अंतरजनपदीय तबादले : नवनियुक्त 36590 शिक्षकों से पहले 21 हजार से ज्यादा शिक्षकों को मिलेगी ऑनलाइन विद्यालय तैनाती

अंतरजनपदीय तबादले : नवनियुक्त 36590 शिक्षकों से पहले 21 हजार से ज्यादा शिक्षकों को मिलेगी ऑनलाइन विद्यालय तैनाती

अंतर्जनपदीय तबादला
🔴7521 शिक्षकों पुरुष के हुए तबादले

🔴14174 महिलाओं को हुआ तबादला

अंतरजनपदीय तबादलों के 21695 शिक्षकों को तैनाती ऑनलाइन दी जाएगी। जब ये अपने जिले से कार्यमुक्त होकर जिलों में पहुंचेंगे तो स्कूल का आवंटन ऑनलाइन होगा। वहीं इन्हें स्कूल आवंटन करने के बाद ही 69 हजार शिक्षक भर्ती के दूसरे बैच के 35 हजार शिक्षकों को तैनाती दी जाएगी।

69 हजार शिक्षक भर्ती के दूसरे चक्र में भर्ती शिक्षकों को अभी तक स्कूल आवंटन नहीं किया गया है। इनमें से लगभग एक हजार ऐसे शिक्षक हैं, जिनके मामलों में कुछ विसंगतियां है। इन्हें किया जा रहा है और कुछ दूर मामलों में केस-टु-केस शासन को निर्णय लेना है। लिहाजा इनका स्कूल आवंटन रोका गया है । शासन द्वारा निर्णय लेने के बाद ही इन नवनियुक्त शिक्षकों को आवंटन दिया जाएगा।

ऑनलाइन तैनाती से जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारियों का दखल तैनाती में कम हो जाएगा। शिक्षकों को वरीयता के मुताबिक स्कूलों का विकल्प चुनना होगा और वहीं पर इसे लॉक कर दिया जाएगा। अभी तक स्थानांतरित शिक्षकों को तैनाती के नाम पर बीएसए कार्यालयों में खूब चक्कर कटाया जाता है।

📌ब्रेकिंग📌: अंतर्जनपदीय ट्रांसफर लिस्ट हुई सार्वजनिक देखें स्थिति👇

📌ब्रेकिंग📌

अंतर्जनपदीय ट्रांसफ़र लिस्ट सार्वजनिक हुयी दिखे स्थिति

📌ब्रेकिंग📌: अंतर्जनपदीय ट्रांसफर लिस्ट हुई सार्वजनिक देखें स्थिति👇

📌ब्रेकिंग📌

अंतर्जनपदीय ट्रांसफ़र लिस्ट सार्वजनिक हुयी दिखे स्थिति

अंतर्जनपदीय तबादला : दावा चार बार, तबादला सूची एक भी नहीं हो सकी जारी, कभी सत्यापन पूरा न हो पाना बनी वजह तो कभी कोर्ट का आदेश बना कारण

प्रयागराज : परिषदीय शिक्षकों की मनचाहे जिले में जाने की चाहत पूरी होने का नाम ले रही। बेसिक शिक्षा परिषद ने बीते एक साल में चार बार तबादले की सूची प्रकाशित करने की समय सारिणी घोषित की। दिसंबर, 2019 से शुरू हुई इस प्रक्रिया के बाद अब दिसंबर, 2020 भी बीतने जा रहा है, लेकिन अब तक एक भी सूची जारी नहीं हो सकी है। कभी सत्यापन पूरा न होने को वजह बनाया गया तो कभी कोर्ट के आदेश की शरण ली गई।

🔴 बेसिक शिक्षा परिषद की मनमानी कार्यशैली से हजारों शिक्षक परेशान

🔴 हाईकोर्ट व मुख्यमंत्री की अनुमति के बाद भी तय नहीं हो पा रही सूची

यह हाल तब है, जब कोर्ट व मुख्यमंत्री तबादलों की अनुमति दे चुके हैं। इससे बेसिक शिक्षा परिषद की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। समय सारिणी के अनुसार 30 दिसंबर को तबादला सूची का प्रकाशन नहीं हो सका है, हजारों शिक्षकों का इंतजार जारी है।

परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शिक्षकों ने ख्वाब संजोया था कि वे 2020-21 का शैक्षिक सत्र शुरू होने के समय अपने गृह जिले में होंगे। उनका यह सपना साल भर साकार नहीं हो पाया। विभाग ने एक साथ दो तरह की तबादला प्रक्रिया शुरू की। पहली जिलों में रिक्त पदों के सापेक्ष अंतर जिला तबादले और दूसरी पारस्परिक स्थानांतरण यानी एक से दूसरे के स्थान पर जाने को लेकर थी।

