Head Teacher ( हेड मास्टर )को स्कूल के स्टाफ का उपस्तिथि और अनुपस्थिति का पे रोल स्वयं भरेंगे मानव सम्पदा पोर्टल पे

अब हेड मास्टर को स्कूल के स्टाफ का उपस्तिथि और अनुपस्थिति का पे रोल स्वयं भरेंगे मानव सम्पदा पोर्टल पे

मानव संपदा:- प्रमाण पत्र है जमा कैसे करें पोर्टल पर अपलोड, 31 जुलाई तक मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट होनी है सूचना

मानव संपदा:- प्रमाण पत्र है जमा कैसे करें पोर्टल पर अपलोड, 31 जुलाई तक मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट होनी है सूचना

शिक्षक – कर्मचारी मानव सम्पदा पर क्या और कैसे डॉक्युमेंट्स उपलोड करें? यहां देखें Datails👇

क्या उपलोड करें? अपलोड होने वाले दस्तावेजों की सूची:
 1.10 वीं मार्कशीट
 2.10 वाँ प्रमाण पत्र
 3.12 वीं की मार्कशीट
 4.12 वाँ प्रमाण पत्र
 5. स्नातक अंतिम वर्ष की मार्कशीट
 6. स्नातक degree प्रमाण पत्र
 7. BTC अंतिम सेमेस्टर की मार्कशीट 
 8. बीटीसी प्रमाण पत्र/ SBTC प्रमाणपत्र
 9. टीईटी / सीटीईटी प्रमाण पत्र(यदि लागू हो तो)
 10 पैन कार्ड
 11 डीएल (वैकल्पिक अनिवार्य नहीं)

 यह सभी डाक्यूमेंट्स निम्नलिखित चरण का प्रयोग करके आप स्वयं की मानवसंपदा आईडी पर अपलोड करें।

 अब कोई भी अपने डॉक्यूमेंट पिछले दिनों जारी की गई मेल आईडी पर न भेजा गया। अपने डॉक्यूमेंट स्वयं ही अपलोड करते हुए स्वयं सुनिश्चित कर लें कि आपकी डॉक्यूमेंट पूर्णतयः और सही अपलोड हो गई है इसकी जिम्मेदारी आप स्वयं की होगी।
डॉक्यूमेंट अपलोड कैसे करें? डॉक्यूमेंट अपलोड करने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी-

 वेबसाइट- www.ehrms.upsdc.gov.in

 ➡️ ehrms लॉगिन

 1.सबसे पहले उक्त वेबसाइट के माध्यम से अपनी मानव संपदा आईडी लॉगिन करें।  (आई डी में अपनी मानव संपदा आईडी भरें और पासवर्ड आपके नाम के शुरुआत के तीन अक्षर बड़े रूप में उसके बाद जन्मतिथि जैसे ABC19XX, जिन्होंने पसवॉर्ड बदल दिया है वे अपने पासवर्ड का प्रयोग करें)
2. लॉगिन के उपरांत GENERAL ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. इसमें नीचे की ओर view upload document का ऑप्शन आ रहा होगा।
4.उस पर आप क्लिक करके डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते है।
दो प्रकार का दस्तावेज है
 (I) शिक्षा(Education)
 (शिक्षा में मार्कशीट और प्रमाण पत्र)
 (ii) अन्य लोग डीएल और पैनकार्ड में
सभी डॉक्यूमेंट jpg/.jpeg, .pdf फॉर्म में अपलोड होंगे।  किसी सहायता के लिए आप कंप्यूटर कैफ़े का प्रयोग कर सकते हैं। (maximum file size – 100kb, valid file type – .jpg/.jpeg, .pdf))

मानव सम्पदा पर कुछ प्रश्नों का समाधान:


०१– 10th के लिए Stream/speciality कॉलम में-NA सेलेक्ट करना पड़ेगा।

०२– BTC के लिए *Document type इस कॉलम में सर्टिफिकेट/मार्कसीट जिसे पहके अपलोड करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें, Qualification Name – में certificate courses सेलेक्ट करें stream/speciality -कॉलम में BTC का ऑप्शन आ जायेगा।।

