21 साल से एसी कास्ट सर्टिफिकेट से नौकरी कर रही मुस्लिम महिला शिक्षिका बर्खास्त | SC Caste Certificate Misuse

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 21 साल से अधिक समय से अनुसूचित जाति का बनकर नौकरी कर रही व प्रधानाचार्या के पद पर प्रोन्नति पा चुकी एक मुस्लिम महिला के बर्खास्तगी को सही करार दिया है। न्यायालय ने कहा कि उसके द्वारा की गई धोखाधड़ी से उसकी नियुक्ति ही निरस्त हो जाती है। यह आदेश न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की एकल पीठ ने मुन्नी रानी की याचिका को खारिज करते हुए पारित किया। याचिका में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, हरदोई के 2 जुलाई 2021 के उस आदेश को चुनौती दी गई थी जिसके द्वारा याची की सहायक अध्यापिका के पद पर नियुक्ति को निरस्त करते हुए, उसकी सेवाओं को समाप्त कर दिया गया था।





मामले की सुनवाई करते हुए, 30 नवम्बर को न्यायालय ने याची के सर्विस रिकॉर्ड को तलब किया। न्यायालय ने पाया कि याची को 30 नवम्बर 1999 को सहायक अध्यापिका के पद पर नियुक्ति मिली थी। याची ने खुद को अनुसूचित जाति से सम्बंधित बताते हुए, एक जाति प्रमाण पत्र भी लगाया था। वर्ष 2004 में उसे प्रधानाचार्या के पद पर प्रोन्नति भी मिल गई। राजीव खरे नाम के एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी, हरदोई को शिकायत भेज कर बताया कि याची वास्तव में मुस्लिम समुदाय से है व उसके सर्विस बुक में भी उसका मजहब इस्लाम लिखा हुआ है।

मामले की जांच शुरू हुई, जिसमें पाया गया कि जाति प्रमाण पत्र 5 नवम्बर 1995 को तहसीलदार, सदर, लखनऊ द्वारा जारी किया गया है। वहीं याची के आवेदन पत्र में उसकी जाति ‘अंसारी’ लिखी हुई पाई गई। बावजूद इसके कूटरचित जाति प्रमाण पत्र के आधार पर याची ने नौकरी प्राप्त कर ली। न्यायालय ने कहा कि याची ने धोखाधड़ी व कूटरचना करते हुए, उक्त नियुक्ति हासिल की थी। लिहाजा उसकी नियुक्ति ही अवैध थी।

69000 अवशेष चयन काउंसलिंग हेतु जनपदवार विज्ञप्तियां जारी

69000 अवशेष चयन काउंसलिंग हेतु जनपदवार विज्ञप्तियां जारी

हरदोई : विज्ञान- गणित शिक्षक भर्ती के 14 बर्खास्त शिक्षकों पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट

हरदोई : विज्ञान- गणित के 14 बर्खास्त शिक्षकों पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट।

हरदोई : परिषदीय विद्यालयों में फर्जीवाड़े में एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती में फर्जी अंक पत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने वाले बर्खास्त 14 अध्यापकों पर कोतवाली शहर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

वर्ष 2005-06 में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में हुई विज्ञान-गणित की भर्ती में फर्जी टीईटी अंक पत्र के आधार पर 15 ने नौकरी हासिल की थी। जांच में पकड़े जाने पर उन्हें बखार्स्त कर एफआईआर का आदेश दिया गया था, लेकिन कछौना क्षेत्र में एक पर एफआईआर दर्ज कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। अब शासन स्तर से सख्ती की गई तो शेष 14 पर भी एफआईआर दर्ज कराई गई है।

बीएसए कार्यालय से दी गई तहरीर के अनुसार उच्च प्राथमिक विद्यालयों में हरियावां विकास खंड में जूनियर टाटपुर जुड़ौरा के कौशलेंद्र यादव, जूनियर सिरसा के रविंद्र सिंह, जूनियर इंदौर के उपेंद्र सिंह,। टोडरपुर विकास खंड में जूनियर पीला महुआ के पंकज कुमार, जूनियर सेमरियावां के प्रमोद कुमार, जूनियर सरायरानक के महेंद्र सिंह। भरखनी विकास खंड के जूनियर उचिया कला के अमर सिंह, जूनियर चकराता के महादेव सरन, जूनियर रतनपुर के मक्खन लाल। भरावन विकास खंड में जूनियर श्याम दिसपुर की भुवनेश। कावां विकास खंड में जूनियर त्योनाकला के देवेंद्र कुमार रघुवंशी। पिहानी के जूनियर मगरापुर के मितेंद्र सिंह, हरपालपुर के जूनियर महादयानकला के जितेंद्र सिंह व जूनियर नेवादा चौगवां के अरुण शर्मा का नाम शामिल है। कोतवाल जगदीश कुमार ने बताया कि तहरीर मिल गई है। सभी के विरुद्ध मामला दर्ज लिया गया है।

