एडेड जूनियर शिक्षक भर्ती का रिजल्ट जारी, देखें अधिकृत विज्ञप्ति, ऐसे देखे सकते हैं अपना रिजल्ट

एडेड जूनियर शिक्षक भर्ती का रिजल्ट जारी, देखें अधिकृत विज्ञप्ति, ऐसे देखे सकते हैं अपना रिजल्ट

एडेड जूनियर शिक्षक भर्ती में पूर्व में सफल 3369 अभ्यर्थी फेल हुए

सहायक अध्यापक पद पर 42, 066 और प्रधानाध्यापक के लिए 1544 अभ्यर्थी उत्तीर्ण

प्रयागराज : प्रदेश के 3049 सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती के लिए 17 अक्तूबर 2021 को आयोजित लिखित परीक्षा का संशोधित परिणाम मंगलवार को जारी हो गया। सचिव परीक्षा नियामक अनिल भूषण चतुर्वेदी की ओर से घोषित संशोधित परिणाम में पूर्व में सफल 3369 अभ्यर्थी फेल हो गए हैं।

सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए परीक्षा में सम्मिलित 271071 अभ्यर्थियों में से 42066 जबकि प्रधानाध्यापकों की भर्ती के लिए 14,931 अभ्यर्थियों में से 1544 को सफल घोषित किया गया है। इससे पहले 15 नवंबर 2021 को तत्कालीन सचिव संजय कुमार उपाध्याय की ओर से घोषित परिणाम में सहायक अध्यापकों के लिए 45,257 और प्रधानाध्यापकों की भर्ती के लिए 1,722 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था।

सचिव ने स्पष्ट किया है कि संशोधित परिणाम बुधवार अपराह्न से वेबसाइट www.updeled.gov.in पर 30 सितंबर तक उपलब्ध रहेगा। सैकड़ों की संख्या ऐसे अभ्यर्थियों की कॉपियां जांच दी गई थी जो उपयुक्त नहीं थे।


एडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती का रिजल्ट देखने के लिए यहां पर क्लिक करें 👆


प्रयागराज। प्रदेश के 3049 सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती के लिए 17 अक्तूबर 2021 को आयोजित लिखित परीक्षा का संशोधित परिणाम मंगलवार को जारी हो गया। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी की ओर से घोषित संशोधित परिणाम में पूर्व में सफल 3369 अभ्यर्थी फेल हो गए हैं।

सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए परीक्षा में सम्मिलित 271071 अभ्यर्थियों में से 42066 जबकि प्रधानाध्यापकों की भर्ती के लिए 14,931 अभ्यर्थियों में से 1544 को सफल घोषित किया गया है। इससे पहले 15 नवंबर 2021 को तत्कालीन सचिव संजय कुमार उपाध्याय की ओर से घोषित परिणाम में सहायक अध्यापकों के लिए 45,257 और प्रधानाध्यापकों के लिए 1,722 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था।



स्पष्ट है कि सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक भर्ती के लिए पूर्व में सफल क्रमश: 3191 व 178 कुल 3369 अभ्यर्थी संशोधित परिणाम में फेल हो गए हैं। सचिव ने स्पष्ट किया है कि संशोधित परिणाम बुधवार अपराह्न से वेबसाइट https://updeled.gov.in/ पर 30 सितंबर तक उपलब्ध रहेगा। सैकड़ों की संख्या ऐसे अभ्यर्थियों की कॉपियां जांच दी गई थी जो अनर्ह थे।


लिखित परीक्षा में अनारक्षित वर्ग में 65 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग में 60 प्रतिशत अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।


रिजल्ट में हेरफेर की 132 शिकायतें मिली थीं सही
15 नवंबर 2021 को परिणाम घोषित होने के बाद कुछ अभ्यर्थियों ने कम अंक मिलने की शिकायत करते हुए हाईकोर्ट में याचिकाएं कर दी थीं। हाईकोर्ट के आदेश पर शासन ने 12 अप्रैल को एक समिति का गठन करते हुए आपत्तियों की जांच कराई। 571 शिकायतों के मैनुअल मिलान में 132 शिकायतें सही पाई गई थीं। इसकी रिपोर्ट भेजते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शासन से मार्गदर्शन मांगा था। प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने आठ जून को संपूर्ण परीक्षा परिणाम का पुर्नमूल्यांकन कराने के निर्देश दिए थे।

