UPTET Answer Key:- अनंतिम उत्तरमाला हुई जारी यहां से करें डाउनलोड

UPTET Answer Key:- अनंतिम उत्तरमाला हुई जारी यहां से करें डाउनलोड

Republic Day 2022 : 73वें गणतंत्र दिवस पर रक्षा सेनाओं में इन नौकरियों के लिए आवेदन करके पाएं देश सेवा का मौका



Republic Day 2022 : 73वें गणतंत्र दिवस पर रक्षा सेनाओं में इन नौकरियों के लिए आवेदन करके पाएं देश सेवा का मौका



Republic Day 2022 गणतंत्र दिवस पर मौके पर भारतीय सेना भारतीय नौसेना और संगठनों में निकली सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं और देश सेवा का मौका पा सकते हैं। साथ ही रक्षा मंत्रालय बीएसएफ और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्पलेक्स में भी भर्ती।




Republic Day 2022: 73वें गणतंत्र दिवस पर रक्षा सेनाओं में इन नौकरियों के लिए आवेदन करके पाएं देश सेवा का मौकाहर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

नई दिल्ली : Republic Day 2022: पूरा देश 73वां गणतंत्र दिवस 2022 मना रहा है। तारीख 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को स्वीकर किए जाने के बाद 26 जनवरी 1950 से इसे लागू किया गया था। इसके बाद से हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाया जाता है। देशभक्ति से भरे इस अवसर पर हम आपके लिए लाये हैं हमारी रक्षा सेनाओं और अन्य संगठनों में चल इस समय चल रही भर्तियों के बारे में, जहां आवेदन करके रक्षा सेनाओं में सरकारी नौकरी जैसा प्रतिष्ठित कैरियर बना सकते हैं और देश सेवा का गौरव प्राप्त कर सकते हैं।

सेना के तकनीकी कोर में 12वीं पास के लिए भर्ती का मौका

भारतीय सेना के तकनीकी कोर में भर्ती। जुलाई 2022 में शुरू होने वाले कोर्स के लिए 10+2 टेक्निकल इंट्री स्कीम (टीईएस)-47 हेतु आवेदन की प्रक्रिया 24 जनवरी 2022 से शुरू हो गयी है, जो कि 23 फरवरी 2022 तक चलेगी। इस स्कीम के माध्यम से कुल 90 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। चार वर्ष की अवधि वाले टीईएस-47 कोर्स को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को सेना में लेफ्टीनेंट के रैंक पर स्थायी कमीशन दिया जाएगा। योग्यता और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी इस लिंक से देखें।

भारतीय सेना के न्यायिक कोर में भर्ती, JAG 29 कोर्स

इसी प्रकार, भारतीय सेना के न्यायिक कोर में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) पाने के लिए जज एडवोकेट जनरल (Army JAG 29) कोर्स के लिए आवेदन हो रहे हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 17 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के पहले उम्मीदवार जेएजी 29 पुरुष भर्ती अधिसूचना और जेएजी 29 महिला भर्ती अधिसूचना को देखें। उम्मीदवार इस लिंक से आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय नौसेना में बीटेक इंट्री और आइटी ऑफिसर इंट्री के लिए आवेदन

इंडियन नेवी द्वारा बीटेक कैडेट इंट्री स्कीम (स्थायी कमीशन) जुलाई 2022 के अंतर्गत एग्जीक्यूटिव व टेक्निकल ब्रांच में 30 रिक्तियों समेत कुल 35 रिक्तियों के लिए और सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) में अल्पकालिक सेवा कमीशन (एसएससी) के कुल 50 पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। उम्मीदवार भारतीय नौसेना के भर्ती पोर्टल, joinindiannavy.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। भारतीय नौसेना में दोनो ही भर्तियों के लिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी इस लिंक से देखें।

रक्षा मंत्रालय में 65 सिविलयन की निकली भर्ती

रक्षा मंत्रालय के बॉम्बे इंजीनियर ग्रुप एण्ड सेंटर (BEGC), किर्की, पुणे द्वारा डिफेंस सिविलियन इंप्लॉईज की भर्ती के लिए रोजगार समाचार सप्ताह 8-14 जनवरी 2022 में भर्ती विज्ञापन (सं.01/2022) जारी किया गया है। जिसके अनुसार, मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), सिविलियन ट्रेड इंस्ट्रक्टर, स्टोरकीपर ग्रेड 3, कुक, लस्कर और बार्बर के कुल 65 पदों पर भर्ती की जानी है। उम्मीदवार भर्ती अधिसूचना के साथ-साथ अप्लीकेशन फॉर्म नीचे इस डायरेक्ट लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

