लखनऊ। शासन के कई विभाग रिक्त पदों को भरने के प्रस्ताव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजने में रुचि नहीं ले रहे हैं। जो विभाग भर्ती प्रस्ताव भेज रहे हैं, उनमें खामियां सामने आ रही हैं। इससे भर्ती कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पा रही है। अब यह मामला शासन तक पहुंच गया है। मुख्यमंत्री सितंबर में नई भर्तियों पर कुंडली मारे बैठे भर्ती आयोगों व चयन बो्डों के अध्यक्षों को छह महीने में रिक्त पदों को भरने का निर्देश दिया था। दो- तीन वर्ष पहले का अधियाचन भेजने वाले विभाग और द्विस्तरीय भर्ती प्रणली की मंजूरी का इंतजार कर रहा आयोग इसके बाद हरकत में आया। आयोग ने पूर्व से भर्ती के लिए लंबित 35,019 रिक्त पदों के 557 प्रस्ताव विभागों को लौटा दिए। उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण को प्रस्ताव में शामिल कर नए सिरे से भेजने के निर्देश दिए हैं। नए सिरे से रिक्त पर्दों की स्थिति जोड़कर प्रस्ताव आने पर रिक्त पदों की संख्या 40 हजार से अधिक हो सकतो है। आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तमाम ‘ विभाग नए सिरे से भर्ती प्रस्ताव देने में देरी कर रहे हैं। जिन कुछ एक विभागों ने प्रस्ताव दिया है, उनमें तमाम त्रुटियाँ आ रही हैं। ऐसे में भर्ती कार्यवाही को आगे बढ़ाने में मुश्किल आ रही है। विभागों से त्रुटिरहित भर्ती प्रस्ताव देने का आग्रह किया जा रहा है। . आयोग की प्रस्तावित भर्तियों में सबसे ज्यादा अवसर परिवार : कल्याण, राजस्व और बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में है। आठ विभाग ऐसे सामने हैं जहां 1000 + या इससे अधिक पदों पर भर्ती काफी समय से लंबित है। 29 विभाग ऐसे हैं जहां 100 या इससे अधिक पद खाली हैं। नए सिरे से प्रस्ताव आने पर इनमें से अधिकतर विभागों में रिक्तियों की संख्या बढ़ने की संभावना है।
Tag: LIVE Updates Sarkari Naukri
द्विस्तरीय भर्ती परीक्षा प्रणाली को हरी झंडी, मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी, दिवाली बाद आयोग प्री परीक्षा के आयोजन पर करेगा विचार – विभागों से मांगा जल्द भर्ती प्रस्ताव
लखनऊ। सरकारी नौकरी के इच्छुक युवा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की प्रीलमिनरी एलिजबिलिटी टेस्ट (पीईटी-पेट ) को तैयारी शुरू कर सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोग की द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली (प्री व मेंस) के जरिए भर्ती संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। आयोग जल्दी ही अपनी बैठक कर पेट आयोजन पर चर्चा कर निर्णय करेगा। पेट पास अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। आयोग ने इस वर्ष मार्च में द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली (प्री व मेंस) के जरिए भर्ती करने संबंधी प्रस्ताव शासन को मंजूरी के लिए. भेजा था। इसी बीच केंद्र सरकार ने एक राष्ट्र-एक परीक्षा के लिए नेशनल रिक्रूटमेंट.. एजेंसी (एनआरए) का एलान कर दिया। इसमें प्री परीक्षा पूरे देश में एनआरए से कराने और मुख्य परीक्षा राज्यों को आयोजित करने की व्यवस्था की गई। यूपी ने तुरंत इस व्यवस्था में शामिल होने का एलान कर दिया। इसके बाद आयोग का प्रस्ताव अटक गया।
इधर भर्तियां न होने से युवाओं में नाराजगी के फीडबैक के बाद सरकार ने आयोग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ‘अमर उजाला’ ने आयोग के प्रस्ताव पर शासन से निर्णय में देशी व उसका असर लंबित भर्तियों पर पड़ने को प्रमुखता से उठाया था। एनआरए की व्यवस्था अमल में आने तक आयोग अपनी प्रणाली से भर्ती का आयोजन कर सकेगा। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद शासन का कार्मिक विभाग इससे संबंधित आदेश जारी करने की तैयारी कर रहा है। शासन की हरी झंडी मिलने के बाद आयोग प्री-परीक्षा के आयोजन पर चर्चा के लिए दीवाली बाद बैठक की तैयारी कर रहा है। आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में पंचायत चुनाव व बोर्ड परीक्षाएं होनी हैं। इनके कार्यक्रम को ध्यान में रखकर मार्च-अप्रैल में प्री- परीक्षा कराने पर विचार होगा।
