अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु आवेदन पूर्ण करने एवं बीएसए द्वारा डाटा लॉक किये जाने हेतु नवीन समय सारिणी जारी, देखें
Month: October 2020
निष्ठा प्रशिक्षण करने के बाद लिस्ट में अपना नाम और अपनी प्रोग्रेस चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
प्रशिक्षण करने के बाद लिस्ट में अपना नाम और अपनी प्रोग्रेस चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
https://rebrand.ly/upnishthadashboard
अगर आपने दीक्षा को मानव सम्पदा से मर्ज नही किया/लिस्ट में आपका नाम नही है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने तीनो सर्टिफिकेट अपलोड करें
https://rebrand.ly/Nishthaform
पूरीdetail जानने के लिए देखिए ये वीडियो👆
सबसे पहले आप दिए गए लिंक👇 पर जाकर ओपन करें,
https://rebrand.ly/upnishthadashboard
District के कॉलम पर क्लिक करें,
फिर सभी District का नाम आ जायेगा,
फिर सबसे ऊपर District के लेफ्ट की तरफ राइट✅ के निशान पर टिक करते ही सभी जिलों से टिक का मार्क हट जाएगा, उसके बाद अपने जनपद(District) पर टिक करे,
फिर इसी प्रोसेस से ब्लाक को सेलेक्ट करें ,
फिर इसी प्रोसेस से अपने स्कूल को सेलेक्ट करें,
आपके विद्यालय के सभी स्टॉफ की डिटेल्स/प्रोग्रेस आ जायेगी।।
निष्ठा डैशबोर्ड के जरिये जानें अपनी ऑनलाइन (मॉड्यूल 1,मॉड्यूल 2, मॉड्यूल 3) प्रशिक्षण की स्थिति। Training through Nishtha Dashboard … और अधिक जानने के लिए देखें वीडियो
निष्ठा डैशबोर्ड के जरिये जानें अपनी ऑनलाइन (मॉड्यूल 1,मॉड्यूल 2, मॉड्यूल 3) प्रशिक्षण की स्थिति। Training through Nishtha Dashboard … और अधिक जानने के लिए देखें वीडियो
स्टेप 1 : सर्वप्रथम इस👉 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 2 : फिर उपरोक्त चित्रानुसार अपना जनपद,
ब्लॉक व विद्यालय चुनकर मॉड्यूल वार प्रगति देखें।
(मॉड्यूल-1का प्रोग्रेस देखने के बाद Module पर क्लिक करके, मॉड्यूल-2 को सेलेक्ट करे, फिर जनपद, ब्लॉक व स्कूल को सेलेक्ट करके मॉड्यूल 2 और इसी तरह मॉड्यूल 3 की प्रगति देख सकते है।)
स्टेप 3 : विद्यालय को चुनकर आपके विद्यालय में कितने लोगों ने प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है, यह भी चेक कर सकते है।
Note 1. जिन लोगो ने अभी भी प्रशिक्षण शुरू नहीं किआ है एवं जिनका मानव सम्पदा से दीक्षा मर्ज नहीं है उनका डाटा स्कूल-वार नहीं दिखेगा।
Note 2. वह अध्यापक जिनका विवरण डैशबोर्ड में दिखाई नही दे रहा है किन्तु ऑनलाइन प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है, अपने ट्रेनिंग सर्टिफिकेट की प्रति👉 https://rebrand.ly/Nishthaform पर भेजें एवं ARP, BEO के माध्यम से अपना डाटा सही या दीक्षा से मर्ज कराएं ।
TGT PGT Vacancy 2020:- प्रतियोगी व तदर्थ शिक्षकों के लिए नियम अलग, क्लिक कर जाने क्या हुआ बदलाव
TGT PGT Vacancy 2020:- प्रतियोगी व तदर्थ शिक्षकों के लिए नियम अलग, क्लिक कर जाने क्या हुआ बदलाव
चयन बोर्ड ने पहली बार तदर्थ शिक्षकों को भी खुली भर्ती में शामिल होने का मौका दिया है। चयन का आधार लिखित परीक्षा है ऐसे में आम प्रतियोगी व तदर्थ शिक्षकों के लिए परीक्षा के नियम अलग हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले तदर्थ शिक्षक उत्तीर्ण होने पर नियमित हो जाएंगे लेकिन, फेल होने पर उनके स्थान पर आम प्रतियोगी का चयन किया जाएगा। साथ ही आवेदन करने वाले हर तदर्थ शिक्षक का सत्यापन जिला विद्यालय निरीक्षक करेंगे, उनकी रिपोर्ट पर ही वे परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
