New National Education Policy 2020: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को अब कैबिनेट शिक्षा मंत्रालय की कैबिनेट की मंजूरी मिल गई हैनई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को अब कैबिनेट शिक्षा मंत्रालय की कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है

#29जुलाईकेन्द्रीयकैबिनेट_मीटिंग

#केंद्रीयकैबिनेटकेमहत्वपूर्णनिर्णय

🔴 मानव संसाधन विकास मंत्रालय को अब शिक्षा मंत्रालय कहा जायेगा।

🔴 क़रीब तीस साल बाद नई शिक्षा नीति को मंजूरी मिली, शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार का रास्ता खुला।

🔴 अब उच्च शिक्षा के लिए एक ही नियामक संस्था होगी, त्रिभाषा फ़ार्मूला लागू रहेगा।

 #नईशिक्षानीति

1) SSRA (State School Regulatory Authority) बनेगी जिसके चीफ शिक्षा विभाग से जुड़े होंगे।

2) 4 ईयर इंटेग्रेटेड बीएड, 2 ईयर बीएड or 1 ईयर B Ed course चलेंगें।

3) ECCE (Early Childhood Care and Education) के अंतर्गत प्री प्राइमरी शिक्षा आंगनबाड़ी ओर स्कूलों के माध्यम से।

4) TET लागू होगा up to सेकंडरी लेवल।

5) शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से हटाया जाएगा, सिर्फ चुनाव ड्यूटी लगेगी, BLO ड्यूटी से शिक्षक हटेंगे, MDM se भी शिक्षक हटेंगे।

6) स्कूलों में एसएमसी/एसडीएमसी के साथ SCMC यानी स्कूल कॉम्प्लेक्स मैनेजमेंट कमेटी बनाई जाएगी।

7) शिक्षक नियुक्ति में डेमो/स्किल टेस्ट और इंटरव्यू भी शामिल होंगे।

8) नई ट्रांसफर पॉलिसी आयेगी जिसमें ट्रांसफर लगभग बन्द हो जाएंगे, ट्रांसफर सिर्फ पदोन्नति पर ही होंगे।

9) ग्रामीण इलाकों में स्टाफ क्वार्टर बनाए जाएंगे, केंद्रीय विद्यलयों की तर्ज पर।

10) RTE को कक्षा 12 तक या 18 वर्ष की आयु तक लागू किया जाएगा।

11) मिड डे मील के साथ हैल्थी ब्रेकफास्ट भी स्कूलों में दिया जाएगा।

12) Three language based स्कूली शिक्षा होगी।

13) Foreign language course भी स्कूलों में शुरू होंगे।

14) विज्ञान ओर गणित को बढ़ावा दिया जाएगा, हर सीनियर सैकंडरी स्कूल में science or math विषय अनिवार्य होंगे।

15) स्थानीय भाषा भी शिक्षा का माध्यम होगी।

16) NCERT पूरे देश में नोडल एजेंसी होगी।

17) स्कूलों में राजनीति व सरकार का हस्तक्षेप लगभग समाप्त हो जाएगा।

18) क्रेडिट बेस्ड सिस्टम होगा जिससे कॉलेज बदलना आसान और सरल होगा बीच मे कोई भी कॉलिज बदला जा सकता है।

19) नई शिक्षा नीति में सिर्फ बीएड इण्टर के बाद 4 वर्षीय बीएड, स्नातक के बाद 2 वर्ष बीएड, परास्नातक के बाद 1 वर्ष का बीएड कोर्स होगा।

भारत सरकार के शासनादेश द्वारा (TDS) की दर एवं (TCS) की दर में 25 छूट के सम्बन्ध में

भारत सरकार के शासनादेश द्वारा (TDS) की दर एवं (TCS) की दर में 25 छूट के सम्बन्ध में

अनलॉक 3 : स्कूल बंद रहने के आसार

देश 1 अगस्त से अनलॉक 3 में प्रवेश कर सकता है । इसको लेकर सरकार के स्तर पर बातचीत जारी है लेकिन अभी तक इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि मोदी सरकार अनलोक 3 में फिर से स्कूल खोलने की अनुमति दे सकती है लेकिन इसके आसार कम ही है।

राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2019 हेतु जिला चयन समिति में राज्य प्रतिनिधि को नामित किये जाने के सम्बन्ध मे

Unlock 2: 31 जुलाई 2020 तक बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और अन्य शैक्षणिक संस्थान

Unlock 2: गृह मंत्रालय ने अनलॉक 2 के लिए नए अपडेट और दिशा निर्देश जारी किए हैं। आधिकारिक अपडेट के अनुसार स्कूल, विश्वविद्यालय, कोचिंग और अन्य शैक्षिक संस्थान 31 जुलाई 2020 तक बंद रहेंगे।

Unlock 2: गृह मंत्रालय ने अनलॉक 2 के लिए नए अपडेट और दिशा निर्देश जारी किए हैं। आधिकारिक अपडेट के अनुसार स्कूल, विश्वविद्यालय, कोचिंग और अन्य शैक्षिक संस्थान 31 जुलाई 2020 तक बंद रहेंगे। हालांकि, राज्य और केंद्र सरकारों के प्रशिक्षण संस्थानों को 15 जुलाई 2020 से कार्य करने की अनुमति दी जाएगी, जिसके लिए DoPT द्वारा SOP जारी किया जाएगा। नए दिशा निर्देशों के अनुसार, ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग की अनुमति रहेगी और इसे प्रोत्साहित किया जाएगा। 

केंद्रीय कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु संबंधी अफवाहों का किया खंडन, नहीं घटेगी सेवानिवृत्ति आयु, जारी हुई विज्ञप्ति

केंद्रीय कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु नहीं घटेगी, विज्ञप्ति जारी कर किया अफवाहों का खंडन

केंद्र सरकार:- आईआईटी समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों में फीस बढ़ोतरी के प्रस्ताव वापस ले सकती है सरकार

केंद्र सरकार:- आईआईटी समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों में फीस बढ़ोतरी के प्रस्ताव वापस ले सकती है सरकार

7th Pay Commission: UPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर की निकाली भर्ती, लेवल-11 का होगा वेतन, पे-स्केल 67,700 से 2,08,700 रुपये!

7th Pay Commission: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (कार्डियोलॉजी) के पद के लिए आवेदन मांगे हैं। नौकरी के लिए फाइनल सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 7th Pay Commission के मुताबिक सैलरी मिलेगी। यह नौकरी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन निकली हैं। चयन के बाद आवेदक लेवल -11 में कार्यरत होंगे और उनका वेतनमान 67,700 रुपये से 2,08,700 रुपये होगा। ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (कार्डियोलॉजी) के कुल 13 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें से 04 सीटें अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित हैं, एसटी के लिए 02, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 04 और गैर-आरक्षित वर्ग या जनरल के लिए 03 सीटें उपलब्ध हैं।

आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर 2019 है। जो कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वह  upsconline.nic.in पर ऑनलाइ आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर पात्रता मानदंड और अन्य डिटेल्स दी गई हैं। 13 पदों में से एक, शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति के लिए आरक्षित है। यह पद अंधापन और कम दृष्टि यानी लो विजन (LV) वाले दिव्यांगों के लिए आरक्षित है।

7 वां वेतन आयोग पे मैट्रिक्स: चयन के बाद, चयनित उम्मीदवार को एनपीए (पूर्व-संशोधित) के साथ पे बैंड 3 यानी 15,600 रुपये से 39,100 प्लस ग्रेड पे 6,600 रुपये मिलेंगे। उसे लेवल -11 में नियुक्त किया जाएगा। 7 वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, चयनित स्तर -11 के उम्मीदवारों को एनपीए (संशोधित) के साथ 67,700 रुपये से 2,08,700 रुपये का वेतनमान मिलेगा।

आयु सीमा: जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। एसटी उम्मीदवार के मामले में, ऊपरी आयु सीमा में 5 साल की छूट है। एक ओबीसी उम्मीदवार के लिए आयु सीमा 43 साल है। सरकार द्वारा जारी निर्देशों / आदेशों के अनुसार नियमित रूप से पांच साल तक के लिए केंद्र / संघ शासित प्रदेश के सरकारी कर्मचारी के लिए छूट है।

