फर्जी मार्कशीट पर नौकरी करने की आरोपी सहायक अध्यापिका की बर्खास्तगी और वसूली नोटिस पर लगी रोक

फर्जी मार्कशीट पर नौकरी करने की आरोपी सहायक अध्यापिका की बर्खास्तगी और वसूली नोटिस पर लगी रोक

आरोपी सहायक अध्यापिका की सेवा बर्खास्तगी और 53 लाख रुपये से अधिक के वसूली नोटिस पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि अध्यापिका को सेवा में वापस लेकर अगले आदेश तक उसे वेतन का भुगतान जारी रखें।

औरैया की सहायक अध्यापिका नीलम चौहान की याचिका पर न्यायमूíत पंकज भाटिया ने यह आदेश दिया है। याची ने डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से बीएड से डिग्री ली है। 14 दिसंबर 2009 को उसकी नियुक्ति प्राथमिक विद्यालय में बतौर सहायक अध्यापिका हुई। बाद में प्रोन्नति पाकर वह जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापिका हो गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी औरैया ने 26 जून 2020 को उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया कि वह फर्जी मार्कशीट पर नौकरी कर रही है। याची ने नोटिस का जवाब दिया। लेकिन, उस पर बिना विचार किए 29 जून को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। इसके बाद तीन जुलाई को 53 लाख 28 हजार 334 रुपये लिए गये वेतन की वसूली नोटिस भी जारी कर दिया गया। याची अधिवक्ता का कहना था कि हाईकोर्ट एकलपीठ के आदेश के आधार पर विभाग ने फर्जी मार्कशीट वाले अध्यापकों की बर्खास्तगी और वसूली की प्रक्रिया प्रारंभ की थी।

प्रदेश के 1.60 करोड़ बच्चों को निशुल्क स्वेटर 31 अक्टूबर तक, आदेश जारी

प्रदेश के 1.60 करोड़ बच्चों को निशुल्क स्वेटर 31 अक्टूबर तक, आदेश जारी

प्रदेश के 1.60 करोड़ बच्चों को निशुल्क स्वेटर 31 अक्टूबर तक, आदेश जारी

● राज्य सरकार अपने बजट से देती है स्वेटर

 ● प्रति स्वेटर अधिकतम 200 रुपए तय किया गया मूल्य

● जेम पोर्टल से होगी खरीदारी

अनलॉक-4 में स्कूल बुलाने पर उठाए सवाल

अनलॉक-4 में स्कूल बुलाने पर उठाए सवाल


केंद्र तथा राज्य सरकार की ओर से अनलॉक-4 के लिए जारी गाइडलाइन में सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक एवं कोचिंग संस्थान 30 सितंबर तक बंद होने के बावजूद परिषदीय एवं माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के बुलाने पर तीखी प्रतिक्रिया आ रही है। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को डीआईओएस आरएनविश्वकर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों का कहना है कि अनलॉक-4 की गाइडलाइन में 30 सितंबर तक सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे तथा 21 सितंबर से 50 प्रतिशत शिक्षकों को बुलाने की अनुमति होगी। डीआईओएस ने 6 जुलाई से ही सभी शिक्षकों के विद्यालय में उपस्थित होने के लिए मौखिक और व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से प्रधानाचार्यों को निर्देश दे रखे हैं। ऐसे में डी आई ओएस से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष राम प्रकाश पांडेय, जिला मंत्री अनुज कुमार पांडेय, मंडलीय मंत्री जगदीश प्रसाद, शिव शंकर यादव, रखिंद्र त्रिपाठी व विनय तिवारी आदि रहे। माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने भी बिना औपचारिक आदेश के शिक्षकों को स्कूलबुलाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

हरदोई- फैल रहे कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत मदरसो में शैक्षणिक कार्य दिनांक 30.09.2020 तक स्थगित किये जाने के सम्बन्ध में।

हरदोई-देश-प्रदेश में फैल रहे कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत मदरसो में शैक्षणिक कार्य दिनांक 30.09.2020 तक स्थगित किये जाने के सम्बन्ध में।

