69000 शिक्षक भर्ती मामले में AOR के अनुसार Cut off सुनवाई 24 जुलाई सुप्रीम कोर्ट में

सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली

कोर्ट मास्टर से हुई वार्ता के क्रम में  69000 शिक्षक भर्ती कट ऑफ मामले की सुनवाई 24 जुलाई 2020 को ही होगी।

69000 शिक्षक भर्ती : सुप्रीम कोर्ट LIVE UPDATES जानने के लिए बार-बार रिफ्रेश करते रहें।

भर्ती 69000 आज माननीय सुप्रीम कोर्ट में 69000 भर्ती के सम्बंध में सम्भवतः सुनवाई नही होगी । सुनवाई टलने की जो भी वजह हो उसकी जानकारी के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट से नोटिस आने तक इंतजार करें।

आप सभी 67867 चयनित अभ्यर्थी परेशान न हों, नोटिस आने के बाद सब कुछ क्लियर हो जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली11 बजे लगभग नोटिस प्राप्त (AOR) होगा, किकब होगी सुनवाई….!!

69000 शिक्षक भर्ती की आज की सुनवाई हुई कैंसिल: अग्रिम तारिख अभी तय नहीं –
15 जुलाई को हुई सुनवाई में मा०जस्टिस ललित ने आज 16 जुलाई को 10:30 बजे से इस केस को as a part-heard सुनने का आदेश दिया था एवं आज की सप्लीमेंट्री कॉज लिस्ट में भी केस लिस्टेड हो गया था।
अधिवक्ताओं से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी कारणवश उक्त बेंच आज नही बैठ रही है। केस की सुनवाई की अभी कोई डेट निश्चित नही है लेकिन जल्द ही सुनवाई की डेट फिक्स हो जाएगी।

लेकिन फिर भी लीगल टीम द्वारा दी जानकारी के अनुसार
सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली
69000 शिक्षक भर्ती कट ऑफ मामले में अगली सुनवाई 21.07.2020 मंगलवार को होने की सम्भावना है।
यह जानकारी अपने पैनल के AOR की रजिस्ट्रार आफिस में हुई बात के अनुसार है।

69000 शिक्षक भर्ती लाइव सुप्रीम कोर्ट अपडेट : सुनवाई की पल-पल की अपडेट के लिए इसी पोस्ट को करें रिफ्रेश

69000 शिक्षक भर्ती लाइव सुप्रीम कोर्ट अपडेट:- सुनवाई की पल-पल की अपडेट इसी पोस्ट में नीचे मिलेगी।

जीत 65 60 कटऑफ पर ही होगी जज साहब ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ऑब्जेक्टिव टाइप एग्जाम में आंसर देने में सरलता रहती है क्योंकि उसमें चार विकल्प होते हैं और उनमें से तीन विकल्पों को एलिमिनेट करके सही आंसर तक पहुंचा जा सकता है इसलिए सरकार द्वारा लगाया गया कट ऑफ 65/ 60 – हाई नहीं है ।। लंच के बाद होने वाली सुनवाई पर टीम की नजर बनी हुई है आप लोग निश्चिंत रहें जीत 65/60 कटऑफ पर ही होगी होगी और हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट जीत के साथ मुहर लगाएगी

कल की डेट लगाई गई, बेंच कल नहीं बैठनी थी पर केवल 69000 शिक्षकभर्ती मामले के लिए कल बेंच बैठेगी ।
किसी भी अधिवक्ता को रिपीट बहस करने से मना किया गया ।
कल सुबह 10:30 से बहस जारी रहेगी ।।

आप सभी 67867 चयनित अभ्यर्थी परेशान न हों, नोटिस आने के बाद सब कुछ क्लियर हो जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली11 बजे लगभग नोटिस प्राप्त (AOR) होगा, किकब होगी सुनवाई….

बीटीसी प्रशिक्षित उम्मीदवारों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 13 को सुनवाई


उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक भर्ती में बीएड के छात्रों को शामिल करने की चुनौती देने वाली बेसिक टीचर सर्टिफिकेट (बीटीसी) प्रशिक्षित उम्मीदवारों के एक समूह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा। याचिकाकर्ता छात्रों का कहना है कि इस परीक्षा में बैठने के लिए बीएड के छात्र पात्रता नहीं रखते। जस्टिस यूयू ललित की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने कहा कि बृहस्पतिवार को होने बाली सुनवाई को 13 जुलाई तक के लिए टाल दिया है। याचिकाकर्ता छात्रों का कहना है कि बीएड उम्मीदवारों ने छह महीने का ब्रिज कोर्स पूरा नहीं किया है, जो कि सहायक शिक्षक के लिए जरूरी पात्रता है। उन्हें केवल प्रशिक्षु शिक्षकों के रूप में भर्ती किया जा सकता 

दरअसल याचिकाकर्ताओं ने यूपी में 69,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती परीक्षा को लेकर 28 जून, 2018 की जारी अधिसूचना को चुनौती दी है। साथ ही जनवरी 2019 में प्रदेश सरकार द्वारा किए गए संशोधन को भी चुनौती दी गई है। इसके जरिये पूर्व प्रभाव से परीक्षा में बीएड के उम्मीदवारों को शामिल किया गया था। याचिकाकर्ताओं ने बीएड अभ्यर्थियों के पक्ष में दिए गए इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को भी चुनौती दी है।