सीमा सुरक्षा बल में 2700 से अधिक कॉन्सटेबल भर्ती

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में 2788 कॉन्सटेबल ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 जनवरी 2022 से चल रही है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल रिक्रूटमेंट पोर्टल, rectt.bsf.gov.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है हालांकि, बाद में नियमित (स्थायी) नियुक्ति का भी प्रावधान है। बीएसएफ कॉन्सटेबल भर्ती के लिए आवेदन से पहले योग्यता और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी इस लिंक से देखें।

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्पलेक्स में 150 पदों की भर्ती

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्पलेक्स की रिसर्च सेंटर इमारत (आरसीआइ) लैबोरेट्री में ट्रेड, टेक्निशियन और ग्रेजुएट अप्रेंटिस की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 जनवरी 2022 से शुरू हो गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, rcilab.in पर दिए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 7 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

VOTER HELP LINE APP:- यदि आप भी सरकारी कर्मचारी है और आप भी पुरानी पेंशन के पक्ष में है तो यह खबर आपके लिए है तत्काल देखें और मुहिम से जुड़े

VOTER HELP LINE APP:- यदि आप भी सरकारी कर्मचारी है और आप भी पुरानी पेंशन के पक्ष में है तो यह खबर आपके लिए है तत्काल देखें और मुहिम से जुड़े

वोटर हेल्पलाइन ऐप से अपना इपिक नंबर डाल के अपना बूथ नंबर एवं वोटर क्रमांक आदि का स्क्रीन शॉट अपने पास सुरक्षित रखें और चुनाव प्रशिक्षण में जायँ तो पोस्टल बैलेट के द्वारा मतदान अनिवार्य रूप से करें।
हम सब कर्मचारी हैँ हमारी कोई राजनीतिक पार्टी नहीं.
हमारा मुद्दा पुरानी पेंशन है।
हम अपने व अपने परिवार से जुड़े पुरानी पेंशन, बुढ़ापे की लाठी के मुद्दे पर वोट करेंगे।और अपने कर्मचारी होने के धर्म का निर्वहन करेंगे।

VOTER HELP LINE APP

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eci.citizen

13 लाख NPS कर्मचारी।

प्रति कर्मचारी कम से कम 10 वोट। 13 लाख × 10 = 1.30 करोड़ वोट। एक सीट पर जीत के लिए औसतन 90 हजार वोट की जरूरत होती है। 1.30 करोड़ ÷ 90 हज़ार = 144.44 । इस तरह से कर्मचारी लगभग 145 विधान सभा सीट प्रभावित कर सकते है।

यू पी में सरकार बनाने के लिए 203 सीट की जरूरत है। 145 सीटें उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए बहुत मायने रखती हैं। अतः शिक्षक और कर्मचारी सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।
सभी शिक्षक कर्मचारियों को ईमानदारी से ops के लिए वोट करना है। आप अपने भविष्य के लिए वोट करें।
आप में वह ताकत है,वह क्षमता है आप किसी की भी सरकार बना सकते हैं।बिगाड़ सकते हैं।अपनी ताकत को पहचानिए और बिना किसी भेदभाव, जाति पात, धर्म और क्षेत्र को सोचे हुए एक बार पुरानी पेंशन के लिए वोट दीजिए। आपकी, पुरानी पेंशन देने वाली सरकार जरूर बनेगी। आपके बुढ़ापे की लाठी, बुढ़ापे का सहारा अवश्य मिलेगा।

