मानव संपदा पोर्टल पर फीडेड डाटा को त्रुटि रहित करने हेतु कल सायं 5:00 बजे “यूट्यूब कार्यशाला” का सार व महत्वपूर्ण बिंदु

मानव संपदा पोर्टल पर फीडेड डाटा को त्रुटि रहित करने हेतु कल सायं 5:00 बजे “यूट्यूब कार्यशाला” का सार व महत्वपूर्ण बिंदु

1. मानव संपदा पोर्टल पर अध्यापक अपना डाटा सावधानीपूर्वक देख ले , चेक कर लें । कहीं भी किसी प्रकार की कोई त्रुटि ना हो । अगर किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि है तो उसे अभी प्राथमिकता देते हुए सुधार कराने की कृपा करें । क्योंकि भविष्य के सभी लाभ जैसे वेतन , चयन वेतनमान , सत्र लाभ , स्थानांतरण , प्रमोशन , इंक्रीमेंट , रिटायरमेंट तिथि ( सत्र लाभ हेतु ) , पेंशन , स्वास्थ्य बीमा अथवा भविष्य में मिलने वाली किसी भी प्रकार की नौकरी से सम्बंधित सुविधाए मानव संपदा पोर्टल पर अंकित डाटा से ही प्राप्त हो सकेगी ।

2. कुछ बिंदुओं पर सुधार अभी बीआरसी स्तर से किए जा रहे है जैसे नियुक्ति तिथि , कार्यभार ग्रहण तिथि , नियुक्ति ऑर्डर , एक से अधिक विद्यालयों में कार्यरत रह चुके होने की दशा में प्रमोशन तिथि , रिलीविंग तिथि , सब्जेक्ट मैपिंग , सर्विस काडर , डॉक्युमेंट्स अपलोडिंग आदि ।

3. अन्य सभी प्रकार के बदलाव राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ स्तर पर होंगे । जिसमें अध्यापक को खंड शिक्षा अधिकारी के नाम पर पत्र लिखकर अप्रूवल लेकर सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट के साथ बीएसए कार्यालय से एक अप्रूव्ड पत्र बनवाकर राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ ई – मेल कराना पड़ेगा । तब जाकर विवरण में बदलाव हो सकेगा ।

4. सभी प्रकार के विवरण त्रुटि रहित कराना अध्यापक की जिम्मेदारी है । अगर को सुधार नहीं करा पाता है , तो भविष्य में अध्यापक स्वयं जिम्मेदार होगा और इसके लिए उसकी जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी ।

5. अभी तक म्यूचुअल समान काडर होने पर एक अध्यापक का दूसरे अध्यापक के साथ हुआ करता था । भविष्य में समान काडर + समान सब्जेक्ट होना अनिवार्य हो सकता हैं ।

विवाहित अध्यापक / अध्यापिकाएं अपनी विवाह की तारीख भी मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करवाए । और अगर दोनो बेसिक विभाग के अन्तर्गत है तो एक दूसरे का ई एच आर एम एस कोड की भी एंट्री कराना सुनिश्चित करें ।

नोट: सब्जेक्ट मैंपिंग केवल प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक , जूनियर विद्यालय के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के लिए अनिवार्य है । अभी यह प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक के लिए नही है ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.