SSC CGL 2019-20: स्नातकों के लिए सरकारी नौकरी, नोटिफिकेशन की जानकारी है यहां👇

कर्मचारी चयन आयोग (SSC – Staff Selection Commission) भारत सरकार द्वारा 2019-20 के लिए संयुक्त स्नातक स्तर (CGL – Combined Graduate Level) की नियुक्तियां होने जा रही हैं। इस संबंध में परीक्षा अधिसूचना आज जारी हो सकती है। इस नौकरी के संबंध में विस्तृत जानकारी आप आगे की स्लाइड्स में पढ़ सकते हैं।

बता दें कि SSC भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और अपने अधीनस्थ कार्यालयों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए हर साल CGL परीक्षा आयोजित करता है।

महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथियां : 22 अक्तूबर, 2019 से 21 नवंबर, 2019 (संभावित)
  • टियर – I परीक्षा : 21 मार्च से 11 मार्च, 2020 (संभावित)
  • टियर – II परीक्षा : 22 जून से 25 जून, 2020 (संभावित)
  • टियर – III (वर्णनात्मक) : बाद में अधिसूचित किया जाएगा
  • टियर – IV परीक्षा : बाद में अधिसूचित किया जाएगा

आयु सीमा : (01 अगस्त, 2019) तक

  • स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड II के लिए 32 वर्ष                 
  • सीएसएस में सहायक के लिए 20 से 30 वर्ष  
  • आईबी में सहायक के लिए 21 से 30 वर्ष  
  • एनआईए में सीबीआई / एसआई में सहायक प्रवर्तन अधिकारी / एसआई के लिए 30 वर्ष सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में एसआई के लिए 18 से 27 वर्ष

शैक्षिक योग्यता :
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक डिग्री होना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के जरिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद प्राप्त करें।

SSC CGL 2019 : एसएससी ने सीजीएल 2019 के आवेदकों को दिया जरूरी संदेश, कही ये बात

SSC CGL 2019: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सीजीएल (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2019) को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के जरिए एसएससी ने आवेदकों को जरूरी संदेश दिया है। एसएससी ने कहा है कि आवेदक सीजीएल 2019 के लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 25 नवंबर का इंतजार न करें। जल्दी से जल्दी आवेदन करें। अंतिम तिथि से काफी पहले आवेदन करें। अंतिम दिनों में सर्वर पर एप्लीकेशन्स का ज्यादा ट्राफिक होता है जिसके चलते आवेदन में दिक्कत आ सकती है। कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा Tier 1 परीक्षा ऑनलाइन 2 मार्च से 11 मार्च तक आयोजित की जाएगी। वहीं एसएससी CGL 2019 Tier 2 और Tier III 22 से 25 तक आयोजित की जाएगी। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में रिक्त पदों को भरने के लिए यह भर्ती होगी।

योग्यता
इस परीक्षा के लिए ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं। योग्यता के संबंध में और अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें।

आयु सीमा
स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड II के लिए 32 वर्ष तक
सीएसएस में सहायक के लिए 20 से 30 वर्ष
आईबी में सहायक के लिए 21 से 30 वर्ष
एनआईए में सीबीआई / एसआई में सहायक प्रवर्तन अधिकारी / एसआई के लिए 30 वर्ष सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में एसआई के लिए 18 से 27 वर्ष

आवेदन फीस
इन पदों के लिए आवेदन के लिए 100 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

  • योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर दिए गए Apply के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब CGL के Apply लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।

जरूरी तारीखें
ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख:27-11-2019 (17:00)
ऑफलाइन चालान जेनरेट करने की आखिरी तारीख: 27-11-2019 (17:00)
चालान द्वारा पेमेंट करने का आखिरी तारीख: 29-11-2019
Tier-I परीक्षा (CBE): 02-03-2020 से 11-03-2020
Tier-II (CBE) और Tier-III परीक्षा: 22-06-2020 से 25-06-2020

SSC MTS की 7099 वैकेंसी 2019: जानें यूपी , बिहार समेत तमाम राज्यों में कितनी भर्तियां, देखें पूरी लिस्ट👇

