प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को 10 फीसदी आरक्षण देने का रास्ता साफ

प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को 10 फीसदी आरक्षण देने का रास्ता साफ कर दिया है। 

इसके लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग करेगा आरक्षण का प्रावधान।

बेसिक शिक्षा विभाग:- कोरोना के मद्देनजर यूपी सरकार का फैसला कक्षा 8 तक के स्कूल 11 अप्रैल तक रहेंगे बंद

बेसिक शिक्षा विभाग:- कोरोना के मद्देनजर यूपी सरकार का फैसला कक्षा 8 तक के स्कूल 11 अप्रैल तक रहेंगे बंद

➡कोरोना के मद्देनजर यूपी सरकार का फैसला

➡कक्षा 8 तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद

➡निजी और सरकारी स्कूल 11 अप्रैल तक बंद

यूपी व उत्तराखंड में इस साल सेना की 10 भर्ती रैलियां, दोनों राज्यों के आठ लाख से अधिक युवाओं को मिलेगा मौका: जानिए, कहां कब होगी भर्ती रैली

निराश युवकों के लिए यह वर्ष उम्मीदों भरा होगा। सेना इस वित्तीय वर्ष में यूपी व उत्तराखंड में 10 भर्ती रैलियां आयोजित करेगी। इनमें से सात यूपी और तीन उत्तराखंड में होंगी। इस बार महिला मिलिट्री पुलिस की भर्ती रैली की संभावित तिथि भी तय कर दी गई है। यूपी व उत्तराखंड की महिला मिलिट्री पुलिस की भर्ती लखनऊ में 12 से 20 सितंबर तक होगी। सेना भर्ती मुख्यालय ने यूपी व उत्तराखंड समेत देश के सभी 16 भर्ती जोन की साल में होने वाली भर्ती रैलियों के लिए तिथि और स्थान तय कर दिए हैं।

सेना हर साल दो कैलेंडर में बांटकर भर्ती करती थी। छह महीने का पहला कैलेंडर एक अप्रैल से 30 सितंबर तक, जबकि दूसरा कैलेंडर एक अक्टूबर से 31 मार्च तक होता था। पिछले साल कोरोना के कारण दोनों भर्ती कैलेंडरों की अधिकांश रैलियों को स्थगित करना पड़ा था। महिला मिलिट्री पुलिस की भर्ती को लेकर भी संशय बना रहा। इस बार सेना अधिक युवाओं को भर्ती रैली में शामिल होने का अवसर देने के लिए पुख्ता तैयारी कर रही है। सैनिक जीडी, ट्रेड्समैन, एसकेटी, सैनिक क्लर्क जैसे पदों की भर्ती के लिए सभी राज्यों के जोनल मुख्यालयों को सेना मुख्यालय ने पत्र जारी कर दिया है। यूपी व उत्तराखंड मुख्यालय लखनऊ को भी 10 भर्ती रैली की तैयारियों के आदेश दिए गए हैं। हर सेना भर्ती कार्यालय अपने अधीन आने वाले 13 से 15 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए तय स्थान पर रैली आयोजित करेगा। सेना की वेबसाइट पर आनलाइन पंजीकरण के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र इसी माध्यम से भेजे जाएंगे। भर्ती मुख्यालय के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के मुताबिक दोनों राज्यों के करीब आठ लाख अभ्यर्थी आनलाइन भर्ती रैली के लिए आवेदन करेंगे। पुलिस व जिला प्रशासन से संपर्क कर अब संबंधित सेना भर्ती कार्यालय अपनी रैलियों को आयोजित करने की तैयारी करेंगे।

जिला समन्वयक (डीसी) / एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) आदि के पद पर कार्यरत शिक्षकों की हो सकती है छुट्टी, शिक्षण कार्य के पश्चात ही अन्य कार्य के लिए जाने संबंधीधी मा 0 उच्च न्यायालय का आदेश, हिंदी में आदेश देखने के लिए अभी क्लिक करें

