BSA के आदेश को हवा में उड़ा रहे BEO ,बीएसए ने सभी एबीआरसी की मूल विद्यालय में की थी वापसी।

BSA के आदेश को हवा में उड़ा रहे BEO

Indian Navy Recruitment 2019: यहां है सरकारी नौकरी का मौका, 2700 पदों पर हो रही है बंपर भर्ती

Indian Navy Recruitment 2019: यहां है सरकारी नौकरी का मौका, 2700 पदों पर हो रही है बंपर भर्ती

नई दिल्ली, इंडियन नेवी (Indian Navy) की ओर से एए एवं एसएसआर ब्रांच (SSR Branch) में सेलर्स पदों के लिए अविवाहित पुरुष कैंडिडेट से आवेदन मांगा गया है। अगर आप भी इंडियन नेवी ज्वाइन करके देश की सेवा करना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है। इंडियन नेवी सेलर के 2700 पदों पर यह भर्ती करने जा रहा है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड (Online Mode) में चल रही है तो उम्मीदवार बिना देरी किए जल्द से जल्द आवेदन कर दें।

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)-

एए (AA) यानी आर्टिफिसर अप्रेंटिस (Artificer Apprentice) ब्रांच के अंतर्गत सेलर पद पर आवेदन के लिए 60 प्रतिशत अंकों से मैथ्स एवं फिजिक्स विषयों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है, जबकि एसएसआर यानी सीनियर सेकंडरी रिक्रूट्स के लिए मैथ्स, फिजिक्स एवं केमिस्ट्री/बायोलॉजी/कंप्यूटर साइंस विषयों से 12वीं पास होना चाहिए।

उम्र सीमा (Age Limit)- 

कैंडिडेट का जन्म 1 अगस्त, 2000 से 31 जुलाई, 2003 के बीच हुआ हो।

चयन प्रक्रिया (Selection Procedure)-

एए के लिए कैंडिडेट का चयन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम द्वारा ऑल इंडिया मेरिट के आधार पर होगा। साथ ही, कैंडिडेट को फिजिकल फिटनेस टेस्ट एवं मेडिकल एग्जाम भी पास करना होगा। वहीं, एसएसआर के लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम द्वारा राज्य स्तर पर बने मेरिट के आधार पर होगा। इसमें भी फिटनेस एवं मेडिकल टेस्ट पास करना होता है।

कैसे करें आवेदन (How to Apply)-

इसके लिए कैंडिडेट केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन शुल्क (Application Fees)-

सामान्य वर्ग के कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 215 रुपये है, जिसे ऑनलाइन मोड से भुगतान करना होगा।

ट्रेनिंग अवधि (Training Period)-

कोर्स में चयन के बाद ट्रेनिंग अगस्त 2020 से शुरू होगा।

आवेदन की अंतिम तिथि (Last Date for Submission)-

18 नवंबर, 2019

वेबसाइट (Website)-

www.joinindiannavy.gov.in

बेसिक शिक्षा विभाग में नए सर्वर पर होगा काम, योजनाओं को गति देने के लिए NIC से होगा अलग

बेसिक शिक्षा विभाग में नए सर्वर पर होगा काम, योजनाओं को गति देने के लिए NIC से होगा अलग

कानून के उल्लंघन पर कार्यवाही : 1807 EDUCATIONAL INSTITUTIONS व NGO के REGISTRATION रद्द, कानून के उल्लंघन पर कार्रवाई हुई

1807 EDUCATIONAL INSTITUTIONS व NGO के REGISTRATION रद्द, कानून के उल्लंघन पर कार्रवाई हुई

SHAHJAHANPUR: लर्निंग आउटकम परीक्षा में प्रधानाध्यापक इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा छात्रों का डाटा उपलब्ध न  कराए जाने पर वेतन रोकने के आदेश

Shahjahanpur: लर्निंग आउटकम परीक्षा में प्रधानाध्यापक इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा छात्रों का डाटा उपलब्ध न  कराए जाने पर वेतन रोकने के आदेश


