मानव संपदा पर आप सभी लोग इस प्रकार ले सकते हैं ऑनलाइन अवकाश

मानव संपदा पर आप सभी लोग ऑनलाइन छुट्टी ले सकते हैं, ऑनलाइन छुट्टी लेने की प्रक्रिया इस प्रकार है,

मानव संपदा ऑनलाइन अवकाश

सबसे पहले आप उपरोक्त लिंक पर जाकर आपको 2 आप्शन मिलेंगे, प्रथम Quick Search और द्वितीय Advance Search . आप इनमे से advance search पर क्लिक करके आगे की प्रक्रिया अपनाएंगे, department वाले कॉलम में basic education सेलेक्ट करेंगे, दुसरे कॉलम में DIRECTORATE OF BASIC EDUCATION सेलेक्ट करेंगे, पोस्टिंग DISTRICT में तैनाती जिला सेलेक्ट करेंगे,, सर्च क्राइटेरिया में BY EMPLOYEE NAME सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद लास्ट कॉलम में अपना नाम डालेंगे, और VIEW REPORT पर क्लिक कर देंगे.

इसके बाद आपकी डिटेल आ जायेगी, यहीं पर आपका 5 या 6 अंक का ID लिखा होगा उसको नोट कर लें. इस के बाद आप इस लिंक पर जाएँ

http://ehrms.upsdc.gov.in/ और eHRMS Login पर जाकर सीधा forget password पर क्लिक करें और स्टेट में उत्तर प्रदेश, department में directorate of basic education सेलेक्ट करें, फिर अपना ID डालें, और सबमिट कर दें..आपके मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड आयेगा, उसको नोट कर लें,,

अब दोबारा से eHRMS login वाले पेज को खोलें और उसमे सभी कॉलम में सूचनाएं दर्ज करें, और स्टेट में उत्तर प्रदेश, department में directorate of basic education सेलेक्ट करें, फिर अपना ID डालें, पासवर्ड डालें, कैप्चा कोड डालें और login पर क्लिक कर दें……अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा उसको सम्बंधित बॉक्स में डालें, आपकी ID खुलते ही आपसे दोबारा से पासवर्ड मांगेगा, उस पासवर्ड को डालकर आप फिर अपना नया पासवर्ड डालें, कन्फर्म पासवर्ड भी डालें, और सबमिट कर दें, अब आपकी ID पूर्णतया खुल जायेगी….

इसके बाद आप ONLINE LEAVE पर क्लिक करें, फिर APPLY LEAVE पर क्लिक करें, सबसे पहले SELECT REPORTING OFFICER पर क्लिक करें, और अपने अधिकारी की डिटेल भरके क्र सबमिट या अपडेट कर दें, ONLINE SERVICE में LEAVE सेलेक्ट करें, राज्य में UTTAR PRADESH, जनपद में अपना जिला, OFFICE में BEO office name या BSA ( जो भी APPLICABLE हो ) को सेलेक्ट करें DESIGNATION में BLOCK EDUCATION OFFICER / DISTRICT EDUCATION OFFICER BASIC या जो भी हो सेलेक्ट करें, और लास्ट कोम्लुमं में रिपोर्टिंग officer में अपने अधिकारी का नाम सेलेक्ट कर के SAVE पर क्लिक कर दें….

अब छुट्टी के लिए apply करें…छुट्टी का प्रकार सलेक्ट करें, कब से कब तक छुट्टी पर रहना है उसकी डेट डालें, छुट्टी का कारण डालें, छुट्टी में आप कहाँ रहेंगे वहाँ का पता लिखें, और एक एप्लीकेशन अपलोड करें, और सबमिट कर दें….सफलता पूर्वक सबमिट होते ही आपके पास एक SMS आ जायेगा कि आपकी छुट्टी लिख ली गयी है,..इसके बाद आप और भी सेवायें देख सकते हैं…..धन्यवाद..आपका दिन शुभ हो….