कमेटी गठित, खुलेगा ओएमआर शीट के कोठार का ताला, एडेड जू. हाईस्कूल शिक्षक भर्ती मामले में शासन ने दिए जांच के आदेश

कमेटी गठित, खुलेगा ओएमआर शीट के कोठार का ताला, एडेड जू. हाईस्कूल शिक्षक भर्ती मामले में शासन ने दिए जांच के आदेश


अभ्यर्थियों ने सही अंक नहीं मिलने का आरोप लगाकर दिया था प्रत्यावेदन

प्रयागराज : अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूल की शिक्षक भर्ती परीक्षा 2021 में सही अंक न दिए जाने के अभ्यर्थियों के आरोप की अब जांच हो सकेगी। अब तक जांच इसलिए नहीं हो पा रही थी, क्योंकि ओएमआर शीट व अन्य अभिलेख को जिस कोठार में रखा गया है, उसके ताले की चाभी यूपीटीईटी पर्चा लीक मामले में जेल में बंद तत्कालीन परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव के पास है। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से गठित की गई कमेटी की निगरानी में कोठार का ताला खोला जाएगा।


1504 सहायक अध्यापक व 390 प्रधानाध्यापक पदों की भर्ती के लिए पीएनपी ने लिखित परीक्षा अक्टूबर 2021 में कराई थी। इसका परिणाम 15 नवंबर, 2021 को जारी किया गया, जिसमें प्रधानाध्यापक पद के लिए 1722 और सहायक अध्यापक पद के लिए 45, 257 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। इसके बाद कई अभ्यर्थियों ने सही अंक नहीं दिए जाने का आरोप लगाते हुए पीएनपी सचिव से लेकर शासन तक को प्रत्यावेदन दिया। अभ्यर्थियों ने आरोप के साक्ष्य के रूप में ओएमआर शीट की कार्बन कापी भी संलग्न की।


उस दौरान 28 नवंबर, 2021 को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) प्रस्तावित होने से कोई सुनवाई नहीं हुई। उधर, यूपीटीईटी का प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने से पहले ही इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो जाने से शासन ने तत्कालीन सचिव पर बड़ी कार्रवाई कर दी। उनके जेल भेज दिए जाने के बाद जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा में शिकायत का मामला पीछे छूट गया।


नए सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के आने पर कुछ अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया। इस बीच कुछ अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में याचिका भी दाखिल कर दी, जिस पर जवाब मांगा गया है।


इधर, नए सचिव ने शासन को इस संबंध में वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए 20 दिसंबर, 2021 को प्रस्ताव भेजा। इस पर शासन ने कोठार का ताला जिलाधिकारी प्रयागराज और परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव को इस संबंध में कमेटी गठित कर कोठार का ताला खोलवाने के निर्देश दिए। विशेष सचिव बेसिक शिक्षा अवधेश कुमार तिवारी के निर्देश पर जिलाधिकारी की ओर से कमेटी का गठन कर दिया गया है।


पीएनपी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के मुताबिक जल्द ही ताला खुलवाया जाएगा। इसकी वीडियो रिकार्डिंग भी कराई जाएगी। कोठार से मिलने वाली ओएमआर शीट व अन्य अभिलेखों को रजिस्टर पर पंजीकृत करने के बाद आंतरिक समिति गठित कर अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदनों का परीक्षण कराया जाएगा। विसंगति आने पर शासन के निर्णय के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

वर्ष 2000 से 2018 तक के विवादित/लंबित/निस्तारित समस्त भर्तियों, जो की कोर्ट के अंतिम/अंतरिम आदेशों के अधीन रहे, सभी भर्तियों के निस्तारण के लिए उच्च स्तरीय मीटिंग के संबंध में

वर्ष 2000 से 2018 तक के विवादित/लंबित/निस्तारित समस्त भर्तियों, जो की कोर्ट के अंतिम/अंतरिम आदेशों के अधीन रहे हैं, उन समस्त भर्तियों के समस्त आवेदकों को NEP 2020 के तहत रिक्त पदों पर नियुक्ति देकर समस्त पुराने मुद्दों को समाप्त करने हेतु केंद्र सरकार के आदेशानुसार सभी राज्यों में कार्यवाही आरम्भ है, जिसके तहत UP बेसिक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों की उच्चस्तरीय मीटिंग दिनांक 2/3/22 और 5/4/22 को सम्पन्न हुई।

