प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ

निष्ठा प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश
Module 7 Launch
Start Date : 16 November 2020
End Date: 30 November 2020

BSA, DIET प्राचार्य, BEO, KRP, SRG, ARP, DIET मेंटर,
शिक्षक संकुल, निष्ठा एडमिन/कोऑर्डिनेटर एवं अन्य सभी सदस्य कृपया ध्यान दें:

जैसा की आप अवगत है कि, निष्ठा प्रशिक्षण प्रदेश में 16 october 2020 से दीक्षा पोर्टल के माध्यम से शुरू किया गया है ।

इसी क्रम मे Module 7, 16 November 2020 से Live किया जा रहा हैं, सभी BSA, DIET प्राचार्य, BEO, SRG, KRP, ARP, DIET मेंटर एवं निष्ठा एडमिन/कोऑर्डिनेटर इस अनिवार्य प्रशिक्षण से सभी शिक्षकों को जोड़ना सहुनिश्चित करें |

प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्वत है-

Module 7 (दीक्षा Link) : https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31314956697672908812890


Note- 1. दीक्षा पर सर्वर प्रॉब्लम के कारण Module 4,5&6 के सर्टिफ़िकेट इस सप्ताह के अंत तक सभी course completed शिक्षकों को इशू कर दिये जाएंगे ।


2. सभी user अपना दीक्षा ऐप playstore से अनिवार्य रूप से update कर लें ।
Dashboard Link- https://rebrand.ly/upnishthadashboard


Note- 1. Module 7 की रिपोर्ट डैशबोर्ड पर 18 Nov से प्रदर्षित होगी |
2. जिन शिक्षकों के कोर्स मॉड्यूल 4,5,6 पूर्ण करने के उपरांत उनका डेटा डैशबोर्ड पर प्रदर्षित नही हो रहा है वे 18 Nov तक डैशबोर्ड पर निष्ठा फॉर्म भरें ।

Video Link: https://youtu.be/m_7zt6j5EVQ Continue reading “प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ”

ऑनलाइन निष्ठा प्रशिक्षण- मॉड्यूल/कोर्स 7,8 और 9 (MODULE 7,8 and 9) की ट्रेनिंग एक क्लिक से करें
आरम्भ दिनांक-
16/11/2020 से 30/11/2020 तक

ऑनलाइन निष्ठा प्रशिक्षण- दीक्षा एप्प
आरम्भ दिनांक-
16/11/2020 से 30/11/2020

मॉड्यूल/कोर्स 7,8 और 9 की ट्रेनिंग दीक्षा एप पर अपलोड कर दिया गया है,
परन्तु
16 नवंबर 2020 से ही शुरू होगी।

7- UP_विद्यालय आधारित आकलन
MODULE 7 CLICK HERE 👆

8- UP_पर्यावरण अध्ययन का शिक्षाशास्त्र

MODULE 8 CLICK HERE 👆

9-UP_ गणित का शिक्षाशास्त्र
MODULE 9 CLICK HERE 👆


उपर्युक्त कोर्स/प्रशिक्षण को आप सीधे लिंक के माध्यम से भी जाकर कर सकते है या दीक्षा पोर्टल के सर्च बार मे कोर्स का नाम डालकर सर्च करके भी प्रशिक्षण कर सकते है।

दिनेश कुमार (स.अ.)

ऐरायां,फतेहपुर

द्विस्तरीय भर्ती परीक्षा प्रणाली को हरी झंडी, मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी, दिवाली बाद आयोग प्री परीक्षा के आयोजन पर करेगा विचार – विभागों से मांगा जल्द भर्ती प्रस्ताव

लखनऊ। सरकारी नौकरी के इच्छुक युवा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की प्रीलमिनरी एलिजबिलिटी टेस्ट (पीईटी-पेट ) को तैयारी शुरू कर सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोग की द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली (प्री व मेंस) के जरिए भर्ती संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। आयोग जल्दी ही अपनी बैठक कर पेट आयोजन पर चर्चा कर निर्णय करेगा। पेट पास अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। आयोग ने इस वर्ष मार्च में द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली (प्री व मेंस) के जरिए भर्ती करने संबंधी प्रस्ताव शासन को मंजूरी के लिए. भेजा था। इसी बीच केंद्र सरकार ने एक राष्ट्र-एक परीक्षा के लिए नेशनल रिक्रूटमेंट.. एजेंसी (एनआरए) का एलान कर दिया। इसमें प्री परीक्षा पूरे देश में एनआरए से कराने और मुख्य परीक्षा राज्यों को आयोजित करने की व्यवस्था की गई। यूपी ने तुरंत इस व्यवस्था में शामिल होने का एलान कर दिया। इसके बाद आयोग का प्रस्ताव अटक गया।