PRERNA APP : पहले कर रहे थे विरोध, अब मजबूरी बन गया प्रेरणा एप

🔴 पहले कर रहे थे विरोध, अब मजबूरी बन गया प्रेरणा एप

🔴 कोरोना काल ने की बेसिक शिक्षा विभाग की मुश्किल आसान

🔴 बेसिक शिक्षक की सभी जानकारियां इसी ऐप पर उपलब्ध अब इसी पर लगेगी हाजिरी

बेसिक शिक्षा के कार्यक्रमों की हर शनिवार को होगी समीक्षा

बेसिक शिक्षा के कार्यक्रमों की हर शनिवार को होगी समीक्षा


लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग में महत्वपूर्ण योजनाओं और कार्यक्रमों की अब हर सप्ताह शनिवार को समीक्षा की जाएगी। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने समीक्षा बैठक का एजेंडा तय करते हुए सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला समन्वयक की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में ऑपरेशन कायाकल्प, जूता मोजा वितरण, स्कूल यूनिफॉर्म वितरण, जिला एवं ब्लॉक स्तर और गठित टास्क फोर्स द्वारा स्कूलों के निरीक्षण, सपोर्टिव सुपरविजन, अकादमिक कार्यों का क्रियान्वयन, शिक्षा के लिए डिजिटल कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी।

68500 शिक्षक भर्ती : पुनर्मूल्यांकन का परिणाम घोषित करने के लिए 15 दिन का समय

68500 शिक्षक भर्ती : पुनर्मूल्यांकन का परिणाम घोषित करने के लिए 15 दिन का समय

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के मामले में पुनर्मूल्यांकन का परिणाम घोषित करने के अपने पूर्व के आदेश का पालन करने के लिए 15 दिन का और समय दिया है। कोर्ट ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण से कहा है कि वह 15 दिन में आदेश का अनुपालन करें अथवा अदालत में हाजिर होकर स्पष्टीकरण दें। अंजना त्रिपाठी की अवमानना याचिका पर यह आदेश न्यायमूर्ति विवेक कुमार बिड़ला ने दिया है।

याची के अधिवक्ता अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी का कहना था कि हाईकोर्ट ने 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में पुनर्मूल्यांकन का परिणाम तीन माह में घोषित करने का आदेश दिया था। इस आदेश का पालन नहीं किया गया तो अवमानना याचिका दाखिल की गई। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने और समय की मांग की।
जिस पर कोर्ट ने 15 दिन का और समय दिया था। इसके बावजूद आदेश का पालन नहीं हुआ तो दुबारा अवमानना याचिका दाखिल की गई है। इस मामले में पहले से कई याचिकाएं दाखिल हैं। सचिव ने एक बार और समय दिए जाने की मांग की है। जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने 15 दिन में परिणाम घोषित करने या अदालत में सचिव को हाजिर होने का निर्देश दिया है।

डीएम मुजफ्फरनगर ने उत्तर प्रदेश शासन के अनुपालन में सभी स्कूलों में किया 20 सितम्बर 2020 तक अवकाश। ऑनलाइन ग्रुप्स एवम डिस्टेंस लर्निंग द्वारा जारी रहेगी पढ़ाई

डीएम मुजफ्फरनगर ने उत्तर प्रदेश शासन के अनुपालन में सभी स्कूलों में किया 20 सितम्बर 2020 तक अवकाश। ऑनलाइन ग्रुप्स एवम डिस्टेंस लर्निंग द्वारा जारी रहेगी पढ़ाई

यूपी में वीकेंड लॉकडाउन खत्म,अब सिर्फ रविवार को बाजार बंद रहेंगे,उत्तरप्रदेश के बाजार सुबह 9 से रात 9 खुलेंगे,देखें आदेश👇

बेसिक शिक्षा विभाग:- बेसिक शिक्षा विभाग में भारत सरकार व राज्य सरकार की कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन कराए जाने के संबंध में प्राथमिक शिक्षक संघ का मुख्य सचिव को पत्र

बेसिक शिक्षा विभाग:- बेसिक शिक्षा विभाग में भारत सरकार व राज्य सरकार की कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन कराए जाने के संबंध में प्राथमिक शिक्षक संघ का मुख्य सचिव को पत्र