नोट- आप जितनी बार भी इस ID को लॉगिन करेंगे, उतनी बार आपको OTP आएगा, उस OTP को सबमिट करने के बाद ही आप ID खोल सकेंगे।

बेसिक शिक्षा विभाग में नए सर्वर पर होगा काम, योजनाओं को गति देने के लिए NIC से होगा अलग

बेसिक शिक्षा विभाग में नए सर्वर पर होगा काम, योजनाओं को गति देने के लिए NIC से होगा अलग

प्रयागराज : MANAV SAMPDA PORTAL IS NOT SAFE, छुट्टी को कैसे करें आवेदन? त्रुटियों के साथ साथ अधिकांश की सर्विस बुक अपडेट नहीं। 

manav sampda porta is not safe, छुट्टी को कैसे करें आवेदन? त्रुटियों के साथ साथ अधिकांश की सर्विस बुक अपडेट नहीं। 


🔴 *basicshikshak.com* *अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु पारस्परिक स्थानांतरण फॉर्म।*
*अपने गृह जनपद जाने की इच्छा रखने वाले प्रत्येक अध्यापक/अध्यापिकाएं नीचे दिए गए पारस्परिक स्थानान्तरण फॉर्म अवश्य भरें।।*
*प्रत्येक शनिवार आपको व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से तथा अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के विज्ञापन तिथि से आपको पारस्परिक स्थानांतरण सूची basicshikshak.com वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी, जहाँ से आप स्थानंतरण सूची को डाऊनलोड भी कर सकते हैं।।*
*धन्यवाद!!*

🔴 FILL AND FIND YOUR MUTUAL TRANSFER FRIEND CLICK HERE 👈*

बेसिक में अवकाश : पोर्टल ही अपडेट नहीं, छुट्टी को कैसे करें आवेदन, आधी अधूरी तैयारियों को जल्द लागू करने का मिल रहा खामियाजा

बेसिक में अवकाश : पोर्टल ही अपडेट नहीं, छुट्टी को कैसे करें आवेदन, आधी अधूरी तैयारियों को जल्द लागू करने का मिल रहा खामियाजा

बेसिक विभाग में अवकाश : मानव संपदा ने शिक्षकों के अवकाश हेतु बनाया नया एंड्राइड ऐप, निम्नलिखित 6 आसान STEP से आप ले सकते हैं अवकाश, APP को यहां से करें डाउनलोड

बेसिक विभाग में अवकाश : मानव संपदा ने शिक्षकों के अवकाश हेतु बनाया नया एंड्राइड ऐप, निम्नलिखित 6 आसान STEP से आप ले सकते हैं अवकाश, APP को यहां से करें डाउनलोड

🔥 :-मानव संपदा पोर्टल का LEAVE एंड्राइड ऐप्प लांच –  मानव संपदा से ऐप्प को डाऊनलोड कर लीव को apply एवं उसका status चेक कर सकते हैं..


ऐप को डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

           👇🏼 LEAVE APP 👇🏼




सीतापुर प्रथमिक शिक्षक संघ के मंत्री आराध्य शुक्ल जी की हुंकार कहा, अगर मानव सम्पदा फीडिंग के नाम पर किसी भी टीचर का उत्पीड़न हुआ या वेतन बाधित हुआ तो प्राथमिक शिक्षक संघ इसको बर्दाश्त नहीं करेगा