जिला समन्वयक (डीसी) / एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) आदि के पद पर कार्यरत शिक्षकों की हो सकती है छुट्टी, शिक्षण कार्य के पश्चात ही अन्य कार्य के लिए जाने संबंधीधी मा 0 उच्च न्यायालय का आदेश इसलिए, यह न्यायालय याचिकाकर्ता की शिकायत पर विचार करने के लिए इच्छुक नहीं है, क्योंकि उत्तरदाताओं ने केवल शिक्षकों को अपने आवश्यक शिक्षण कार्य करने के लिए कहा है और अतिरिक्त कर्तव्यों के आवंटन को प्रोत्साहित नहीं करते हैं जैसे कि जिला समन्वयक आदि महानिदेशक, इसलिए यह सुनिश्चित करते हैं कि अन्य शिक्षकों की श्रेणी को शिक्षण कार्य की लागत पर गैर-शिक्षण कार्य करने की भी अनुमति नहीं है, जिस कार्य के लिए उन्हें नियुक्त किया गया है, उस कार्य को बाधित करने की संभावना है। महानिदेशक यह सुनिश्चित करेगा कि पहले नियुक्त किए गए सभी शिक्षकों को पहले शिक्षण कार्य करने और कार्य करने की अनुमति दी जाए और उसके बाद ही जरूरत पड़ने पर उन्हें अतिरिक्त काम दिया जाए। इस संबंध में आवश्यक निर्णय महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, द्वारा लिया जाएगा। उपर्युक्त टिप्पणियों के अधीन, इस रिट याचिका को अभिलेखों में भेज दिया जाता है।

नए वित्त वर्ष की शुरुआत में ही केंद्र सरकार ने मध्यम वर्ग को तगड़ा झटका

नए वित्त वर्ष की शुरुआत में ही केंद्र सरकार ने मध्यम वर्ग को तगड़ा झटका

सरकार ने एक अप्रैल 2021 से छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज की दर को घटा दिया है।

इसके अनुसार बचत जमा पर दर को चार फीसदी से घटाकर 3.5 फीसदी सालाना कर दिया गया है।

पीपीएफ दर को 7.1 फीसदी से घटाकर 6.4 फीसदी सालाना कर दिया गया है।

एक साल जमा को 5.5 फीसदी से घटाकर 4.4 फीसदी तिमाही कर दिया गया है।

वहीं, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की दर को 7.4 फीसदी से घटाकर 6.5 फीसदी तिमाही कर दिया गया है।

69000 रिक्त पदों के सापेक्ष अभ्यर्थियों के चयन/नियुक्ति प्रक्रिया में अभिलेखों में विसंगति के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण।

69000 रिक्त पदों के सापेक्ष अभ्यर्थियों के चयन/नियुक्ति प्रक्रिया में अभिलेखों में विसंगति के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण।

बेसिक शिक्षा विभाग:- कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय रविवार तक रहेंगे बंद, मुख्य सचिव आरके तिवारी का बयान

बेसिक शिक्षा विभाग:- कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय रविवार तक रहेंगे बंद, मुख्य सचिव आरके तिवारी का बयान

लखनऊ :- उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उत्‍तर प्रदेश में फिर सतर्कता बढ़ा दी गई है। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते देख शासन ने निर्णय लिया है कि कक्षा आठ तक के सभी स्कूल चार अप्रैल तक बंद रहेंगे। गौरतबल है क‍ि होली के पर्व को देखते हुए सभी स्कूल 31 मार्च तक के लिए बंद किए गए थे। मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बताया कि अब कोरोना के मामले बढ़ते देख शासन ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूल रव‍िवार तक बंद रखने का न‍िर्णय ल‍िया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी कार्यक्रम के आयोजन पर रोक नहीं है, लेकिन जुलूस, कार्यक्रम और सार्वजनिक समारोह के लिए अब प्रशासन की अनुमति जरूर लेनी होगी।

प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मार्च में हर दिन नए मामलों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 1368 नए रोगी मिले हैं। पांच मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 299 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान लगातार चौथे दिन लखनऊ में 400 से अधिक मरीज म‍िले हैं। मंंगलवार को 446 नए संक्रम‍ित म‍िले और चार मरीजों की मौत हुई है। लखनऊ में सक्रिय मरीजों की संख्या फिर तीन हजार के करीब पहुंच गई है। सचिवालय में खाद्य एवं रसद विभाग के बाद अब वित्त विभाग में भी कोरोना का संक्रमण फैल गया है। विशेष सचिव ओपी द्विवेदी और कुछ कर्मचारियों के भी कोरोना संक्रमित होने सूचना मिली है। पहले खाद्य एवं रसद विभाग में 14 कर्मचारी संक्रमित पाए जा चुके हैं। इन दिनों लगभग सभी दफ्तरों, प्रतिष्ठानों में रोजाना कोविड-19 पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़ रही है। कभी सचिवालय, कभी बैंक, कभी स्कूल, कभी होटल तो कभी पुलिस, रेलकर्मी या नगर निगम कर्मी पॉजिटिव हो रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में नए कोरोना वायरस से संक्रमितों के मुकाबले फिर कम रोगी ठीक हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में 299 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। पांच और रोगियों की मौत के साथ अब तक कुल 8790 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। नए मामलों की संख्या में लगातार इजाफा होने से प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस बढ़कर 8669 हो गए हैं।

