सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में भरत और हरि उर्दू विषय पढ़ाएंगे तो वहीं जहरा गुल संस्कृत के श्लोक सिखाएंगी। उर्दू विषय के लिए कई गैर मुस्लिम अभ्यर्थियों का भी चयन हुआ है तो संस्कृत विषय में एक-दो मुस्लिम अभ्यर्थी मेरिट में स्थान बनाने में सफल रहे हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से मंगलवार को घोषित प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2021 के परिणाम में उर्दू विषय में बालक वर्ग में कई गैर मुस्लिम अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। मेरिट में 54वें नंबर पर नीरज कुमार, 56वें पर भरत लाल, 57वें पर हरि लाल, अजय कुमार, विक्की कुमार, राजवीर सागर, विनोद कुमार और संतोष कुमार का चयन हुआ है।
टीजीटी उर्दू बालिका वर्ग में 11वें नंबर पर रंजना देवी और 12वीं पर रेखा पुष्कर ने भी सफलता हासिल की है। खास बात यह है कि ये सभी गैर मुस्लिम अभ्यर्थी अनुसूचित जाति वर्ग के हैं। उर्दू बालक वर्ग में ही नीरज कुमार, संतोष कुमार और विमल कुमार शर्मा का नाम प्रतीक्षा सूची में शामिल है।
खास यह कि प्रवक्ता संस्कृत विषय की भर्ती में मुस्लिम समुदाय की जहरा गुल का चयन हुआ है। प्रवक्ता संस्कृत बालिका वर्ग की 34 सीटों में से ओबीसी वर्ग की जहरा को 16वां स्थान मिला है। प्रवक्ता संस्कृत बालक वर्ग की 232 सीटों की मुख्य सूची में तो कोई मुस्लिम अभ्यर्थी नहीं है। लेकिन प्रतीक्षा सूची में 268वें नंबर पर एखलाक उद्दीन खान का नाम है।
48 घंटे में आएगा प्रवक्ता के शेष विषयों का परिणाम
प्रयागराज। चयन बोर्ड प्रवक्ता के 17 विषयों का परिणाम घोषित कर चुका है। सु्प्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 31 अक्तूबर तक चयन प्रक्रिया पूरी करनी है। इस प्रकार नागरिक शास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, हिन्दी व शारीरिक शिक्षा का परिणाम अगले 48 घंटे में घोषित हो जाएगा। साक्षात्कार शनिवार तक होने हैं।
Month: October 2021
रिश्वत लेते गिरफ्तार खंड शिक्षा अधिकारी को भेजा जेल
आगरा। विजिलेंस ने आठ हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए शमसाबाद ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ब्रजराज सिंह को बृहस्पतिवार को मेरठ स्थित भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
आरोप है कि ब्रजराज सिंह ने प्राथमिक विद्यालय लहर पट्टी ब्लॉक शमसाबाद में कार्यरत प्रधानाध्यापक भैरोनाथ सिंह से आठ हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। भैरोनाथ सिंह अपने जीपीएफ से ऋण लेना चाहते थे, जिसके लिए ब्रजराज रिश्वत मांग रहे थे। पीड़ित ने विजिलेंस में शिकायत की। विजिलेंस ने कई स्तर पर जांच की। आरोप की पुष्टि हुई। इसके बाद टीम ने जाल बिछाया। ऐसे स्थान पर खंड शिक्षा अधिकारी को बुलाया। भगवान टाकीज स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर से उनको रंगेहाथ पकड़ लिया गया। एसपी विजिलेंस रवि शंकर निम ने बताया कि आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी को मेरठ कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में मौखिक शिकायत रिश्वत मांगने की गई थीं।
कई लोगों ने की थी मौखिक शिकायत
विजिलेंस के मुताबिक आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी ब्रजराज सिंह के खिलाफ तीन से चार और कर्मचारियों ने शिकायत की थी। यही बताया था उन्हें भी परेशान कर चुके हैं। लेकिन किसी ने लिखित में शिकायत दर्ज नहीं कराई। शिकायत करने सिर्फ भैरोनाथ सिंह आए। इस पर कार्रवाई हुई।
BDO TRANSFER : 149 खंड विकास अधिकारियों तबादला आदेश जारी, देखें पूरी लिस्ट
उच्च प्राथमिक विद्यालयों हेतु Class SAATHI App को साझा करने के संबंध में सभी बीएसए से शिक्षा निदेशक करेंगे ऑनलाइन बैठक
उच्च प्राथमिक विद्यालयों हेतु Class SAATHI App को साझा करने के संबंध में सभी बीएसए से शिक्षा निदेशक करेंगे ऑनलाइन बैठक
विद्यालय परिसर में झगड़ने के आरोप में दो शिक्षिकाएं निलंबित
विद्यालय परिसर में झगड़ने के आरोप में दो शिक्षिकाएं निलंबित
सुल्तानपुर। विद्यालय में झगड़ा करने के आरोप में बीएसए ने दो सहायक अध्यापिकाओं को निलंबित कर दिया है। मामला कूरेभार विकास खंड के फरीदीपुर प्रथम प्राथमिक विद्यालय का है।
