जिला सोनभद्र बीआरसी कार्यालयों में कार्यरत कार्यालय सहायकों का कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रारंभ

जिला सोनभद्र बीआरसी कार्यालयों में कार्यरत कार्यालय सहायकों का कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रारंभ

प्रदेश में हर जिले के प्रत्येक बीआरसी कार्यालयों पर 3-3 मृतक आश्रित कोटे के रूप में कार्यालय सहायक कार्यरत हैं जिनकी नियुक्ति कम्प्यूटर की योग्यता रखने पर बीआरसी के लिपिकीय कार्य हेतु राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा की गई है भविष्य में सभी कार्यालय सहायकों को कम्प्यूटर ट्रेनिंग करा उन्हें दक्ष बना कर भविष्य में बाबू पद पर पदोन्नति करने हेतु प्रशासन लगी हुई है । राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देश के बाद प्रदेश के है जिले में कार्यालय सहायकों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ है , उसी क्रम में सोनभद्र में भी 20 दिवसीय प्रशिक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री गोरखनाथ पटेल जी के निर्देश एव देख देख में प्रारम्भ हुआ , सोनभद्र के इण्डियन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में आनंद कुमार जी द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है , ट्रेनिंग के प्रथम दिन सेंटर पहुंच कर जिला समन्वयक जय किशोर वर्मा जी ने सभी कार्यालय सहायकों को कीट प्रदान किया और शुभकामनाएं दी साथ ही मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ से जिला महामंत्री पंकज , जिला संगठन मंत्री मुकेश , जिला सचिव उत्कर्ष उपस्थित रहें।

Atal Pension Yojana: कैसे खोलें अटल पेंशन योजना खाता, क्या है जुर्माना, जानिए हर जानकारी

APY रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अटल पेंशन योजना (APY) असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए एक रिटायर्ड योजना है। अटल पेंशन योजना (APY) देश के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 60 साल की आयु के बाद हर महीने 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक की तय मासिक पेंशन सुनिश्चित करने वाली योजना है। इसमें अंशदाता द्वारा निर्धारित मासिक पेंशन राशि के आधार पर उसके बैंक खाते से मासिक अंशदान काटा जाएगा। मासिक योगदान की राशि रजिस्ट्रेशन के समय ग्राहक की उम्र पर निर्भर करती है। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है और रजिस्ट्रेशन के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है।

APY रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

पेंशन योजना के लिए पंजीकरण कराने के लिए ग्राहक के पास बचत बैंक खाता, आधार संख्या और मोबाइल नंबर होना चाहिए।

अटल पेंशन योजना कैसे करें रजिस्ट्रेशन

1 – सभी राष्ट्रीय बैंक पेंशन योजना देते हैं, इसलिए, आप उस बैंक में जा सकते हैं जिसके पास आपका खाता है और एपीवाई के लिए खुद को रजिस्टर्ड करें।

2- पंजीकरण फॉर्म ऑनलाइन साथ ही बैंक शाखाओं में उपलब्ध हैं। आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और इसे बैंक में जमा कर सकते हैं या आप इसे बैंक में ही भर सकते हैं और जमा कर सकते हैं।

3 -एक वैध मोबाइल नंबर दें।

4- अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी शामिल करें।

एक बार जब आपका आवेदन स्वीकृत हो जाता है तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कम्पलीट का मैसेज आएगा।

मालूम हो कि जिस राशि का योगदान किया जाना है, वह उस उम्र पर निर्भर करेगा जिस पर आप पेंशन योजना के लिए खुद को पंजीकृत करते हैं। 

APY में योगदान

इस योजना के लिए योगदान आपके बैंक खाते से स्वतः-डेबिट किया जाएगा, भले ही पेंशन योजना खाता बैंक शाखा या ऑनलाइन माध्यम से खोला गया हो।

योगदान में चूक होने पर जुर्माना लगाया जाएगा।

यदि कोई योगदान नहीं किया जाता है तो आपके APY खाते को 6 महीने बाद फ्रीज कर दिया जाएगा। इसके अलावा 12 महीने के बाद खाते को निष्क्रिय कर दिया जाएगा साथ ही 24 महीने के बाद खाता बंद कर दिया जाएगा।

69000 सहायक अध्यापक अवशेष चयन : 36590 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए काउंसलिंग 2 से 4 दिसंबर

सहायक अध्यापकों के 36590 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए सभी जिलों में काउंसलिंग 2 से 4 दिसंबर तक होगी। नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा। प्रदेश में विधान परिषद चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की अनुमति मांगी थी। सीईओ ने विभाग का प्रार्थनापत्र भारत निर्वाचन आयोग को भेज दिया है। 31,277 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल चुकी है।

