Tag: BASIC EDUCATION DEPARTMENT
विद्यालय से अन्यत्र सम्बद्ध किये गये शिक्षकों एवं विद्यालयों के निलम्बित शिक्षकों की सूचना उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।
बेसिक शिक्षा विभाग- स्थानांतरण में बेसिक स्कूलों के शिक्षकों नहीं मिलेगा मनचाहा विद्यालय, क्या है तबादला व समायोजन की प्रक्रिया
स्थानांतरण में बेसिक स्कूलों के शिक्षकों नहीं मिलेगा मनचाहा विद्यालय, क्या है तबादला व समायोजन की प्रक्रिया
प्रयागराज के बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम आरटीई के मानक के आधार पर ही शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के तबादले होंगे हालांकि अभी शासन से कोई निर्देश नहीं आया है।
प्रयागराज, परिषदीय शिक्षकों का जिले के अंदर तबादला व समायोजन करने के लिए पोर्टल अब तक नहीं खुला है। इसके लिए विभाग को निर्देश का इंतजार है। दूसरी तरफ स्कूलों में छात्र शिक्षक अनुपात दुरुस्त करने की तैयारी चल रही है। अंतरजनपदीय स्थानांतरण के तहत आए शिक्षकों को उनके विकल्प के अनुसार विद्यालय आवंटित किए जा चुके हैं। ऐसे में उन शिक्षकों को झटका लगेगा जो जिले के भीतर स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार करते हुए मनचाहे विद्यालय में तैनाती चाहते हैं।
प्रयागराज के शिक्षकों को है इंतजार : शासन ने 27 जुलाई को स्थानांतरण व समायोजन आनलाइन तरीके से करने के लिए निर्देश जारी किए थे। दो माह बीतने को हैं लेकिन अब तक स्थानांतरण के आवेदन के लिए पोर्टल नहीं खुला। प्रयागराज में करीब छह साल से शिक्षकों को इसका इंतजार है।
क्या कहते हैं शिक्षक नेता : प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के जिला संयुक्त मंत्री अफरोज अहमद ने बताया कि प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने आदेश दिया था कि 10 दिन में पोर्टल शुरू किया जाए। 15 व 16 सितंबर को एमआरसी (मरोटोरियस रिजर्व कैटेगरी) वाले शिक्षकों को स्कूल आवंटित हो गए। आमतौर पर 30 सितंबर तक ही स्थानांतरण आदि की प्रक्रिया पूरी की जाती है। यदि पोर्टल खुलता है और स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू भी होगी है तो जिन स्कूलों में अतिरिक्त शिक्षक हैं उन्हें ही दूसरे स्कूलों में भेजा जाएगा
बीएसए ने कहा : इस संबंध में बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम आरटीई के मानक के आधार पर ही शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के तबादले होंगे, हालांकि अभी शासन से कोई निर्देश नहीं आया है।
विभाग से चिह्नित स्कूल ही मिलेंगे : प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के जिला मंत्री अजय सिंह का कहना है कि अतिरिक्त शिक्षकों का जब स्थानांतरण शुरू होगा तो अन्य शिक्षक आवेदन नहीं कर सकेंगे। यानी एक ही जिले में यदि पति व पत्नी शिक्षक हैं और वे अतिरिक्त की सूची में नहीं है तो स्थानांतरण नहीं पा सकेंगे। जो इस सूची में आएंगे भी उन्हें विभाग की ओर से चिह्नित स्कूल ही मिलेंगे।
लखीमपुर खीरी : मीडियाकर्मी/पत्रकार बताकर स्कूल आने वाले व्यक्ति/समूह से प्रधानाध्यापक/इं०प्र०अ० मांगें जिला सूचना अधिकारी द्वारा निर्गत पहचान पत्र, बीएसए द्वारा जारी निर्देश-पत्र देखें
लखीमपुर खीरी : मीडियाकर्मी/पत्रकार बताकर स्कूल आने वाले व्यक्ति/समूह से प्रधानाध्यापक/इं०प्र०अ० मांगें जिला सूचना अधिकारी द्वारा निर्गत पहचान पत्र, बीएसए द्वारा जारी निर्देश-पत्र देखें
परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के 63 हजार पद खाली, बोले बेसिक शिक्षा मंत्री
परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के 63 हजार पद खाली, बोले बेसिक शिक्षा मंत्री
लखनऊ। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह ने विधानसभा में विधायक प्रसन्न कुमार और मनोज कुमार पारस के एक सवाल के जवाब में बताया कि परिषदीय स्कूलों में करीब 63 हजार शिक्षकों के पद खाली हैं। इनमें ग्रामीण स्कूलों में 51,112 और शहरी स्कूलों में 12, 149 पद खाली हैं।
परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के 5,80,084 पद सृजित हैं। प्रदेश में अनुदेशक व शिक्षामित्र समेत कुल 6,28,915 शिक्षक कार्यरत हैं।
शिक्षिका से छेड़खानी पांच शिक्षकों पर केस
शिक्षिका से छेड़खानी पांच शिक्षकों पर केस
कुंडा इलाके के एक गांव के प्राथमिक विद्यालय में प्रयागराज इलाके की युवती शिक्षिका है, इसी विद्यालय में इलाके का एक युवक भी शिक्षक है। वह सहकर्मी शिक्षिका से शादी करना चाहता था लेकिन युवती की शादी कहीं और तय हो गई। इससे भन्नाए शिक्षक ने युवती के मंगेतर को फोन करके उससे कहा कि शिक्षिका से उसके पहले से रिश्ते हैं और वह उससे शादी करना चाहता है। इससे शिक्षिका की शादी टूट गई।
शादी तोड़वाने के लिए शिक्षक की करतूत पता चलने से नाराज शिक्षिका अपने भाई के साथ मंगलवार को थाने पहुंची और शिक्षक व उसके सहयोगियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस शिक्षक को तलब किया तो उसके बचाव में शिक्षक संघ के कई पदाधिकारी कोतवाली पहुंच गए। घंटो तक चली पंचायत के बाद भी बात नहीं बनी। पुलिस ने शिक्षिका की तहरीर पर श्रीकांत पाल, अजय सोनकर, बेदी मौर्या, गगन मौर्या, जयंती शुक्ल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है.
प्रधानाध्यापिका को लाठी-डण्डों से पीटकर किया घायल, ग्राम प्रधान पर लगाए यह आरोप
प्रधानाध्यापिका को लाठी-डण्डों से पीटकर किया घायल, ग्राम प्रधान पर लगाए यह आरोप.
सादर अवगत कराना है कि संविलियन विद्यालय मुडारी सिधारपुर विनं सहसवान मेकार्यरत प्रधान अध्यापिका श्रीमती कामिनी कौशल के द्वारा आज दिनांक 15-08-2022 को विभागीय निर्देशों के अनुरूप प्रातः 06:30 बजे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में छात्रों एवं विद्यालय परिवार के सदस्यों के साथ संलग्न थी तभी लगभग 09:30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान श्री दिनेश पुत्र श्री मोरपाल अपने कुछ साथियों, श्री प्रमोद एवं श्री रामौतार के साथ लाठी-डण्डों से लैस होकर आये और प्रधानाध्यापिका को विद्यालय प्रांगण में ही गन्दी गन्दी गाली देने लगे। मना किये जाने पर अध्यापिका को लाठी-डण्डों से पीटकर घायल कर दिया गया। विद्यालय के कार्यालय कक्ष में घुसकर सरकारी रजिस्टर फाड डाले और सरकारी सम्पत्ति को क्षति पहुँचायी और हमलावरों ने अध्यापिका से कहा कि यदि उनका हिस्सा उन्हें नहीं मिलेगा तो अध्यापिका को नौकरी नहीं करने देंगे व उन्हें जान से मार डालेंगे। हमलावरों के द्वारा किये गये हमले से अध्यापिका के हाथ व सिर में गम्भीर चोट आयी है।
बेसिक शिक्षा विभाग की नई वेबसाइट basiceducation.up.gov.in का शुभारंभ
बेसिक शिक्षा विभाग की नई वेबसाइट basiceducation.up.gov.in का शुभारंभ
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी अब एक ही पटल पर आसानी से मिल सकेगी। इसके लिए विभाग की नई वेबसाइट basiceducation.up.gov.in का बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने सोमवार को शुभारंभ किया।
राजधानी में नबीउल्लाह रोड स्थित मध्याह्न भोजन प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि यह वेबसाइट बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों के साथ ही अभिभावकों व आमजन के लिए सूचनापरक है। इस मौके पर मंत्री ने विभाग से जुड़े एनजीओ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की। कार्यक्रम में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद व सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल भी शामिल हुए।
विभागीय कार्यक्रमों के संचालन एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं शिथिलता के चलते प्रदेश के 10 BEO आए DGSE के रडार पर, दो दिवसीय जांच के लिए प्रदेश स्तर से जांच अधिकारी नामित
