बेसिक शिक्षा विभाग- स्थानांतरण में बेसिक स्‍कूलों के शिक्षकों नहीं मिलेगा मनचाहा विद्यालय, क्‍या है तबादला व समायोजन की प्रक्रिया

स्थानांतरण में बेसिक स्‍कूलों के शिक्षकों नहीं मिलेगा मनचाहा विद्यालय, क्‍या है तबादला व समायोजन की प्रक्रिया

प्रयागराज के बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम आरटीई के मानक के आधार पर ही शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के तबादले होंगे हालांकि अभी शासन से कोई निर्देश नहीं आया है।

प्रयागराज, परिषदीय शिक्षकों का जिले के अंदर तबादला व समायोजन करने के लिए पोर्टल अब तक नहीं खुला है। इसके लिए विभाग को निर्देश का इंतजार है। दूसरी तरफ स्कूलों में छात्र शिक्षक अनुपात दुरुस्त करने की तैयारी चल रही है। अंतरजनपदीय स्थानांतरण के तहत आए शिक्षकों को उनके विकल्प के अनुसार विद्यालय आवंटित किए जा चुके हैं। ऐसे में उन शिक्षकों को झटका लगेगा जो जिले के भीतर स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार करते हुए मनचाहे विद्यालय में तैनाती चाहते हैं।

प्रयागराज के शिक्षकों को है इंतजार : शासन ने 27 जुलाई को स्थानांतरण व समायोजन आनलाइन तरीके से करने के लिए निर्देश जारी किए थे। दो माह बीतने को हैं लेकिन अब तक स्थानांतरण के आवेदन के लिए पोर्टल नहीं खुला। प्रयागराज में करीब छह साल से शिक्षकों को इसका इंतजार है।

क्‍या कहते हैं शिक्षक नेता : प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के जिला संयुक्त मंत्री अफरोज अहमद ने बताया कि प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने आदेश दिया था कि 10 दिन में पोर्टल शुरू किया जाए। 15 व 16 सितंबर को एमआरसी (मरोटोरियस रिजर्व कैटेगरी) वाले शिक्षकों को स्कूल आवंटित हो गए। आमतौर पर 30 सितंबर तक ही स्थानांतरण आदि की प्रक्रिया पूरी की जाती है। यदि पोर्टल खुलता है और स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू भी होगी है तो जिन स्कूलों में अतिरिक्त शिक्षक हैं उन्हें ही दूसरे स्कूलों में भेजा जाएगा

बीएसए ने कहा : इस संबंध में बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम आरटीई के मानक के आधार पर ही शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के तबादले होंगे, हालांकि अभी शासन से कोई निर्देश नहीं आया है।

विभाग से चिह्नित स्कूल ही मिलेंगे : प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के जिला मंत्री अजय सिंह का कहना है कि अतिरिक्त शिक्षकों का जब स्थानांतरण शुरू होगा तो अन्य शिक्षक आवेदन नहीं कर सकेंगे। यानी एक ही जिले में यदि पति व पत्नी शिक्षक हैं और वे अतिरिक्त की सूची में नहीं है तो स्थानांतरण नहीं पा सकेंगे। जो इस सूची में आएंगे भी उन्हें विभाग की ओर से चिह्नित स्कूल ही मिलेंगे।

अंतः जनपदीय स्थानांतरण / समायोजन प्रक्रिया हेतु मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के विवरण के संबंध में सचिव परिषद का आदेश जारी

अंतः जनपदीय स्थानांतरण / समायोजन प्रक्रिया हेतु मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के विवरण के संबंध में सचिव परिषद का आदेश जारी

मानव संपदा पोर्टल पर फीडेड डाटा को त्रुटि रहित करने हेतु कल सायं 5:00 बजे “यूट्यूब कार्यशाला” का सार व महत्वपूर्ण बिंदु

मानव संपदा पोर्टल पर फीडेड डाटा को त्रुटि रहित करने हेतु कल सायं 5:00 बजे “यूट्यूब कार्यशाला” का सार व महत्वपूर्ण बिंदु

1. मानव संपदा पोर्टल पर अध्यापक अपना डाटा सावधानीपूर्वक देख ले , चेक कर लें । कहीं भी किसी प्रकार की कोई त्रुटि ना हो । अगर किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि है तो उसे अभी प्राथमिकता देते हुए सुधार कराने की कृपा करें । क्योंकि भविष्य के सभी लाभ जैसे वेतन , चयन वेतनमान , सत्र लाभ , स्थानांतरण , प्रमोशन , इंक्रीमेंट , रिटायरमेंट तिथि ( सत्र लाभ हेतु ) , पेंशन , स्वास्थ्य बीमा अथवा भविष्य में मिलने वाली किसी भी प्रकार की नौकरी से सम्बंधित सुविधाए मानव संपदा पोर्टल पर अंकित डाटा से ही प्राप्त हो सकेगी ।