०३– Ctet, TET, Ett, jbt, ntt, के लिए Document type– सर्टिफिकेट/मार्कसीट में जिसे पहले अपलोड करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें, Qualification Name में- teacher Training Course सेलेक्ट करना होगा, Stream/speciality — कॉलम में- CTET, TET ये सब मिल जाएगा

०४– स्नातक स्तर के डाक्यूमेंट अपलोड करते समय Stream speciality- कॉलम में क्या दर्ज किया जाय, इसे लेकर कन्फ्यूजन है लोगो में, इसी निराकरण के लिए आज मैं कुछ मित्रो से बात किया हूँ इस संबंध में जिसका सॉल्यूशन नीचे दे रहा हूँ,👇

०१ Document type- Marksheet/Certificate
०२ Qualification name- BA, B.sc, या जो भी हो,
०३ Stream speciality— इस कॉलम में लास्ट ईयर के दो विषय में से कोई एक,(और उसी दो में से जिस विषय से आगे डिग्री ली गई हो उसे सेलेक्ट करें)

Stream speciality में क्या दर्ज किया जाय इसे लेकर काफ़ी भ्रम बना हुआ है। जहां तक मैं समझ पा रहा हूँ,और इसके कुछ जानकार लोगो से बात करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि Stream speciality- कॉलम में ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में दो विषय होते है, इन दो विषय मे से आप वही विषय सेलेक्ट करे जिस विषय से आपने ग्रेजुएशन के आगे पढाई/डिग्री(MA, M. sc. etc) ली है. 👉Issue Date – की बाध्यता नही है।

 नोट- यह कार्य समयबद्घ है।  डॉक्यूमेंट अपलोड न होने की दशा में आप स्वयं जिम्मेदार होंगे और वेतन आहरित होना संभव नहीं हो पायेगा। आप इसलिए 31 जुलाई तक आपको किसी भी कंप्यूटर कैफ़े पर अपने उक्त डॉक्यूमेंट ले जाएं अपना मानव संपदा पोर्टल पर एहम आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करते हुए उक्त विवरण स्टेप्स का प्रयोग करते हुए अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करके हाल ही में करा लें।

🛑 मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड किये जाने वाले अभिलेखों का विवरण, अपलोड किए जाने वाले डॉक्युमेंट की सूची देखने के लिए क्लिक करें 👈

 वेबसाइट पर जायें – www.ehrms.upsdc.gov.in

मानव सम्पदा पोर्टल पर फिर से अपलोड हो रहे डॉक्यूमेंट, 15 जुलाई के पहले अपलोड करें अपने डॉक्यूमेंट – Ehrms Manav samosa Portal Document Uploading Start…

मानव सम्पदा पर डॉक्यूमेंट अपलोड़ करने की प्रक्रिया जो कुछ समय से रुकी हुई थी पुनः प्रारम्भ कर दी गयी है। साइट पर सबमिट ऑप्शन की जगह Documents upload will be open on next working day लिखकर आ रहा था जो अब हट गया है।और अब साइट पर सबमिट ऑप्शन आ गया है आप सभी अपने अपने डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते है । कल शासन द्वारा निर्धारित डेड लाइन भी समाप्त होने वाली है । बेसिक शिक्षक परिवार डॉट कॉम के एक सर्वे के मुताबिक अभी 60 से अधिक ओवर आल प्रदेश में डेटा करेक्ट भी नही हो पाया है ।
मानव सम्पदा वेबसाइट में आ रही दिक्कतों में कारण अभी बहुतों के ई सर्विस बुक में करेक्शन शेष है । कई जनपदों में ई सर्विस बुक करेक्शन हेतु जिम्मेदार कम्यूटर ऑपरेटर की ड्यूटी कोरोना डिटेल के लिए डीएम ऑफिस में लगी है । इसके चलते करेक्शन की रफ्तार में लगाम लगा है ।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर पुनः समय बढ़ाये जाने की मांग की है ।

Manav Sampda Portal पर आया Stream Select करने का Option अब Mark sheet / certificate आसानी से करें Upload

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र व प्रमाण पत्र अपलोड करते समय Stream/Speciality को जब सेलेक्ट करते हैं तो उसमें कोई ऑप्शन नहीं आ रहा था लेकिन इस समस्या को दूर कर दिए गया अब इसमें Stream/Speciality सेलेक्ट करने का आप्शन जोड़ दिया गया है और पोर्टल ने काम करना शुरू कर दिया है. हाईस्कूल में NA का प्रयोग करना है और इंटर में आप Stream/Speciality सेलेट कर सकते है.

