UPTET EXAM 2020, UPDELED 2020 परीक्षा कराने को परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने मांगी परमीशन

UPTET EXAM 2020, UPDELED 2020 परीक्षा कराने को परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने मांगी परमीशन

परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन से राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2020, डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) और विशिष्ट उर्दू बीटीसी परीक्षा सहित अन्य परीक्षाएं कराने की अनुमति मांगी है। प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चुतर्वेदी ने बताया कि शासन से अनुमति मिलने के बाद परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।

गौरतलब है कि टीईटी, डीएलएड, डिप्लोमा इन साइकॉलोजी, डिप्लोमा इन लाइब्रेरी साइंस, नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग, विशिष्ट उर्दू बीटीसी, मृतक आश्रित बीटीसी प्रशिक्षण परीक्षा, एकीकृत छात्रवृत्ति परीक्षा और आंग्लभाषा डिप्लोमा परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय कराता है। मगर, कोरोना महामारी के चलते इस बार इन परीक्षाओं का आयोजन नहीं कर सका है।
उधर, शासन के एक अधिकारी ने बताया कि 9 अगस्त को संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई। जेईई व नीट के आयोजन हो रहे हैं। इन परीक्षाओं के आयोजन की सफलता का आंकलन कर टीईटी सहित अन्य परीक्षाएं कराने की अनुमति दी जाएगी। गौरतलब है कि टीईटी में तीन से चार लाख तक अभ्यर्थी शामिल होते हैं। लिजाहा कोरोना संक्रमण के मद्देनजर विशेष इंतजाम करने होंगे।