महिला शिक्षिकाओं से सम्बन्धित पृच्छायें –अनेक शिक्षिकाओं ने बाल्य देखभाल अवकाश (सी.सी.एल )के सम्बन्ध में अनेक पृच्छायें की है, जिनका उत्तर निम्नवत है, for Download CCL application form click here

महिला शिक्षिकाओं से सम्बन्धित पृच्छायें –अनेक शिक्षिकाओं ने बाल्य देखभाल अवकाश (,सी.सी.एल )के सम्बन्ध में अनेक पृच्छायें की है, जिनका उत्तर निम्नवत हैः—-

पृच्छा-(1.) सी.सी.एल कब से देय हुये ?

उत्तरः-यह अवकाश 08/12/2008से आरम्भ किये गया है

पृच्छा-(2 ) यह अवकाश किस नियम के तहत तथा कितने देय होते है?

उत्तर-सी.सी.एल वित्तीय हस्तपुस्तिका खण्ड-2,भाग-2 से 4 के सहायक नियम 153-(1)के आधीन सम्पूर्ण सेवाकाल में 730 दिन का देय होता है।

पृच्छा-(3) सी.सी.एल अवकाश किन शर्तों के आधीन मिलते हैं?

उत्तर–यह अवकाश प्रसूति अवकाश के सम्बन्ध में लागू शर्तों एवं प्रतिबन्धों के आधीन तथा सन्तान की बीमारी अथवा परीक्षा में 18 वर्ष की आयु तक देय होती है, सन्तान की बीमारी स्थिति में सन्तान का अस्वस्थता का चिकित्सक प्रमाण पत्र ,परीक्षा की स्थिति में परीक्षा स्कीम लगाना होता है।

 

C
Child care leave online form

3 Replies to “महिला शिक्षिकाओं से सम्बन्धित पृच्छायें –अनेक शिक्षिकाओं ने बाल्य देखभाल अवकाश (सी.सी.एल )के सम्बन्ध में अनेक पृच्छायें की है, जिनका उत्तर निम्नवत है, for Download CCL application form click here”

  1. CCL दो से अधिक संतान की स्थिति में दो बड़े बच्चों पर देय है की नहीं।

  2. Primary teacher in uttar pradesh govt can avail/taken maternity leave after delivery
    Example :- if delivery already done on 15/01/2021 than I can apply for maternity leave please suggest me and if possible police be post
    Thanks in advance

Leave a Reply