FATEHPUR : मानव सम्पदा पोर्टल पर फीडिंग में लापरवाही पड़ेगी भारी, शिक्षकों के साथ बीईओ पर भी होगी कार्यवाई, 15 जुलाई तक काम न होने पर रुकेगा वेतन

बीएसए सख्त : शिक्षकों के साथ बीइओ पर भी होगी कार्रवाई, तय समय 15 जुलाई तक काम न होने पर रुकेगा वेतन।शिक्षक खुद कर सकते हैं डाटा अपलोड : बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गूगल लिंक

http://ehrms.upsdc.gov.in/MyProfile/MyProfile/UploadDocuments

पर 15 जुलाई तक डाटा अपलोड करने एवं त्रुटियों के सुधार के लिए वक्त दिया गया है। इस काम को शिक्षक खुद ही कर सकते हैं। गूगल लिंक के माध्यम से कार्य किया जा सकता है। बताया कि जिले में करीब 98 प्रतिशत डाटा फीड हो चुका है। शेष को डाटा अपलोड करने के साथ साथ त्रुटियों का संशोधन भी करने के लिए सख्ती के साथ कहा गया है। अन्यथा की स्थिति में शिक्षकों के साथ साथ सम्बंधित बीईओ के भी वेतन रोकने की कार्यवाही की जाएगी।

मानव संपदा पोर्टल पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने के संबंध में यहां पर आ रही दिक्कत, देखें अति महत्वपूर्ण सूचना
पहले


मानव संपदा पोर्टल पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने के संबंध में शिक्षकों को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र व प्रमाण पत्र अपलोड करते समय स्ट्रीम/ स्पेशलिटी को जब सेलेक्ट करते हैं तो उसमें कोई ऑप्शन सो अभी नहीं हो रहा है ऐसा लगता है कि अभी सॉफ्टवेयर को अपडेट करने की आवश्यकता है जिसे शासन बहुत जल्द ही ठीक कर देगा. जैसे ही सॉफ्टवेयर ठीक होता वैसे ही आपको खबर दे दी जाएगी।

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

http://ehrms.upsdc.gov.in/MyProfile/MyProfile/UploadDocuments

अंकपत्र व प्रमाणपत्र मानव सम्पदा पोर्टल पर कैसे करे अपलोड, देखें पूरा प्रोसेस

सबसे पहले लिंक  http://ehrms.upsdc.gov.in/ पर जाकर साइट ओपन करें और अपना user id व पासवर्ड डालकर अपना अकाउंट लॉग इन कर लें।


STEP-1 General  के ऑप्शन पे ok करें,


STEP-2 फिर View Upload Document  पर ok करे,


STEP-3 Document Category– यहाँ दो ऑप्शन है: ०१–Educational Document ०२— other Documents


इसमे आपको एजुकेशन डिटेल्स भरनी है तो १ नम्बर पर टिक करें फिर,

STEP-4 Document type– यहां दो प्वाइंट है- (मार्कसीट और सर्टिफिकेट–  सर्टिफिकेट को सेलेक्ट करें)

STEP-5 Marksheet type — सेलेक्ट करें–10th, 12th, BA, B.com जो भी आप सबमिट/अपलोड करना चाहते  हो।

STEP-6 Stream/speciality–सेलेक्ट करें(अगर ऑप्शन में आता है तो सेलेक्ट करें, अन्यथा इसे छोड़ सकते है)

STEP-7 Issue Date- इसमे तारीख़/माह,वर्ष सबमिट करें

STEP-8 Roll no/Enrollment no–सबमिट करें

STEP-9 Description –बोर्ड, विश्वविद्यालय सबमिट करें

STEP-10 Document file–अपलोड करें( जो डाक्यूमेंट्स अपलोड करना चाहते है जैसे 10th का सर्टिफिकेट अपलोड करना चाहते है तो उसकी pdf पहले से ही बना कर सेव करके रखें)

 (कोई PDF फ़ाइल 100KB से ज्यादा न हो)👉Submit पर क्लिक,Are you sure, you want to save this data लिखकर आएगा यहां पर Ok करें, फिर Data has been Successfully saved, लिखकर आ जायेगा।