अनुसूचित जनजाति के योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने से रिक्त रहे 1133 पदों को छोड़कर अब शेष करीब 36,590 पदों पर नियुक्ति होनी है। सर्वोच्च न्यायालय के सरकार की ओर से निर्धारित कटऑफ के आधार पर नियुक्ति देने के आदेश के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में वर्ष 2021 में पचास हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती जाएगी। विभाग ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। फिलहाल चल रही 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती पूरी होने के बाद भी परिषदीय स्कूलों में 50 हजार पद खाली रह जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में शेष शिक्षकों को दिसंबर तक नियुक्ति देने के बाद नई भर्ती का विज्ञापन निकालने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से फरवरी-मार्च में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) कराई जाएगी। इसका परिणाम जारी होने के साथ ही 50 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती का विज्ञापन निकालने की तैयारी है ताकि विधानसभा चुनाव 2022 से पहले परिषदीय स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त पद भरे जा सकें।

विभाग त्रुटिरहित प्रस्ताव भेजें तो 40 हजार पदों पर भर्तियाँ हों शुरू, जानिए किस विभाग में कितने हैं पद खाली

 लखनऊ। शासन के कई विभाग रिक्त पदों को भरने के प्रस्ताव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजने में रुचि नहीं ले रहे हैं। जो विभाग भर्ती प्रस्ताव भेज रहे हैं, उनमें खामियां सामने आ रही हैं। इससे भर्ती कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पा रही है। अब यह मामला शासन तक पहुंच गया है। मुख्यमंत्री सितंबर में नई भर्तियों पर कुंडली मारे बैठे भर्ती आयोगों व चयन बो्डों के अध्यक्षों को छह महीने में रिक्त पदों को भरने का निर्देश दिया था। दो- तीन वर्ष पहले का अधियाचन भेजने वाले विभाग और द्विस्तरीय भर्ती प्रणली की मंजूरी का इंतजार कर रहा आयोग इसके बाद हरकत में आया। आयोग ने पूर्व से भर्ती के लिए लंबित 35,019 रिक्त पदों के 557 प्रस्ताव विभागों को लौटा दिए। उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण को प्रस्ताव में शामिल कर नए सिरे से भेजने के निर्देश दिए हैं। नए सिरे से रिक्त पर्दों की स्थिति जोड़कर प्रस्ताव आने पर रिक्त पदों की संख्या 40 हजार से अधिक हो सकतो है। आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तमाम ‘ विभाग नए सिरे से भर्ती प्रस्ताव देने में देरी कर रहे हैं। जिन कुछ एक विभागों ने प्रस्ताव दिया है, उनमें तमाम  त्रुटियाँ आ रही हैं। ऐसे में भर्ती कार्यवाही को आगे बढ़ाने में मुश्किल आ रही है। विभागों से त्रुटिरहित भर्ती प्रस्ताव देने का आग्रह किया जा रहा है। . आयोग की प्रस्तावित भर्तियों में सबसे ज्यादा अवसर परिवार : कल्याण, राजस्व और बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में है। आठ विभाग ऐसे सामने हैं जहां 1000 + या इससे अधिक पदों पर भर्ती काफी समय से लंबित है। 29 विभाग ऐसे हैं जहां 100 या इससे अधिक पद खाली हैं। नए सिरे से प्रस्ताव आने पर इनमें से अधिकतर विभागों में रिक्तियों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

विद्यालय प्रबंध समितियों का गठन 30 नवंबर तक पूरा करने के आदेश जारी, ऐसे होगा पुनर्गठन

विद्यालय प्रबंध समितियों का गठन 30 नवंबर तक पूरा करने के आदेश जारी, ऐसे होगा पुनर्गठन

लखनऊ : शिक्षा के अधिकार कानून के तहत शासन ने कक्षा एक से आठ तक के सभी सरकारी (परिषदीय) व अनुदानित स्कूलों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में 30 नवंबर तक विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) गठित कराने का निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दिया है। एसएमसी के गठन के लिए स्कूलों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अभिभावकों की खुली बैठकें होंगी। जिलाधिकारी जिले के हर ब्लॉक के स्कूलों में एसएमसी गठन के लिए ब्लॉकवार तारीखें तय करेंगे। हर ब्लॉक में एसएमसी गठन की कार्यवाही के लिए नोडल अधिकारी नामित करेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इस बारे में रविवार को शासनादेश जारी कर दिया गया है।
एसएमसी गठन की बैठक के लिए स्कूल में पढ़ने वाले कम से कम 50 फीसद बच्चों के अभिभावकों/संरक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है। बैठक में उपस्थित अभिभावकों की उपस्थिति का रिकार्ड रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक या संरक्षक ही एसएमसी के सदस्य चुने जाएंगे। कुल 11 अभिभावक सदस्यों का चुनाव होगा जिसमें 50 फीसद महिलाएं होंगी। सदस्य एसएमसी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव करेंगे। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष में से एक महिला होगी। एसएमसी में एक-एक सदस्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से होगा। स्कूल की हर कक्षा के बच्चे के अभिभावक एसएमसी के सदस्य होंगे।

