहे है उनका भी आधार प्रमाणित नहीं हो पा रहा है।

Answer :- student ke aadhar se student ki details aur guardian ke aadhar se guardian ki details fill kare verify ho jayenge .

  1. कुछ छात्रों के अभिभावक का आधार पहले से भरा हुआ है पर छात्र से संबंध वाला कॉलम खाली है और उसमे सिलेक्ट भी नही किया जा पा रहा है। Answer:- revert ka option block level par diya jayega aap un bacchon ko revert karke unke guardian ko edit kar sakte hai

प्रेरणा डीबीटी ऐप के माध्यम से छात्र-छात्राओं का आधार प्रमाणीकरण स्टेप बाई स्टेप / Aadhar authentication of students step by step through Prerna DBT app

Prerna DBT App New Version 1.0.0.23 Launched: प्रेरणा डीबीटी एप का नया वर्जन Download करे👆

DBT : डीबीटी के संबंध में प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी, देखें

1-यदि किसी अभिभावक के पास एक से अधिक खाते हैं और वह सभी खाते आधार से सीडेड हैं तो लास्ट में आधार से सीडेड खाते में ही डीबीटी का पैसा जाएगा!
2-विद्यालय में प्रेरणा डीबीटी ऐप पर अध्यापकों के द्वारा जो बैंक खाता फीड किया गया है जरूरी नहीं है कि डीबीटी की धनराशि उसी खाते में आए ! धनराशि उसी अभिभावक के आधार से सीडेड अन्य खाते में जा सकती है!
3-अंगूठा मशीन में अंगूठा लगाकर धनराशि को निकालने वाले के लिए यह जरूरी नहीं है कि वह खाता आधार से सीडेड हो इसलिए यह जरूर पता कर लें कि आपका बैंक खाता आधार से सीडेड है या नहीं!

4-डीबीटी की धनराशि के लिए यह जरूरी नहीं है कि धनराशि आपके बैंक खाते में ही आए वह धनराशि आपके बैंक खाते में ,पोस्ट ऑफिस के खाते में, स्वयं सहायता समूह के खाते में या अन्य किसी योजना के अंतर्गत खुलवाए गए खाते में धनराशि आ सकती है जो कि आधार से सीडेड हो!
5-यदि आपका खाता ऋण आत्मकत्मक श्रेणी में है तो 1100 रुपए की धनराशि में से वह बैंक ऋण आत्मक धनराशि को काटते हुए अवशेष धनराशि आपके खाते में जमा राशि के रूप में प्रदर्शित होगी

विद्यालय व BRC स्तर पर DBT डेटा वेरिफिकेशन में शिथिलता बरतने पर 17 जिलो ने BSA को चेतावनी हुई जारी, देखे

विद्यालय व BRC स्तर पर DBT डेटा वेरिफिकेशन में शिथिलता बरतने पर 17 जिलो ने BSA को चेतावनी हुई जारी, देखे

How to Prerna DBT Feeding in Hindi | प्रेरणा डीबीटी फीडिंग कैसे करें

How to Prerna DBT Feeding in Hindi | प्रेरणा डीबीटी फीडिंग कैसे करें

आप सभी के सहयोग हेतु🙏

📱 *प्रेरणा DBT* 📱

प्रेरणा डीबीटी दो चरणों में पूर्ण किया जायेगा
👉🏻पहला *prerna up.in* पर अपने विद्यालय के समस्त नये नामांकन कक्षावार *new students enrolment* में जा कर पूर्ण कर लेने है।
🎤 दूसरा अपने मोबाइल में *Prerna DBT* एप इंस्टॉल करना है अगर पहले से ये एप हो तो अनइंस्टॉल कर ले और पुनः नया DBT एप इंस्टॉल कर ले।
🎯 एप को *open* करेगे
🎯 प्रेरणा आधार डीबीटी का window open हो जायेगा
1. Select district में *FATEHPUR* और next का बटन दबाएं
2. *Enter mobile no.* में MDM में रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना है और next बटन दबाएं
3. 6 अंकों का *OTP* प्राप्त होगा उसको भरना है।
4. *4 अंकों का pin* बनाना है।
5. अब user ID में मोबाइल नंबर ऑटोफिल आएगा केवल 4 अंकों का जो pin बनाया था उसे डाल कर लॉगिन करना है।
🎯 टीचर अपडेट में *add Teachers* और *Remove Teachers* का कार्य कर लेना है। नए Teachers को *add* और जो Teachers school में नहीं है उनको *Remove* कर देना है।
🎯 *Student verification by Teachers* का window खुल जायेगा जिसमें आप बच्चों को *verify* और *dropOut* का ऑप्शन दिखेगा अगर कोई बच्चें का नाम हटवाना है तो ड्रापआउट करें अन्यथा सभी बच्चों को verify कर ले।
🎯टीचर्स Allot में कक्षावार अलग अलग टीचर्स को *class allot* कर लेंगे जिससे काम जल्दी किया जा सके।
🎯 *अभिभावक/ माता पिता का डाटा भरें* का ऑप्शन आ जायेगा इससे पहले आप उस कक्षा का नामांकन देख ले सही शो हो रहा है या नहीं अगर सही तो कोई बात नही अन्यथा आपको ऊपर *edit* का ऑप्शन मिलेगा जिस को ओपन कर वर्तमान का नामांकन 2021-22 भर देंगे।
🎯 *अभिभावक/ माता पिता का डाटा भरें* वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
🎯 आगे का window खुल जायेगा और *विवरण भरें* पर क्लिक करें ।
🎯 बच्चें की डिटेल्स खुल कर आपके सामने आ जाएगी
सबसे पहले आप बच्चें के गांव एरिया का *pin code* डालना।
🎯उसके बाद *राशन कार्ड* select करेंगे जो भी अभिभावक के पास उपलब्ध हो।
🎯 अब अगर बच्चें की फीड डिटेल्स सही है तो *NO* पर क्लिक करेंगे अन्यथा गलत होने पर *yes* पर क्लिक करेंगे और ये सारी detals सही कर सकते है जैसे 👉🏻 *DOB/ SR No/ Gender/ Name /Class* ।
🎯 अब DBT में उपयोग हेतु अभिभावक से प्राप्त की गई आधार की छायाप्रति विद्यालय में संरक्षित है के लिए *box* में टिक करेगें।
🎯 बच्चें का अभिभावक से क्या *संबंध* है उसे क्लिक करना है।
🎯 *scan aadhar card* पर क्लिक करें और फोटो कापी में बनें *QR code* को *scan* करें अभिभावक की सभी detals ऑटोमेटिक फिल हो जाएंगी।
🎯अन्यथा मैनुअल भी भर सकते है।
👉🏻 *नोट आधार number वही भरना है जो बैंक अकाउंट से लिंक हो तथा उसी नाम से बैंक खाता उपलब्ध हो।*
🎯 अभिभावक का मोबाइल नंबर भरना होगा और *verify aadhar* पर क्लिक करेंगे आपका आधार *verify* हो जायेगा।
🎯 *Bank information*
आधार से जुड़े बैंक खाते का *IFSC code* भरेंगे तो बैंक का नाम/ शाखा / बैंक पता ऑटोफिल हो जायेगा
आपको बैंक खाता संख्या भरना है फिर कन्फर्म खाता संख्या भरना है और *Update and save* पर क्लिक करेंगे।
🎯बच्चें और अभिवभावक खाता संबंधी समस्त डिटेल्स complete हो जाएंगी।
🎯इसी प्रकार प्रत्येक बच्चें की detals फिल करनी है।

धन्यवाद।🙏🏻