SSC CGL 2019-20: स्नातकों के लिए सरकारी नौकरी, नोटिफिकेशन की जानकारी है यहां👇

कर्मचारी चयन आयोग (SSC – Staff Selection Commission) भारत सरकार द्वारा 2019-20 के लिए संयुक्त स्नातक स्तर (CGL – Combined Graduate Level) की नियुक्तियां होने जा रही हैं। इस संबंध में परीक्षा अधिसूचना आज जारी हो सकती है। इस नौकरी के संबंध में विस्तृत जानकारी आप आगे की स्लाइड्स में पढ़ सकते हैं।

बता दें कि SSC भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और अपने अधीनस्थ कार्यालयों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए हर साल CGL परीक्षा आयोजित करता है।

महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथियां : 22 अक्तूबर, 2019 से 21 नवंबर, 2019 (संभावित)
  • टियर – I परीक्षा : 21 मार्च से 11 मार्च, 2020 (संभावित)
  • टियर – II परीक्षा : 22 जून से 25 जून, 2020 (संभावित)
  • टियर – III (वर्णनात्मक) : बाद में अधिसूचित किया जाएगा
  • टियर – IV परीक्षा : बाद में अधिसूचित किया जाएगा

आयु सीमा : (01 अगस्त, 2019) तक

  • स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड II के लिए 32 वर्ष                 
  • सीएसएस में सहायक के लिए 20 से 30 वर्ष  
  • आईबी में सहायक के लिए 21 से 30 वर्ष  
  • एनआईए में सीबीआई / एसआई में सहायक प्रवर्तन अधिकारी / एसआई के लिए 30 वर्ष सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में एसआई के लिए 18 से 27 वर्ष

शैक्षिक योग्यता :
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक डिग्री होना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के जरिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद प्राप्त करें।