📌 विशिष्ट बीटीसी 2004, 2007, 2008
📌 प्रशिक्षु चयन 2011 (72825 बीएड टेट 2011)
📌 बीटीसी भर्ती 12460, 15000, 16000 etc
📌 जूनियर विज्ञान शिक्षक भर्ती 29834
📌 शिक्षक भर्ती 68500
📌 शिक्षक भर्ती 69000
Etc मुद्दों पर समीक्षा/ विचार-विमर्श कर सम्बंधित विभाग/अधिकारी को निर्देश दिये गये।

जूनियर शिक्षक भर्ती परिणाम “लापता”

15 नवंबर के परिणाम घोषित करने के बाद प्रक्रिया ठप

जूनियर शिक्षक भर्ती परिणाम “लापता”

निदेशालय कहता है परिणाम नहीं मिला, पीएनपी ने थमाया डिस्पैच नंबर

प्रयागराज : अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती-2021 परीक्षा का परिणाम आने के बाद की प्रक्रिया पहेली बन गई है। परिणाम आए दो महीने बीत गए, लेकिन चयन प्रक्रिया बातों-दावों के आगे नहीं बढ़ सकी। पिछले दिनों अभ्यर्थी भर्ती विज्ञप्ति की जानकारी करने शिक्षा निदेशालय पहुंचे तो पता चला कि सफल अभ्यर्थियों का परिणाम वहां नहीं पहुंचा है। उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) ने जो डिस्पैच नंबर दिया, उसमें परिणाम की सूची नहीं होने के दावा अभ्यर्थियों ने किया है। ऐसे में अभ्यर्थी समझ नहीं पा रहे कि आखिर परिणाम कहां अटका है। पीएनपी ने यह भर्ती परीक्षा 17 अक्टूबर को कराई थी।




परिणाम 15 नवंबर को आया। प्रधानाध्यापक के 390 और सहायक अध्यापक के 1504 पदों के लिए 46 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी सफल हुए। ये अभ्यर्थी रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती विज्ञप्ति के माध्यम से मेरिट तैयार कर चयन किए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ज्ञानवेंद्र सिंह ‘बंटी’ का कहना है कि परीक्षा परिणाम को लेकर तस्वीर साफ नहीं की जा रही है। बेसिक शिक्षा मंत्री ने दावा किया था कि 30 दिसंबर से चयन प्रक्रिया शुरू होगी, लेकिन कुछ हुआ नहीं।


अभ्यर्थी परेशान हैं। कभी शिक्षा निदेशालय तो कभी पीएनपी के चक्कर काट रहे हैं। पिछले दिनों पीएनपी कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया था। यह परीक्षा कराने के बाद परिणाम पीएनपी के पूर्व सचिव संजय उपाध्याय के समय में घोषित किया गया था। इस परिणाम के 13 दिन बाद यानी 28 नवंबर-2021 को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित होनी थी, ऐसे में फोकस इस परीक्षा पर हो गया और जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती का मामला पीछे चला गया। दुर्भाग्य यह रहा कि शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने पर तत्कालीन सचिव को निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया। ऐसे में जूनियर शिक्षक भर्ती के परिणाम को लेकर नए सचिव ने अभ्यर्थियों को कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया।

वित्तीय वर्ष 2021-22 BRC ब्लाक संसाधन केन्द्रो हेतु धनराशि प्रेषण तथा उपयोग के लिये निर्देश के संबंध में जारी, कंटेन्जेसी में 50 हजार ₹ व यात्रा भत्ता / मीटिंग हेतु 30 हजार ₹ धनराशि जारी

वित्तीय वर्ष 2021-22 BRC ब्लाक संसाधन केन्द्रो हेतु धनराशि प्रेषण तथा उपयोग के लिये निर्देश के संबंध में जारी, कंटेन्जेसी में 50 हजार ₹ व यात्रा भत्ता / मीटिंग हेतु 30 हजार ₹ धनराशि जारी

TGT-PGT: एडेड कॉलेजों में शिक्षकों के 15198 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन हुआ जारी, आज से आवेदन होंगे शुरू