विभागों से मांगा जल्द भर्ती प्रस्ताव आर्थिक आधार पर कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए घोषित 10 प्रतिशत आरक्षण लंबित भर्ती प्रस्तावों में शामिल करने के लिए विभागों को वापस किया गया है। आयोग की ओर से सरकार से आग्रह किया गया है कि वह विभागों से जल्द से जल्द भर्ती प्रस्ताव आयोग को उपलब्ध करवाए ताकि अगली कार्यवाही पर तेजी से निर्णय किया जा सके। नियमानुसार भर्ती प्रस्ताव आते ही प्री परीक्षा की तैयारी पर निर्णय की योजना है।
35 हजार से अधिक रिक्त पदों का ब्योरा शामिलआयोग की ओर से विभागों को भर्ती प्रस्ताव नए आरक्षण प्रावधानों के हिसाब से तैयार करने के लिए लौटाए जाने के वक्त करीब 550 भर्ती प्रस्ताव लंबित थे। इन प्रस्तावों में करीब 35 हजार से अधिक रिक्त पदों का ब्योरा शामिल था। आयोग के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक नए सिरे से प्रस्ताव आने तक रिक्त पदों की संख्या बढ़ सकती है। आंकड़ा 40 हजार तक जा सकता है।
परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के 1.41 लाख पद खाली
UPSC Civil Services Mains results 2019: जानिए कब, कहां और कैसे कर पाएंगे चेक
Union Public Service Commission, UPSC, सिविल सर्विस मेन्स का रिजल्ट दिसंबर में जारी करने जा रहा है। यूपीएससी के अधिकारी के मुताबिक सिविल सर्विस मेन्स एग्जाम का रिजल्ट 20 दिसंबर, 2019 तक जारी कर दिया जाएगा। कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर पाएंगे। मेन्स परीक्षा 20 से 29 सितंबर, 2019 तक आयोजित की गई थी। जो मेन्स को क्लियर करेंगे, वे इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित होंगे। इंटरव्यू में 275 नंबर का होगा। इसमें कोई मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स नहीं होंगे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटupsc.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर UPSC Mains result link 2019 का लिंक दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। यह एक पीडीएफ फाइल होगी। इसमें उन सभी कैंडिडेट्स के नाम होंगे जिन्हें नौकरी के लिए सिलेक्ट किया गया है। अब आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोशल मीडिया पर यूपीएससी टॉपर को कही गंदी बातें, Facebook पर बताई ट्रोलिंग की पूरी दास्तान
UPSC CMS Admit Card 2019: परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, देखें परीक्षा का पूरा पैटर्न और सिलेबस
CS (P) परीक्षा, 2019 के माध्यम से आयोजित स्क्रीनिंग टेस्ट की कट-ऑफ और आंसर, आयोग की वेबसाइट, upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर अपलोड की जाएगी, सिविल सेवा परीक्षा 2019 की पूरी प्रक्रिया Civil Services Examination, 2019 का फाइनल रिजल्ट आने के बाद खत्म हो जाएगी। भर्ती परीक्षा का आयोजन तीन स्टेप में किया जाता है जोकि प्री, मेन्स और इंटरव्यू के रूप में विभिन्न ऑल इंडिया सर्विसेज जैसे IAS, IPS, IFS, IRS और IRTS सहित केंद्रीय सिविल सेवाओं में प्रशासनिक पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करना होता है।
Also Read
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: 40 साल तक के लोगों के लिए सरकारी नौकरी, जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
Union Public Service Commission, UPSC, सिविल सर्विस मेन्स का रिजल्ट दिसंबर में जारी करने जा रहा है। यूपीएससी के अधिकारी के मुताबिक सिविल सर्विस मेन्स एग्जाम का रिजल्ट 20 दिसंबर, 2019 तक जारी कर दिया जाएगा। कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर पाएंगे। मेन्स परीक्षा 20 से 29 सितंबर, 2019 तक आयोजित की गई थी। जो मेन्स को क्लियर करेंगे, वे इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित होंगे। इंटरव्यू में 275 नंबर का होगा। इसमें कोई मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स नहीं होंगे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर UPSC Mains result link 2019 का लिंक दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। यह एक पीडीएफ फाइल होगी। इसमें उन सभी कैंडिडेट्स के नाम होंगे जिन्हें नौकरी के लिए सिलेक्ट किया गया है। अब आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
