शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक विद्यालय छोड़ने से पूर्व आनलाइन भरेंगे दैनिक डिजिटल डायरी

बाराबंकी : खंड शिक्षा अधिकारी आरपी यादव ने शिक्षण कार्य को उत्कृष्ट बनाने के लिए अभिनव पहल की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि शिक्षण कार्य के पहले दिन से ही विद्यालय में संचालित पठन-पाठन कार्य एवं
गतिविधियों की दैनिक डिजिटल डायरी बनवाई जा रही है। शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक विद्यालय छोड़ने से पूर्व आनलाइन दैनिक डिजिटल डायरी भरेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्य में मात्र दो मिनट लगेगा। जनसमुदाय को भी पता चल सकेगा कि विद्यालयों में शिक्षण कार्य संतोषजनक हो रहा है या नहीं। बीईओ ने विकास खंड के सभी शिक्षकों से कहा कि सभी विद्यालयों में निर्धारित मेन्यू के अनुसार अच्छी गुणवत्ता का मध्याह्न् भोजन छात्रों को उपलब्ध कराएं।

मानव सम्‍पदा वेबसाइट पर विभाग द्वारा शिक्षको की  सर्विस बुक में फ्रंट पेज पर फोटो लगा दी गई है जो अब तक नही लगी थी‚ फोटो सहित सर्विस बुक प्रोसेस को देखने के लिए इस प्रोसेस को फाॅलो करे

 मानव सम्‍पदा वेबसाइट पर विभाग द्वारा शिक्षको की  सर्विस बुक में फ्रंट पेज पर फोटो लगा दी गई है जो अब तक नही लगी थी‚ फोटो सहित सर्विस बुक प्रोसेस को देखने के लिए इस प्रोसेस को फाॅलो करे

http://ehrms.upsdc.gov.in/

लिंक पर जाएं और मानव संपदा कोड & पासवर्ड दर्ज करके पोर्टल को ओपन करे।

Service book— पर क्लिक करें,

View service book— पर क्लिक करें

👉… राइट की तरफ ऊपर कॉर्नर पर तीन विन्दी डाट पर जाकर ,सेटिंग में Desktop site के सामने गोले पर OK करे,

View service book— पर क्लिक करे

Open— पर क्लिक करे

फोटो सहित पूरी सर्विस बुक ओपन होकर आ जायेगी।

सीएम ने कर्मचारियों के बड़े दिए भुगतान के प्रस्ताव को दी मंजूरी, 18 लाख कर्मियों,शिक्षकों को होगा नकद भुगतान, वित्त विभाग के अफसरों को तलब कर प्रस्ताव लटकाने पर जताई नाराजगी

महिला शिक्षिकाओं से सम्बन्धित पृच्छायें –अनेक शिक्षिकाओं ने बाल्य देखभाल अवकाश (सी.सी.एल )के सम्बन्ध में अनेक पृच्छायें की है, जिनका उत्तर निम्नवत है, for Download CCL application form click here

महिला शिक्षिकाओं से सम्बन्धित पृच्छायें –अनेक शिक्षिकाओं ने बाल्य देखभाल अवकाश (,सी.सी.एल )के सम्बन्ध में अनेक पृच्छायें की है, जिनका उत्तर निम्नवत हैः—-

पृच्छा-(1.) सी.सी.एल कब से देय हुये ?

उत्तरः-यह अवकाश 08/12/2008से आरम्भ किये गया है

पृच्छा-(2 ) यह अवकाश किस नियम के तहत तथा कितने देय होते है?

उत्तर-सी.सी.एल वित्तीय हस्तपुस्तिका खण्ड-2,भाग-2 से 4 के सहायक नियम 153-(1)के आधीन सम्पूर्ण सेवाकाल में 730 दिन का देय होता है।

पृच्छा-(3) सी.सी.एल अवकाश किन शर्तों के आधीन मिलते हैं?

उत्तर–यह अवकाश प्रसूति अवकाश के सम्बन्ध में लागू शर्तों एवं प्रतिबन्धों के आधीन तथा सन्तान की बीमारी अथवा परीक्षा में 18 वर्ष की आयु तक देय होती है, सन्तान की बीमारी स्थिति में सन्तान का अस्वस्थता का चिकित्सक प्रमाण पत्र ,परीक्षा की स्थिति में परीक्षा स्कीम लगाना होता है।

 

C
Child care leave online form