प्रेरणा पोर्टल पर न्यू स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन, डिलीट तथा वेरीफाई करने की प्रक्रिया

प्रेरणा पोर्टल पर न्यू स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन, डिलीट तथा वेरीफाई करने की प्रक्रिया

सबसे पहले Prernaup.in पर लॉग इन करें

होम पेज खुलने पर लेफ्ट साइड में ऊपर 3 Dot बने हुए होंगे उस पर क्लिक करना है

उस पर क्लिक करने पर टीचर लॉग इन खुलकर आएगा

टीचर लॉगइन पर क्लिक करने पर न्यू रजिस्ट्रेशन 2022 23 लिखा हुआ मिलेगा

इसके बाद उस पर क्लिक करें

क्लिक करने पर सबसे पहले मोबाइल नंबर भरना है जिसमें कि वही नंबर भरा जाएगा जो आपका एमडीएम में रजिस्टर हो

उसके बाद वेरीफाई पर क्लिक करेंगे तत्पश्चात सेंड ओटीपी पर क्लिक करें

इसके बाद 4 अंक का ओटीपी आपके पास आएगा जिसे डालने के बाद में फिर लॉगिन करें

इसके पश्चात आप प्रेरणा के ऑफिशियल होम पेज पर इंटर कर लेंगे

इसके बाद इसमें तीन ऑप्शन लिखे हुए मिलेंगे जिसमें
पहला रहेगा कि 2021-22 के बच्चे पास आउट कर दिए गए हैं
दूसरा रहेगा कि अन्य विद्यालय में ट्रांसफर पर क्लिक करें और
तीसरा स्टूडेंट को वेरीफाई व डिलीट कर दें
नीचे स्टूडेंट रजिस्टर बाय स्टूडेंट ट्रांसफर करके आएगा

इसमें आप सभी बच्चों का डिटेल चेक कर सकते हैं बच्चों की डिटेल के आगे डिलीट वेरीफाई और संशोधन के लिए तीन ऑप्शन दिए गए रहेंगे

यदि वेरीफाई पर करना है तो उस पर क्लिक करें इसके पश्चात ओके पर क्लिक करें या कैंसिल पर दो ऑप्शन मांगेगा जिसमें ओके पर क्लिक करके सफलतापूर्वक वेरीफाई किया जा सकता है

यदि किसी स्टूडेंट का को डिलीट करना है तो डिलीट के ऑप्शन पर क्लिक करें
क्लिक करने पर रीजन लिख करके आएगा जिसमें डिलीट करने के लिए क्या रीजन है वह आप सिलेक्ट करेंगे
जैसे बच्चे का विद्यालय से पलायन हो चुका है ,अन्य विद्यालय में नामांकन हो चुका है ,बच्चे का निधन हो चुका है आदि जो विकल्प सही हो उस पर क्लिक करेंगे

इसके पश्चात कमेंट में उसे लिखेंगे इसके पश्चात उसे डिलीट के ऑप्शन पर क्लिक करके डिलीट कर सकते हैं

यदि किसी बच्चे का कोई विवरण संशोधित करना है तो संशोधित करने पर जाकर बच्चे का डाटा संशोधित किया जा सकता

वेरीफाई पर जाकर सभी बच्चों को वेरीफाई किया जा सकता है

इसके पश्चात आगे बढ़ने पर न्यू स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें

इसके बाद उसमें कई सूचनाएं जिला बालक विद्यालय विद्यालय का प्रकार कक्षा आदि लिखा हुआ आता है
इसके पश्चात उसके आधार से संबंधित जानकारी वेरिफिकेशन के लिए आती है जिसके लिए सिर्फ तीन चांस होता है अतः सावधानी पूर्वक भरें

इसके पश्चात बच्चे का प्रवेश प्रवेश तिथि और यदि आधार बना है तो हां पर क्लिक करें नहीं तो नहीं पर

इसके पश्चात बच्चे का नाम लिंग जन्म तिथि पता संबंध माता पिता का नाम आधार नंबर आदि विवरण भरना होता है

उक्त समस्त सूचनाएं आधार कार्ड के अनुसार ही भरी जाएंगी

यह सब जानकारी पूरी सावधानी पूर्वक भरेंगे क्योंकि आपको सिर्फ तीन मौके मिलेंगे

इसके पश्चात अभिभावक सहमति पिता माता का नाम मोबाइल नंबर धर्म राशन कार्ड का प्रकार श्रेणी का विवरण भरना रहेगा

इसके पश्चात दिव्यांग है या नहीं इसकी जानकारी भरना रहेगा

तत्पश्चात प्रोसीड टू सेव पर क्लिक करेंगे

तत्पश्चात प्रक्रिया आगे पूर्ण करते हुए न्यू रजिस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण हो जाएगा

प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्टर्ड STUDENTS को अपने विद्यालय में ऑनलाइन ट्रांसफर करें, देखें ट्रांसफर करने का तरीका

Prerna portal पर students को online अन्य school मे transfer करने के संबंध मे-

◆ परिषदीय प्राथमिक विद्यालय से परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मे कक्षा 6 मे प्रवेश लेने वाले छात्रों का new registration नहीं किया जायेगा.ऐसे छात्रों को online transfer किया जायेगा.
◆ किसी student को online transfer के लिए student transfer option पर click करें.
◆ अब उस विद्यालय की detail फिल करे जिस विधालय से student को transfer करना है.
◆ विद्यालय एवं कक्षा select करने पर आपको उस विद्यालय की संबंधित कक्षा के समस्त छात्रों की list show होगी.
◆ संबंधित छात्र के नाम के सामने बने चेक box को tick✅ करें.
◆ Scroll कर नीचे आएँ.
आपको अपने विद्यालय की details दिखायी देंगी.
◆ अब आप नव प्रवेशित छात्र की कक्षा एवं नवीन SR भरें.
◆ अंत मे दिये गए स्थानांतरण button को click करें.उक्त कार्य उस विद्यालय द्वारा किया जायेगा जहाँ छात्र प्रवेश ले रहा है.
❇️ उदाहरण – यदि कोई छात्र class 5 primary school से पास हो कर UPS मे प्रवेश ले रहा है तो online transfer का procedure UPS द्वारा किया जायेगा.