शीर्ष कोर्ट में संजय सिंह व अन्य बनाम उप्र शासन व अन्य में संबद्ध 16 अन्य सिविल अपील में 28 अगस्त 2020 को पारित आदेश के अनुपालन में तदर्थ शिक्षकों को अधिभार अंक मिल रहे हैं। ये वे शिक्षक हैं जो कोर्ट के आदेश पर चयन बोर्ड से शिक्षक आने तक कालेजों में तदर्थ आधार पर नियुक्त रहे हैं। याचिका में वैसे तो कुल 659 तदर्थ शिक्षकों का ही जिक्र है लेकिन यह संख्या हजारों में हो सकती है।
टीजीटी प्रतियोगी: प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक चयन को विषय पर आधारित सामान्य योग्यता की लिखित परीक्षा में 500 अंकों का प्रश्नपत्र होगा, उसमें 125 प्रश्न होंगे। हर प्रश्न चार अंक और दो घंटे में सभी प्रश्न करने होंगे।
तदर्थ शिक्षक : टीजीटी में तदर्थ शिक्षक के लिए लिखित परीक्षा 465 अंकों की होगी व हर प्रश्न का 3.72 अंक होगा। इनके कार्य की अवधि के आधार पर सेवा आधारित अधिभार मिलेगा। एक वर्ष की सेवा पर 1.75 अंक व अधिकतम 35 अंक दिए जाएंगे। लिखित परीक्षा में मिले अंकों में अधिभार जोड़ा जाएगा। ये 500 अंक होगा। इसी सेमेरिट बनेगी।
पीजीटी प्रतियोगी : प्रवक्ता पद के चयन के लिए 425 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। प्रश्नपत्र के 125 सवालों में 3.4 अंक मिलेंगे। दो घंटे में सभी बहुविकल्पीय प्रश्न करना अनिवार्य है। साक्षात्कार 50 अंक का और 25 अंक विशेष योग्यता का अधिभार मिलेगा।
तदर्थ शिक्षक : तदर्थ प्रवक्ताओं के लिए लिखित परीक्षा 390 अंक की होगी। हर प्रश्न पर 3.12 अंक दिए जाएंगे। इन्हें भी 35 अंक का अधिभार मिलेगा। साक्षात्कार में लिखित परीक्षा व अधिभार के अंक जबकि चयन में लिखित परीक्षा के 85 फीसद अंक, साक्षात्कार के 10 फीसद व विशेष योग्यता के पांच } अंक जोड़े जाएंगे।
मुकाबला योग्यता का बना रहेगा : चयन बोर्ड भले ही तदर्थ शिक्षकों को अधिभार सेवा के आधार पर दे रहा है लेकिन, चयन में योग्यता का पैमाना बरकरार रहेगा। सिर्फ अधिभार के आधार पर चयन संभव नहीं होगा।
उदाहरण : टीजीटी का एक प्रतियोगी यदि परीक्षा में 100 प्रश्न सही करता है तो 400 अंक मिल जाएंगे। तदर्थ शिक्षक भी 100 सवाल सही करता है तो उसे 372 अंक ही मिलेंगे। यानी अधिभार पाकर भी आम प्रतियोगी से मुकाबला होगा।
टी ई टी 2018 के संसोधित अंक नियुक्ति में मान्य
🔴69000 शिक्षक भर्ती : सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी बीएसए को दिए निर्देश
🔴हाइकोर्ट के आदेश के अनुपालन के में संसोधित किये थे अंक
यूपी : आंगनबाड़ियां प्ले ग्रुप की तर्ज पर सजेंगी, प्री-प्राइमरी के लिए किया जाएगा तैयार
प्रदेश की आंगनबाड़यों को प्ले ग्रुप की तर्ज पर सजाया जाएगा। यहां वे सारे सामान मौजूद रहेंगे जो बच्चों को आकर्षित करेंगे। यहां प्ले स्कूल की तरह रंगबिरंगे ब्लॉक, फ्लैश कार्ड, चार्ट, प्लास्टिक के अक्षर आदि मौजूद रहेंगे।
प्रदेश के 1.45 लाख प्री स्कूल किट खरीदी जा रही है। हर किट में प्लास्टिक ब्लॉक, पहेलियों (पजल)के चार सेट, स्लेट, रंगीन चॉक, अक्षरों के चार्ट, 15 क्रेयान रंगों के 5 सेट, दो कैंचियां, गोंद, प्लास्टिक के अक्षर समेत अन्य कई चीजें इसका हिस्सा होंगी। इसे रखने के लिए एक बक्सा भी इस किट का हिस्सा होगा। इसके पीछे मकसद यह है कि छोटे बच्चे यहां बैठने के लिए प्रेरित हों और उनकी दिलचस्पी पढ़ने में बढ़े। खेल खेल में पढ़ाई का खाका भी खींचा जा रहा है।
खुशखबरी : 03 नवंबर को जारी होगी अंतरजनपदीय तबादले की सूची
INTER DISTRICT TRANSFER LIST 2020
03 नवंबर को जारी होगी अंतरजनपदीय तबादले की सूचीएटा: अंतर्जनपदीय तबादले के लिए शिक्षक सूची का इंतजार कर रहे हैं. अब यह सूची 3 नवंबर को जारी की जाएगी इसके बाद ही शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया जाएगा.
बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले की सूची 3 नवंबर को जारी की जाएगी 22 अक्टूबर को किसी कारणवश सूची जारी नहीं हो सकी थी सूची जारी होने के बाद ही शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया जाएगा
इन कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, सरकार ने किया 18000 रुपए फेस्टिवल एडवांस देने का ऐलान
इन कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, सरकार ने किया 18000 रुपए फेस्टिवल एडवांस देने का ऐलान
नई दिल्ली। दिवाली 2020 से पहले हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों को प्रदेश सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए फेस्टिीवल एडवांस की घोषणा की है। सरकारी कर्मचारियों के त्योहार को खुशी से भरते हुए हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए फेस्टिवल एडवांस की घोषणा की है। सरकार ने त्योहारों के सीजन को देखते हुए ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के नियमित कर्मचारियों के लिए फेस्टिवल एडवांस का ऐलान किया है।
2 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
सरकार के इस फैसले का लाभ हरियाणा के दो लाख से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा। हरियाणा में ग्रपर सकी और ग्रुप के नियमित कर्मचारियों की संख्या 2,29,631 हैं। सरकार ने इन कर्मचारियों के फेस्टिवल एडवांस के लिए 386.40 करोड़ रुपए का बजट पास किया है। कर्मचारियों को सरकार ने इस फेस्टिवल एडवांस के को आसान किस्त में लौटाने का विकल्प दिया है। ये राशि ब्याज मुक्त होगी और कर्मतारी इसे अधिकतम 12 किस्तों में लौटा सकते हैं।
मध्य प्रदेश सरकार ने किया एरियर का ऐलान
इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने त्योहारों से पहले कर्मचारियों के लिए बकाया एरियर का ऐलान कर उन्हें बड़ी खुशखबरी दी है। मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने त्योहारों के मद्देनजर सातवें वेतन आयोग का बकाया एरियर देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देते हुए कहा कि सातवें वेतन आयोग के तहत एरियर की बकाया तीसरी किश्त का भुगतान जल्द ही किया जाएगा।
खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा हेतु दिशा निर्देश जारी।BEO Mains Exam 2019
खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा हेतु दिशा निर्देश जारी।BEO Mains Exam 2019
69000 shikshak Bharti Cut off Case : Next week judgement day : supreme court
C/p
आज की सुप्रीम सुनवाई की अपडेट:*
28.10.2020
आज मा०जस्टिस यू यू ललित की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में 69000 शिक्षक भर्ती से सम्बंधित अपीलों में IA/एप्लीकेशन की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान टीम के कॉउंसिल श्री आर के सिंह,ऋतु रेनिवाल जी ,अमित भदौरिया सर प्रेजेंट रहे।
*कोर्ट ने सबसे पहले यही कहा कि ” _जजमेंट अगले सप्ताह रिलीज़ होने जा रहा है।_” इसके बाद अंतरिम आदेश पर हुई 31227 भर्ती पर तर्क हुआ। इस पर कोर्ट ने कहा कि वो अभी कुछ भी डिस्टर्ब नही करेंगे न ही किसी एप्लीकेशन पर कोई अंतरिम आदेश देंगे। कोर्ट ने फिर बोला कि जजमेंट में सभी बातें साफ साफ होंगी।*
So wait for judgment in next week.
*●●● द लायंस टीम*