RRB RAILWAY :- आरआरबी इस माह घोषित करेगा कार्यक्रम परीक्षा फरवरी में संभव, 2 करोड़ से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: बैंक, मंत्रालय, सेना और प्रशासन में यहां निकली हैं सरकारी नौकरी
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए देश के लगभग हर सरकारी विभाग में नौकरियां निकली हुई हैं। हम आपको इन सरकारी नौकरियों के बारे में पूरी जानकारी यहां दे रहे हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपको यहां अलग अलग तरह की नौकरियों की जानकारी मिलेगी। दरअसल कई बार क्या होता है कि सरकारी नौकरी के बारे में तब पता चलता है जब उसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख निकल जाती है। और बाद में इसका पछतावा होता है कि काश आपको इसका पहले पता चल जाता है अप्लाई कर देते।
CBSE Junior Assistant Recruitment 2019:
सीनियर असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट पर आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर 2019 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 दिसंबर 2019 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए cbse.nic.in/newsite/index.html या https://cdn.digialm.com//EForms/configuredHtml/1258/63283/Registration.html इस लिंक पर क्लिक करें।
CBSE Junior Assistant Recruitment 2019: सीनियर असिस्टेंट पद की योग्यता और टाइपिंग स्पीड भी जानें
सीबीएसई में सीनियर असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके साथ कंप्यूटर पर 40 w.p.m. टाइपिंग स्पीड, 12000 KDPH होनी जरूरी है
CBSE Junior Assistant Recruitment 2019: 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई, चाहिए इतनी टाइपिंग स्पीड
12वीं पास और ग्रेजुएट उम्मीदवार सीबीएसई सीनियर असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट के पद पर आवेदन कर सकते हैं। जूनियर सहायक पद पर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास के साथ 35 w.p.m की टाइपिंग स्पीड या अंग्रेजी में 10500 KDPH की समकक्ष गति या 30 w.p.m. या कंप्यूटर पर हिंदी में 9000 KDPH की स्पीड होनी चाहिए।
CBSE Junior Assistant Recruitment 2019: सीनियर असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर 264 रिक्तियां
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) ने सीनियर असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट के पद पर आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 264 रिक्तियां हैं, इनमें जूनियर असिस्टेंट के पद पर 204 रिक्तियां और सीनियर पद पर कुल 60 रिक्तियां है।
डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत कई पदों पर नौकरी, अंतिम तिथि 22 नवंबर
SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए तथा अन्य उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपए है। आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2019 तक है।
डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत कई पदों वैकेंसी, देखें रिक्तियों की संख्या
कुल 84 रिक्त पद भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाएंगे जिसमें नर्सिंग ऑफिसर के 78, पब्लिक हेल्थ नर्सिंग ऑफिसर के 02, असिस्टेंट डायटिशियन के 03 तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर के 01 पद पर भर्ती की जानी है।
BSSC Recruitment 2019: 12वीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, आखिरी तारीख 30 नवंबर
बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन में सहायक उर्दू अनुवादक के रिक्त पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। बशर्तें न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष तक ही होनी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bssc.bih.nic.in पर विजिट करें, आखिरी तारीख 30 नवंबर तक है।
