यूपी कैबिनेट बैठक अपडेट: कैबिनेट बैठक में 22 प्रस्तावों पर लगी मुहर, देखें

यूपी कैबिनेट बैठक अपडेट: कैबिनेट बैठक में 22 प्रस्तावों पर लगी मुहर, देखें

लखनऊ



➡️कैबिनेट बैठक के बाद सरकार की पीसी



➡️कैबिनेट बैठक में 22 प्रस्तावों पर लगी मुहर



➡️ऊर्जा, निकाय विभाग के 2-2 प्रस्ताव पास-शर्मा



➡️ग्रीन कॉरीडोर के प्रस्ताव को मंजूरी मिली-शर्मा



➡️बुंदेलखंड में सोलर पार्क बनेगा-शर्मा



➡️ऑप्टिकल फाइबर लाइन का काम होगा तेज-शर्मा



➡️सब स्टेशन भी फाइबर लाइन से कनेक्ट होंगे-शर्मा



➡️केंद्र सरकार के साथ मिलकर पूरा होगा काम-शर्मा

UP Cabinet Meeting: योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में 13 प्रस्ताव पास, वरिष्ठ वकील अजय मिश्रा प्रदेश के नए एडवोकेट जनरल

Cabinet Meeting Of Yogi Adityanath Government 2.0 कैबिनेट बैठक मंगलवार को लोक भवन में सम्पन्न हो गई। बैठक में वरिष्ठ वकील अजय मिश्र को उत्तर प्रदेश का नया महाधिवक्ता नियुक्त करने के फैसले पर मुहर लगी। वह राघवेन्द्र सिंह का स्थान लेंगे।

उत्तर प्रदेश- कैबिनेट बैठक में कई प्रस्ताव पास

◆ बार लाइसेंस के नियम बदले जायेंगे !!

◆ छोटे एयरपोर्ट्स को विकसित करने के सम्बंध में प्रस्ताव पास,AAI से MOU किया जायेगा !!

◆ अजय मिश्र नये AG होंगे, प्रस्ताव पास !!

◆ UP के इंटरनेशनल खिलाड़ियों/पदक विजेताओं को 9 विभागों के 24 राजपत्रित पदों पर लाने का प्रस्ताव पास !! BDO-4,BSA-1,DSP-7,DPRO-2,नायब तहसीलदार-2,पैरालम्पिक विजेताओं को मिलेगी सुविधा !!

◆ भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय को संस्कृति विश्वविद्यालय बनाए जाने का प्रस्ताव पास !!

लखनऊ

◆ अजय मिश्रा यूपी के नए महाधिवक्ता होंगे

◆ अजय मिश्रा को सरकार ने एडवोकेट जनरल नियुक्त किया

◆ सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं अजय मिश्रा

◆ जस्टिस अश्वनी मिश्रा के भाई हैं अजय मिश्रा

◆ वकील अजय मिश्रा के नाम पर कैबिनेट में मंजूरी

◆ सुप्रीम कोर्ट में अपर महाधिवक्ता थे अजय मिश्रा.

◆ उत्तर प्रदेश के नए AG बनाए गए अजय मिश्रा.


◆ अजय मिश्रा यूपी के नए महाधिवक्ता होंगे

◆ अजय मिश्रा को सरकार ने एडवोकेट जनरल नियुक्त किया

◆ सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं अजय मिश्रा

◆ जस्टिस अश्वनी मिश्रा के भाई हैं अजय मिश्रा

◆ वकील अजय मिश्रा के नाम पर कैबिनेट में मंजूरी

◆ सुप्रीम कोर्ट में अपर महाधिवक्ता थे अजय मिश्रा.

◆ उत्तर प्रदेश के नए AG बनाए गए अजय मिश्रा.

कैबिनेट के फैसले: सीएम योगी ने शनिवार को बाई सकरुलेशन विभिन्न विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी दी

लखनऊ: एक जिला एक मेडिकल कालेज की नीति पर काम कर रही योगी सरकार कई जिला अस्पताल और मेडिकल कालेजों का उच्चीकरण भी कर रही है। इसी के तहत आगरा के सरोजिनी नायडु मेडिकल कालेज को अपग्रेड करने के लिए अब लेडी लायल महिला अस्पताल का उसमें विलय किया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है।

मेरठ में ईएसआइ अस्पताल के लिए जमीन : मेरठ में 100 बेड के कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय के निर्माण के लिए कासमपुर में जमीन देने का फैसला भी किया गया। अस्पताल बनाने के लिए 2.02 हेक्टेयर भूमि कर्मचारी राज्य बीमा निगम को दी जाएगी। इसी तरह राजधानी लखनऊ में राजकीय तकमील-उत्तिब कालेज में स्व. अब्दुल अजीज के नाम से 50 बेड के जिला यूनानी अस्पताल बनाया जाना है। इस अस्पताल के निर्माण के लिए पुराने भवन के ध्वस्तीकरण के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट नेी मंजूरी दे दी है।

पुलिस वाहनों की होगी ई-नीलामी

परिवहन विभाग की तर्ज पर अब पुलिस विभाग के खटारा वाहनों व पुराने उपकरणों की ई-नीलामी होगी। कैबिनेट ने पुलिस विभाग के निष्प्रयोज्य वाहन व उपकरणों की ई-नीलामी एमएसटीसी से किए गए अनुबंध के आधार पर कराए जाने की मंजूरी दी है।

उप्र माल व सेवा कर अधिनियम में संशोधन के लिए अध्यादेश को मंजूरी सरकार ने उत्तर प्रदेश माल व सेवा कर अधिनियम, 2017 में चौथा संशोधन करने के लिए अध्यादेश, 2021 के प्रारूप को मंजूरी दे दी है।

केंद्र सरकार ने फाइनेंस एक्ट, 2021 के जरिए सेंट्रल जीएसटी एक्ट में कुछ संशोधन किए थे। उसी के क्रम में उत्तर प्रदेश माल और सेवा कर अधिनियम में संशोधन के लिए इस अध्यादेश के प्रारूप को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी।

इसमें मुख्य रूप से जीएसटी के तहत देर से रिटर्न फाइल करने पर ब्याज की देनदारी शुद्ध कर देयता पर करने के प्रावधान को एक जुलाई 2017 से लागू करने की व्यवस्था की गई है।