इंडियन आर्मी B.Sc. नर्सिंग एग्‍जाम रजिस्‍ट्रेशन प्रोसेस शुरू, यहां देखें डीटेल्‍स

इंडियन आर्मी B.Sc. नर्सिंग एग्‍जाम रजिस्‍ट्रेशन प्रोसेस शुरू, यहां देखें डीटेल्‍स

Indian Army B.Sc Nursing exam: भारतीय सेना ने महिला उम्मीदवारों से चार वर्षीय बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc) नर्सिंग कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया गुरुवार, 14 नवंबर, 2019 से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट- joinindianarmy.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवार मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में सेवा देने के लिए एक कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर काम करेंगे। नर्सिंग प्रशिक्षण के सफल समापन पर, उम्मीदवारों को सैन्य नर्सिंग सेवा में स्थायी / लघु सेवा का मौका दिया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 14 नवंबर
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 2 दिसंबर
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि: मार्च के तीसरे से चौथे सप्ताह तक
परीक्षा की संभावित तिथि: अप्रैल 2020
साक्षात्कार की संभावित तिथि: मई 2020

केवल भारतीय महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं। जन्म तिथि 01 अक्टूबर 1995 से 30 सितंबर 2003 के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों को पहले प्रयास में, वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा (10 + 2) या समकक्ष (12 वर्ष की स्कूली शिक्षा) परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान (वनस्पति विज्ञान) के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से नियमित छात्र के रूप में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथअंग्रेजी में पास होना चाहिए।

वे उम्मीदवार जो वर्तमान शैक्षणिक सत्र में अपने फाइनल ईयर के एग्‍जाम दे रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम में शामिल होने से पहले आवश्यक विषयों और अंकों के साथ योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।
उम्मीदवार वेबसाइट- joinindianarmy.nic.in के माध्यम से 2 दिसंबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।

SSC MTS टियर -2 एडमिट कार्ड: आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया एडमिट कार्ड, एक क्लिक में यहां डाउनलोड करें

ssc-cr.org
SSC MTS टियर -2 एडमिट कार्ड: आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया एडमिट कार्ड, एक क्लिक में यहां डाउनलोड करें👇

ssc-cr.org

SSC MTS Tier-2 Admit Card 2019: टियर- II को पास करने वालों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। अंत में चयनित उम्मीदवारों को 1800 रुपये के ग्रेड पे के साथ 5200- 20,200 रुपये के वेतनमान पर काम पर रखा जाएगा।

SSC MTS Tier-2 Admit Card: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी-टास्किंग (MTS) (गैर-तकनीकी) कर्मचारी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड या हॉल टिकट जारी कर दिए हैं। जिन उम्‍मीदवारों ने SSC MTS टियर- I परीक्षा पास की है, वे रीजनल आधिकारिक वेबसाइट ssc-cr.org या sscnr.net.in से अपने टियर- II एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। SSC MTS Tier-2 परीक्षा रविवार, 24 नवंबर 2019 को आयोजित की जाएगी। पेपर- II प्रकृति में वर्णनात्मक होगा। यह पद के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के साथ क्षेत्रीय भाषा कौशल का परीक्षण करेगा। परीक्षा में उम्मीदवारों को एक लघु निबंध या पत्र लिखना होगा।

SSC MTS Tier-2 Admit Card: डाउनलोड करने के स्‍टेप्‍स
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ssc-cr.org पर विजिट करें।
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें।
स्‍टेप 4: एडमिट कार्ड डैशबोर्ड में दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें।
स्‍टेप 5: एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

हाल ही में, SSC ने एक अधिसूचना में SSC MTS tier-I परिणाम में हुई एक त्रुटि को स्वीकार किया। पहले परिणाम में योग्य घोषित किए गए 1,11,162 उम्‍मीदवारों के अलावा, 9551 अधिक उम्मीदवारों को सूची में जोड़ा गया था। एसएससी ने कहा कि नवगठित आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) कैटेगरी और ई-सर्विसमैन कोटा से संबंधित कई उम्मीदवारों को उक्त श्रेणी के तहत नहीं माना गया है।