Teachers Transfer NEWS : परिषदीय शिक्षकों को जनपद के अंदर मिलेगा ट्रांसफर का मौका, जिन स्कूलों में पद रिक्त, पहले वहां मिलेगा आवेदन का मौका

🛑 सितंबर के पहले हफ्ते में शुरू हो सकती है अंत:जनपदीय स्थानांतरण

http://basicshikshak.com/block-level-transfersantarjanpadiya-transfer/

कानपुर : परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए राहतभरी खबर है। शिक्षक दो वर्ष से जिस स्थानांतरण प्रक्रिया का इंतजार कर रहे थे, वह शुरू होने वाली है। सितंबर के पहले हफ्ते में शिक्षकों के लिए अंतःजनपदीय ट्रांसफर की प्रक्रिया को हरी झंडी मिल सकती है। इस संबंध में अगस्त के पहले हफ्ते में बेसिक शिक्षा मंत्री ने अपने स्तर से दिशा निर्देश जारी कर दिए थे। – ऐसे में विभागीय स्तर पर सारी तैयारियां कर ली गई हैं। प्रक्रिया आनलाइन होने के साथ ही दो चरणों में पूरी की जाएगी।

बीएसए डा. पवन तिवारी ने बताया कि अंत: जनपदीय ट्रांसफर के तहत शिक्षकों को सबसे पहले उन स्कूलों में आवेदन का मौका मिलेगा, जहां पद रिक्त हैं। इसका सबसे ज्यादा लाभ ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षकों को मिल सकेगा। अब उनके पास नगर क्षेत्र में आने का भी मौका होगा ।

विभागीय नियमों के तहत अभी तक शिक्षकों की नियुक्ति ग्रामीण क्षेत्रों में होती रही है। जिले के आठ हजार शिक्षकों में 80 फीसद शिक्षक ग्रामीण क्षेत्र में ही हैं। कुछ दिनों पहले 69000 शिक्षक भर्ती में 500 से अधिक शिक्षकों को विकास खंडों में नियुक्ति दी गई।

8 फीसदी शिक्षक छुट्टी के लिए देते हैं रिश्वत:- जानिए अवकाश में कहां कितना खेल

कानपुर:- बेसिक शिक्षा परिषद के एक सर्वे ने साबित कर दिया है कि बिना पैसा लिए विभाग में आसानी से काम नहीं होता है। हालांकि कानपुर में 170 शिक्षकों के बीच हुए सर्वे में केवल आठ फीसदी ने ही पैसा लेकर अवकाश की शिकायत की। 92 फीसदी ने कहा कि अवकाश में कोई लेन-देन नहीं होता है। नगर के 88 फीसदी से अधिक शिक्षक अब मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से अवकाश लेते हैं, जिससे पारदर्शिता बढ़ जाती है।

स्कूल महानिदेशक के स्तर से एक सर्वे पूरे प्रदेश में कराया गया था जिसमें कानपुर नगर और कानपुर देहात कम दागदार निकले। मानव संपदा पोर्टल की शुरुआत का पूरे प्रदेश पर असर पड़ा है। इससे अवकाश का पारदर्शी सिस्टम बन गया है जिसमें अवकाश मांगने और देने वाले दोनों पर नजर रखी जा सकती है। अवकाश स्वीकृत करने के दिवस भी तय कर दिए गए हैं। अवकाशन देने के पीछे स्पष्ट कारण भी बताना होगा। ऐसा नकरने पर स्वतः संज्ञान के तहत एक्शन लिया जा सकता है।

कानपुर नगर में कुल 8293 शिक्षक हैं, जिनमें से 192 को फोन किया गया। आईवीआरएस के माध्यम से हुए इस सर्वे में 170 ने कॉल रिसीव की। इनमें से 14 ने कहा कि अवकाश लेने में अधिकारी या कर्मचारी के माध्यम से धनराशि मांगी जाती है। कानपुर देहात में कुल 6750 शिक्षकों में से 165 को सेलेक्ट कर जानकारी ली गई। इनमें से 134 ने जवाब दिए। 102 मानव संपदा पोर्टल का इस्तेमाल कर रहे 32 नहीं। 10 ने माना धनराशि मांगी जाती है लेकिन 124 का कहना था कि ऐसा नहीं होता है।

अब अवकाश का यह है नियम : स्कूल महानिदेशक के अनुसार चार कैजुअल लीव हेड के स्तर से और इससे अधिक होने पर बीईओ के स्तर से स्वीकृत किया जाएगा। हेड के सभी अवकाश बीईओ के स्तर से स्वीकृत होंगे। मेडिकल आदि के अवकाश बीईओ व बीएसए के स्तर से होंगे लेकिन दो दिन के अंदर निर्णय देना होगा।

खंड शिक्षा अधिकारी समेत चार को कोरोना

कानपुर। अधिकारी और उनकी पत्नी व एक सहायक अध्यापक व उनकी बेटी के कोरोना पॉजिटिव निकली है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि चूंकि खंड शिक्षा अधिकारी कार्य लय आए थे इसलिए मंगलवार को कार्यालय में सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई जाएगी। 

बीएसए ने बताया कि एक खंड शिक्षा अधिकारी का टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। दो एआरपी और एक अन्य खंड शिक्षा अधिकारी का स्वास्थ्य खराब है। शिक्षकों की कोविड ड्यूटी आदि के कारण लॉकडाउन के बावजूद कार्यालय खोलना पड़ा था।

कानपुर नगर: 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों के वापसी के संबंध में आदेश जारी

कानपुर नगर: 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों के वापसी के संबंध में आदेश जारी

शिक्षामित्रों के पीएफ अंशदान पर घमासान, बीएसए के खाते से रिकवरी की तैयारी


शिक्षामित्रों के पीएफ अंशदान पर घमासान, बीएसए के खाते से रिकवरी की तैयारी, ऐसे शिक्षामित्र होंगे लाभ के दायरे में

यूपीपीएससी को बदनाम करने के आरोप में शिक्षक पर एफआईआर

यूपीपीएससी को बदनाम करने के आरोप में शिक्षक पर एफआईआर, एलटी ग्रेड परीक्षा के दौरान अभ्यथियों की सेटिंग का किया था दावा .

सबसे सुरक्षित कहे जाने वाले पहचान पत्र आधार कार्ड में सॉल्वरों की सेंधमारी, सौ सौ रुपए में बनवाए फर्जी

सबसे सुरक्षित कहे जाने वाले पहचान पत्र आधार कार्ड में सॉल्वरों की सेंधमारी, सौ सौ रुपए में बनवाए फर्जी