पहली प्रक्रिया में 70 हजार से अधिक आवेदन हुए तो दूसरे में करीब नौ हजार से अधिक। दोनों प्रक्रिया पहले अलग-अलग रहीं। दावा किया गया था कि दोनों सूची एक साथ निर्गत होंगी, जबकि हालत यह है कि एक ही तबादला आदेश निर्गत करने में विभाग हलकान है। अब फिर कहा जा रहा है कि सूची जल्द निर्गत होगी। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल से इस बाबत फोन पर संपर्क नहीं हो सका, जबकि वाट्स एप पर भी उनका जवाब नहीं आया।

🔴 ऐसे तय हुई थी समय सारिणी
    आदेश      प्रकाशन     तारीख

1. दो दिसंबर 2019 – 15 मार्च 2020

2. 22 सितंबर – 15 अक्टूबर

3.29 सितंबर – 22 अक्टूबर

4.15 दिसंबर – 30 दिसंबर

बेसिक शिक्षा विभाग:-अंतर्जनपदीय ट्रांसफ़र लिस्ट फाइनल, आवंटित जनपद देखने के लिए वेबसाइट करते रहें चेक

बेसिक शिक्षा विभाग:-अंतर्जनपदीय ट्रांसफ़र लिस्ट फाइनल ।
संभवतः कल होगी सार्वजनिक।

👉 अंतर्जनपदीय स्थानांतरण लिस्ट आज रात तक या कल सुबह जारी हो जाएगी।
👉 Mutual भी साथ में आएगी।
👉 38k ट्रांसफर = General + Mutual
👉 पिछड़े जिलों से भी काफी मात्रा में ट्रांसफर
👉 केवल आवंटित जिला देखा जा सकेगा, ट्रांसफर लेटर BSA कार्यालय से प्राप्त किया जा सकेगा।

http://upbasiceduparishad.gov.in पर दिखेगी स्थिति

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी कर सकते हैं-

शुभारम्भ …

👉आवंटित जनपद देखने के लिए अभी क्लिक करें👈

अंतर्जनपदीय ट्रांसफ़र 2019-20 से जुड़ा 24 दिसम्बर को जारी लेटस्ट आदेश देखें 28 दिसम्बर को लॉक होगा डाटा

अंतरजनपदीय स्थानांतरण में पांच वर्ष, दो वर्ष का नियम लागू होने से बाहर हो गए हजारों की संख्या में दावेदार

 बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण एवं अंतर्जनपदीय म्यूचुअल स्थानांतरण में पुरुष अध्यापकों के लिए पांच वर्ष एवं महिला अध्यापिकाओं के लिए दो वर्ष की सेवा पूरी करने का नियम लागू होने के बाद अधिकांश दावेदार बाहर हो गए।

नियमों में बदलाव के कारण स्थानांतरण की उम्मीद लगाए अभ्यर्थियों के अपने मूल जनपद में लौटने की उम्मीदों को झटका लगा है। प्रदेश में 2011 में पहली बार टीईटी कराने के बाद हुई 72825 शिक्षकों की भर्ती में पहली सूची में शामिल अभ्यर्थी ही पांच वर्ष की सेवा अवधि पूरी कर पाए हैं।बेसिक शिक्षा नियमावली के अनुसार हाईकोर्ट के आदेश पर नई व्यवस्था लागू होने से अंतर्जपदीय स्थानांतरण की उम्मीद लगाए शिक्षकों में निराशा है।
विज्ञान वर्ग के लिए 29000 शिक्षक भर्ती एवं बीटीसी वालों के लिए हुई 14850 शिक्षक भर्ती के पुरुष अभ्यर्थियों को अंतर्जनपदीय स्थानांतरण एवं म्यूचुअल स्थानांतरण का लाभ नहीं मिल सकेगा। शिक्षक भर्ती के लिए साल भर पहले आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि यदि बेसिक शिक्षा परिषद ने आवेदन की तिथि एक वर्ष पूर्व की लिया तो बड़ी संख्या में दूसरे अभ्यर्थी जो इस समय पांच वर्ष और महिला अभ्यर्थी दो वर्ष की अवधि पूरी कर लिए हैं अंतर्जपदीय स्थानांतरण की दावेदारी से बाहर हो जाएंगे। 

बेसिक स्कूलों में शिक्षिकाओं की दो व शिक्षकों की पांच साल की पिछड़े क्षेत्र में सेवा पर ही तबादला, आवेदन प्रकिया शुरू

बेसिक स्कूलों में शिक्षिकाओं की दो व शिक्षकों की पांच साल की पिछड़े क्षेत्र में सेवा पर ही तबादला, आवेदन प्रकिया शुरू