UPTET साल्वर गैंग का राजफाश, सरगना समेत 14 गिरफ्तार, इनकी हुई गिरफ्तारी

प्रयागराज : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में सेंध लगाने की तैयारी कर रहे साल्वर गैंग का राजफाश हुआ है। पुलिस, एसओजी और एसटीएफ की टीम ने खुल्दाबाद व औद्योगिक थाना क्षेत्र से तीन लेखपाल, साल्वर और गिरोह के सरगना समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अधिकांश युवक बिहार और झारखंड के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से फर्जी आधार कार्ड, प्रवेश पत्र, अंक पत्र, 42 हजार रुपये, कार, बाइक व मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। लेखपाल का सहयोगी समेत तीन आरोपित फरार हैं। एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस व एसओजी को लगाया गया था। सुबह पता चला कि रेलवे स्टेशन के सामने कुछ लोग परीक्षा से संबंधित कूटरचित आधार कार्ड व प्रवेश पत्र वितरित कर रहे हैं। इस पर एसओजी प्रभारी वैभव सिंह व इंस्पेक्टर खुल्दाबाद अरविंद गौतम को टीम के साथ भेजा गया। वहां मौजूद 13 लोगों को घेरकर पकड़ा गया तो आठ ने खुद को अभ्यर्थी और पांच ने स्वयं को अभिभावक बताया। देरी होने पर परीक्षा छूटने का दबाव बनाना शुरू कर दिया तो पुलिस सभी को थाने ले गई। इसके बाद उनको परीक्षा केंद्र ले जाकर तस्दीक करने की बात कही गई तो सच्चाई का पता चल गया। मालूम हुआ कि झारखंड का पवन कुमार यादव गिरोह का सरगना है। वह चकबंदी लेखपाल राहुल, राधेश्याम, कमलेश व जयदीप मौर्या के जरिए 80 हजार अभ्यर्थी लेकर साल्वर बैठाने का काम करता है। एक साल्वर को 20 हजार एडवांस और परीक्षा पास होने के बाद 40 हजार रुपये देता था। जबकि 20 हजार अपने पास रखता था। अभ्यर्थी लाने की जिम्मेदारी कमलेश व जयदीप की थी। फिर पटना स्थित मुन्ना साइबर कैफे में जाली प्रपत्र तैयार करवाया जाता था। पकड़े गए साल्वरों को अलग-अलग जगह दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते थे। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की गई।



प्रयागराज : उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी में साल्वर बने प्रतियोगी छात्र विजय बहादुर सरोज को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दबोच लिया है। उसके कब्जे से कूटरचित प्रवेश पत्र, ओएमआर शीट, प्रश्न, फर्जी आधार कार्ड व साढ़े चार हजार रुपये बरामद हुए हैं। आरोपित मूलरूप से जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र मीठीपार गांव निवासी है। यहां चांदपुर सलोरी मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। एसटीएफ सीओ नवेंदु कुमार ने बताया कि परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करने वालों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई थी। रविवार सुबह लिखित परीक्षा की पहली पारी के दौरान पता चला कि औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित शिव बालक इंटर कालेज बरामार में एक साल्वर दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा है। दारोगा धर्मेंद्र ने टीम के साथ स्कूल में छापेमारी की और प्रधानाचार्य की मदद से विजय बहादुर को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि वह सरायममरेज के बिठ्ठलपुर गांव निवासी दीपक कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। दीपक भी सलोरी में रहकर बीटीसी करने के बाद टीईटी की तैयारी कर रहा था। उसने विजय बहादुर को 35 हजार देने का लालच देकर फर्जी कागजात तैयार करवाया। इसके बाद पांच हजार एडवांस देकर अपनी जगह परीक्षा देने के लिए भेज दिया। बाकी रकम परीक्षा पास करने के बाद देने की बात हुई थी। अभियुक्त के खिलाफ औद्योगिक थाने में मुकदमा दर्ज कर दीपक की तलाश की जा रही है।