भारतीय रेलवे DLW भर्ती 2019: इतना जमा करना होगा आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा एलएमवी या एचएमवी लाइंसेस होना चाहिए। जिन उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु (01/08/2019 तक) 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष है, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय रेलवे DLW भर्ती 2019: कुल 374 पद भरे जाने हैं
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 374 पद भरे जाने हैं। कुल 300 पदों में से आईटीआई और 74 गैर-आईटीआई प्रमाणपत्र धारकों द्वारा भरे जाने हैं।
भारतीय रेलवे DLW भर्ती 2019: अप्रेंटिस के पद पर नौकरी, 21 नवंबर तक कर सकते हैं अप्लाई
भारतीय रेलवे के अंतर्गत डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (DLW), वाराणसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट dlw.indianrailways.gov.in पर अप्रेंटिस के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया जारी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर है।
HCL Recruitment 2020: आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं
आवेदन करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। ऑनलाइन आवेदन 11 नवंबर से शुरू हो चुके हैं और आधिकारिक वेबसाइट
www.hindustancopper.com पर आवेदन की अंतिम तिथि 01 दिसंबर है।
MPPSC State Forest Service Exam 2019: नोटिफिकेशन जारी
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission, MPPS) ने स्टेट फॉरेस्ट सर्विसेस परीक्षा 2019 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में नौकरी पाने के लिए स्टेट फॉरेस्ट सर्विसेस एक अच्छा मौका है। इच्छुक उम्मीदवार एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 20 नवंबर 2019 से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 09 दिसंबर 2019 तक है।
MPPSC SFS Exam 2019: सहायक वन संरक्षक पद पर कुल इतनी नौकरी
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission, MPPS) ने सहायक वन संरक्षक (राज्य वन सेवा परीक्षा 2019) के पद पर कुल 06 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसके लिए 20 नवंबर से 09 दिसंबर तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं। इसकी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड 08 जनवरी 2020 से 11 जनवरी 2020 तक जारी किया जा सकता है। उम्मीदवार एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mponline.gov.in/portal/ पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
SCTIMST Recruitment 2020: ये है आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारी
टेक्निकल असिस्टेंट के 08 पदों पर भर्ती की जानी है। उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा रेडियोग्राफी में डिग्री/डिप्लोमा होना भी आवश्यक है। उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है तथा इंटरव्यू का आयोजन 19 नवंबर को सुबह 9 बजे से किया जाना है। विज्ञप्ति sctimst.ac.in पर मौजूद है।
इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेस्ट जेनेटिक्स एंड ट्री ब्रीडिंग में मल्टी टास्किंग स्टॉफ तथा लोअर डिवीज़नल क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर 10वीं तथा 12वीं पास उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन संबंधी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार सभी निर्धारित शर्तें देखकर आवेदन करें।
IBPS Recruitment 2020: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई
इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति वेबसाइट पर जारी कर दी है। कुल 1163 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। आवेदन, चयन प्रक्रिया तथा वेतन संबंधी सभी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। विज्ञप्ति डाउलनोड करने तथा आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ibps.in पर विजिट करें।
SSC CGL 2019-20: स्नातकों के लिए सरकारी नौकरी, नोटिफिकेशन की जानकारी है यहां👇