सरकार की जुलाई में शिक्षकों को विद्यालय भेजने की मंशा हो सकती है मुसीबत की जड़, गोरखपुर के बाद लखनऊ में भी शिक्षिका निकली कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

लखनऊ : पोर्टल फीडिंग कराने BRC आई शिक्षिका निकली कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप और साथी कर्मी दहशत में
मोहनलालगंज में शिक्षिका की रिपोर्ट आई कोरोना पाजिटिव, हड़कंप
24 जून को शिक्षिका की रिपोर्ट आई पॉजिटिव 20 जून को गई थी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय
संक्रमित मिलने के बाद नहीं हुआ सैनीटाइजेशन व कर्मचारियों की कोरोना जांच
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही जिले के शिक्षकों पर भारी पड़ सकती है। मोहनलालगंज ब्लाक में एक महिला शिक्षिका के कोरोना संक्रामित पाए जाने के बाद न तो खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को सैनीटाइज किया गया और न ही वहां काम करने वाले कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई गई।

जानकारों के अनुसार शिक्षिका की कोरोना रिपोर्ट आने से तीन दिन पहले खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अपने कार्य से गई थी। इसे लेकर ब्लाक के शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है जबकि विभाग मामले को दबाने में जुटा है। मोहनलालगंज के क्रमोत्तर कन्या विद्यालय में तैनात बैंककर्मी शिक्षिका के पति का 21 जून की शाम को कोविड-19 का सैम्पल लिया गया। जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद शिक्षिका और उनके दोनों बेटों को सैंपल लिया गया। जो कोरोना पाजिटिव निकले।

20 जून को कोरोना संक्रामित शिक्षिका भी पोर्टल पर फीडिंग कराने कार्यालय गई थी। हालाकि संक्रामित शिक्षिका के साथ आई दूसरी शिक्षिकाओं को जानकारी दे दी गई। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर बने स्कूलों को और बीआरसी को सेनेटाइज करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग की बात कई बार विभागीय अधिकारियों से कही गई। इसके आदेश भी जारी हुए, लेकिन ब्लॉक स्तर पर इसका पालन नहीं किया जा रहा है।
मोहनलालगंज खण्ड शिक्षा अधिकारी धमेंद्र प्रसाद का कहना है कि सभी बीआरसी पर मानव सम्पदा पोर्टल की फीडिंग का कार्य चल रहा है। शिक्षिका 20 जून के बाद से बीआरसी पर नहीं आई थी। बीआरसी के सभी कर्मचारियों को कोरोना की जांच करवाई जाएगी।

EHRMS मानव सम्पदा पोर्टल से जुड़ी जरूरी सूचना जरूर पढ़ें- MANAVSAMPDA PORTAL USEFUL LINKS

Manav Sampada Portal Useful Links

सभी साथी फीडबैक अवश्य दें । फ़ीडबैक एक से अधिक बार भी दिया जा सकता है । आपके फीडबैक को सार्वजनिक नही किया जाएगा।संशोधन के प्रत्येक चरण पर फीडबैक देने से जिला कार्यालय द्वारा आपको हो रही असुविधा एवं जिम्मेदारी तय करने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने में सुविधा होगी।फ़ीडबैज देने के लिए आपका फॉर्म पूर्ण रूप से सही भरा हुआ ज़रूरी नही है। यह 4 साल के eHRMS सम्बन्धी सफर के बारे में आपके विचारों को लेकर है।

Manav sampada Portal Useful Links – 

(महत्वपूर्ण पोर्टल सम्बन्धी लिंक)

जनपदीय फ़ीडबैक फॉर्म अवश्य भर दें।

🔗 https://forms.gle/3qKkcR5afswvaaij8

 प्रादेशिक सर्वे फॉर्म की लिंक

🔗 https://www.surveygizmo.com/s3/5549257/formT

पोर्टल पर लॉगिन की वेबसाइट

🔗 www.ehrms.upsdc.gov.in

Fact Sheet P2(Public Portal) की लिंक सामान्य जानकारी देखने हेतु

🔗 http://ehrms.upsdc.gov.in/ReportSummary/PublicReports/EmployeeFactSheet