2. कुछ बिंदुओं पर सुधार अभी बीआरसी स्तर से किए जा रहे है जैसे नियुक्ति तिथि , कार्यभार ग्रहण तिथि , नियुक्ति ऑर्डर , एक से अधिक विद्यालयों में कार्यरत रह चुके होने की दशा में प्रमोशन तिथि , रिलीविंग तिथि , सब्जेक्ट मैपिंग , सर्विस काडर , डॉक्युमेंट्स अपलोडिंग आदि ।

3. अन्य सभी प्रकार के बदलाव राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ स्तर पर होंगे । जिसमें अध्यापक को खंड शिक्षा अधिकारी के नाम पर पत्र लिखकर अप्रूवल लेकर सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट के साथ बीएसए कार्यालय से एक अप्रूव्ड पत्र बनवाकर राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ ई – मेल कराना पड़ेगा । तब जाकर विवरण में बदलाव हो सकेगा ।

4. सभी प्रकार के विवरण त्रुटि रहित कराना अध्यापक की जिम्मेदारी है । अगर को सुधार नहीं करा पाता है , तो भविष्य में अध्यापक स्वयं जिम्मेदार होगा और इसके लिए उसकी जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी ।

5. अभी तक म्यूचुअल समान काडर होने पर एक अध्यापक का दूसरे अध्यापक के साथ हुआ करता था । भविष्य में समान काडर + समान सब्जेक्ट होना अनिवार्य हो सकता हैं ।

विवाहित अध्यापक / अध्यापिकाएं अपनी विवाह की तारीख भी मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करवाए । और अगर दोनो बेसिक विभाग के अन्तर्गत है तो एक दूसरे का ई एच आर एम एस कोड की भी एंट्री कराना सुनिश्चित करें ।

नोट: सब्जेक्ट मैंपिंग केवल प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक , जूनियर विद्यालय के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के लिए अनिवार्य है । अभी यह प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक के लिए नही है ।

बेसिक शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादलों की उम्मीद कम, समायोजन के लिए विभाग ने भेजा प्रस्ताव

सरकारी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले इस वर्ष होने की उम्मीद नहीं है। अभी बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के अंदर समायोजन के लिए प्रस्ताव भेजा है। विभाग में सहमति बन गई है कि समायोजन होने तक तबादले नहीं किए जाएंगे।

🔴 प्राइमरी स्कूलों में पिछले वर्ष हुए थे 22 हजार शिक्षकों के तबादले
🔴 समायोजन के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने भेजा प्रस्ताव

इससे पहले दिसम्बर, 2020 में सरकार ने लगभग 22 हजार शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले किए थे। पिछले वर्ष लगभग 69 हजार शिक्षक तबादले से वंचित रह गए थे। इन तबादलों के लिए 2019 में आवेदन लिए गए थे और नए में इन्हें जनवरी में तैनाती दी गई है। जिले के अंदर समायोजन 2019 के बाद नहीं हुआ है। बेसिक शिक्षा विभाग जिले के
अंदर समायोजन दो भागों में करेगा। पहला रिक्त स्कूलों की संख्या के विकल्प मांगेगा और शिक्षकों की इच्छानुसार उन्हें समायोजित करेगा। वहीं इसके बाद एकल या स्कूलों की रिक्तियों के मुताबिक बिना विकल्प लिए शिक्षकों को पदास्थापित करेगा। इसके लिए मानक तय कर दिए गए हैं। हालांकि शिक्षक अंतरजनपदीय तबादलों के लिए सरकार पर दबाव बना रहे हैं।

अन्तर्जनपदीय स्थानांतरित शिक्षकों को विद्यालय आवंटन के पश्चात बीएसए कार्यालय से कार्यमुक्त करने एवं सम्बन्धित पत्रांक मानव सम्पदा पोर्टल पर अपडेट करने के सम्बन्ध में आदेश जारी

अन्तर्जनपदीय स्थानांतरित शिक्षकों को विद्यालय आवंटन के पश्चात बीएसए कार्यालय से कार्यमुक्त करने एवं सम्बन्धित पत्रांक मानव सम्पदा पोर्टल पर अपडेट करने के सम्बन्ध में आदेश जारी