प्रमोशन लेटेस्ट न्यूज- वरिष्ठता सूची पर आपत्ति दर्ज करने हेतु लिंक खुला click here 👇

_प्रमोशन लेटेस्ट न्यूज_

वरिष्ठता सूची👇🏻

https://basicparishad.upsdc.gov.in/SeniortyList.aspx

आपत्ति दर्ज करने हेतु लिंक👇🏻

https://basicparishad.upsdc.gov.in/ApplicantLogin.aspx

🛑 *बेसिक शिक्षा विभाग- साइट हुई एक्टिव0,शिक्षक / शिक्षिकाओं द्वारा पदोन्नति पोर्टल पर लॉगिन करने हेतु यहाँ क्लिक करें*

https://basicshikshak.com/promotion-portal/

Promotion – अनंतिम ज्येष्ठता सूची के सापेक्ष शिक्षक/ शिक्षिकाओं द्वारा ऑनलाइन आपत्ति दर्ज किए जाने के संबंध में निर्देश

जिलावार प्रमोशन सूची- जिलों के जूनियर बेसिक स्कूल के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची वरिष्ठता क्रम के अनुसार जारी

सेवा नियमावली के अनुसार प्रमोशन सूची / Promotion list as per service rules

PROMOTION GUIDELINES – उत्तर प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर आदेश जारी

सवा लाख स्कूलों में हेडमास्टर नहीं, परिषदीय विद्यालयों में छात्र संख्या नहीं होने से पदोन्नति प्रक्रिया ठप, 2009 से शिक्षकों को प्रमोशन का इंतजार

 

 

अति महत्वपूर्ण : मानव सम्पदा में एक दिन के चिकित्सकीय अवकाश हेतु नहीं देना होगा मेडिकल प्रमाण पत्र, देखें आदेश

मानव संपदा:- प्रमाण पत्र है जमा कैसे करें पोर्टल पर अपलोड, 31 जुलाई तक मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट होनी है सूचना

मानव संपदा:- प्रमाण पत्र है जमा कैसे करें पोर्टल पर अपलोड, 31 जुलाई तक मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट होनी है सूचना

मानव संपदा लॉगिन में आ रही समस्याओं को देखते हुए एक अतिमहत्वपूर्ण सूचना

मानव संपदा लॉगिन में आ रही समस्याओं को देखते हुए एक अतिमहत्वपूर्ण सूचना

मानव संपदा लॉगिन में आ रही समस्याओं को देखते हुए अभी ओ टी पी व्यवस्था को अस्थाई रूप से रोक दिया गया है। अब शिक्षक और ऑपरेटर केवल लॉगिन आई डी और पासवर्ड के आधार पर ही लॉगिन कर पाएंगे।

संभवत बुधवार तक वेबसाइट अपने पुराने समय की तरह रेगुलर चलने लगेगी

सर्वर ओवरलोड की समस्या को हमेशा के लिए ठीक करने के लिए सर्वर शिफ्टिंग का कार्य भी शुरू कर दिया गया है, कुछ ही दिनों में वो भी पूर्ण हो जाएगा।
आशा है सभी शिक्षक पोर्टल पर अपने सर्विस बुक को चेक करने के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे और शुद्धिकरण का कार्य भी ब्लॉक पर प्राथमिकता के आधार पर चलता रहेगा।

परिषदीय शिक्षक ऐसे लें ऑनलाइन अवकाश (HOW TO APPLY FOR LEAVE IN MANAV SAMPDA)

👉मानव सम्पदा वेबसाइट पे जाने के लिए क्लिक करें 👈

 

ऑनलाइन अवकाश मानव सम्पदा जो हम शिक्षको द्वारा पहले से स्वीकार्य है उसके द्वारा अवकाश  लेने की प्रकिया ही वर्तमान में अवकाश की आनलाइन प्रक्रिया है ।

सर्वप्रथम 👉मानव सम्पदा वेबसाइट पे जाने के लिए क्लिक करें 👈 पर जाए। (यथासंभव क्रोम ब्राउज़र का उपयोग करे)

2) इसके पश्चात ehrms login  पर क्लिक करें

3) इसके पश्चात प्रदेश सेलेक्ट होकर आएगा परंतु आपको डिपार्टमेंट(डिरेक्ट्री/हेड क्वार्टर) में DIRECTORATE OF BASIC EDUCATION  चुनना है।

सभी डिपार्टमेंट अल्फाबेटिकली आएंगे तथा DIR से अपना डिपार्टमेंट शुरू है।

4) इसके पश्चात अपना मानव सम्पदा कोड भरे
(EHRMS ID)

इसके पश्चात प्रथम बार लॉगिन करने वाले अपने नाम का पहला 3 अक्षर कैपिटल में ,उसके पश्चात जन्मवर्ष को पासवर्ड में डाले।

