फतेहपुर:- देखें किस किस विद्यालय से किन छात्रों का विद्या ज्ञान में हुआ प्रवेश, रिजल्ट हुआ जारी फतेहपुर की लिस्ट यहां देखें
Month: April 2022
विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा:- परिषदीय विद्यालयों के छात्रों हेतु राज्य सरकार द्वारा विद्या ज्ञान परीक्षा का परिणाम हुआ जारी यहां से देखें अपना रिजल्ट
विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा:- परिषदीय विद्यालयों के छात्रों हेतु राज्य सरकार द्वारा विद्या ज्ञान परीक्षा का परिणाम हुआ जारी यहां से देखें अपना रिजल्ट :- https://www.vidyagyan.in/admissions-2022
हर माध्यमिक विद्यालय की बनेगी वेबसाइट, बायोमेट्रिक के लिए जारी होगा आदेश
हर माध्यमिक विद्यालय की बनेगी वेबसाइट, बायोमेट्रिक के लिए जारी होगा आदेश
लखनऊ : प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों को हाईटेक बनाने की तैयारियां तेज हो गई हैं। विद्यालयों की वेबसाइट के साथ ही बायोमीट्रिक हाजिरी लगाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कालेजों को भेजे वार्षिक बजट में बायोमीट्रिक हाजिरी लगाने के निर्देश दिए थे, उनका अनुपालन अब जांचा जा रहा है, सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों से रिपोर्ट मांगी गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों विभागवार कार्ययोजना में माध्यमिक शिक्षा विभाग के कार्य भी गिनाए थे, अब अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला उनका अनुपालन करा रही हैं। अगले तीन महीने में सभी राजकीय स्कूलों में वाई-फाई की सुविधा, सभी विद्यालयों की वेबसाइट के साथ ही हर छात्र- छात्रा की ईमेल आइडी बनाई जानी है। इसके अलावा राजकीय विद्यालयों में बायोमीट्रिक हाजिरी भी शुरू होनी है। शुक्ला ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक को निर्देश दिया कि चारों बिंदुओं पर सभी जिलों में चल रहे विद्यालयों की स्थिति की समीक्षा मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों से कराकर रिपोर्ट सौंपा जाए।
माध्यमिक शिक्षा विभाग रिपोर्ट मिलने के बाद कार्ययोजना तैयार करेगा, ताकि समय पर इसका अनुपालन हो सके। इसी वर्ष विभाग ने स्कूलों को भेजे वार्षिक धनराशि में बायोमीट्रिक हाजिरी के लिए मशीन लेने का निर्देश दिया था, रिपोर्ट से यह भी स्पष्ट होगा कि आखिर कितने कालेजों ने धन मशीन खरीदने पर खर्च किया है। वैसे माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में अभी तक बायोमीट्रिक हाजिरी अनिवार्य नहीं है। अब विभाग इस संबंध में आदेश जारी कर सकता है। ज्ञात हो कि प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में बायोमीट्रिक हाजिरी अब तक लागू नहीं हो सकी है।
बीएड वाले तैनात शिक्षकों को कराएं छह माह का ब्रिज कोर्स, 69000 शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट का आदेश
🛑 बीएड वाले तैनात शिक्षकों को कराएं छह माह का ब्रिज कोर्स 🛑 69000 शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट का आदेश
लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने 69,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती में तैनात बीएड योग्यताधारक अध्यापकों को एनसीटीई के गजट आदेश के मुताबिक छह माह का ब्रिज कोर्स कराने का आदेश राज्य सरकार को दिया है। कोर्ट ने कहा कि अगर विभाग की तरफ से यह ब्रिज कोर्स कराने में देरी होती है तो इससे ऐसे शिक्षकों की नियुक्ति पर कोई विपरीत असर नहीं पड़ेगा।
कुमार समेत 10 शिक्षकों की दो याचिकाओं पर दिया। याचियों के वकील दीपक कुमार का कहना था कि एनसीटीई के 28 जून 2018 के गजट आदेश के तहत 69 हजार शिक्षक भर्ती में तैनात किए जाने वाले बीएड योग्यताधारक शिक्षकों को दो साल के अंदर छह माह का ब्रिज कोर्स करवाए जाने को कहा गया था। याचियों का कहना था कि उन्हें अक्तूबर 2020 में तैनाती मिली। करीब डेढ़ साल से अधिक वक्त के बाद भी उन्हें ब्रिज कोर्स नहीं कराया गया। इससे उनके हित प्रभावित हो सकते हैं।
उधर, सरकारी वकील रणविजय सिंह ने अदालत को बताया कि 25 अप्रैल को बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने राज्य सरकार को छह माह की ब्रिज कोर्स ट्रेनिंग करवाने को लिखा है। कोर्ट ने कहा की ऐसे में राज्य सरकार याचियों समेत अन्य ऐसे शिक्षकों को उनकी शुरूआती तैनाती की तारीख से दो साल के अंदर ब्रिज कोर्स ट्रेनिंग करवाना सुनिश्चित करना चाहिए। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो इसका याचियों पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा। अदालत ने साफ कहा कि हर हाल में सरकार या फिर परिषद को याचियों के लिए यह ब्रिज कोर्स करवाना होगा। इस आदेश के साथ कोर्ट ने याचिका निस्तारित कर दी।