कर्मचारी चयन आयोग (SSC – Staff Selection Commission) भारत सरकार द्वारा 2019-20 के लिए संयुक्त स्नातक स्तर (CGL – Combined Graduate Level) की नियुक्तियां होने जा रही हैं। इस संबंध में परीक्षा अधिसूचना आज जारी हो सकती है। इस नौकरी के संबंध में विस्तृत जानकारी आप आगे की स्लाइड्स में पढ़ सकते हैं।
बता दें कि SSC भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और अपने अधीनस्थ कार्यालयों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए हर साल CGL परीक्षा आयोजित करता है।
महत्वपूर्ण तिथियां :
- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथियां : 22 अक्तूबर, 2019 से 21 नवंबर, 2019 (संभावित)
- टियर – I परीक्षा : 21 मार्च से 11 मार्च, 2020 (संभावित)
- टियर – II परीक्षा : 22 जून से 25 जून, 2020 (संभावित)
- टियर – III (वर्णनात्मक) : बाद में अधिसूचित किया जाएगा
- टियर – IV परीक्षा : बाद में अधिसूचित किया जाएगा
आयु सीमा : (01 अगस्त, 2019) तक
- स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड II के लिए 32 वर्ष
- सीएसएस में सहायक के लिए 20 से 30 वर्ष
- आईबी में सहायक के लिए 21 से 30 वर्ष
- एनआईए में सीबीआई / एसआई में सहायक प्रवर्तन अधिकारी / एसआई के लिए 30 वर्ष सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में एसआई के लिए 18 से 27 वर्ष
शैक्षिक योग्यता :
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक डिग्री होना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के जरिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद प्राप्त करें।
LIVE Updates Sarkari Naukri :10वीं पास के लिए बंपर भर्तियां, डाक विभाग में फिर निकली सरकारी नौकरी
भारतीय डाक विभाग में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, उनके लिए पंजीकरण और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया 01 नवंबर से शुरू हो चुकी है। ये भर्तियां ग्रामीण डाक सेवक पदों पर की जा रही है। इस नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड देखें…
महत्वपूर्ण तिथियां :
पंजीकरण और शुल्क जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 01 नवंबर, 2019
पंजीकरण और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 30 नवंबर, 2019
शैक्षिक योग्यता :
उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। अन्य योग्यताओं की जानकारी के लिए आगे दी गई लिंक से अधिसूचना देखें।
पदों का विवरण :पद का नाम : पदों की संख्या ग्रामीण डाक सेवक (GDS) 3650
आयु सीमा :
उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
LIVE Updates Sarkari Naukri: 10वीं पास के लिए बंपर भर्तियां, कई विभागों ने मांगे आवेदन
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में कई पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। ग्रेजुएट अपरेंटिस से लेकर तकनीशियन (डिप्लोमा) ट्रेनी तक के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गये हैं। इन पदों पर नियुक्ति पाने के लिए उम्मीदवारों को सिर्फ एक परीक्षा देनी होगी।
पदों का विवरण :
पद का नाम :
ग्रेजुएट अपरेंटिस और तकनीशियन (डिप्लोमा) ट्रेनी
आयु सीमा :
उम्मीदवारों की आयु सीमा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के नियमानुसार निर्धारित है।
शैक्षिक योग्यता :
आवेदकों की शैक्षिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। उम्मीदवार संबंधित डिग्री व डिप्लोमा की जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन देखें।
महत्वपूर्ण तिथियां :
समय और तिथि : 10 नवंबर, 2019
पता :
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, रवींद्रनाथ टैगोर रोड, मछलीपट्टनम – 521001
पंजीकरण की प्रक्रिया:
चरण 1 : www.mhrdnats.gov.in पर लॉग ऑन करें।
चरण 2 : एनरोल पर क्लिक करें।
चरण 3 : सभी आवश्यक जानकारी दर्ज के साथ फोटो अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें।
चरण 4 : पंजीकरण फॉर्म का एक प्रिंटआउट आगे की प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।
चयन प्रक्रिया :
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।