उदाहरण के लिए UDIT की DOB यदि 10/02/1989 है.
तो उसका पासवर्ड UDI1985 होगा।

*(आप पहले से अपना एक* *व्यक्तिगत पासवर्ड बना कर रखे जिसमे बड़ा अक्षर, छोटा अक्षर, अंक और स्पेशल करैक्टर शामिल हो ।जैसे— india@12345 कम से कम 8 अक्षर का पासवर्ड कॉपी में लिख कर तैयार रखे।

जब आप प्रथम बार लॉगिन करेंगे तो आपको तत्काल अपना पासवर्ड बदलने का अनुरोध किया जाएगा जिसमे आप अपनी कॉपी में लिखा हुआ व्यक्तिगत पासवर्ड डालें, फिर उसे पुनः कन्फर्म करे। और सबमिट करके अपना पासवर्ड बदल लें।

*(दिनाँक 30-9-2019 से otp वेरिफिकेशन सिस्टम लागू किया गया है,अतः संभव है कि आप को लॉगिन करने हेतु मानव सम्पदा में रजिस्टर किये गए मोबाइल पर otp आएगा, जिसे डालने के पश्चात ही आप अपनी ID में लॉगिन कर पाएंगे।)*

इस पूरी प्रक्रिया को प्रथम लॉगिन करने वाले कर्मचारियों को अपनाना अनिवार्य है ।बिना इसके आप अपने प्रोफाइल तक नही पहुंच पाएंगे।

4) दुबारा लॉगिन करने के लिए आपको अपना बनाया हुआ व्यक्तिगत पासवर्ड डालना होगा और आप जब चाहे अपने प्रोफाइल पेज से अपना पासवर्ड बदल सकते है।
सफलतापूर्वक लॉगिन के पश्चात आपका प्रोफाइल पेज खुल जायेगा जिसमे आपकी व्यक्तिगत सूचनाएं देखी जा सकती है।

5) अवकाश लेने के लिए आपको APPLY  FOR LEAVE पर क्लिक करना होगा।

6) इसके पश्चात जो पेज खुलेगा उसमे आपको अपना रिपोर्टिंग ऑफिसर चुनना पड़ेगा।इसके लिए SELECT REPORTING OFFICER पर क्लिक करे।

7) इसमे DISTRICT FATEHPUR( आपका जो भी जनपद हो ) सेलेक्ट करें।

8) एस्टेब्लिशमेंट आफिस BEO KHAJUHA( अपना ब्लॉक ) सेलेक्ट करें।

9) इसके बाद रिपोर्टिंग OFFICER में BEO सर का नाम चुनें

फिर नीचे सब्मिट का बटन पर क्लिक करें।

रिपोर्टिंग ऑफिसर को सफलतापूर्वक चुन लेने के पश्चात आप अपने अवकाश वाले पेज पर पुनः जाए।

10) अवकाश का प्रकार चुने।(casual leave, maternity leave, child care leave, medical Leave etc..)

अवकाश के प्रारम्भ एवं समापन दिनाँक चुने। एवं अन्य आवश्यक सूचनाएं भरने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करे।

आपका अवकाश अनुरोध नीचे अंकित हो जाएगा जिसका स्टेटस आप चेक कर सकते है।

उपरोक्त प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के पश्चात आपका अवकाश BEO सर के द्वारा एक्सेप्ट/रिजेक्ट किया जाएगा।

 

महिला शिक्षिकाओं से सम्बन्धित पृच्छायें –अनेक शिक्षिकाओं ने बाल्य देखभाल अवकाश (सी.सी.एल )के सम्बन्ध में अनेक पृच्छायें की है, जिनका उत्तर निम्नवत है, for Download CCL application form click here

महिला शिक्षिकाओं से सम्बन्धित पृच्छायें –अनेक शिक्षिकाओं ने बाल्य देखभाल अवकाश (,सी.सी.एल )के सम्बन्ध में अनेक पृच्छायें की है, जिनका उत्तर निम्नवत हैः—-

पृच्छा-(1.) सी.सी.एल कब से देय हुये ?

उत्तरः-यह अवकाश 08/12/2008से आरम्भ किये गया है

पृच्छा-(2 ) यह अवकाश किस नियम के तहत तथा कितने देय होते है?

उत्तर-सी.सी.एल वित्तीय हस्तपुस्तिका खण्ड-2,भाग-2 से 4 के सहायक नियम 153-(1)के आधीन सम्पूर्ण सेवाकाल में 730 दिन का देय होता है।

पृच्छा-(3) सी.सी.एल अवकाश किन शर्तों के आधीन मिलते हैं?

उत्तर–यह अवकाश प्रसूति अवकाश के सम्बन्ध में लागू शर्तों एवं प्रतिबन्धों के आधीन तथा सन्तान की बीमारी अथवा परीक्षा में 18 वर्ष की आयु तक देय होती है, सन्तान की बीमारी स्थिति में सन्तान का अस्वस्थता का चिकित्सक प्रमाण पत्र ,परीक्षा की स्थिति में परीक्षा स्कीम लगाना होता है।

 

C
Child care leave online form