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रदेश के 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 12603 और प्रवक्ता (पीजीटी) के 2595 कुल 15198 पदों पर नियुक्ति का संशोधित विज्ञापन सोमवार देर शाम जारी कर दिया। तकरीबन चार महीने बाद जारी किए संशोधित विज्ञापन में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 310 पद कम हो गए हैं। अभ्यर्थी मंगलवार से चयन बोर्ड की वेबसाइट http://www.upsessb.org ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

चयन बोर्ड ने 29 अक्तूबर 2020 को टीजीटी के 12913 व पीजीटी के 2595 कुल 15508 पदों पर विज्ञापन जारी किया था। लेकिन सोमवार को जारी संशोधित विज्ञप्ति में टीजीटी के 12603 और पीजीटी के 2595 कुल 15198 पद रह गए हैं। टीजीटी के 310 पद कम हुए है। ये स्थिति तब है जबकि अध्यक्ष वीरेश कुमार पद कम न करने की बात कह चुके हैं और जिला विद्यालय निरीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की भी तैयारी चल रही है।

जीव विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों को मिला मौका
संशोधित विज्ञापन में प्रशिक्षित स्नातक जीव विज्ञान का पद भी शामिल किया गया है। टीजीटी में 310 पदों की कमी विज्ञान में ही हुई है। 29 अक्तूबर को जारी विज्ञापन में विज्ञान के 1943 पद थे। लेकिन संशोधित विज्ञापन में विज्ञान के 898 और जीव विज्ञान के 735 कुल 1633 पद हैं। संजय सिंह के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना से बचने के लिए विज्ञान और जीव विज्ञान के पदों पर अलग अलग आवेदन लिए जाएंगे। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने यह मुद्दा उठाया था। पूर्व के विज्ञापन में समस्या यह थी कि तदर्थ रूप से पढ़ा रहे जीव विज्ञान विषय के शिक्षक बाहर हो रहे थे। इसलिए इस विषय को शामिल किया गया है। ये अलग बात है कि यूपी बोर्ड ने तकरीबन ढाई दशक पहले ही हाईस्कूल स्तर से जीव विज्ञान को हटा दिया है।

परीक्षा में फ्रेश व तदर्थ शिक्षकों को समान अंक
चयन बोर्ड ने लिखित परीक्षा में फ्रेश व तदर्थ शिक्षकों को समान अंक देने का निर्णय लिया है। संशोधित विज्ञापन में पुरानी विज्ञप्ति के सबसे विवादित हिस्से को हटा दिया गया है। चयन बोर्ड ने पहले फ्रेश अभ्यर्थियों व तदर्थ शिक्षकों के लिए क्रमश: 500 व 465 अंकों की लिखित परीक्षा कराने का निर्णय लिया था। फ्रेश अभ्यर्थियों को एक प्रश्न पर 4 व तदर्थ शिक्षकों को 3.72 अंक देने की बात थी। लेकिन अब इसे संशोधित करते हुए फ्रेश अभ्यर्थियों व तदर्थ शिक्षकों को समान रूप से चार चार अंक देने की बात है।



तदर्थ शिक्षकों का भारांक कम कर दिया
चयन बोर्ड ने संशोधित विज्ञापन में तदर्थ शिक्षकों का भारांक भी कम कर दिया है। 29 अक्तूबर के विज्ञापन में तदर्थ शिक्षकों को एक वर्ष की सेवा के लिए 1.75 अंक अधिकतम 35 अंक देने का प्रावधान किया था। लेकिन अब इसे घटाकर एक वर्ष की सेवा पर 1.5 अंक और अधिकतम 30 अंक देने का प्रावधान किया गया है। प्रशिक्षित स्नातक में साक्षात्कार नहीं होगा। तदर्थ शिक्षकों को लिखित परीक्षा में मिले अंकों में सेवा आधारित अधिभार अंक जोड़ दिया जाएगा जो किसी भी दशा में 500 अंकों से अधिक नहीं होगा। वहीं प्रवक्ता में अधिभार 30 अंक साक्षात्कार में देय होगा।

UP Teacher Recruitment 2021: एडेड जूनियर हाईस्कूलों में 1894 शिक्षक भर्ती का संशोधित शेड्यूल जारी, भर्ती परीक्षा 18 अप्रैल को