बेसिक शिक्षा :- एटा जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय की बेटी फिलीपींस में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व, कक्षा 6 की वंदना करेंगी देश का नाम रोशन

एटा जिले की उच्च प्राथमिक विद्यालय की फिलीपींस में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व

दिनांक 21-22 नवम्बर, 2019 को मुम्बई में आयोजित 15 WORLD EDUCATION SUMMIT में प्रतिभाग के
सम्बन्ध में।

दिनांक 21-22 नवम्बर, 2019 को मुम्बई में आयोजित 15 World Education Summit में प्रतिभाग के
सम्बन्ध में।

UP board 2020: बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले 71 कॉलेज डिबार, ये है लिस्ट

बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले 71 कॉलेज डिबार, ये है लिस्ट

उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा के पहले परिषद ने यह सूची जारी की है, इसमें अलीगढ़ के सबसे ज्यादा कॉलेज शामिल हैं। दूसरे नंबर पर प्रतापगढ़ के 40 कॉलेज हैं। वहीं अलीगढ़ मंडल में शामिल हाथरस के 10, एटा के 8 और कासगंज के तीन कॉलेजों को डिबार किया गया है। इन कॉलेजों को अब बोर्ड की परीक्षा में केंद्र नहीं बनाया जाएगा। इन कॉलेजों पर बोर्ड ने तीन से दस साल तक का प्रतिबंध लगाया है। परीक्षा के दौरान लापरवाही करने, सूचनाएं समय पर न भेजने, वायस रिकॉर्डर व सीसीटीवी कैमरे के संचालन में गड़बड़ी और मूलभूत सुविधाओं में गड़बड़ी मिलने के कारण इन केंद्रों को डिबार किया गया है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले अलीगढ़ 71 कॉलेजों को उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने डिबार घोषित कर दिया है।

छह राजकीय व 19 एडेड पर 10 साल का प्रतिबंध : डिबार कॉलेजों की सूची माध्यमिक शिक्षा विभाग के 25 सरकारी व एडेड कॉलेज भी शामिल हैं। इनको वर्ष 2017 की परीक्षा में छात्रों की सूचना समय पर न देने के कारण दस साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है। इन कॉलेजों पर 2027 तक प्रतिबंध रहेगा। राजकीय इंटर कॉलेजों में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज दत्ताचोली, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज चंडौला सुजानपुर, राजकीय हाईस्कूल सिमरौठी, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गोधा अलीगढ़, रेवती गोयल कन्या राजकीय इंटर कॉलेज जट्टारी व विक्रम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बांकनेर शामिल हैं। इनके अलावा 19 एडेड भी हैं जो डिबार की सूची में हैं।

परीक्षाओं में गड़बड़ी करने व सूचनाएं समय से न भेजने वाले कॉलेजों को डिबार किया है। इन पर तीन से दस साल तक का प्रतिबंध लगाया गया है। प्रतिबंधित समय तक यह कॉलेज बोर्ड परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाएंगे। -डॉ. धर्मेंद्र शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक।