विद्यालय में 21 अक्तूबर को डीबीटी के संबंध में प्रधानाध्यापिका अनामिका शुक्ला कक्षा चार के छात्रों से बात कर रही थीं। आरोप है कि इसी दौरान प्रधानाध्यापिका से सहायक अध्यापिका अंकिता सिंह व कोरी दीपा रामलाल भिड़ गईं। प्रधानाध्यापिका ने मारपीट का भी आरोप लगाया। मामले में पुलिस अधीक्षक तक से शिकायत दर्ज कराई गई। प्रधानाध्यापिका अनामिका शुक्ला के शिकायती पत्र के बाद कूरेभार खंड शिक्षाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट बीएसए को सौंपी, जिसमें सहायक अध्यापिकाओं के प्रधानाध्यापक का निर्देश नहीं मानने व विद्यालय में शैक्षिक माहौल बिगाड़ने के आरोप सही पाए गए।
बीएसए दीवान सिंह यादव ने सहायक अध्यापिका अंकिता सिंह व कोरी दीपा रामलाल को निलंबित कर दिया है। अंकिता को बल्दीराय विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय पूरे लौंगी तथा कोरी दीपा रामलाल को करौंदीकलां के प्राथमिक विद्यालय परशुरामपुर से संबद्ध किया है। प्रकरण में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर एक माह के अंदर संयुक्त जांच रिपोर्ट मंगाई गई है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ में घमासान कोर्ट ने 4 माह के भीतर वैध अध्यक्ष डिसाइड करने का दिया आदेश, देखे आदेश, जाने क्या है मामला
शिक्षकों के सेवा के सापेक्ष प्रतिवर्ष एक दिन का उपार्जित अवकाश मानव संपदा पर दर्ज कराए जाने के संबंध में आदेश जारी
UPTET 2021 के लिए 21.62 लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, 28 नवंबर को आयोजित होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2021 में कुल 21 लाख 62 हजार 287 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें आठ लाख 10 हजार 201 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दोनों स्तर की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को कुल 13 लाख 52 हजार 86 आवेदन मिले हैं। परीक्षा 28 नवंबर को दो पालियों में कराई जाएगी।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए सात अक्टूबर से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए। पंजीकरण के लिए अंतिम तारीख 25 अक्टूबर निर्धारित थी। इसी बीच हाई कोर्ट में दायर संदीप मिश्रा व चार अन्य की याचिका में पारित 22 अक्टूबर के आदेश के अनुपालन में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) से डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से सम्मिलित करते हुए एक दिन की तारीख बढ़ा दी गई। शुल्क जमा करने और फोटो अपलोड कर आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर तक कुल 13 लाख 52 हजार 86 अभ्यर्थियों ने आवेदन पूर्ण किया है।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय कुमार उपाध्याय के मुताबिक परीक्षा केंद्र को अंतिम रूप दिया जा रहा है। परीक्षा दो पाली में संपन्न होगी। सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक की पहली पाली की परीक्षा में प्राथमिक स्तर में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे। दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तक होने वाली दूसरी पाली की परीक्षा में उच्च प्राथमिक स्तर के अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।
👉उ०प्र० शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP-TET) 2021 : जिलावार आवेदन कर्ताओं की संख्या
Click here 👆
UP PGT Result 2021: यूपी पीजीटी शिक्षक भर्ती के नतीजे जारी, कॉलेज च्वाइस फीलिंग लिंक भी एक्टिव
UPSESSB PGT Result 2021, Sarkari Result 2021: जो उम्मीदवार यूपी पीजीटी लिखित परीक्षा 2021 में उपस्थित हुए थे, वे यूपीएसईएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट upsessb.pariksha.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं।
UPSESSB PGT Result 2021:यूपी पीजीटी रिजल्ट 2021 जारी हुए। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 को उत्तर प्रदेश पीजीटी परीक्षा के परिणाम (UP PGT Result 2021) घोषित किए हैं। जो उम्मीदवार ऑफलाइन लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब यूपीएसईएसएसबी की आधिकाhttp://upsessb.pariksha.nic.inरिक वेबसाइट upsessb.pariksha.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं।
यूपी पीजीटी नतीजे घोषित होने के बाद, कॉलेज की च्वाइस फीलिंग होगी। लिखित परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार 29 अक्टूबर तक वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंद का कॉलेज चुन सकते हैं। इंटरव्यू लेटर डाउनलोड करने और च्वाइस फीलिंग का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया है।
👉PGT FINAL RESULT: पीजीटी के अबतक जारी सभी रिजल्ट चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें👆