SSC MTS Vacancy 2019: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एमटीएस रिजल्ट जारी करने के एक दिन बाद बुधवार को एमटीएस की संभावित वैकेंसी भी जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत कुल 7099 भर्तियां की जाएंगी। इसमें 5415 वैकेंसी 18 से 25 आयु वर्ग के तहत भरी जाएंगी जबकि 1684 वैकेंसी 18 से 27 आयु वर्ग के तहत भरी जाएंगी। कुल 7099 भर्तियों में से 3382 वैकेंसी अनारक्षित होंगी। 2052 वैकेंसी ओबीसी, 517 एससी वर्ग के लिए, 584 एसटी और 564 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। वैकेंसी नोटिस के मुताबिक आयु वर्ग 18 से 25 के वर्ग में नॉर्थ वेस्ट रीजन में एमटीएस की 51, नॉर्थ रीजन में 1534, सीआर रीजन में 910, ईस्टर्न रीजन में 856, नॉर्थ ईस्टर्न रीजन में 180, मध्य प्रदेश रीजन में 83, वेस्टर्न रीजन में 1395, साउथ रीजन में 274, कर्नाटक केरल रीजन में 132 वैकेंसी है। 

SSC MTS परिणाम दो आयु वर्ग में घोषित किया गया है। 18 से 25 आयु वर्ग के लिए निर्धारित पदों के लिए 84778 और 18 से 27 आयु वर्ग के लिए निर्धारित पदों के लिए 26384 अभ्यर्थियों को सफल किया गया है। इस प्रकार दोनों आयु वर्ग के लिए 111162 अभ्यर्थी सफल किए गए हैं। हालांकि कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी हैं, जो दोनों आयु वर्ग में सफल हुए हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को 18 से 25 आयु वर्ग के पदों पर चयन में वरीयता दी जाएगी। परीक्षा में अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 30, ओबीसी के लिए 25 और एससी-एसटी के लिए 20 प्रतिशत न्यूनतम कटऑफ अंक की बाध्यता रखी गई थी, इससे कम अंक पाने वालों को अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

पहले पेपर की परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अब दूसरे पेपर की परीक्षा में शामिल होंगे। दूसरे पेपर की परीक्षा पूर्व में 17 नवंबर को प्रस्तावित थी लेकिन परिणाम में हुई देरी की वजह से परीक्षा को स्थगित कर 24 नवंबर की तिथि तय की गई है। बता दें कि एमटीएस केंद्रीय मंत्रालयों और दफ्तरों में चतुर्थ श्रेणी का पद है। इसके लिए ऑनलाइन यानी कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 2 से 22 अगस्त 2019 तक हुई थी।

देश के 34 राज्यों के 146 शहरों में बने 337 परीक्षा केंद्रों पर 38.58 लाख परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी लेकिन इनमें से 49.73 यानी 1919004 परीक्षा में शामिल हुए थे। सिविल लाइंस स्थित एसएससी मध्य क्षेत्र दफ्तर के अंतर्गत आने वाले यूपी और बिहार के 1248183 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था। दोनों राज्यों के 19 शहरों में परीक्षा के लिए 107 केंद्र बनाए गए थे। आयोग ने अलग-अलग कारणों से 12 अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त किया है। साथ ही यह भी जानकारी दी गई है कि परीक्षा में एक समान अंक पाने वाले अभ्यर्थियों में जिसकी आयु ज्यादा होगी, उसे वरीयता दी जाएगी। अगर दोनों आयु भी एक समान हुई तो नाम के पहले अक्षर के आधार पर चयन किया जाएगा।

UPSSSC EXAMINATIONS REPORTS : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ की परीक्षाओं से संबंधित विज्ञापनों के अध्ययन प्रगति रिपोर्ट जारी👇

मैनेजमेंट दाखिले के लिए कॉमन मैनेजमेंट ऐडमिशन टेस्ट हेतू ऑनलाइन आवेदन शुरू यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

मैनेजमेंट दाखिले के लिए कॉमन मैनेजमेंट ऐडमिशन टेस्ट हेतू ऑनलाइन आवेदन शुरू यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन हेतु – CLICK HERE

अमर उजाला की सफलता क्लास से करे सरकारी नौकरियों की तैयारी, युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

अमर उजाला की सफलता क्लास से करे सरकारी नौकरियों की तैयारी, युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

लोक सेवा आयोग :- सहायक अध्यापक कंप्यूटर पुरुष शाखा में 898 के सापेक्ष 30 तथा महिला वर्ग में 775 पद के सापेक्ष 6 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

लोक सेवा आयोग :- सहायक अध्यापक कंप्यूटर पुरुष शाखा में 898 के सापेक्ष 30 तथा महिला वर्ग में 775 पद के सापेक्ष 6 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

सिपाही भर्ती 2018: भर्ती बोर्ड ने किया दावा इसी वर्ष पूरी हो जाएगी भर्ती प्रक्रिया, अक्टूबर माह में जारी होगा रिजल्ट

सिपाही भर्ती 2018: भर्ती बोर्ड ने किया दावा इसी वर्ष पूरी हो जाएगी भर्ती प्रक्रिया, अक्टूबर माह में जारी होगा रिजल्ट