आधारशिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह से जुड़ी प्रश्नोत्तरी Mission Prerna Questionnaire

आधारशिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह से जुड़ी प्रश्नोत्तरी Mission Prerna Questionnaire

Download Links 👇👇👇

प्रश्नोत्तरी-आधारशिला

शिक्षण संग्रह मिशन प्रेरणा प्रश्नोत्तरी

ध्यानाकर्षण मॉडल आधारित प्रश्नोत्तरी

PRERNA APP : पहले कर रहे थे विरोध, अब मजबूरी बन गया प्रेरणा एप

🔴 पहले कर रहे थे विरोध, अब मजबूरी बन गया प्रेरणा एप

🔴 कोरोना काल ने की बेसिक शिक्षा विभाग की मुश्किल आसान

🔴 बेसिक शिक्षक की सभी जानकारियां इसी ऐप पर उपलब्ध अब इसी पर लगेगी हाजिरी

प्रेरणा पोर्टल से होगी 25000 ग्रांट की जाँच

प्रदेश के 25808 स्कूलों में कम्पोजिट ग्रांट की होने वाली जांच के लिए भी बिन्दु जारी कर दिए गए हैं। मसलन, चारदीवारी में क्या जांच करनी होगी और हैण्डपंप लगा है तो उसकी जांच के बिन्दु क्या होंगे। इस जांच की रिपोर्ट प्रेरणा पोर्टल पर 16 अगस्त तक अपलोड की जाएगी।


प्रदेश में 3200 स्कूलों में 2017- 18 में फर्नीचर के लिए 9050 लाख रुपये दिए गए थे। वहीं 2018 -19 में 1775 स्कूलों में गेट व चारदीवारी का में निर्माण हुआ। 2017-18 में 1379 स्कूलों ने पेयजल के लिए हैंड लगवाए थे और 13604 स्कूलों में विद्युतीकरण के लिए वायरिंग आदि करवाई गई थी। जांच के लिए इन्हीं   स्कूलों का चयन किया जाएगा और पिछले तीन सालों में इन स्कूलों में अवस्थापना सुविधाओं के लिए भेजी गई सभी धनराशि के कामों की जांच भी होगी। सभी के लिए जांच बिन्दु भी जारी किए गए हैं मसलन हैण्डपम्प तो उसे लगाने वाली एजेंसी जल निगम से अधिकृत है या नहीं हैण्डपंप आईएसआई मार्क है या फर्नीचर है तो 3 सीटर 35 डेस्क-बेंच सभी स्कूलों में होनी चाहिए। चारदीवारी कुर्सी से पांच फुट ऊंची होनी चाहिए। बिजली का काम है तो भी हर कक्षा में 20 वॉट का सीएफएल व एक पंखा, आईएसआई मार्क कंपनियों के उत्पाद होने चाहिए।

सभी शिक्षक मिशन प्रेरणा के लिए सबसे महत्वपूर्ण निम्न तीन अभिलेख को समझ लें -सम्बन्धित दस्तावेजों को pdf में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे

सभी शिक्षक मिशन प्रेरणा के लिए सबसे महत्वपूर्ण निम्न तीन अभिलेख को समझ लें -सम्बन्धित दस्तावेजों को pdf में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे

सभी शिक्षक मिशन प्रेरणा के लिए सबसे महत्वपूर्ण निम्न तीन अभिलेख को समझ लें -सम्बन्धित दस्तावेजों को pdf में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

मिशन प्रेरणा के लिए सबसे महत्वपूर्ण निम्न तीन अभिलेख को समझ लें –
1) प्रेरणा सूची- प्रेरणा सूची में ग्रेड 01 से ग्रेड 05 के लिए निर्धारित फाउंडेशन लर्निंग (बुनियादी शिक्षा) के गोल्स। सभी शिक्षकों इन 14-17 learning outcomes के लक्ष्य को समझाएं (संलग्न-1)

2) प्रेरणा लक्ष्य – इन 10 बिंदुओं के आधार पर थर्ड पार्टी एसेसमेंट एजेंसी द्वारा ब्लॉक में कम से कम 20 स्कूलों का रैंडम आधार पर चयन कर उन स्कूलों में प्रत्येक बच्चे का मूल्यांकन करके, ब्लाक को ग्रेट कॉम्पोनेंट घोषित किया जाएगा। (संलग्न 02)

3) प्रेरणा तालिका- इसको प्रत्येक स्कूल के ग्रेड 1 से 5 के दीवालों में चस्पा किया जाना है, और हर 3 महीनों में Principal और ARP द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा की सभी छात्रों ने निर्धारित goals हासिल किए हैं या नहीं।
इसके लिए समेकित निर्देश शासन से जारी हो रहे हैं, लेकिन इसको सभी लोग ध्यान से पढ़े, सभी को कंठस्थ हो जाने चाहिए। यह हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता के दस्तावेज हैं, इसको सभी स्टेक होल्डर में विशेषकर शिक्षकों और ARP को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
👉 Prerna Talika_all
👉 Prerna Soochi Final
👉 Prerna Lakshya Final

👉 Prerna Lakshya Final: बेसिक स्कूलों में कक्षा 1-5 तक की गणित/हिन्दी हेतु दक्षताएं (प्रेरणा लक्ष्य) निर्धारित, 2022 तक निर्धारित दक्षताएं प्राप्त करने का लक्ष्य

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

× How can I help you?
Verified by ExactMetrics