रेलवे में 1.40 लाख पदों को भरने के लिए 15 से परीक्षाएं, 2.5 करोड़ अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के चलते करीब दो साल से रुकी भर्ती प्रक्रिया को रेलवे फिर से शुरू कर रहा है। रेलवे के लगभग डेढ़ लाख रिक्त पदों को भरने के लिए 15 दिसंबर से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। महामारी से बचाव के उपायों के साथ तीन चरणों में कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं कराई जाएंगी। इन पदों के लिए तकरीबन ढाई करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। फेस मास्क को अनिवार्य बनाया गया है।

रेलवे बोर्ड के मानव संसाधन निदेशक आनंद के. खाती ने बताया कि परीक्षाएं तीन चरणों में होगी। पहले चरण की परीक्षाएं 15 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच चलेगी, जिसके लिए ई-कॉल लेटर 11 दिसंबर की शाम चार बजे से डाउनलोड किया जाने लगा है। इसमें स्टेनो, शिक्षक और अनुवादक जैसे 1,663 पदों के लिए 1.03 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। दूसरे चरण की परीक्षाएं 28 दिसंबर से मार्च, 2021 के मध्य तक चलेंगी, जिसमें कुल 35,208 पदों के लिए 1.26 करोड़ लोगों ने आवेदन किया है। इनमें स्टेशन मास्टर, गार्ड, क्लर्क के पद हैं। तीसरे चरण में ट्रैक मेंटेनर्स, प्वाइंट्समैन और लेवल वन की भर्ती के लिए परीक्षाएं होंगी।

रेलवे की भर्ती : 15 दिसंबर से परीक्षाएं, 1.42 लाख पदों पर होनी है भर्ती

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे में रुकी पड़ी भर्ती प्रक्रिया 15 दिसंबर से चालू हो जाएगी। इसके तहत अलग-अलग श्रेणी में कुल 1.42 लाख पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाओं का आयोजन होगा। इन परीक्षाओं में लगभग ढाई करोड़ परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षाओं की तैयारियां युद्ध स्तर पर चालू हो गई हैं। भारतीय रेलवे की ओर से भर्ती परीक्षा प्रक्रिया की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने बताया कि कोरोना के प्रकोप की वजह से भर्ती प्रक्रिया ठप हो गई थी, जिसे अब शुरू किया जाएगा। उन्होंने इस भर्ती प्रक्रिया को चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा कि ढाई करोड़ लोगों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाना और फिर उनकी घर वापसी एक बड़ा अभियान होगा। कोशिश यह है कि परीक्षार्थियों को उनके जिले में अथवा आसपास की जगहों पर ही परीक्षा केंद्र उपलब्ध करा दिया जाए।
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन 2018 में मांगे गए थे। अलग-अलग वजहों से प्रक्रिया बाधित होती रही। इस भर्ती प्रक्रिया में कुल तीन श्रेणी के पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिनके लिए 15 दिसंबर से परीक्षा होने जा रही है।
इनमें पहली श्रेणी के पद नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) में गार्ड, ऑफिस क्लर्क व कॉमर्शियल क्लर्क आदि हैं, जिसमें कुल 35208 पद हैं। दूसरा आइसोलेटेड एंड मिनिस्टीरियल कैटेगरी के पद हैं, जिनमें स्टेनो आदि हैं। इस श्रेणी में कुल 1663 पद हैं। तीसरी श्रेणी लेवल वन की है, जिसमें सर्वाधिक 1,03,769 पद हैं।
1.42 लाख पदों पर होनी है भर्ती, 2018 में मंगाए गए थे आवेदन
2.5 करोड़ अभ्यर्थी देंगे परीक्षा तृतीय श्रेणी में हैं ज्यादा दावेदार
3 श्रेणियों में होंगी नियुक्तियां, रेलवे गार्ड और क्लर्क के हैं काफी पद

रेलवे में लोको पायलट के 17,500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की ये है जानकारी

रेलवे में लोको पायलट के 17,500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की ये है जानकारी

रेलवे द्वारा निकाली गई बंपर भर्ती अभियान में एक लाख से ज्यादा खाली पदाें को भरने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। गौरतलब है कि रेलवे के इन विभिन्न पदों पर नौकरी पाने के लिए लगभग 2.4 करोड़ युवाओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए गए थे। 

बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने सहायक लाेकाे पायलट और तकनीशियन के 64,371 खाली पदों में से 17,500 लाेकाे पायलटाें के पदों को भरा है। बाकी बचे पदों को मेडिकल पूरा हाेने के बाद भरा जाएगा। 

आने वाली भर्तियां

इससे पहले रेलवे में 2.98 लाख से ज्यादा खाली पदों के लिए भर्ती की प्रक्रियाएं चलाई गईं। यह जानकारी सरकार द्वारा दी गई थी। दरअसल, रेल मंत्री पीयूष गोयल से लोकसभा में इस संबंध में सवाल पूछे गए थे। पीयूष गोयल ने इसके जवाब में बताया कि एक जून 2019 तक रेलवे में 2.98 लाख पद खाली थे। इन्हें भर्ती प्रक्रियाओं द्वारा भरा जा रहा है। गोयल ने यह भी बताया कि पिछले 10 सालों में रेलवे में 4.61 लाख से ज्यादा लोगों की नियुक्ति की गई है।