एक तरफ न ही विभाग अक्टूबर की निर्धारित समयावधि में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की विज्ञप्ति जारी कर सका है और न ही निर्धारित अवधि 31अक्टूबर तक स्वेटर का ही वितरण संभव हो पाया वहीं दूसरी तरफ मानव सम्पदा पोर्टल के नाम पर शिक्षकों को प्रताड़ित करने का एक नया खेल शुरू हो रहा है ,शिक्षकों से समस्त अभिलेख सी डी में बना कर देने को कहा जा रहा है,
प्राथमिक शिक्षक संघ की स्पष्ट मान्यता है कि जब हम सेवाओं में आते है तो स्कूल से लेकर बीएसए कार्यालय तक दर्जनों बार अपने सारे अभिलेखों की फाइल जमा करते है ,और सेवा पुस्तिका बनने के समय अनिवार्य रूप से 2पत्रवलियो में अभिलेख संरक्षित होते है आखिर वो पत्रावलियां कहा है और अगर वो गायब है तो उसका जवाबदेह कौन है ,बार बार शिक्षकों से अभिलेख मांगने का क्या औचित्य है बहुत से साथी जो रिटायरमेंट के करीब है उनके पास तो अभिलेख होना भी संभव नहीं है मान लिया जाए किसी के पास एकेडमिक अभिलेख होंगे भी लेकिन प्रथम नीउक्ती,पदोन्नति या चयन वेतनमान स्वीकृति जैसे आदेश होना संभव ही नही है ऐसे में ये आदेश पूरी तरह से अव्यवहारिक है ,बीएसए महोदय अपने स्टाफ और खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से स्वम पत्रावलियां खुजवा कर अभिलेख लोड कराए ,और अगर विभाग अपनी विफलता स्वीकार करता है हालांकि आरटीआई के तहत भी 30वर्ष तक रिकॉर्ड रखना विभाग की जिम्मेदारी बनती है तो हमारे साथी अपने अभिलेख दे तो सकते है लेकिन कोई भी टीचर सी डी बनाकर कदापि नहीं देगाप्राथमिक शिक्षक संघ अपने सभी साथियों से निवेदन करता है कि वे अपने अभिलेख केवल फोटो कॉपी एक फाइल में अपने ब्लॉक पर दे उनको डाउनलोड करना विभाग की ज़िम्मेदारी है हम इसको किसी भी दशा में सीडी में नहीं दे सकते ,बीएसए महोदय स्पष्ट करे कि आखिर ब्लॉकों पर कंप्यूटर ऑपरेटर की तैनाती किसलिए है और हर ब्लॉक में इन फीडिंग के नाम पर खंड शिक्षा अधिकारियों ने दर्जनों टीचर अटैच कर रखे है वो क्या सिर्फ बी ई ओ की ड्राइवरी करने और उनकी गाड़ी को साफ करने या सिर्फ दलाली करने के लिए है
संघ स्पष्ट करना चाहता है कि अगर मानव सम्पदा फीडिंग के नाम पर किसी भी टीचर का उत्पीड़न हुआ या वेतन बाधित हुआ तो प्राथमिक शिक्षक संघ इसको बर्दाश्त नहीं करेगा
सुरेन्द्र गुप्ता अध्यक्ष
आराध्य शुक्ल मंत्री
प्राथमिक शिक्षक संघ सीतापुर

How to apply online leave on manav sampda portal (कर्मचारी द्वारा मानव संपदा पोर्टल पर अवकाश आवेदन की प्रक्रिया, आप भी समझे कैसे करना है ऑनलाइन आवेदन)👇🏼

How to Apply Leave on Manav Sampada Portal:- मानव संपदा पोर्टल पर छुट्टी के लिए कैसे करें आवेदन, जानिए चित्र के माध्यम से समझें

How to Apply Leave on Manav Sampada Portal:- मानव संपदा पोर्टल पर छुट्टी के लिए कैसे करें आवेदन, जानिए चित्र के द्वारा

विशेष : ■ पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए सबसे पहली आवश्यकता लॉग इन आईडी (Login ID) और पासवर्ड की होगी। अपनी ID प्राप्त करने हेतु आप निम्न प्रक्रिया का पालन करें।

स्टेप 1:-
निम्न लिंक पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोलें:-
👇👇👇http://ehrms.upsdc.gov.in/ReportSummary/PublicReports/EmployeeFactSheet