हर स्तर पर पुलिस सतर्क : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए पुलिस को भी हर स्तर पर पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस भी लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने व शारीरिक दूरी का अनुपालन करने के लिए प्रेरित करे।

बेसिक शिक्षा विभाग:-मध्य प्रदेश में 15 april तक 1 से 8 तक के विद्यालय बंद

मध्य प्रदेश में 15 april तक 1 से 8 तक के विद्यालय बंद

UP Aganwadi Workers Recruitment 2021 : यूपी आंगनवाड़ी के 53000 पदों पर भर्ती शुरू, पढ़ें आवेदन के 15 निर्देश

UP Aganwadi Workers Recruitment 2021 : उत्तर प्रदेश सरकार के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से राज्य में 53000 आंगनवाड़ी वर्कर/मिनि आंगनवाड़ी वर्कर/आंगनवाड़ी हेल्पर्स भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूपी बाल विकास सेवा की वेबसाइट (balvikasup.gov.in) पर भर्ती नोटिफिकेशन/आवेदन के दिशा-निर्देश जारी हो चुके हैं। आवेदकों को आवेदन करने में कोई असुविधा न हो इसके लिए विभाग की ओर से स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें लें क्योंकि बाद आवेदन में सुधार की अनुमति नहीं होगी।

आगे पढ़ें यूपी आंगनवाड़ी वर्कर्स भर्ती आवेदन के 15 निर्देश-

1 – आवेदिका द्वारा विभागीय वेबसाइट http://balvikasup.gov.in पर आन लाईन आवेदन किया जायेगा, इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नही किये जायेगें। विस्तृत दिशा निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदिका को कोई भी प्रविष्टि करने अथवा विकल्पों का चुनाव करने से पूर्व अनुदेशें को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय आवेदिका को सभी आवश्यक विवरण भरना अनिवार्य है। अनिवार्य विवरणों (क्षेत्रों) को * (तारांकित) चिन्ह से अंकित किया जाता है।

2- आवेदन करने की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है।

3-चयन की कार्यवाही जनपद स्तर से सम्पादित की जानी है। अतः किसी भी शंका/समाधान हेतु जिलाधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी से समाधान करा सकते है।

4- ऑनलाइन आवेदन फार्म भरते समय सभी प्रविष्टियां हिन्दी में एवं नम्बर (अंक)को अंग्रेजी भाषा में भरा जायेगा। प्रविष्टियां भरने में विशेष चिन्हों (@,!,#,$,%,^,&,*,-,<,>,+<,+,.,) इत्यादि का प्रयोग नहीं किया जायेगा।

5- आवेदिका को निर्देशित किया जाता है कि वे आपने ऑनलाइन आवेदन से संबंधित व्यक्तिगत जानकारी, जैसे पंजीकरण संख्या/जन्मतिथि/आधार नम्बर/समान्य आई.डी आदि किसी अन्य व्यक्ति से साझा न करें।

6- आवेदिका कृपया ध्यान दें कि आनलाइन आवेदन जमा करने के बाद इसमें किसी भी स्तर के बदलाव की अनुमति नहीं होगी।

7- ऑनलाइन आवेदन पत्र हिन्दी भाषा में उपलब्ध है, जिसे आवेदिका द्वारा अंग्रेजी एवं हिन्दी(यूनीकोड) दोनों भाषाओं में भरा जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन पत्र चार भागों में भरा जाएगा।

8- पंजीकरण के भाग-I में उम्मीदवार की व्यक्तिगत विवरण अंकित करेगी। विवरण प्रस्तुत करने पर, आवेदिका से दिए गए विवरण की जांच करने और आवेदन पत्र में अंकित विवरण को संशोधन, यदि कोई हो, करने के लिए कहा जाएगा। उसके पश्चात इस स्तर पर एक पंजीकरण संख्या उत्पन्न की जाएगी। आवेदिका को यह सलाह भी दी जाती है कि भविष्य के संदर्भो के लिए पंजीकरण नंबर को करकरार रखा जान चाहिए।

9- पंजीकरण के भाग- II में, आवेदिका को शैक्षिक योग्यता को भरना होगा। ग्रेड/सीजीपीए और प्रतिशत की गणना स्वचालित रूप से की जाएगी।