यह केंद्र किए गए हैं डिबार

1- चंपा इंटर कॉलेज अलीगढ़ 2- सरदार सिंह इंटर कॉलेज नगला बाटुल, अतरौली 3- सुरेंद्र यादव, उमावि कंचनपुर 4- संत गुरुदेव रामदेव जी महाराज आदर्श उमावि सिद्ध अतरौली 5- अतहर अली मेमोरियल इंटर कॉलेज नरूपुरा 6- बौहरे किशन लाल शर्मा इंटर कॉलेज तेवथू 7- चंद्रपाल सिंह इंटर कॉलेज औधाखेड़ा 8- लाला राम श्रीदेवी इंटर कॉलेज भुड़िया छबीलपुर 9- धांधू सिंह रामधुन सिंह इंटर कॉलेज सिरसा अलीगढ़ 10- चौधरी लक्ष्मण सिंह इंटर कॉलेज दत्ताचोली बुजुर्ग अलीगढ़ 11- स्वामी पीतमदास कन्या इंटर कॉलेज रामपुर खास अलीगढ़ 12- डॉ रफीक खां इंटरमीडिएट कॉलेज, डडार अलूपुरा 13- किसान जनता कृषि सह शिक्षा समिति इंटर कॉलेज दूधवां अलीगढ़ 14- मथुरा प्रसाद उमावि जवां, सिकंदरपुर 15- शिवनाहर सिंह इंटर कॉलेज पंचावरी 16- रामवीर किसान इंटर कॉलेज पुरैनी 17- चौधरी विजेद्र सिंह इंटर कॉलेज जैथेली 18- इंदिरा गांधी जूनियर हाईस्कूल नगला अहिवासी इगलास अलीगढ़ 19- श्रीलक्ष्मीराज इंटर कॉलेज गभाना 20- महात्मा गांधी इंटर कॉलेज विजयगढ़ 21- किसान इंटर कॉलेज बुढ़ासी 22- ले. नाहर सिंह इंटर कॉलेज क्वार्सी 23- राष्ट्रीय इंटर कॉलेज गाजीपुर 24- जन विकास इंटर कॉलेज कीलपुर मथना 25- आदर्श कृषि इंटर कॉलेज, सारौल 26- सर्वोदय इंटर कॉलेज बैना अलीगढ़ 27- राजकीय कन्या इंटर कॉलेज दत्ताचोली अलीगढ़ 28- बिहारी लाल भारती इंटर कॉलेज पालीमुकीमपुर 29- राजकीय कन्या इंटर कॉलेज चंडौला सुजानपुर 30- पंचानन इंटर कॉलेज गौरोला अलीगढ़ 31- राजकीय हाईस्कूल सिमरौठी अलीगढ़ 32- राष्ट्रीय विद्यालय इंटर कॉलेज खैर 33- ओपीएम उमावि खैर 34- जमुनाखंड इंटर कॉलेज टप्पल 35- गंगाखंड इंटर कॉलेज खेड़ादयाल नगर अलीगढ 36- सुशील चंद्र मित्तल इंटर कॉलेज गोमत 37- एसपी इंटर कॉलेज पलसेड़ा अलीगढ़ 38- एसजीएस इंटर कॉलेज अर्रना बझेड़ा अलीगढ़ 39- राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गोघा अलीगढ़ 40- बिसारा इंटर कॉलेज बिसारा अलीगढ़ 41- विक्रम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बांकनेर 42- सालपुर इंटर कॉलेज सालपुर 43- रेवती गोयल कन्या राजकीय कन्या इंटर कॉलेज जट्टारी अलीगढ़ 44- संकट मोचन हाईस्कूल मादक अलीगढ़ 45- रघुनंदन इंटर कालेज छर्रा अलीगढ़ 46- ओमगिरी हायर सेकंडरी स्कूल खुर्दिया अलीगढ़ 47- श्रीमती इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज अलीगढ़ 48- श्रीचोखे लाल उमावि आलमपुर फतेहपुर अलीगढ़ 49- भूप सिंह इंटर कॉलेज गालीपुर 50- श्रीमती शांति त्रिवेणी देवी उमावि गौरोला अलीगढ़ 51- हरदयाल सिंह इंटर कॉलेज सिंघौली 52- आशाराम उमावि चंदियाना रामपुर अलीगढ़ 53- शिव शंकर उमावि लोहगढ़ अलीगढ़ 54- भरत सिंह इंटर कॉलेज रायपुर खास अलीगढ 55-श्रीमती सरोज दीक्षित इंटर कॉलेज बाढ़ौल 56- विश्व कर्मा इंटर कॉलेज टप्पल, अलीगढ़ 57- लीलाधर सिंह इंटर कॉलेज नगला भूड़ अलीगढ़ 58- मटरूमल शिक्षा समिति उमावि नगला बंजारा रायपुर खास 59- श्रीकृष्ण उमावि दरी अलावलपुर अलीगढ़ 60- गंगावती इंटर कॉलेज भमसोई अलीगढ़ 61- एमपीएस इंटर कॉलेज उटवारा अलीगढ़ 62- चंद्रलोक उमावि टप्पल 63- स्व बाबू सिंह स्मारक उमावि औंधाखेड़ा अलीगढ़ 64- श्रीराम कन्या इंटर कॉलेज खैर अलीगढ़ 65- आदर्श जनकल्याण समिति गंगीरी अलीगढ़ 66- चौधरी रघुवीर सिंह इंटर कॉलेज सत्तूखेड़ा खैर अलीगढ 67- हुंडीलाल राधेलाल इंटर कॉलेज ककराली दादों अलीगढ़ 68- बीबी गर्ल्स इंटर कॉलेज अलीगढ़ 69- श्रीदाऊजी महाराज इंटर कॉलेज लौरिया इगलास 70- एसडी पब्लिक इंटर कॉलेज रतनपुर खैर अलीगढ़ 71- श्रीमती सरोज देवी इंटर कॉलेज जरारा खैर अलीगढ़

