आज दिनांक के आकस्मिक अवकाश/चिकित्सा अवकाश अथवा अन्य अवकाश के संबंध में आ रही तकनीकी समस्या के समाधान के संबंध में
👉 समस्या
👉ऐसे कर्मचारी जिन्होंने अवकाश अप्लाई करते समय आज दिनांक के अवकाश हेतु Suffix में संख्या भर दी थी, उन्हें आज दिनांक का अवकाश निरस्त होने के कारण अवकाश अप्लाई करते समय *Already on leave* का एरर मैसेज आ रहा है।
समाधान 👇
👉 ऐसे कर्मचारी आज दिनांक का किसी भी प्रकार का अवकाश ऑफलाइन लेंगे और ऑफलाइन प्रार्थना पत्र को खंड शिक्षा अधिकारी महोदय को फॉरवर्ड करेंगे तत्पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा एनआईसी कार्यालय लखनऊ को आपका ऑफलाइन अवकाश प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जाएगा। एनआईसी कार्यालय लखनऊ द्वारा उक्त अवकाश का बैलेंस आपकी ई सर्विस बुक में मैनुअली डेबिट कर दिया जाएगा।
👉 उक्त तकनीकी एरर सॉफ्टवेयर टीम तक पहुंचा दिया गया है इसका शीघ्र समाधान कर दिया जाएगा।
👉 किसी भी प्रकार का अवकाश अप्लाई करते समय सफिक्स व प्रीफिक्स भरने की वर्तमान में आवश्यकता नहीं है सिस्टम , कर्मचारी द्वारा जितने दिनों का अवकाश का अप्लाई किया जाता है उतने दिनों का अवकाश डेबिट करता है भले ही अवकाश लेने के दिनांक के आगे या पीछे कोई भी राजकीय अवकाश हो।
📌📌 मानव सम्पदा पोर्टल पर suffix और prefix के संबंध में अतिमहत्वपूर्ण
1➖✍️Manav sampda portal से किसी भी प्रकार online leave लेते वक्त,आप suffix और prefix में कुछ भी अंक/गिनती नही लिखें , suffix /prefix वाले ऑप्शन को खाली छोड़ दें,वह अनिवार्य नही है भरना 2➖✍️ यदि आप suffix या prefix में कोई गिनती डाल देंगे,तब आप द्वारा ली गयी Leave , खत्म होने पर, आप द्वारा “” suffix/prefix”” में भरी गयी संख्या, और उसी संख्या बराबर अगले दिनों तक आप कोई भी लीव नही ले पाएंगे
मानव सम्पदा पर लॉगिन करने से आपकी आई0डी0 पासवर्ड गलत बता रहा है तो करे ये काम
मानव सम्पदा पर लॉगिन करने से आपकी आई0डी0 पासवर्ड गलत बता रहा है। जिसके लिए अपनी आई0डी0 एवं पासवर् के नीचे फॉरगेट आप्शन पर क्लिक कर लें।
फिर अपना कोड डालकर वाया मोबाइल नम्बर वाले आप्शन कर क्लिक करें आपको नया टेंपररी पासवर्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP के थ्रू मिल जाएगा।
➡️ इसके बाद फिर जब टेम्पररी पासवर्ड से लॉगिन करेगें तो पुन: आपसे नया पासवर्ड बनाने को कहेगा जिसमें करेंट पासवर्ड में टेम्पररी पासवर्ड पड़ेगा उसके बाद नीचे दो बार नया पासवर्ड डालना है और फिर सेव कर देना आपका पासवर्ड फिर से अपडेट हो जाएगा।
➡️ पासवर्ड बनाने के लिए आप अपना पुराना पासवर्ड जो अभी तक लागिन करने के लिए इस्तेमाल कर रहे थे वही डाल सकते हैं या उसमें अन्य पासवर्ड बनाना चाहते हैं तो पहला अक्षर कैप्टल लेटर में फिर स्माल लेटर में फिर सिम्बल और गिनती के अक्षरों से मिलाकर पासवर्ड बना सकते हैं।
➡️ ध्यान रहे पासवर्ड 8 अंको से कम का न हो जिसमें अंग्रेजी के बड़े एवं छोटे लेटर सिम्बल एवं गणित के अंक भी शामिल हो।
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा,उ0प्र0 लखनऊ के आदेश के क्रम में केवल 2 बिन्दुओं पर आपको बीआरसी पर सूचना भेजनी है
✍️बिंदु 1. इसके अंतर्गत Current posting तिथि और Current विद्यालय सही है या नही।_
composite विधालयों में current posting 07-03-2021 या 8-03-2021 या 12-03-2021 या मार्च 2021 की कोई अन्य date दिख रही होगी, वह compostite स्कूल की Marging Date है,वह वही रहेगी, उसमे कुछ भी संशोधन नही होगा ,आपको देखना यह है कि composite बनने से पहले आपने जिस PS या UPS में कभी join किया था वह joining date सही है या नही
✍️बिंदु 2.आप प्रथम नियुक्ति से लेकर अब तक जितने विधालयों में रहे है, आपको पोर्टल पर उनकी कार्यभार ग्रहण तिथि और कार्यमुक्ति तिथि Check करनी है,सभी सही है या कोई त्रुटि हैl
नोट:-यदि बिन्दु 1और 2 सही है ,तो कुछ नही करना, यदि त्रुटि है तो आज ही पोर्टल से प्रिंट निकालकर,उसे पेन से सही लिखकर BRC पर जमा करें, क्योंकि,कार्य समय बद्ध है, यह कार्य करने अंतिम तिथि 7 जुलाई 2022 है
Manav Sampda:- मानव संपदा की ऑफिशियल वेबसाइट तथा अवकाश लेने का नया तरीका, यहां देखें
Prefix- अवकाश लेने के दिन के 1 दिन पहले क्या अवकाश था यदि था तो एक वह चाहे ऑफिशियल छुट्टी हो या फिर आप ने अवकाश लिया हो और यदि नहीं था तो 0
Sufix:- जिस दिन आप अवकाश ले रहे हैं उसके 1 दिन बाद क्या कोई ऑफिशियल अवकाश है या आप अवकाश ले रहे हैं तो दिन के हिसाब से नंबर संख्या लिखें और यदि कोई अवकाश नहीं है तो जीरो रहने दे
मानव सम्पदा वेबसाइट पर विभाग द्वारा शिक्षको की सर्विस बुक में फ्रंट पेज पर फोटो लगा दी गई है जो अब तक नही लगी थी‚ फोटो सहित सर्विस बुक प्रोसेस को देखने के लिए इस प्रोसेस को फाॅलो करे