COVID-19: योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब हफ्ते में 5 दिन ही खुलेंगे ऑफिस और मार्केट, वीकेंड को रहेगी बंदी

योगी सरकार (Yogi Government) ने गत शुक्रवार की रात से सोमवार सुबह 5 बजे तक 55 घंटे का लॉकडाउन (Lockdown) लगाया है. अब यह नियम आगे भी जारी रहेगा. दो दिन की बंदी के दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.

लखनऊ. लगतार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (COVID-19 Infection) को देखते हुए सूबे की योगी सरकार (Yogi Government) ने बड़ा फैसला लिया है. अब सूबे में हफ्ते के पांच दिन ही कार्यालय और बाजार खुलेंगे. सोमवार से शुक्रवार तक ऑफिस और बाजार खोले जाएंगे, जबकि शनिवार और रविवार को सभी दफ्तर और बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे. गौरतलब है कि योगी सरकार ने गत शुक्रवार की रात से सोमवार सुबह 5 बजे तक 55 घंटे का लॉकडाउन लगाया है. अब यह नियम आगे भी जारी रहेगा. दो दिन की बंदी के दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.

आवश्यक-सूचना :जिलाधिकारी फतेहपुर द्वारा जिले में बढ़ते हुए कोरोना की रोकथाम के लिए आज रात्रि 12 से रविवार तक सम्पूर्ण जिले में सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।


जिलाधिकारी फतेहपुर द्वारा जिले में बढ़ते हुए कोरोना की रोकथाम के लिए आज रात्रि 12 से रविवार तक सम्पूर्ण जिले में सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।केवल मेडिकल स्टोर पूर्व की भांति खुले रहेंगें, एवं दिन में 12 से 3 बजे किराना की दुकानें खुलेंगीं,व केवल मात्र सब्जी के ही के ठेले समस्त मुहल्ले में घूमकर घर घर आमजनमानस को सब्जी उपलब्ध करवाएंगें ,शेष सभी अन्य प्रकार के समस्त व्यवसाय पूर्ण रूप से बन्द रहेंगें,कण्टेन्मेंट जोन में सभी प्रकार की दुकानें पूर्व की ही भांति बन्द रहेंगें! घर मे रहें सुरक्षित रहें।