विभागीय कार्यक्रमों के संचालन एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं शिथिलता के चलते प्रदेश के 10 BEO आए DGSE के रडार पर, दो दिवसीय जांच के लिए प्रदेश स्तर से जांच अधिकारी नामित
उत्तर प्रदेश सभी के लिए शिक्षा परियोजना परिषद् के समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त जनपदों का 360 डिग्री मूल्यांकन एवं अनुश्रवण किया गया। उक्त अनुश्रवण में दूरभाष के माध्यम से शिक्षकों, जिला समन्वयकों, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों एवं जिलाधिकारियों से फीडबैक प्राप्त किया गया।
कतिपय खण्ड शिक्षा अधिकारियों की कार्यशैली एवं व्यवहार के बारे में संज्ञान में आया है कि उनके द्वारा विभागीय कार्यक्रमों के संचालन एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं शिथिलता बरती जा रही है। उक्त के दृष्टिगत सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारियों के विकास खण्ड में संचालित कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की सघन जांच की आवश्यकता के क्रम में नवचयनित समूह ‘ख’ के निम्नलिखित अधिकारियों द्वारा दिनांक 16.08.2022 एवं 17.08.2022 को उनके नाम के सम्मुख अंकित जनपद में आवंटित खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण करते हुए गहन जांच की जायेगी।
जिस ब्लॉक में पढ़ा रहे वहीं होगा शिक्षकों का समायोजन , ब्लॉक बदलने का सपना टूटा, तैयारी शुरू
जिस ब्लॉक में पढ़ा रहे वहीं होगा शिक्षकों का समायोजन , ब्लॉक बदलने का सपना टूटा, तैयारी शुरू
बुलन्दशहर : शिक्षकों के समायोजन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। शासन से इस बार के समायोजन में शिक्षकों को राहत भी दी है। समायोजन दूसरे ब्लॉक में नहीं होगा जिस ब्लॉक में वह पढ़ा रहे हैं उसी ब्लॉक के दूसरे स्कूलों में उनका समायोजन होगा। स्कूल महानिदेशक ने इसके लिए बीएसए को आदेश जारी कर दिए हैं। विभाग द्वारा अब समायोजन संबंधित विसंगतियों को दूर किया जा रहा है।
बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ा रहे शिक्षकों का शासन के आदेश पर समायोजन होना है। स्कूल महानिदेशक के आदेश आने के बाद विभाग द्वारा तैयारियों को शुरू कर दिया है। समायोजन में सरप्लस शिक्षकों को एकल स्कूलों में भेजा जाएगा, यानि छात्र व शिक्षक के अनुपात को देखते हुए अब शिक्षकों को समायोजित किया जाएगा। शासन ने समायोजन में शिक्षकों को एक बड़ी राहत दी है। बताया गया कि समायोजन ब्लॉक से ब्लॉक में होगा और यदि उस ब्लॉक में जगह नहीं होगी तो फिर शिक्षक को दूसरे ब्लॉक में भेजा जाएगा। समायोजन मानव संपदा पोर्टल से सीधा ऑनलाइन होगा विभाग के पास समायोजित शिक्षकों की सूची आएगी। स्कूल महानिदेशक ने एक और आदेश जारी शिक्षकों की विसंगतियों को दूर करने के लिए कहा है, इसमें छात्र संख्या, विषयवार स्कूलों में शिक्षक, गणित एवं विज्ञान के शिक्षक तो नहीं हट रहे हैं आदि बिंदुओं पर पूरी रिपोर्ट देखने के बाद विभाग सबसे पहले विसंगितयों को दूर करेगा, कितने शिक्षक सरप्लस हैं इसकी पूरी रिपोर्ट वहीं से निकलेगी।
ब्लॉक बदलने का सपना टूटा
समायोजन में शिक्षक ब्लॉक बदलना चाहते थे, मगर काफी शिक्षकों का ब्लॉक बदलने का सपना टूट गया है। सबसे ज्यादा मारा-मारी, सिकंदराबाद, बीबीनगर, गुलावठी, बुलंदशहर में है, दूर-दराज ब्लॉक के शिक्षक यहां आने चाहते थे, मगर अब ब्लॉक से ब्लॉक में समायोजन होगा तो इन शिक्षकों के हाथ निराशा लगी है। दानपुर, अरनियां, ऊंचागांव, पहासू, डिबाई व अनूपशहर से शिक्षक अपना ब्लॉक बदलकर जिला मुख्यालय के नजदीक ब्लॉक में आना चाहते थे।
समायोजन ब्लॉक से ब्लॉक में होगा, यदि उस ब्लॉक में जगह नहीं होगा तो फिर दूसरे ब्लॉक में शिक्षकों को भेजा जाएगा। समायोजन संबंधित विसंगितयों को दूर किया जा रहा है। इस पर कार्य चल रहा है। स्कूल महानिदेशक से सीधा ऑनलाइन शिक्षकों का समायोजन किया जाएगा।
-बीके शर्मा, बीएसए