PRAYAGRAJ :- आज बंद रहेंगे जिले के परिषदीय स्कूल |Council schools of the district will remain closed today

आज बंद रहेंगे जिले के परिषदीय स्कूल

69000 अवशेष चयन काउंसलिंग हेतु जनपदवार विज्ञप्तियां जारी

69000 अवशेष चयन काउंसलिंग हेतु जनपदवार विज्ञप्तियां जारी

हाईकोर्ट से फैसले मिलने के बाद ही हो पाएंगे अंतर्जनपदीय तबादले।

प्रयागराज। बेसिक शिक्षा के सहायक अध्यापकों के अंतर जनपदीय तबादले को अभी तक हाईकोर्ट से हरी झंडी नही मिली है। इससे सहायक अध्यापकों के ब्लाक स्तरीय तबादले भी फंस गये हैं

क्योंकि इस वार प्रदेश सरकार ब्लाक स्तरीय तवादलों के लिए पहली वार आनलाइन आवेदन लेने जा रही थी लेकिन मामला फंस गया है। इससे बड़ी संख्या में सहायक अध्यापक एक वार फिर से निराश हो गये हैं कि उनका ब्लाक स्तर का तबादला कब तक होगा।

मीरजापुर के बाद आजमगढ़, बलरामपुर, व जौनपुर, वाराणसी में हुई पितृ विसर्जन की छुट्टी, आदेश देखें

मीरजापुर के बाद आजमगढ़, बलरामपुर, व जौनपुर, वाराणसी में हुई पितृ विसर्जन की छुट्टी, आदेश देखें

प्रयागराज जिलाधिकारी ने 30 सितम्बर तक बन्द किये स्कूल कालेज, शासन की गाइडलाइन के अनुसार जिले में जारी एडवाजरी

प्रयागराज जिलाधिकारी ने 30 सितम्बर तक बन्द किये स्कूल कालेज, शासन की गाइडलाइन के अनुसार जिले में जारी एडवाजरी – Prayagraj Covid-19 ADVISORY

परिषदीय स्कूलों को मुफ्त इंटरनेट बीएसए का निर्देश एवं 58000 बच्चों के पास नहीं है इस स्मार्टफोन, लैपटॉप या टीवी

🔴ग्राम पंचायत में स्थित परिषदीय विद्यालयों में इंटरनेट की सुविधा

🔴इंटरनेट स्थापना संबंधी कार्य सुनिश्चित कराने को कहा

कक्षा 9 से 12 तक के स्कूली बच्चों के शुरुआती सर्वे में ये आंकड़े सामने आए हैं। हम प्रत्येक बच्चे को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ना चाहते हैं और प्रयास कर रहे हैं इसके लिए सामुदायिक सहभागिता का भी सहारा लेंगे।। आर्यन विश्वकर्मा डीआईओएस प्रयागराज

🔴निरीक्षण की और से कराए गए सर्वेक्षण में पता चला हक़ीक़त

🔴 इंटर कॉलेजों में 9 से 12 तक के 306470बच्चे हैं पंजीकृत

🔴 इनमें से 248240 बच्चों के पास स्मार्टफोन लैपटॉप यह टीवी है उपलब्ध

🔴स्मार्ट फोन और लैपटॉप ना होने से बाधित हो रही इन बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई।

नए शिक्षकों का साढे 5 महीने का एरियर फंसा

🔴68500 में चयनित शिक्षकों के सत्यापन में फंसा पेच

🔴 सीटीईटी के आधार पर नियुक्त पाने वालों की समस्या

प्रयागराज: परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 68500 शिक्षक भर्ती के तहत चयनित तकरीबन 100 शिक्षकों का साडे 5 महीने का एरियर सवा साल से फंसा हुआ है 10 सितंबर 2018 में नियुक्त अध्यापकों का वेतन बेसिक शिक्षा विभाग में ऑनलाइन सत्यापन के बाद मार्च 2019 में वेतन जारी कर दिया था लेकिन केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी के प्रमाण पत्र का सत्यापन सीबीएससी की ओर से ऑफलाइन नहीं मिलने के कारण प्रत्येक शिक्षक का ₹200000 से अधिक का एरियर भुगतान नहीं हो पा रहा।

बेसिक शिक्षा परिषद विद्यालयों के अधीन नेशनल पेंशन स्कीम NPS से आच्छादित शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के प्रान आवंटन की कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में।

बेसिक शिक्षा परिषद /अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के अधीन नेशनल पेंशन स्कीम से आच्छादित शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के प्रान आवंटन की कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में।


उपर्युक्त विषयक वित्त नियंत्रक, उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा जनपदों से संकलित कर सूचना प्रेषित की गयी है, का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें संलग्न सूचना के अवलोकन से स्पष्ट है कि जनपद स्तर पर कुल शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की संख्या के सापेक्ष प्रान आवंटन एवं प्रान कटौती प्रारम्भ करने की गति अत्यन्त धीमी है।


इस सम्बन्ध में निर्देशित किया जाता है कि नेशनल पेंशन स्कीम से आच्छादित शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के प्रान आवंटन एवं कटौती प्रारम्भ किये जाने संबंधी कार्य में गति प्रदान करते हुए कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

प्रयागराज:- डीएम एसपी और शिक्षा विभाग को सौंपा गया टीईटी का जिम्मा जिला स्तरीय समिति 4 दिसंबर तक परीक्षा संस्था को भेजें केंद्रों की सूची

तीन जिलों को मिले नए बीएसए (BSA),माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग (BASIC SHIKSHA VIBHAG) के मध्य विवाद सुलझा। 

तीन जिलों को मिले नए बीएसए (bsa),माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग (basic shiksha vibhag) के मध्य विवाद सुलझा।