प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत उन्हीं शिक्षिकाओं को दूसरी बार अंतर जिला तबादले का लाभ मिलेगा, जिन्होंने पिछड़े क्षेत्र में अनिवार्य रूप से दो साल की सेवा पूरी कर ली है। इसी तरह शिक्षकों के लिए पांच साल तक पिछड़े क्षेत्र में सेवा करना अनिवार्य किया गया है। हाईकोर्ट के आदेश पर परिषद ने शुक्रवार से आनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिया है। सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भी इसके निर्देश भेजे गए हैं। परिषदीय स्कूल शिक्षकों की अंतर जिला तबादले की प्रक्रिया दिसंबर, 2019 से चल रही है।

परिषदीय विद्यालयों में अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए शुक्रवार को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई। ऑनलाइन आवेदन से पहले सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि आवेदन में पुरुष अध्यापकों में पांच वर्ष की सेवा एवं महिला अध्यापकों में दो वर्ष की सेवा पूरी करने वालों को स्थानांतरण का लाभ दिया जाएगा।

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि शिक्षिकाएं जो विवाह के पूर्व स्थानांतरण का लाभ ले चुकी हैं, दोबारा स्थानांतरण का लाभ ले सकेंगी। महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी 18 से 21 दिसंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से कहा गया है कि आवेदन के बाद 22 से 24 दिसंबर के बीच जनपद स्तर पर काउंसलिंग एवं ऑनलाइन सत्यापन होगा। 26 दिसंबर को बीएसए की ओर से काउंसलिंग के बाद डाटा लॉक किया जाएगा। एनआईसी की ओर से अर्ह आवेदन पत्रों के आधार पर 26 दिसंबर को सूची तैयार की जाएगी। 29 दिसंबर को एनआईसी की ओर से तैयार सूची का परीक्षण होगा। 30 दिसंबर को स्थानांतरण की सूची का प्रकाशन होगा।

शिक्षिकाएं दोबारा अंतर जिला तबादले को कर सकती हैं आवेदन:- असाध्य रोगी शिक्षक व शिक्षिका भी आवेदन करने के हकदार

प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद अंतर जिला तबादले की वेबसाइट 18 दिसंबर से खोलने जा रहा है। इस बार उन अध्यापिकाओं से आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे, जिनका विवाह नियुक्ति मिलने के बाद हुआ है और वे तबादले का दूसरा अवसर चाहती हैं। यह कदम परिषद ने हाईकोर्ट के आदेश पर उठाया है। कोर्ट ने विवाहित महिलाओं के अलावा उन असाध्य रोगी शिक्षक व शिक्षिका से भी आवेदन लेने का निर्देश दिया था, जिन्होंने आनलाइन आवेदन नहीं किया था।

दैनिक जागरण ने बीती सात दिसंबर को ‘तबादलों के लिए फिर लिए जाएंगे आवेदन’ शीर्षक से खबर दी थी। इसी क्रम में परिषद ने अब वेबसाइट खोलने की समय सारिणी जारी कर दी है। परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों के अंतर जिला तबादलों के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिव्या गोस्वामी सहित दर्जनों याचिकाओं पर विस्तृत फैसला दिया है। इसमें आदेश है कि केवल उन शिक्षिकाओं को दूसरा अवसर मिलेगा, जिन्होंने नियुक्ति के बाद शादी की है। शिक्षिकाओं के कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें उन्होंने पहले अपने पिता के निवास स्थान वाले जिले में तबादला लिया लेकिन, उनका विवाह दूसरे जिले में हो गया, इसलिए अब वे अपने पति के निवास वाले जिले में स्थानांतरण चाहती हैं। इसी तरह उन अध्यापकों को भी तबादले का दूसरा अवसर मिला है, जो गंभीर रूप से बीमार हैं और जिन्हें तत्काल इलाज की जरूरत है।
शासन की ओर से जारी आदेश में एक बार ही अंतर जिला तबादले का प्राविधान है, लेकिन कोर्ट ने इस मामले में राहत दी है, जिसका अनुपालन परिषद कर रहा है।

आवेदन की समय सारिणी
आनलाइन आवेदनपत्र का पंजीकरण/आवेदन पत्र सबमिट/बीएसए कार्यालय में आवेदन की प्रति जमा करना – 18 से 21 दिसंबर।
जिला स्तर पर काउंसिलिंग/आनलाइन सत्यापन – 22 व 24 दिसंबर।
बीएसए की ओर से काउंसिलिंग के बाद डाटा लॉक करना – 26 दिसंबर।
सूची का प्रकाशन – 30 दिसंबर।

बड़े स्तर पर ट्रांसफर की तैयारी 72000 शिक्षकों को मिल सकेगा फायदा, 30 दिसंबर को जारी होगी सूची, प्रेस नोट देखने के लिए तुरन्त क्लिक करें