उन्होंने आगे बताया कि ‘भर्ती एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है। अब तक 1,51,843 पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित की गई हैं। 2019-20 में 1,42,577 पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसमें आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गों (EWS) के आरक्षण को भी ध्यान में रखा गया है।’ 

रेलवे में फिर निकलीं बंपर भर्तियां, 10वीं पास हैं तो करें आवेदन

रेलवे में लगतार नौकरी के लिए आवेदन निकाले जा रहे हैं। वहीं लाखों की संख्या में युवा इस नौकरी को पाने के लिए तैयारी में जुटे हैं। तो उन युवाओं के लिए खुशखबरी है, रेलवे आरआरसी, जयपुर ने उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। ये भर्ती अप्रेंटिस के कई पदों पर होने जा रही है, अगर आप यह नौकरी पाना चाहते हैं, तो आज ही आवेदन करें।

आयु सीमा : 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

शैक्षिक योग्यता :
उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। सभी योग्यताओं के लिए आगे दी गई लिंक से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पढ़ें। 

पदों का विवरण :
पद के नाम :       पदों की संख्या

ट्रेड अपरेंटिस         2029

महत्त्वपूर्ण तिथियां : 
आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 08 नवंबर, 2019
पंजीकरण करने की अंतिम तिथि : 08 दिसंबर, 2019 (शाम 05:00 बजे तक)

आवेदन शुल्क :
सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई नाेटिफिकेशन देखें। 

आवेदन प्रक्रिया :
आवेदन दिए गए निश्चित समय में पूरा किया गया ही मान्य होगा। आवेदन करने से पहले आगे दी गई अधिसूचना जरूर पढ़ लें। सभी जानकारी से अवगत होकर आवेदन प्रक्रिया को 08 नवंबर, 2019 से 08 दिसंबर, 2019 तक पूरा करें। 

चयन प्रक्रिया :
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

Indian Railways : त्यौहार विशेष रेलगाड़ियां- 2019

दीपावली और छठ पूजा के दौरान आवागमन हेतु उत्तर मध्य रेलवे हुआ कुछ अन्य दलों नने कुछ रेलगाड़ियों की व्यवस्था की है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘ट्रेन 18 को वंदे भारत एक्‍सप्रेस के नाम से जाना जाएगा

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘ट्रेन 18 को वंदे भारत एक्‍सप्रेस के नाम से जाना जाएगा. यह ट्रेन पूरी तरह भारत में बनी और भारतीय इंजीनियरों द्वारा बनाई गई है वो भी 18 महीने में. यह दिल्‍ली से वाराणसी के बीच चलेगी. यह इस बात का उदाहरण है कि मेक इन इंडिया के तहत विश्‍व स्‍तरीय ट्रेनें बनाना संभव है.’

View image on Twitter

ANI

@ANI

Railways Minister P Goyal: Train 18 will now be known as Vande Bharat Express. It’s a train built completely in India by Indian engineers, in a span of 18 months. It’ll ply from Delhi to Varanasi. It is an example that it’s possible to make world-class trains under Make in India.

192 people are talking about this

मोदी सरकार ने 23 हजार सवर्णों को रेलवे में नौकरी देने का किया ऐलान, 10 फीसदी आरक्षण के तहत होगी भर्ती

Railway Vacancy 2019: रेल मंत्रालय आर्थिक आधार पर गरीब सवर्णों के लिए सरकारी नौकरी में वैकेंसी का ऐलान करने वाला केंद्र सरकार का पहला विभाग बन गया है

नई दिल्ली: रेल मंत्रालय आर्थिक आधार पर गरीब सवर्णों के लिए सरकारी नौकरी में वैकेंसी का ऐलान करने वाला केंद्र सरकार का पहला विभाग बन गया है. भारतीय रेलवे में आर्थिक पिछड़ेपन के आधार पर 10 फीसद का आरक्षण लागू करने का ऐलान किया गया है. इसके तहत करीब 23 हजार सवर्ण गरीबों को आर्थिक आधार पर आरक्षण के तहत नौकरी मिलेगी. बता दें कि रेलवे में 2 लाख 30 हज़ार और वेकैंसी निकाली जाएगी. इससे पहले रेलवे ने डेढ लाख लोगों को नौकरी देने का अवसर प्रदान किया था, जिसकी प्रक्रिया जारी है. इस तरह से  भारतीय रेलवे कुल मिलाकर 4 लाख लोगों को नौकरी का अवसर रेलवे देने जा रहा है. जिसकी प्रक्रिया अगले दो सालों तक करेगी

Railway :: “TRAIN 18” is now officially the fastest train in the country

At a speed of 180 kms an hour (with maximum potential speeds reaching upto 220 kms per hour) and powered by 25,000 Volts Alternating Current (AC) electrification at 50 Hertz frequency, ‘Train-18’ is now officially the fastest train in the country. India has finally joined the SHSPC (Semi High Speed Passenger Corridor) elite club. Following are 2 videos of the successful trial run.

(Courtesy- Ministry of Railways, Govt of India)