इनकी हुई गिरफ्तारी lगुलशन कुमार, निवासी देवंधा ओडैया गोड्डा झारखंड (साल्वर)lपवन कुमार यादव, निवासी देवंधा ओडैया गोड्डा झारखंड (सरगना)lअभिनव सिन्हा, निवासी घोसी जहानाबाद बिहार (साल्वर)lमनीष कुमार यादव, निवासी नया गांव बौसी बांका बिहार (साल्वर)lशुभम कुमार, निवासी देवंधा ओडैया गोड्डा झारखंड (साल्वर)lविभूति प्रसाद, निवासी नया गांव बौसी बांका बिहार (साल्वर)lराणा रंजन रवि, निवासी कढैया शोरबाजार सहरसा बिहार (साल्वर)lरंजन कुमार, निवासी अमरपुर बांका बिहार (साल्वर)lराहुल यादव, निवासी मंशा सोहवल गाजीपुर यूपी (गोरखपुर में लेखपाल)lराधेश्याम वर्मा, निवासी बेलहरा बहरियाबाद गाजीपुर (गोरखपुर में लेखपाल)lकमलेश मौर्या, निवासी भेड़ा लालगंज मीरजापुर (मेजा में लेखपाल)lसर्वेश कुमार भट्ट, निवासी रुद्रपुर खजनी गोरखपुर (लेखपाल का ड्राइवर)lयुगल किशोर भगत, निवासी देवंधा ओडैया गोड्डा झारखंड (सरगना का साथी)lविजय बहादुर सरोज, निवासी मीठीपारा सिकरारा जौनपुर (साल्वर)

अभिनव सिंहा

राधेश्याम वर्मा

सर्वेश कुमार भट्ट

कमलेश मौर्य

विभूति प्रसाद

युगल किशोर

विजय बहादुर

गुलशन कुमार
कमिश्नर, आइजी और डीएम ने किया केंद्रों का निरीक्षण जासं, प्रयागराज : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) सकुशल संपन्न कराने के लिए कमिश्नर संजय गोयल, आईजी राकेश कुमार सिंह और जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। कमिश्नर और आइजी ने जीआइइसी, केपी इंटर कालेज सहित कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। वहीं, जिलाधिकारी ने बीबीएस इंटर कालेज शिवकुटी, डीपी गर्ल्स इंटर कालेज, कर्नलगंज इंटर कालेज, शैल शिक्षा निकेतन नैनी, मां गायत्री पीजी कालेज नैनी सहित कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसपी सिटी दिनेश सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

नैनी स्थित केंद्र के सामने हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों को समझाती पुलिस lजागरण

संवेदनशील केंद्रों पर सचिव ने बैठाए अधिकारी राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : नैनी क्षेत्र के कुछ केंद्रों पर पीएनपी के रजिस्ट्रार मनोज कुमार अहिरवार, पूर्व रजिस्ट्रार राजशेखर सिंह सहित कुछ प्रवक्ता को विशेष तौर पर भेज दिया, जो परीक्षा खत्म होने तक रहे।

वायरल प्रश्नपत्र भेजता रहा शासन राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : परीक्षा के दौरान वायरल प्रश्नपत्र शासन में प्रमुख सचिव को मिले। कई वायरल प्रश्नपत्रों की सत्यता जांचने के लिए उन्होंने पीएनपी सचिव को भेजे। सचिव ने प्रश्नपत्र भेजने वाली एजेंसी से इसकी पुष्टि कराकर उन्हें रिपोर्ट दी कि वायरल प्रश्नपत्र भ्रामक हैं।

जासं, प्रयागराज : यूपीटीईटी की परीक्षा छूटने के बाद रविवार शाम ऐसा जाम लगा कि परीक्षार्थियों के साथ ही लोग हलकान हो गए। जाम को हटवाने में सर्दी में पुलिसकर्मियों को पसीना आ गया। काफी जद्दोजहद के बाद यातायात सुचारू हो सका। जानसेनगंज, बिजली घर चौराहा, सिविल लाइंस हनुमान मंदिर, सुलेमसराय, धूमनगंज, लीडर रोड, सोहबतियाबाग, बैरहना, अलोपीबाग, तेलियरगंज, सरगम तिराहा नैनी, काटन मिल चौराहा, अरैल मोड़, सब्जी मंडी, मीरापुर समेत कई इलाकों में रविवार शाम को परीक्षा छूटने के बाद परीक्षार्थियों की भीड़ केंद्रों से बाहर निकली तो जाम की स्थिति बन गई। पुलिसकर्मियों ने मशक्कत के बाद यातायात सुचारू कराया। सुबह की पाली में कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