खंड शिक्षा अधिकारी हर स्कूल में इस आशय की मुनादी कराएंगे कि उनके ब्लॉक में एसएमसी का चुनाव अमुक तारीख को होगा। जिलाधिकारी की ओर से नामित नोडल अधिकारी ब्लॉक के सभी स्कूलों में एसएमसी गठन के लिए जिम्मेदार होंगे और इसकी निगरानी करेंगे।
खुली बैठकों में होगा चुनाव, जिलाधिकारी हर ब्लॉक के लिए नामित करेंगे नोडल अधिकारी

आधारशिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह से जुड़ी प्रश्नोत्तरी Mission Prerna Questionnaire

आधारशिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह से जुड़ी प्रश्नोत्तरी Mission Prerna Questionnaire
1. प्रेरणा लक्ष्य कितने और किन विषयों पर हैं?👇
प्रेरणा लक्ष्य 10 हैं तथा ये भाषा (हिंदी- 5) एवं 5 गणित के लिए हैं।
2. कक्षा एक के लिए भाषा एवं गणित के प्रेरणा लक्ष्य क्या-क्या हैं?👇
कक्षा एक के लिए भाषा का प्रेरणा लक्ष्य-▪️ बच्चे निर्धारित सूची से 5 शब्द सही से पहचान लेंतथा गणित का प्रेरणा लक्ष्य- ▪️बच्चे निर्धारित सूची से 5 अंक सही से पहचान ले।
3. कक्षा 2 के लिए भाषा एवं गणित के प्रेरणा लक्ष्य क्या-क्या हैं?👇
कक्षा 2 के लिए भाषा का प्रेरणा लक्ष्य- बच्चे दिए गए अनुच्छेद को 20 शब्द प्रति मिनट के प्रवाह से पढ़ लें तथा गणित का प्रेरणा लक्ष्य बच्चे बिना हासिल वाले जोड़ एवं घटाने के (एक अंकीय) 75% प्रश्नों को सही हल कर पाए।
4.प्रेरणा लक्ष्य किस/ किन कक्षाओं के लिए निर्धारित हैं?👇
प्रेरणा लक्ष्य कक्षा 1 से 5 अर्थात प्राथमिक कक्षाओं के लिए निर्धारित हैं ।
5.ध्यानाकर्षण पुस्तिकाओं का विकास इन कक्षाओं के लिए किया गया है?👇
ध्यानाकर्षण पुस्तिकाओं का विकास कक्षा 4 से कक्षा 8 के लिए किया गया है।
6.दीक्षा एप अब तक शिक्षकों के कितने औपचारिक प्रशिक्षण पूर्ण हो चुके हैं एवं उनके नाम क्या क्या है?👇
दीक्षा एप पर अब तक दो प्रशिक्षण औपचारिक रूप से पूर्ण हो चुके हैं। जिनके नाम मुख्यतः हैं-▪️उपचारात्मक प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश▪️बच्चों का पढ़ने से परिचय उत्तर प्रदेश◆गणित में आकलन उत्तर प्रदेश
7. शिक्षकों के लिए कितनी हस्त पुस्तिकाएं विकसित की गई है? उनके नाम क्या है?👇
 शिक्षकों के लिए तीन हस्त पुस्तिकाएं विकसित की गई है- आधारशिला(Foundation Learning), ध्यानाकर्षण(Remedial Teaching) तथा शिक्षण संग्रह(Compendium)
8.कक्षा 3 के लिए भाषा एवं गणित के प्रेरणा लक्ष्य क्या क्या है?👇
कक्षा 3 के लिए भाषा का प्रेरणा लक्ष्य-▪️ बच्चे दिए गए अनुच्छेद को 30 शब्द प्रति मिनट के प्रवाह से पढ़ ले।तथा गणित का प्रेरणा लक्ष्य- ▪️बच्चे जोड़ एवं घटाने के हासिल वाले प्रश्नों को अर्थात हासिल के साथ जोड़ एवं घटाने के 75 प्रतिशत प्रश्नों को सही सही हल कर लेते हो।
10. क्या रीडर अलॉन्ग ऐप का पार्टनर कोड सभी ब्लॉकों के लिए एक ही है? 👇नहीं, सभी ब्लॉकों के लिए रीड अलोंग एप का पार्टनर कोड अलग-अलग है।
11. आधारशिला पुस्तिकाओं का निर्माण/ विकास किन कक्षाओं के लिए किया गया है?👇
 आधारशिला पुस्तिकाओं को कक्षा 1,2 तथा 3 के लिए विकसित किया गया है।
12. हमें अपने प्रदेश को प्रेरक प्रदेश कब तक बना देना है?👇 
 मार्च 2022 तक हमें अपने प्रदेश को प्रेरक प्रदेश बना देना है।
13. गुणा के 75% प्रश्नों को सही सही हल कर लेता हो,यह  लक्ष्य किस कक्षा और किस विषय का है?👇
 यह लक्ष्य कक्षा 4 के गणित विषय का है।
 14.शिक्षण संग्रह की उपयोगिता किसके लिए है? शिक्षकों के लिए अथवा बच्चों के लिए?👇
 शिक्षण संग्रह शिक्षकों के लिए उपयोगी है।
15. ‘बड़े अनुच्छेदों को पढ़कर 75% प्रश्नों को सही हल कर पाते हैं’, यह लक्ष्य किस कक्षा और किस विषय से जुड़ा है?👇
 यह लक्ष्य कक्षा 5 के हिंदी विषय से जुड़ा है।
16.कक्षा 5 का गणित का प्रेरणा लक्ष्य क्या है?👇
 बच्चे भाग के 75% प्रश्नों को सही सही हल कर पाते हो।
17. गतिविधि आधारित शिक्षण क्यों आवश्यक है?👇
, कक्षा प्रक्रिया को सुगम एवं रुचिकर बनाने के लिए साथ ही छात्रों की प्रतिभागिता बढ़ाने के लिए गतिविधि आधारित शिक्षा की आवश्यकता है। 
18. ELPS का फुल फॉर्म क्या है?👇
E- ExperienceL- LanguageP- PicitureS- Symbol 
19.कक्षा 4 का हिंदी भाषा का लक्ष्य क्या है?👇
 बच्चे छोटे अनुच्छेदों को पढ़कर 75% प्रश्नों को सही सही हल कर लेते हो।