नोट- कम्पोज़िट विद्यालय को यह प्रक्रिया नहीं अपनानी है।

New Version of PRERNA DBT Update 👆

प्रेरणा DBT की समस्या का समाधान के लिए लिंक में क्लिक करें

DBT से संबंधित समस्याएं व राज्य स्तर से प्राप्त निदान

सर यदि आपके नंबर में 6 डिजिट का ओटीपी आ रहा है तो ये मानकर चलिए आपका नंबर तो एमडीएम में रजिस्टर है। यदि ओटीपी नहीं आए तो पहले रजिस्टर करवाइए नंबर उसके 24 घंटे बाद ही आप लॉगिन कर पाएंगे। दूसरी बात यदि ओटीपी आने के बावजूद लॉगिन नहीं हो रहा तो आप पहले अपने फोन से chrome की सर्च हिस्ट्री डिलीट करें तत्पश्चात अपने फोन को स्विच ऑफ करके दुबारा ऑन करें आपकी समस्या हल हो जाएगी।

अपना मोबाइल नंबर.रेजिस्टर्ड करने के लिए टोल फ्री नंबर 18001800666 पर फ़ोन करें।

DBT प्रक्रिया में प्रारम्भ में यथासंभव किसी एक ही शिक्षक द्वारा विद्यालय में नामांकित सभी छात्र छात्राओं को वेरिफाई या ड्रॉपआउट किया जाए ।
जब तक की उस शिक्षक द्वारा सभी बच्चे वेरिफाई या ड्रॉपआउट न कर दिए जाए बाकी के कार्यरत शिक्षक ऐप में लॉगिन न करें अन्यथा डाटा सिंक होने में समस्या हो सकती है ।


Android 11 में समस्या है।

1 घंटा के बाद Google Play Store से प्रेरणा DBT app को अपडेट कर लीजिय।

अपडेट हो जाने के बाद 6 डिजिट के ऊपर EHRMS कोड लेने लगेगा।

रिमूव टीचर का ऑप्शन दिया गया है ऐप में आप उसको यूज़ करके इनएक्टिव रिकॉर्ड हटा दसकते है।

अपना मोबाइल नंबर.रेजिस्टर्ड करने के लिए टोल फ्री नंबर 18001800666 पर फ़ोन करें।

धन्यवाद।

Prerna DBT App Ver. 1.0.0.11 Download:- प्रेरणा डीबीटी एप का लेटेस्ट वर्जन 1.0.0.11 ही करें डाउनलोड, देखें नए वर्जन का लिंक 

प्रेरणा पोर्टल से होगी 25000 ग्रांट की जाँच

प्रदेश के 25808 स्कूलों में कम्पोजिट ग्रांट की होने वाली जांच के लिए भी बिन्दु जारी कर दिए गए हैं। मसलन, चारदीवारी में क्या जांच करनी होगी और हैण्डपंप लगा है तो उसकी जांच के बिन्दु क्या होंगे। इस जांच की रिपोर्ट प्रेरणा पोर्टल पर 16 अगस्त तक अपलोड की जाएगी।


प्रदेश में 3200 स्कूलों में 2017- 18 में फर्नीचर के लिए 9050 लाख रुपये दिए गए थे। वहीं 2018 -19 में 1775 स्कूलों में गेट व चारदीवारी का में निर्माण हुआ। 2017-18 में 1379 स्कूलों ने पेयजल के लिए हैंड लगवाए थे और 13604 स्कूलों में विद्युतीकरण के लिए वायरिंग आदि करवाई गई थी। जांच के लिए इन्हीं   स्कूलों का चयन किया जाएगा और पिछले तीन सालों में इन स्कूलों में अवस्थापना सुविधाओं के लिए भेजी गई सभी धनराशि के कामों की जांच भी होगी। सभी के लिए जांच बिन्दु भी जारी किए गए हैं मसलन हैण्डपम्प तो उसे लगाने वाली एजेंसी जल निगम से अधिकृत है या नहीं हैण्डपंप आईएसआई मार्क है या फर्नीचर है तो 3 सीटर 35 डेस्क-बेंच सभी स्कूलों में होनी चाहिए। चारदीवारी कुर्सी से पांच फुट ऊंची होनी चाहिए। बिजली का काम है तो भी हर कक्षा में 20 वॉट का सीएफएल व एक पंखा, आईएसआई मार्क कंपनियों के उत्पाद होने चाहिए।

परिषदीय विद्यालयों का ब्यौरा प्रेरणा एप पर फीड करेंगे आईटी और आरटी

परिषदीय विद्यालयों का ब्यौरा प्रेरणा एप पर फीड करेंगे आईटी और आरटी