10- पंजीकरण के भाग- III में, आवेदिका को फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। स्कैन की गई फोटों JPG,JPEG,PNG प्रारूप में होनी चाहिए और पहले अपलोड होनी चाहिए। फोटोग्राफ का डिजिटल आकार 20KB से अधिक नही होना चाहिए। आवेदिका द्वारा अपनी फोटों अपलोड करने के बाद अपने स्कैन किए हुए हस्ताक्षर को JPG,JPEG,PNG प्रारूप में ही अपलोड करें, जिसका डिजिटल आकार 10KB से अधिक नही होना चाहिए।

11- पंजीकरण के भाग- IV में, आवेदिका को घोषणा के लिए सहमत होना होगा कि आवेदन की अंकित तिथि से पहले भविष्य में आवश्यक सुधार करने के लिए ’सेव ड्राफ्ट’ का बटन दबा सकता है। आवेदिका आपने आवेदन फार्म में अंकित प्रविष्टियों को देखने/परीक्षण करने के हेतु ड्राफ्ट का प्रिन्ट भी ले सकती है। आवेदिका द्वारा ’फाइनल सबमिट’ बटन दबाने के उपरान्त आवेदन फार्म में कोई संशोधन नही किया जाएगा।

12- आवेदिका के आवेदन फार्म के सफलतापूर्वक जमा होने के पश्चात, आवेदिका के पंजीकृत मोबाईल नंबर पर एक स्वचालित संदेश प्रेषित किया जायेगा।

13-महत्वपूर्ण सूचना “आवेदिका द्वारा आवेदन पत्र भर देने मात्र से आवेदिका को पात्रता एवं चयन का अधिकार प्राप्त नही होगा। आवेदिका केा अपने अभिलेखों के सत्यापन के उपरान्त ही चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। सक्षम प्राधिकारी द्वारा आवेदिका से उनके मूल अभिलेख सत्यापन हेतु मांगे जाने पर उसे नियत समय तक प्रस्तुत करने का दायित्व आवेदिका का होगा।’

14- किसी भी पूछताछ या सहायता के लि संपर्क यहां संपर्क करें-
टोल फ्री नम्बर: – 1800 180 5500
ई-मेल आई डी. [email protected]

15- आवेदिका द्वारा उपरोक्त समस्त महत्वपूर्ण अनुदेशों को पढ़ने तथा समझने के उपरान्त सहमति की दशा में नीचे अंकित बटन (YES) को दबाना होगा। इसके बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे भर सकते हैं।

यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2021 Notification 👇 https://basicshikshak.com/anganbadi-worker-bharti-shasanadesh-2021/

आवेदन फॉर्म का लिंक – Apply here👇

http://balvikasup.gov.in/BalVikasUP2/NewRegistrationInstruction.aspx

Application form for Recruitment of Aganwadi Workers/ Mini Aganwadi Workers/ Aganwadi Helpers

👉आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों भर्ती/चयन का शासनादेश जारी, क्लिक आंगनबाड़ी भर्ती हेतु आवेदन पत्र सह चयन प्रक्रिया के बारे में जाने👈