इधर भर्तियां न होने से युवाओं में नाराजगी के फीडबैक के बाद सरकार ने आयोग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ‘अमर उजाला’ ने आयोग के प्रस्ताव पर शासन से निर्णय में देशी व उसका असर लंबित भर्तियों पर पड़ने को प्रमुखता से उठाया था। एनआरए की व्यवस्था अमल में आने तक आयोग अपनी प्रणाली से भर्ती का आयोजन कर सकेगा। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद शासन का कार्मिक विभाग इससे संबंधित आदेश जारी करने की तैयारी कर रहा है। शासन की हरी झंडी मिलने के बाद आयोग प्री-परीक्षा के आयोजन पर चर्चा के लिए दीवाली बाद बैठक की तैयारी कर रहा है। आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में पंचायत चुनाव व बोर्ड परीक्षाएं होनी हैं। इनके कार्यक्रम को ध्यान में रखकर मार्च-अप्रैल में प्री- परीक्षा कराने पर विचार होगा।

विभागों से मांगा जल्द भर्ती प्रस्ताव आर्थिक आधार पर कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए घोषित 10 प्रतिशत आरक्षण लंबित भर्ती प्रस्तावों में शामिल करने के लिए विभागों को वापस किया गया है। आयोग की ओर से सरकार से आग्रह किया गया है कि वह विभागों से जल्द से जल्द भर्ती प्रस्ताव आयोग को उपलब्ध करवाए ताकि अगली कार्यवाही पर तेजी से निर्णय किया जा सके। नियमानुसार भर्ती प्रस्ताव आते ही प्री परीक्षा की तैयारी पर निर्णय की योजना है।


35 हजार से अधिक रिक्त पदों का ब्योरा शामिलआयोग की ओर से विभागों को भर्ती प्रस्ताव नए आरक्षण प्रावधानों के हिसाब से तैयार करने के लिए लौटाए जाने के वक्‍त करीब 550 भर्ती  प्रस्ताव लंबित थे। इन प्रस्तावों में करीब 35 हजार से अधिक रिक्त पदों का ब्योरा शामिल था। आयोग के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक नए सिरे से प्रस्ताव आने तक रिक्त पदों की संख्या बढ़ सकती है। आंकड़ा 40 हजार तक जा सकता है।

दीक्षा एप पर प्रतिदिन एक करोड़ कंटेट प्ले के लक्ष्य की पूर्ति हेतु प्रति शिक्षक न्यूनतम 10 छात्र/अभिवभावक को दीक्षा एप डाउनलोड करवाने का आदेश जारी

दीक्षा एप पर प्रतिदिन एक करोड़ कंटेट प्ले के लक्ष्य की पूर्ति हेतु प्रति शिक्षक न्यूनतम 10 छात्र/अभिवभावक को दीक्षा एप डाउनलोड करवाने का आदेश जारी

दीक्षा एप पर प्रतिदिन एक करोड़ कंटेट प्ले के लक्ष्य की पूर्ति हेतु प्रति शिक्षक न्यूनतम 10 छात्र/अभिवभावक को दीक्षा एप डाउनलोड करवाने का आदेश जारी

दीक्षा एप पर प्रतिदिन एक करोड़ कंटेट प्ले के लक्ष्य की पूर्ति हेतु प्रति शिक्षक न्यूनतम 10 छात्र/अभिवभावक को दीक्षा एप डाउनलोड करवाने का आदेश जारी

डीएलएड परीक्षा के दोनों पाली में आउट हुए थे पर्चे गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार, दो हजार रुपये में वाट्सएप पर उपलब्ध कराते थे डीएलएड का पेपर

इटावा : डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) -2018 के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में बुधवार को दोनों पाली के प्रश्नपत्र लीक हुए थे। मामले में पुलिस ने सॉल्वर गैंग से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया है, वहीं तीन फरार आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि बुधवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बचन सिंह को डीआइओएस राजू राणा और सनातन धर्म इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व केंद्र व्यवस्थापक संजय शर्मा ने डीएलएड परीक्षा-2018 की द्वितीय पाली के अंग्रेजी के प्रश्नपत्र के आउट होने की जानकारी दी। कुछ अभ्यर्थियों के वाट्सएप पर भी प्रश्नपत्र उपलब्ध होने की बात बताई। इस पर प्रभारी निरीक्षक ने इटावा के फ्रेंड्स कालोनी थाना के श्यामनगर भरथना रोड निवासी शिवम यादव, जसवंतनगर के जनकपुर निवासी मनीष कुमार सिंह, बसरेहर के पत्तापुरा निवासी निखिल कुमार, मूल रूप से इटगांव व हाल पता फ्रेंड्स कालोनी थाना के शिवपुरीशाल पचावली निवासी प्रशांत कुमार सिंह और नई मंडी यदुवंश नगर निवासी सचिन कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित सचिन कुमार ने बताया कि दो हजार रुपये प्रति व्यक्ति तय करके वाट्सएप पर पेपर उपलब्ध करा रहे थे।

