प्रदेश में पहली बार प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा, बेसिक के एडेड स्कूलों जल्द होंगी नई भर्तियां

प्रदेश में पहली बार प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा, बेसिक के एडेड स्कूलों जल्द होंगी नई भर्तियां

प्रयागराज : प्रदेश के तीन हजार से अधिक एडेड जूनियर हाईस्कूलों के लिए शिक्षक चयन नए साल में शुरू हो सकता है। पहली बार इन स्कूलों में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कराई जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारियों से पदों का ब्योरा मांगा है। हालांकि शासन स्तर पर परीक्षा से जुड़ी अन्य तैयारियां लंबित हैं। उधर बेसिक शिक्षा विभाग भी एक साल में लिखित परीक्षा का स्वरूप तय नहीं कर पाया है। अपर शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा सरिता तिवारी ने अध्यापक भर्ती नियमावली का संशोधन आदेश जिलों को भेजा है।

अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक चयन के लिए प्रबंधतंत्र साक्षात्कार कराकर नियुक्ति करता रहा है। बीएसए उनका अनुमोदन करते थे, जिससे चयन में जमकर गड़बड़ियों के आरोप भी लगते थे। इन्हीं वजहों से योगी सरकार ने चार दिसंबर, 2019 को अध्यापक भर्ती नियमावली 1978 में संशोधन किया था। इसके तहत शिक्षक चयन की लिखित परीक्षा राज्य स्तर पर होनी है। प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक की अर्हता में भी बदलाव हो चुका है। साथ ही चयन परिषदीय शिक्षकों की तरह गुणांक के आधार पर होना है। सरकार ने चयन नियमावली में जब बदलाव किया, उस समय 3082 स्कूलों में शिक्षकों के 24 हजार पद सृजित और करीब 4300 पद रिक्त थे।

शासन ने इस साल जनवरी में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र प्रयागराज को यह कहते हुए परीक्षा संस्था बनाया था कि नया आयोग गठित होने तक वह चयन करेंगे। हालांकि यह अटकलें भी लग रही हैं कि परीक्षा संस्था में बदलाव हुआ है। इस बाबत बीएसए से बीती 15 जनवरी तक रिक्त पदों का ब्योरा मांगा गया था, लेकिन सूचना नहीं मिली। फिर जून में बेसिक शिक्षा विभाग के अपर निदेशक गायत्री ने पदों का ब्योरा जल्द मांगा, पत्र में लिखा था कि रिक्त पदों पर चयन होना है।

मानव सम्पदा पोर्टल पर अब शिक्षक-कर्मचारी खुद अपलोड कर सकेंगे अपने अंकपत्र व प्रमाणपत्र, पोर्टल पर आया ऑप्शन, क्लिक कर देखें

नीचे दी गयी लिंक को क्लिक कर के दिये गए स्टेप को फॉलो करें

http://ehrms.upsdc.gov.in/MyProfile/MyProfile/UploadDocuments

Step 1 :  पहले मानव सम्पदा पोर्टल पर लॉगिन करें।

Step 2: खुले होम पेज पर पहला होम टैब के बगल के General टैब में  क्लिक करें।

Step 3 : दिख रहे विकल्पों में upload documents को चुन लें।

गोंडा: शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ओर से होगा कहानी प्रतियोगिता का आयोजन

प्रयागपुर: आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण में 13.5 लाख का बंदरबांट बिना काम करा ही निकाल लिया गया विकास कार्यों का धन अनियमितता का चारागाह बना ग्राम पंचायत बसनेरा

गोडां: आइसीटी का प्रयोग कर बदली सूरत शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज में हुई आईसीटी प्रतियोगिता

शिक्षकों ने कक्षा शिक्षण में आईसीटी के प्रयोग का किया

कर्मचारियों की मांगों पर 15 दिसंबर तक फैसला अपर मुख्य सचिव नियुक्ति और कार्मिक ने दिया आश्वासन

यूरोप में उठेगी भारतीय कर्मचारियों की लंबित मांगे

प्रयागराज: 72,825 सहायक अध्यापक भर्ती मामले में बचे पदों पर नियुक्ति के लिए याचिका, जवाब तलब

लखनऊ: सरकारी सेवक नियमावली में चतुर्थ संशोधन को मंजूरी ग्रुप पर 8700 के स्थान पर मेट्रिक लेवल 13 स्थापित

लखनऊ: सरकारी सेवक नियमावली में चतुर्थ संशोधन को मंजूरी ग्रुप पर 8700 के स्थान पर मेट्रिक लेवल 13 स्थापित