  • आवेदिका को सुझाव दिया जाता है कि आवेदन प्रपत्र भरने से पूर्व अनुदेशों को ध्यानपूर्वक पढ लें।
  • आवेदिका द्वारा विभागीय वेबसाइट http://balvikasup.gov.in पर आन लाईन आवेदन किया जायेगा, इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नही किये जायेगें। विस्तृत दिशा निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदिका को कोई भी प्रविष्टि करने अथवा विकल्पों का चुनाव करने से पूर्व अनुदेशें को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय आवेदिका को सभी आवश्यक विवरण भरना अनिवार्य है। अनिवार्य विवरणों (क्षेत्रों) को * (तारांकित) चिन्ह से अंकित किया जाता है।
  • आवेदन करने की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है।
  • चयन की कार्यवाही जनपद स्तर से सम्पादित की जानी है। अतः किसी भी शंका/समाधान हेतु जिलाधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी से समाधान करा सकते है।
  • FOR APPLY ONLINE PLEASE CLICK HERE
  • आनलाइन आवेदन फार्म भरते समय सभी प्रविष्टियाॅ हिन्दी में एवं नम्बर (अंक)को अंग्रेजी भाषा में भरा जायेगा। प्रविष्टियां भरने में विशेष सुधारक (@,!,#,$,%,^,&,*,-,<,>,+<,+,.,) इत्यादि का प्रयोग नही किया जायेगा।
  • आवेदिका को निर्देशित किया जाता है कि वे आपने ऑनलाइन आवेदन से संबंधित व्यक्तिगत जानकारी, जैसे पंजीकरण संख्या/जन्मतिथि/आधार नम्बर/समान्य आई.डी आदि किसी अन्य व्यक्ति से साझा न करें।
  • आवेदिका कृपया ध्यान दें कि आनलाइन आवेदन जमा करने के बाद इसमें किसी भी स्तर के बदलाव की अनुमति नही होगी।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र हिन्दी भाषा में उपलब्ध है, जिसे आवेदिका द्वारा अंग्रेजी एवं हिन्दी(यूनीकोड) दोनों भाषाओं में भरा जा सकता है।
  • आनलाइन आवेदन पत्र चार भागों में भरा जायेगा।
  • पंजीकरण के भाग-I में उम्मीदवार की व्यक्तिगत विवरण अंकित करेगी। विवरण प्रस्तुत करने पर, आवेदिका से दिये गए विवरण की जाॅच करने और आवेदन पत्र में अंकित विवरण को संशोधन, यदि कोई हो, करने के लिए कहा जाएगा। उसके पश्चात इस स्तर पर एक पंजीकरण संख्या उत्पन्न की जायेगी। आवेदिका को यह सलाह भी दी जाती है कि भविष्य के संदर्भो के लिए पंजीकरण नंबर को करकरार रखा जान चाहिए।
  • FOR APPLY ONLINE PLEASE CLICK HERE 
  • पंजीकरण के भाग- II में, आवेदिका को शैक्षिक योग्यता को भरना होगा। ग्रेड/सीजीपीए और प्रतिशत की गणना स्वचालित रूप से की जाएगी।
  • पंजीकरण के भाग- III में, आवेदिका को फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। स्क्ैन की गई फोटों JPG,JPEG,PNG प्रारूप में होनी चाहिए और पहले अपलोड होनी चाहिए। फोटोग्राफ का डिजिटल आकार 20KB से अधिक नही होना चाहिए। आवेदिका द्वारा अपनी फोटों अपलोड करने के बाद अपने स्कैन किये हुए हस्ताक्षर को JPG,JPEG,PNG प्रारूप में ही अपलोड करें, जिसका डिजिटल आकार 10KB से अधिक नही होना चाहिए।
  • 🛑 *आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों भर्ती/चयन का शासनादेश जारी, क्लिक आंगनबाड़ी भर्ती हेतु आवेदन पत्र सह चयन प्रक्रिया के बारे में जाने 👇*

    https://basicshikshak.com/anganbadi-worker-bharti-shasanadesh-2021/
  • पंजीकरण के भाग- IV में, आवेदिका को घोषणा के लिए सहमत होना होगा कि आवेदन की अंकित तिथि से पहले भविष्य में आवश्यक सुधार करने के लिए ’सेव ड्राफ्ट’ का बटन दबा सकता है। आवेदिका आपने आवेदन फार्म में अंकित प्रविष्टियों को देखने/परीक्षण करने के हेतु ड्राफ्ट का प्रिन्ट भी ले सकती है। आवेदिका द्वारा ’फाइनल सबमिट’ बटन दबाने के उपरान्त आवेदन फार्म में कोई संशोधन नही किया जायेगा।
  • आवेदिका के आवेदन फार्म के सफलतापूर्वक जमा होने के पश्चात, आवेदिका के पंजीकृत मोबाईल नंबर पर एक स्वचालित संदेश प्रेषित किया जायेगा।
  • महत्वपूर्ण सूचना “आवेदिका द्वारा आवेदन पत्र भर देने मात्र से आवेदिका को पात्रता एवं चयन का अधिकार प्राप्त नही होगा। आवेदिका केा अपने अभिलेखों के सत्यापन के उपरान्त ही चयन प्रक्रिया में शामिल किया जायेगा। सक्षम प्राधिकारी द्वारा आवेदिका से उनके मूल अभिलेख सत्यापन हेतु मांगे जाने पर उसे नियत समय तक प्रस्तुत करने का दायित्व आवेदिका का होगा।’’
  • किसी भाी प्रश्न या सहायता के लिये संपर्क करें।
    टोल फ्री नम्बर: – 1800 180 5500
    ई-मेल आई डी. [email protected]
  • आवेदिका द्वारा उपरोक्त समस्त महत्वपूर्ण अनुदेशों को पढ़ने तथा समझने के उपरान्त सहमति की दशा में नीचे अंकित बटन को दबायेगी
  • आवेदन करने के लिए क्लिक करें 
  • http://balvikasup.gov.in