21. मिशन प्रेरणा के लोगों में कितने रंग हैं?👇
 मिशन प्रेरणा के लोगों में तीन रंग है- पीला,हरा एवं नीला।
22. ERAC का फुल फॉर्म क्या है?👇
E- ExperienceR- ReflectionA- ApplicationC- Consolidation
23. ‘मिशन प्रेरणा’ का शुभारंभ कब किया गया?👇
 4 सितंबर, 2019 को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर मिशन प्रेरणा का शुभारंभ किया गया।
24. राज्य के प्रेरक बनने में ब्लॉक से राज्य तक का क्या क्रम होगा?👇
 प्रेरक ब्लॉक, प्रेरक जनपद, प्रेरक मंडल तथा अंत में प्रेरक प्रदेश।
 25. हर कक्षा के लिए कितने लर्निंग आउटकम है?👇
 कक्षा 1 से 3 तक 14 तथा कक्षा 4 से 5 तक 16 लर्निंग आउटकम है।
 26. प्रेरणा तालिका शिक्षकों द्वारा प्रत्येक छात्र के लिए कब भरी जाएगी?👇
 प्रत्येक छात्र के लिए प्रेरणा तालिका त्रैमासिक रूप से भरी जाएगी।
27. BALA का क्या अर्थ है?👇
Building as Learning Aid.
28. ध्यानाकर्षण के लिए प्रतिदिन कितना समय निर्धारित है?👇
 ध्यानाकर्षण के लिए प्रतिदिन प्रथम कालांश (40 मिनट) निर्धारित है।
 29.Expected Outcome और Actual Outcome के अंतर को क्या कहते हैं?👇
 लर्निंग गैप (EO – AO = LG)
30. गणित की मौलिक संक्रियाएं क्या-क्या है?👇
 जोड़ना, घटाना, गुणा एवं भाग ये 4 मौलिक संक्रियाएं हैं।