UP Teacher Recruitment 2021: एडेड जूनियर हाईस्कूलों में 1894 शिक्षक भर्ती का संशोधित शेड्यूल जारी, भर्ती परीक्षा 18 अप्रैल को

एडेड जूनियर भर्ती : सहायक अध्यापक के लिए एक प्रश्नपत्र व प्रधानाध्यापक पद के अभ्यर्थियों को दो प्रश्नपत्रों का इम्तिहान

Junior High School Teacher Recruitment 2021 in UP : सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल की भर्ती के लिए आवेदन तीन मार्च से लिए जाएंगे। परीक्षा 18 अप्रैल को होगी और इसका परिणाम 18 मई को जारी किया जाएगा। राज्य सरकार ने भर्ती परीक्षा की संशोधित समयसारिणी व नियम जारी कर दिए हैं। सहायक अध्यापक पद के लिए 150 अंकों का एक ही प्रश्नपत्र होगा जबकि प्रधानाध्यापक पद के लिए 150 व 50 अंकों के दो प्रश्नपत्र होंगे। 1894 पदों पर भर्ती होनी है।

इससे पहले बेसिक शिक्षा 18 जनवरी व 10 फरवरी को शासनादेश जारी कर 11 अप्रैल को परीक्षा का ऐलान कर चुकी थी लेकिन आदेश में स्पष्टता न होने के कारण इस बार पूरी प्रक्रिया का निर्धारण करते हुए आदेश जारी किया गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी इन पदों पर आवेदन के लिए पांच वर्षों से उप्र में निवास करना आवश्यक है। यह परीक्षा भी ओएमआर शीट पर ली जाएगी। मण्डल मुख्यालय पर परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे।


पहला प्रश्नपत्र अनिवार्य होगा
पहला प्रश्नपत्र सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापक पद के लिए एक समान होगा। यह 150 अंकों का होगा। इसमें दो खण्ड होंगे। पहला खण्ड सामान्य ज्ञान का 50 अंकों का होगा। दूसरा खण्ड में 100 अंकों के भाषा, सामाजिक अध्ययन व विज्ञान व गणित से संबंधित प्रश्न होंगे। प्रधानाध्यापक पद के लिए पहला प्रश्नपत्र वही होगा जो सहायक अध्यापक पद का होगा। दूसरे प्रश्नपत्र में 50 अंकों का शैक्षिक प्रबंधन व प्रशासन विषय पर होगा। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी 65 फीसदी और आरक्षित वर्ग के 60 फीसदी अंक लाने पर ही पास माने जाएंगे।


जरूरी तारीखें

● विज्ञापन 25 फरवरी
● पंजीकरण शुरू होगा तीन मार्च से
● पंजीकरण की अंतिम तारीख 17 मार्च
● आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 मार्च
● आवेदन पूरा करने की अंतिम तारीख- 19 मार्च
● प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड होंगे 9 अप्रैल



आवेदन शुल्क

◆ सहायक अध्यापक पद के लिए
◆ सामान्य / अनारक्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग-700 रुपये
◆ एससी-एसटी-500 रुपये
◆ दिव्यांग-300 रुपये

प्रधानाध्यापक पद या दोनों पदों के लिए

◆ सामान्य / अनारक्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग-900 रुपये
◆ एससी-एसटी-700 रुपये
◆ दिव्यांग-400 रुपये


प्रयागराज : प्रदेश के 3049 अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों के लिए शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा अब 18 अप्रैल को होगी। शासन ने समय सारिणी के साथ ही कई अहम बदलाव किए हैं।

प्रधानाध्यापक के 390 व सहायक अध्यापक के 1504 सहित कुल 1894 पदों की परीक्षा अब एक साथ कराई जाएगी। सहायक अध्यापक के लिए एक प्रश्नपत्र व प्रधानाध्यापक पद के अभ्यर्थियों को दो प्रश्नपत्रों का इम्तिहान देना होगा। ढाई घंटे की परीक्षा में कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे। विज्ञापन 25 फरवरी को जारी होगा, जबकि ऑनलाइन आवेदन तीन मार्च से लिए जाएंगे।