UPTET 2020 को शासन की मंजूरी, फरवरी के अंत तक परीक्षा संभावित

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( यूपीटीईटी 2020 ) का इंतजार कर रहे बीएड, बीटीसी प्रशिक्षु के लिए अच्छी खबर है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश के प्रस्ताव पर शासन की ओर से यूपीटीईटी 2020 कराने की अनुमति दे दी गई है। शासन सचिव परीक्षा नियामक से परीक्षा के संबंध में जानकारी मांगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि यूपीटीईटी फरवरी 2021 के अंतिम सप्ताह तक हो सकती है। यूपीटईटी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक में लगभग 1000000 परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं।

केंद्र सरकार की ओर से सीटीईटी कराने की निर्णय के बाद अब प्रदेश सरकार भी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए विस्तृत प्रस्ताव मांगा है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अब आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तिथि के साथ पूरी जानकारी जल्द शासन को उपलब्ध कराएंगे। सचिव अनिल भूषण ने बताया कि यूपीटीईटी कितनी थी ऐसी रखी जाएगी, जिससे परीक्षा केंद्र के आवंटन में परेशानी में हो। यूपीटीईटी और शिक्षक भर्ती पर नकल माफिया की गहरी पैठ होने के चलते इस बार परीक्षा केंद्र के चुनाव में परीक्षा संस्था को ध्यान रखना होगा।

माध्यमिक शिक्षा में एक और शिक्षक भर्ती की तैयारियां शुरू

माध्यमिक शिक्षा में एक और शिक्षक भर्ती की तैयारियां शुरू

प्रयागराज : प्रदेश के एडेड माध्यमिक कालेजों में शिक्षक भर्ती की तैयारी करने वाले प्रतियोगियों के लिए खुशखबरी है। एक और शिक्षक भर्ती की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे रिक्त पदों का अधियाचन आनलाइन भेजे। साथ ही चयन बोर्ड से अनुरोध किया गया है कि वे वेबसाइट फिर से खोलें। जल्द ही वेबसाइट खोलने की समय सारिणी जारी हो सकती है।

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने पिछले वर्ष पहली बार जिलों से आनलाइन आवेदन लिए थे और प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक पीजीटी-टीजीटी के 15508 रिक्त पदों का विज्ञापन 2020 जारी किया गया है। इन दिनों आनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। इसी बीच शासन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में शिक्षा निदेशालय प्रयागराज को निर्देश दिया कि सभी जिलों से एडेड माध्यमिक कालेजों में शिक्षकों के रिक्त पदों का अधियाचन फिर लिया जाए। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक डा. महेंद्र देव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे शासन के आदेश पर अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में सत्र 2019-20 और 2020-21 की रिक्ति के सापेक्ष अधियाचन तत्काल भेजे जाएं। निदेशालय ने पांच नवंबर को चयन बोर्ड को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि वेबसाइट फिर से खोली जाए।
शासन के निर्देश पर डीआइओएस से मांगा गया रिक्त पदों का ब्योरा, अधियाचन लेने के लिए चयन बोर्ड की वेबसाइट खोली जाएगी

Breaking News: शामली ABSA राजलक्ष्मी 50000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार। मेरठ विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार कैराना क्षेत्र में ABSA के पद पर तैनात है राजलक्ष्मी।

Breaking News: शामली एबीएसए राजलक्ष्मी 50000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार। मेरठ विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार कैराना क्षेत्र में एबीएसए के पद पर तैनात है राजलक्ष्मी।
राजलक्ष्मी को काका नगर स्थित उनके ही घर से किया गया रंगे हाथों गिरफ्तार।
*प्राइमरी स्कूल ड्रेस की सप्लाई करने के मामले में ड्रेस सप्लायर से ले रही थी 50000 की रिश्वत।*
*सदर कोतवाली में विजिलेंस टीम कर रही है पूछताछ।*……..