31.गतिविधियां कितने प्रकार की होती हैं?👇
 गतिविधियां चार प्रकार की होती है-  मौखिक, लिखित, सामग्री आधारित(TLM Based) एवं ICT गतिविधियां।
 32.लाइब्रेरी खिड़की क्या है?👇
 लाइब्रेरी खिड़की बेसिक शिक्षा विभाग की इ-मैगज़ीन है, जिसे टाटा ट्रस्ट फाउंडेशन से लांच किया गया है।
33. लर्निंग आउटकम के कितने स्तर है व क्या-क्या है?👇
 लर्निंग आउटकम के तीन स्तर है-  केंद्रिक अथवा फोकल आउटकम, नेस्टेड आउटकम व उप आउटकम।
 34. ‘लर्निंग गैप’ को कम करने से संबंधित जानकारी तथा योजना/रणनीति किस हस्तपुस्तिका में है?👇
यह जानकारी ध्यानाकर्षण हस्तपुस्तिका में दी गई है।
 35.प्रेरणा तालिका को प्रमाणित कौन करेगा?👇
 संबंधित विद्यालय का प्रधानाध्यापक प्रेरणा तालिका को प्रमाणित करेगा/ करेगी।
36. मिशन प्रेरणा के अंतर्गत विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली रीडिंग बुक्स कितनी है? और उनके नाम क्या है?👇
 ‘मिशन प्रेरणा’ के अंतर्गत विभाग द्वारा तीन किताबें सहज-1, सहज-2, सहज-3 क्रमशः कक्षा 1,2 तथा 3 के लिए प्रदान की गई है।
 37.’शिक्षण योजना’ एवं ‘शिक्षक डायरी’ का उल्लेख किस हस्तपुस्तिका में है?👇
 ‘शिक्षक संग्रह’ में है।
38.भाषा  की 4 प्रमुख दक्षताए क्या है?👇
 भाषा की चार प्रमुख दक्षताएं निम्नलिखित है- सुनना, बोलना, पढ़ना तथा लिखना।

39. कक्षा 2, 3, 4 और 5 के गणित के प्रेरणा लक्ष्य में निहित 75% प्रश्नों का क्या आशय है?👇

75% प्रश्नों का आशय है तीन चौथाई अर्थात दिए गए 4 सवालों में से कम से कम से कम 3 सवालों का सही हल कर पाते है।

बेसिक शिक्षा विभाग:- अवैध वसूली एवं गुंडागर्दी/अभद्रता जैसी अनियमित कृत्य के चलते BEO ओम प्रकाश यादव निलंबित

बेसिक शिक्षा विभाग:- अवैध वसूली एवं गुंडागर्दी/अभद्रता जैसी अनियमित कृत्य के चलते BEO ओम प्रकाश यादव निलंबित

फतेहपुर : रिक्त 19 पदों के लिए 23 नवम्बर को होगी ARP चयन परीक्षा

फतेहपुर : रिक्त 19 पदों के लिए 23 नवम्बर को होगी ARP चयन परीक्षा

फतेहपुर : बेसिक शिक्षा विभाग ने अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के रिक्त 19 पदों को भरने के लिए 23 नवंबर को परीक्षा का आयोजन किया है। राजकीय इंटर कालेज में सुबह 11.30 बजे से दोपहर एक बजे तक चयन परीक्षा होगी। परीक्षा में कुल 22 आवेदक शामिल होंगे।

जिले के परिषदीय स्कूलों की पठन पाठन व्यवस्था में सुधार के लिए बेसिक शिक्षा विभाग में 70 एआरपी के पद सृजित हैं इनमें 51 कार्यरत हैं। पहले हुई चयन परीक्षा में कुल 54 आवेदकों का चयन किया गया था, लेकिन चयन के बावजूद तीन ने ज्वाइन नहीं किया था। इस तरह से रिक्त 19 पदों को भरने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने दोबारा प्रक्रिया शुरू की है। इन पदों के लिए कुल 22 शिक्षकों ने आवेदन किया है। परीक्षा सुबह 11.30 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी हो गई है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने प्रश्नपत्र तैयार कर लिया है। प्रश्नपत्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के डबल लॉक में सुरक्षित हैं। परीक्षा के आधा घंटे पहले प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्र भेजे जाएंगे।

UPTET: यूपीटीईटी का प्रमाणपत्र आजीवन मान्य करने की तैयारी

UPTET: यूपीटीईटी का प्रमाणपत्र आजीवन मान्य करने की तैयारी


उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2020 का प्रमाणपत्र आजीवन मान्य हो सकता है। परीक्षा संस्था इसका प्रस्ताव शासन को भेजेगा, मंजूरी मिली तो शिक्षक बनने के दावेदारों को बार-बार पात्रता परीक्षा देने से मुक्ति मिल जाएगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय उप्र प्रयागराज इन दिनों परीक्षा का प्रस्ताव तैयार कर रहा है और दिसंबर माह से आनलाइन आवेदन लिए जाने की तैयारी है। इम्तिहान फरवरी के अंतिम सप्ताह में कराया जाएगा।