प्रदेश सरकार ने चार दिसंबर, 2019 को उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त बेसिक स्कूल (जूनियर हाईस्कूल अध्यापकों की भर्ती और सेवा की शर्ते) के सातवें संशोधन को मंजूरी दी थी। विशेष सचिव आरबी सिंह ने भर्ती के संशोधित नियम के साथ समय सारिणी भी शुक्रवार को जारी की है।

भाषा, विज्ञान, गणित व सामाजिक विषय में से देना होगा विकल्प

दोनों पदों पर चयन के लिए भाषा, विज्ञान, गणित व सामाजिक विषय की लिखित परीक्षा होगी। अभ्यर्थी को इन चार विकल्पों में से एक चुनना होगा। भाषा में भी संस्कृत, हंिदूी व अंग्रेजी में से किसी एक का चयन करना होगा। दूसरा प्रश्नपत्र सिर्फ प्रधानाध्यापक पद के लिए होगा। शैक्षिक प्रबंधन व प्रशासन से संबंधित 50 प्रश्नों का होगा, परीक्षा एक घंटे की होगी।

कटआफ अंक तय

भर्ती परीक्षा का उत्तीर्ण अंक तय है। सामान्य वर्ग का कटआफ 65 व आरक्षित वर्ग का 60 प्रतिशत रहेगा। उप्र मान्यता प्राप्त बेसिक स्कूल (जूनियर हाईस्कूल) अध्यापक भर्ती व सेवा नियमावली 1978 सातवां संशोधन के अनुसार मेरिट तैयार की जाएगी।

ओएमआर पर होंगे बहुविकल्पीय प्रश्न

भर्ती परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, इम्तिहान ओएमआर से कराया जाएगा। दोनों पदों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा से उच्च स्तर की परीक्षा होगी। प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक की परीक्षा में प्रश्नपत्र का कठिनाई स्तर स्नातक होगा। चयन निदेशालय स्तर पर होगा। अहम यह है कि दोनों पदों का पहला प्रश्नपत्र एक समान होगा, इसीलिए परीक्षा एक साथ कराई जाएगी।

समय सारिणी

विज्ञापन-25 फरवरी ’ऑनलाइन आवेदन के लिए पंजीकरण-तीन मार्च से ’ पंजीकरण की अंतिम तारीख-17 मार्च ’आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख-18 मार्च ’आवेदन पूरा करके प्रिंट लेने की अंतिम तारीख-19 मार्च ’परीक्षा केंद्रों का निर्धारण-25 मार्च ’परीक्षा का प्रवेशपत्र-नौ अप्रैल

लिखित परीक्षा-18 अप्रैल ’- सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापक प्रथम प्रश्नपत्र ’ सुबह 10 से 12:30 बजे ’ प्रधानाध्यापक द्वितीय प्रश्नपत्र – अपरान्ह दो से तीन बजे ’उत्तर कुंजी वेबसाइट पर जारी-23 अप्रैल ’ परीक्षा परिणाम-18 मई।

सहायक अध्यापक के रूप में पांच वर्ष का अनुभव अनिवार्य

प्रधानाध्यापक पद के लिए सहायक अध्यापक के रूप में पांच वर्ष का अध्यापन अनुभव अनिवार्य है। प्रथम प्रश्नपत्र दोनों पदों के लिए अनिवार्य है। इसमें दो खंड होंगे। पहले में 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान व दूसरे खंड में संबंधित विषय के 100 प्रश्न होंगे। दोनों पदों के लिए अलग-अलग आवेदन लिए जाएंगे, लेकिन जो अभ्यर्थी दोनों पदों के लिए आवेदन करना चाहेंगे, उन्हें एक ही आनलाइन आवेदन में दोनों प्रश्नपत्रों के चयन की सुविधा दी जाएगी। वहीं, दोनों का परीक्षा शुल्क अलग-अलग देना होगा।

विवि भी बन सकेंगे परीक्षा केंद्र

लिखित परीक्षा प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर होगी। इसमें पहली बार विश्वविद्यालय को भी परीक्षा केंद्र बनाया जा सकता है। इसके लिए जिलाधिकारी की सहमति जरूरी होगी। वहीं, राजकीय, एडेड माध्यमिक, सीबीएसई और आइसीएसई विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।

ऐडेड स्कूल शिक्षक भर्ती:- सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में अब होगा एक प्रश्न पत्र

ऐडेड स्कूल शिक्षक भर्ती:- सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में अब होगा एक प्रश्न पत्र