National education day: आज है राष्ट्रीय शिक्षा दिवस, मौलाना अबुल कलाम आजाद ने की थी राष्ट्रीय शिक्षा नीति की स्थापना

National education day: आज है राष्ट्रीय शिक्षा दिवस, मौलाना अबुल कलाम आजाद ने की थी राष्ट्रीय शिक्षा नीति की स्थापना

सन 1888 में स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्म हुआ था। उन्हीं के जन्मदिन पर हर साल 11 नवंबर को भारत में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है।  सितंबर 11 2008 को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने यह फैसला किया कि 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रुप में मनाया जाना चाहिए।

2008 से हर साल 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रुप में मनाया जाता है।  वे हमारे देश के पहले शिक्षा मंत्री थे।  उन्हें स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद्, लेखक के रुप में जाना जाता है।

मौलाना अबुल कलाम आजाद एक शिक्षाविद् तो थे ही साथ ही एक स्वतंत्रता सेनानी भी थे। स्वतंत्रता संग्राम के समय वो ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे। शिक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की स्थापना की थी। उनका मुख्य लक्ष्य प्राइमरी शिक्षा को बढ़ाना था।  1992 में उन्हें भारत रत्न से भी नवाजा गया था।  भारत की आजादी के बाद  मौलाना अबुल कलाम ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC की स्थापना की थी।

5000 बेसिक शिक्षकों का दोबारा हो रहा सत्यापन: 20 से अधिक जनपदों के अंकपत्रों का सत्यापन अब भी लंबित,40 जिलों के शिक्षकों के अंकपत्रों का हो चुका सत्यापन,250 से अधिक शिक्षकों की डिग्री मिली फर्जी

5000 बेसिक शिक्षकों का दोबारा हो रहा सत्यापन: 20 से अधिक जनपदों के अंकपत्रों का सत्यापन अब भी लंबित,40 जिलों के शिक्षकों के अंकपत्रों का हो चुका सत्यापन,250 से अधिक शिक्षकों की डिग्री मिली फर्जी



🔴 *basicshikshak.com* *अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु पारस्परिक स्थानांतरण फॉर्म।*
*अपने गृह जनपद जाने की इच्छा रखने वाले प्रत्येक अध्यापक/अध्यापिकाएं नीचे दिए गए पारस्परिक स्थानान्तरण फॉर्म अवश्य भरें।।*
*प्रत्येक शनिवार आपको व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से तथा अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के विज्ञापन तिथि से आपको पारस्परिक स्थानांतरण सूची basicshikshak.com वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी, जहाँ से आप स्थानंतरण सूची को डाऊनलोड भी कर सकते हैं।।*
*धन्यवाद!!*

🔴 FILL AND FIND YOUR MUTUAL TRANSFER FRIEND CLICK HERE 👈*