31277 नवनियुक्त शिक्षक:- नवनियुक्त शिक्षकों का दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित कराने के संबंध में महा निर्देशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक का आदेश
Category: 31661 शिक्षक भर्ती की जिला आवंटन सूची
नवनियुक्त शिक्षकों की सर्विस बुक एक हफ्ते में मानव सम्पदा पोर्टल में होगी दर्ज़ Manav Sampda Service Book Data Collection form Download
Manav Sampda Service Book Data Collection form pdf
🛑 मानव संपदा : मानव संपदा में अवकाश आवेदन कैसे किया जाता है, एम्पलाई कोड की स्थिति तथा ई सर्विस बुक कैसे डाउनलोड की जाती है, जानने के लिए देखें
69000 शिक्षक भर्ती : अभ्यर्थियों का अब नहीं चलेगा जुगाड़ स्कूलों का आवंटन होगा ऑनलाइन
69000 शिक्षक भर्ती : 31277 शिक्षक भर्ती में स्टे की मांग, देखें सप्लीमेंट्री लिस्ट
कल ये 3 ia लगी हुई है जो ex-servise
man बाली diary no.12189 akhil tripathi की याचिका में पड़ी है।।।।।
इन्होंने इन ia में 31277 पर stay की मांग की है।।।।
इन तीनो पर कल 28 oct को सुनवाई होगी।।।।।
संसोधित पोस्ट।
69000 भर्ती आदेश कल नही आ रहा नियुक्ति पे रोक के खिलाफ जो स्टे आई ए फ़ाइल हुई थी वो सुनवाई के लिए आ रही है।
कल भी सुनवाई के लिए केस जिसमें आई ए फ़ाइल थी वो लिस्ट हुई है।
31277 परिषदीय शिक्षकों की तैनाती अब ऑनलाइन ही होगी,इस फ़ॉर्मूले से मिलेगी तैनाती, जानिए पूरा प्रोसेस
नवनियुक्त 31277 शिक्षकों को स्कूलों में तैनाती 30 सितम्बर 2019 की छात्र संख्या के मुताबिक दी जाएगी। इसमें पहली वरीयता महिला व विकलांगों को दी जाएगी। ऑनलाइन के अलावा अन्य किसी भी तरीके से पदस्थापन नहीं किया जाएगा। बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर निर्देश दिए हैं। 31277 अभ्यर्थियों को 30 अक्टूबर तक तैनाती दी जानी है। उन्होंने चेतावनी दी कि कई जिलों से अपात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की शिकायतें आई हैं।
इस तरह होगी तैनाती
👉प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन तैनाती का सॉफ्टवेयर है, यहीं से तैनाती की कार्रवाई की जाएगी.
👉सबसे पहले मेरिट के मुताबिक अभ्यर्थियों की सूची तैयार होगी
👉पदास्थापन के तिए स्कूलवार रिक्तियों की सूची चस्पा की जाएगी
👉जहां अभ्यर्थी बैठेंगे वहां प्रोजेक्टर पर प्रदर्शित की जाएगी
👉दिव्यांग व महिला अध्यापकों से पहले विकल्प लिए जाएंगे, इसके बाद पुरुष अध्यापकों से विकल्प लिएजाएंगे
👉 तैनाती का आदेश तुंरत अभ्यर्थी को दिया जाएगा