इस पर निम्न प्रकार से पेज ओपन होगा।

स्टेप 2:-
उपरोक्त वेबपेज में आपको 2 आप्शन मिलेंगे।
● क्विक सर्च (Quick Search)
● एडवांस सर्च (Advance Search)
इनमें से आप एडवांस सर्च का ऑप्शन सलेक्ट करेंगे। सलेक्ट करते ही कई अन्य ऑप्शन प्राप्त होंगे जिनमे निम्नानुसार विवरण भरेंगे:-

Department – Basic Education

Directorate/Head Quarter – DIRECTORATE OF BASIC EDUCATION

Posting District – Hathras (इसमे आप ड्रापडाउन में दिए गए नामों में से अपने जिले का नाम चुनेंगे जैसे यहां हाथरस जनपद चुना गया है।)

Search Criteria- By Employee Name (अपना विवरण सर्च करने हेतु एम्प्लॉई नेम, सर्विस कैडर एवं सीनियरिटी नंबर कुल तीन विकल्प उपलब्ध होंगे जिनमे से एम्प्लॉई नेम विकल्प को सलेक्ट करेंगे)

Employee Name – ……….. (यहां आप अपने नाम का प्रथम हिस्सा या पूरा नाम डाल देंगे।)

इसके पश्चात View Report पर क्लिक करेंगे जिससे आपसे मिलते जुलते कई नाम का विवरण सामने आ जाएगा। इस विवरण के दूसरे कॉलम में MS – id प्रदर्शित होगी जो 5 या 6 अंकों की एक संख्या होगी। यही संख्या आपकी मानव सम्पदा आईडी है इसे अपने पास सुरक्षित नोट करके रखलें।

ध्यान दें :- कई बार आपके नाम की स्पेलिंग गलत फीड होने या पूरा नाम फीड न होने के कारण व्यू रिपोर्ट में जाने पर आपका विवरण प्रदर्शित नहीं होता ऐसी स्थिति में अलग-अलग स्पेलिंग या नाम के हिस्से डालकर देख लें।

कर्मचारी द्वारा मानव संपदा पोर्टल पर अवकाश आवेदन की प्रक्रिया

महिला शिक्षिकाओं से सम्बन्धित पृच्छायें –अनेक शिक्षिकाओं ने बाल्य देखभाल अवकाश (सी.सी.एल )के सम्बन्ध में अनेक पृच्छायें की है, जिनका उत्तर निम्नवत है, for Download CCL application form click here

महिला शिक्षिकाओं से सम्बन्धित पृच्छायें –अनेक शिक्षिकाओं ने बाल्य देखभाल अवकाश (,सी.सी.एल )के सम्बन्ध में अनेक पृच्छायें की है, जिनका उत्तर निम्नवत हैः—-

पृच्छा-(1.) सी.सी.एल कब से देय हुये ?

उत्तरः-यह अवकाश 08/12/2008से आरम्भ किये गया है

पृच्छा-(2 ) यह अवकाश किस नियम के तहत तथा कितने देय होते है?

उत्तर-सी.सी.एल वित्तीय हस्तपुस्तिका खण्ड-2,भाग-2 से 4 के सहायक नियम 153-(1)के आधीन सम्पूर्ण सेवाकाल में 730 दिन का देय होता है।

पृच्छा-(3) सी.सी.एल अवकाश किन शर्तों के आधीन मिलते हैं?

उत्तर–यह अवकाश प्रसूति अवकाश के सम्बन्ध में लागू शर्तों एवं प्रतिबन्धों के आधीन तथा सन्तान की बीमारी अथवा परीक्षा में 18 वर्ष की आयु तक देय होती है, सन्तान की बीमारी स्थिति में सन्तान का अस्वस्थता का चिकित्सक प्रमाण पत्र ,परीक्षा की स्थिति में परीक्षा स्कीम लगाना होता है।

 

C
Child care leave online form