अध्यापक पत्नियों को दूसरा अवसर मिलेगा
अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रकरण में मा0 उच्च न्यायालय के निर्णय का मुख्य भाग देखें:-
Manav Sampda Service Book Data Collection form pdf
🛑 मानव संपदा : मानव संपदा में अवकाश आवेदन कैसे किया जाता है, एम्पलाई कोड की स्थिति तथा ई सर्विस बुक कैसे डाउनलोड की जाती है, जानने के लिए देखें
निष्ठा प्रशिक्षण
निष्ठा प्रशिक्षण के छठवे मॉड्यूल की लिंक निम्नवत है…….
ऑनलाइन निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम दीक्षा एप
📱📲
दूसरे चरण के प्रशिक्षण में
कोर्स-5 को भी दीक्षा पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है
आप सब शिक्षक साथी इस कोर्स को 15 नवम्बर 2020 तक पूरा कर सकते है।।
कोर्स—–5
UP_शिक्षण,अधिगम और मूल्यांकन में आई. सी. टी. का समन्वय(उत्तर प्रदेश)
🛑 👉NISHTHA TRAINING MODULE 5 LINK PLEASE CLICK HERE👈
उपर्युक्त कोर्स/प्रशिक्षण को आप सीधे लिंक के माध्यम से भी जाकर कर सकते है या दीक्षा पोर्टल के सर्च बार मे कोर्स का नाम डालकर सर्च करके भी प्रशिक्षण कर सकते है।
निष्ठा प्रशिक्षण राष्ट्रीय स्तर का है:
इसे तैयार करने वाले विशेषज्ञों ने एक मनोवैज्ञानिक अनुमान लगाया इसके एक कोर्स/भाग को ठीक से देखने समझने और सीखने में 3 से 5 दिन लग सकते हैं और इतना समय भी हम सबको दिया भी गया है,इसलिए कोर्स को समझ कर करें,सीखे और आगे बढ़ें।।
और चाहे तो जो महत्वपूर्ण प्वाइण्ट हो उसे नोट भी कर सकते है, इस कोर्स में बहुत कुछ नया सीखने और समझने को मिल रहा है।
BSA, DIET प्राचार्य, BEO, KRP, SRG, ARP, DIET मेंटर,शिक्षक संकुल, निष्ठा एडमिन/कोऑर्डिनेटर एवं अन्य सभी सदस्य कृपया ध्यान दें:
जैसा की आप अवगत है कि, निष्ठा प्रशिक्षण प्रदेश में 16 october 2020 से दीक्षा पोर्टल के माध्यम से शुरू किया गया है ।
इसी क्रम मे Module 4, 1 November 2020 से Live किया जा रहा है। सभी BSA, DIET प्राचार्य, BEO, SRG, KRP, ARP, DIET मेंटर एवं निष्ठा एडमिन/कोऑर्डिनेटर इस अनिवार्य प्रशिक्षण से सभी शिक्षकों को जोड़ना सहुनिश्चित करें।
प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्वत है-
Module 4 (दीक्षा Link):👉https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3131410741302804481361
Note-दीक्षा पर सर्वर प्रॉब्लम के कारण Module 4 के सर्टिफ़िकेट 15 Nov तक सभी course completed शिक्षकों को इशू कर दिये जाएंगे ।
Dashboard Link-👉https://rebrand.ly/upnishthadashboard
Note- Module 4 की रिपोर्ट डैशबोर्ड पर 2 Nov से प्रदर्षित होगी
Video Link: 👉https://youtu.be/m_7zt6j5EVQ
आज्ञा से,महानिदेशकस्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश।
UP Govt. Teacher Transfer 2020 लिए 2 व 3 को लॉक होंगे फॉर्म, पारस्परिक स्थानांतरण के लिए 13 नवंबर तक का अवसर
परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले के लिए 2 व 3 नवंबर को आवेदन पत्र लॉक किए जाएंगे। पारस्परिक अंतर जनपदीय तबादले की औपचारिकताएं 13 नवंबर तक पूरी होंगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने इस संबंध में 29 अक्तूबर को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। हालांकि हाईकोर्ट ने तबादलों पर रोक लगा रखी है और 3 नवंबर को फैसला आने की उम्मीद है। लेकिन विभाग अपनी तैयारी पूरी रखना चाहता है ताकि तबादले की कार्रवाई में देरी न होने पाए। प्रयागराज, हाथरस, मिर्जापुर आदि के बीएसए ने सचिव को पत्रलिखकर सूचितकिया था कि शिक्षकों के आवेदन पत्रों को ओटीपी से लॉक नहीं किया जा सका है। जिस पर 2 व 3 नवंबर को मौका दिया गया है। ट्रांसफर के लिए 2 से 11 नवंबर तक शिक्षक अंतिम रूप से अपने आवेदन पत्र पूर्ण करेंगे। उसके बाद 11 से 13 नवंबर तक बीएसए ओटीपी के माध्यम से आवेदन पत्रों को लॉक करेंगे। अंतर जनपदीय व पारस्परिक तबादले के लिए 80 हजार से अधिक शिक्षकों ने आवेदन किया है।
वह अध्यापक जिनकी दीक्षा की id अभी भी मानव सम्पदा से merge नहीं है और उन्होंने अपनी निष्ठां की ट्रेनिंग दीक्षा पर पूर्ण कर ली है तथा वह अध्यापक जिनका विवरण डैशबोर्ड में दिखाई नही दे रहा है किन्तु ऑनलाइन प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है वह ही इस फॉर्म को भरे. ( सभी प्रविष्ठिया अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरी जाएगी )
वह अध्यापक जिनका विवरण डैशबोर्ड में दिखाई नही दे रहा है किन्तु ऑनलाइन प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है, अपने ट्रेनिंग सर्टिफिकेट की प्रति👉 https://rebrand.ly/Nishthaform पर भेजें एवं ARP, BEO के माध्यम से अपना डाटा सही या दीक्षा से मर्ज कराएं ।
निष्ठा प्रशिक्षणके सर्टिफिकेट/प्रमाणपत्र अपलोड करने हेतु क्लिक करें👇
Click one of our contacts below to chat on WhatsApp