UPTET 2021 :- जानिए अब कब आएगा रिजल्ट

प्रयागराज । शासन, प्रशासन और उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 रविवार को संपन्न हो गई। पहली पाली की परीक्षा शुरू होने के पहले ही इंटरनेट मीडिया पर प्रश्नपत्र वायरल होने की खबरें आने लगीं। इसकी जांच में वायरल प्रश्नपत्रों में मुद्रित प्रश्नों कामूल प्रश्न पुस्तिका से मिलान कराया गया, जिसमें कोई प्रश्न मेल नहीं खाया। पहली पाली में दूसरी पाली के वायरल प्रश्नपत्र भी गलत और भ्रामक मिले। दोनों पालियों की परीक्षा में 84.15 प्रतिशत परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।

यूपीटीईटी 2021 इसके पहले 28 नवंबर, 2021 को प्रस्तावित थी, लेकिन परीक्षा के दिन प्रश्नपत्र इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो जाने से इसे रद कर दिया गया था। इसके बाद परीक्षा की नई तारीख 23 जनवरी घोषित की गई। नए सिरे से सभी के प्रवेश पत्र जारी किए गए। परीक्षा के लिए 21,65,179 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 18,22,112 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए।


पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 2532 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 12,91,627 के सापेक्ष 10,73,302 अभ्यर्थी शामिल हुए। इस तरह 83.09 प्रतिशत उपस्थिति रही। इसके अलावा दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 7,46,810 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए, जबकि आवेदन 8,73,552 ने किया था। इस पाली में उपस्थिति 85.72 प्रतिशत रही। पूर्व घोषित परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक 25 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाना प्रस्तावित है।

पीएनपी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के मुताबिक प्रतापगढ़ में दूसरे के स्थान पर इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ परीक्षा देते एक युवक को पकड़ा गया। प्रयागराज में साल्वर को दूसरे के स्थान पर, जौनपुर में दूसरी अभ्यर्थिनी को परीक्षा देते पकड़ा गया है। इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसके अलावा सिद्धार्थनगर व चंदौली में एक-एक केंद्र से एक पुरुष व एक महिला अभ्यर्थी ओएमआर उत्तर पत्रक की दोनों कार्बन प्रति अपने साथ ले गए। उन्होंने बताया कि वायरल किए गए प्रश्नपत्र गलत निकले। इसमें मुकदमा दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध पुलिस के स्तर से कार्रवाई की जा रही है।

पीएनपी सचिव ने हनुमान मंदिर में टेका माथा : चुनौती पूर्ण परीक्षा सकुशल संपन्न हो जाने पर रविवार शाम को पीएनपी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी संगम तट स्थित लेटे हनुमान मंदिर पहुंचे। वहां माथा टेककर हनुमान जी के प्रति कृतज्ञता भाव व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि ‘सुनहु भरत भावी प्रबल, बिलखि कहहु मुनि नाथ, हानि लाभ जीवन मरन जस अपजस विधि हाथ’ के भाव से दर्शन-पूजन किया।

.

Unofficial Answer Key :- UPTET REEXAM ANSWER KEY DOWNLOAD LINK 👆 यूपीटीईटी आंसर की डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।

Unofficial Answer Key :- UPTET REEXAM ANSWER KEY DOWNLOAD LINK  यूपीटीईटी आंसर की डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।

Watch “NEWS 24को दिए इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने कहा विशेषज्ञों से राय लेकर पुरानी पेंशन बहाली का किया एलान” on YouTube

UPTET ReEXAM Paper-1&2 Download Here  यूपीटीईटी 2021 का पेपर डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

Primary Level 

UPTET ReEXAM Paper Download Here  यूपीटीईटी 2021 का पेपर डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

UPPER Primary Level Download link 

स्कूलों को बंद करने संबंधी सचिव का आर्डर:- कोविड संक्रमण के रोकथाम के दृष्टिगत प्रदेश के कक्षा 1 से 8 तक समस्त परिषदीय/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त/कस्तूरबा गाॅधी बालिका विद्यालय/अन्य बोर्ड के विद्यालयों को दिनांक 30 जनवरी, 2022 तक बन्द किये जाने के सम्बन्ध में।

स्कूलों को बंद करने संबंधी सचिव का आर्डर:- कोविड संक्रमण के रोकथाम के दृष्टिगत प्रदेश के कक्षा 1 से 8 तक समस्त परिषदीय/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त/कस्तूरबा गाॅधी बालिका विद्यालय/अन्य बोर्ड के विद्यालयों को दिनांक 30 जनवरी, 2022 तक बन्द किये जाने के सम्बन्ध में।