हरदोई रिश्वत वायरल वीडियो मामने ने पकड़ा तूल, बीईओ पर भ्रष्टाचार की एफआईआर, डीएम ने बीईओ और बीएसए की संपत्तियों की जांच को शासन को भेजा पत्र।


🔴 बीएसए ने बीईओ के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
🔴 डीएम ने स्थानांतरण के साथ चल अचल संपत्ति की जांच के लिए लिखा पत्र।

देखिए आदेश👇

श्रीमती शुचि गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी भरखनी (अतिरिक्त प्रभार विकास क्षेत्र शाहाबाद) हरदोई द्वारा निन्दनीय कृत्य करने एवं स्वैच्छाचारिता बरतने के कराण उक्त अधिकारी के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में।

इससे डीएम ने बीएसए के तबादले, बीईओ के निलंबन और दोनों की चल अचल संपत्तियों की जांच कराने के संबंध में शासन को लिखा है। भरखनी की खंड शिक्षा अधिकारी शुचि गुप्ता के पास शाहाबाद का भी अतिरिक्त प्रभार है।

उनका एक वीडियो कुछ दिन पहले वायरल हुआ था। वीडियो में शुचि गुप्ता एक पेंशनर से पेंशन संबंधी प्रकरण के निस्तारण के लिए रुपये मांगते और बीएसए को भी इसमें हिस्सा देने की बात करते हुए नजर आ रही हैं।

पूरे मामले पर गत सप्ताह बीएसए हेमंत राव ने बीईओ को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था। इससे संतुष्ट न होने पर बीएसए ने बीईओ को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए लिख दिया था।

अब बीएसए हेमंत राव ने पूरे प्रकरण में खंड शिक्षा अधिकारी शुुचि गुप्ता के विरुद्ध शाहाबाद कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि शुुचि गुप्ता निवासी भाटनटोला शाहजहांपुर का सोशल मीडिया पर वीडियो वारयल हुआ है। शुचि गुप्ता के इस कृत्य से विभाग की छवि धूमिल हुई है। पूरे मामले की जांच सीओ शाहाबाद अखिलेश राजन करेंगे। 


बीएसए की संलिप्तता की भी होगी जांच

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा विभाग को पूरे प्रकरण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव की संभावित संलिप्तता की भी जांच कराने को पत्र लिखा है। डीएम ने इसके लिए शासन स्तर से टीम गठित करने और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव का तबादला जनपद से किए जाने को भी लिखा है।

श्रीमती शुचि गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी BEO भरखनी (अतिरिक्त प्रभार विकास क्षेत्र शाहाबाद) हरदोई द्वारा निन्दनीय कृत्य करने एवं स्वैच्छाचारिता बरतने के कराण उक्त अधिकारी के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में।

श्रीमती शुचि गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी भरखनी (अतिरिक्त प्रभार विकास क्षेत्र शाहाबाद) हरदोई द्वारा निन्दनीय कृत्य करने एवं स्वैच्छाचारिता बरतने के कराण उक्त अधिकारी के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में।

फल न बाटे जाने पर 131 प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई, विद्यालयों से संबंधित ग्राम पंचायतों के प्रधानों के विरुद्ध लिखा गया पत्र, 16 स्कूलों में नहीं बन रहा मिड-डे मील

फल न बाटे जाने पर 131 प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई, विद्यालयों से संबंधित ग्राम पंचायतों के प्रधानों के विरुद्ध लिखा गया पत्र, 16 स्कूलों में नहीं बन रहा मिड-डे मील

फल न बाटे जाने पर 131 प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई, विद्यालयों से संबंधित ग्राम पंचायतों के प्रधानों के विरुद्ध लिखा गया पत्र, 16 स्कूलों में नहीं बन रहा मिड-डे मील
फल न बाटे जाने पर 131 प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई, विद्यालयों से संबंधित ग्राम पंचायतों के प्रधानों के विरुद्ध लिखा गया पत्र, 16 स्कूलों में नहीं बन रहा मिड-डे मील

Hardoi : बेसिक शिक्षकों की पत्रावलियां लंबित मिली बीईओ को नोटिस जारी

मिड डे मील में निकला कीड़ा, गाँव वालों ने किया हंगामा

मिड डे मील में निकला कीड़ा, गाँव वालों ने किया हंगामा