खण्ड शिक्षा अधिकारी संवर्ग एवं समूह ‘ग’ के अन्तर्गत लिपिक संवर्ग के विभिन्न पदों के ऑनलाइन स्थानान्तरण किये जाने के सम्बन्ध में।
खंड शिक्षा अधिकारी व लिपिकों के होंगे ऑनलाइन तबादले, मानव संपदा पोर्टल अपडेट करने का आदेश
लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) व लिपिकों के अब आनलाइन तबादले होंगे। इन दोनों वगोर्ं के स्थानांतरण पर अब तक सबसे अधिक विवाद होता रहा है, बीईओ आरोप लगाते रहे हैं कि अफसर तबादलों में मनमानी कर रहे हैं। वहीं, लिपिक आदेश का अनुपालन करने में आनाकानी करते रहे हैं। सरकार तबादलों का खेल पूरी तरह खत्म करने जा रही है।
शासनस्तर पर तबादलों को लेकर मंथन चल रहा है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में अगले सत्र के स्थानांतरण पर चर्चा हुई। बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया कि खंड शिक्षा अधिकारियों व समूह ग के तहत लिपिक संवर्ग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का पूरा सेवा विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड किया जाए। कहा गया कि एक सप्ताह में यह कार्य पूरा करके शासन को अवगत कराया जाए।
बेसिक शिक्षा के विशेष सचिव आरवी सिंह ने शिक्षा निदेशक बेसिक को भेजे आदेश में लिखा है कि विभाग में मेरिट बेस्ड आनलाइन ट्रांसफर सिस्टम विकसित किया जाए, ताकि अगले तबादले इसी प्रक्रिया के तहत पूरे किए जा सकें। इसमें पारदर्शिता होने के साथ ही आदेश का अनुपालन कराने में आसानी रहेगी। ज्ञात हो कि अब तक विभाग में बीईओ व लिपिकों के तबादले आफलाइन होते रहे हैं।
खण्ड शिक्षा अधिकारी संवर्ग एवं समूह ‘ग’ के अन्तर्गत लिपिक संवर्ग के विभिन्न पदों के ऑनलाइन स्थानान्तरण किये जाने के सम्बन्ध में।
दिनांक 29.04.2022 को जुमा अलविदा के उपलक्ष्य में आज इन जनपदों के परिषदीय विद्यालयों में हुई अवकाश की घोषणा, देखें
सरकारी स्कूलों में 3 महीने के अंदर शुरू होगी बायोमेट्रिक हाजिरी
सरकारी स्कूलों में 3 महीने के अंदर शुरू होगी बायोमेट्रिक हाजिरी
यूपी के प्राइमरी स्कूल भले ही बायोमीट्रिक हाजिरी अभी तक लागू नहीं कर पाए हों लेकिन माध्यमिक स्कूलों में इस पर काम शुरू हो गया है। सभी स्कूलों को 100 दिन के अंदर इसे लागू करना है। वहीं हर सरकारी स्कूल में वाईफाई की व्यवस्था भी की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने प्रदेश भर के स्कूलों की वस्तुस्थिति के बारे में रिपोर्ट तलब की है।
इस रिपोर्ट के मिलने के बाद इसे लागू करने की कार्ययोजना बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री के सामने रखी गई 100 दिन की कार्ययोजना में स्कूलों की अपनी वेबसाइट और अपना ई-मेल आईडी भी बनाना होगा। इसे कैसे लागू किया जाएगा, इसमें कितने बजट की आवश्यकता है और किस तरह से बायोमीट्रिक हाजिरी की मॉनिटरिंग की जाए, इस पर कार्ययोजना बनाई जाएगी।
शिक्षकों की हाजिरी प्रदेश में बड़ा मुद्दा
माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में अभी तक बायोमीट्रिक हाजिरी अनिवार्य नहीं है। कई बार विभाग ने कवायद शुरू की लेकिन कभी शिक्षक संगठनों के विरोध तो कभी बजट के अभाव में काम नहीं हो पाया। हालांकि प्रदेश के कुछ स्कूलों में उत्साही प्रधानायापकों या डीआईओएस के कारण बायोमीट्रिक हाजिरी का प्राविधान लागू किया गया है। शिक्षकों की हाजिरी प्रदेश में बड़ा मुद्दा रही है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पिछले कार्यकाल में इस मुद्दे को उठाते रहे हैं। पिछले वर्ष इसके लिए कमेटी भी बनाई गई थी लेकिन इसकी रिपोर्ट पर भी कार्रवाई नहीं हो पाई।
बेसिक के स्कूलों में अभी तक लागू नहीं
बेसिक शिक्षा के स्कूलों में 2017 से बायोमीट्रिक हाजिरी लेने की योजना है। पहले सेल्फी से हाजिरी की योजना लागू की गई लेकिन शिक्षकों के विरोध के कारण सरकार को पीछे हटना पड़ा। वर्ष 2019 में टैबलेट के माध्यम से बायेामीट्रिक हाजिरी पर सहमति बनी लेकिन अभी तक टैबलेट खरीदे नहीं जा सके हैं।
प्रेरणा पोर्टल पर न्यू स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन, डिलीट तथा वेरीफाई करने की प्रक्रिया
प्रेरणा पोर्टल पर न्यू स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन, डिलीट तथा वेरीफाई करने की प्रक्रिया
सबसे पहले Prernaup.in पर लॉग इन करें
होम पेज खुलने पर लेफ्ट साइड में ऊपर 3 Dot बने हुए होंगे उस पर क्लिक करना है
उस पर क्लिक करने पर टीचर लॉग इन खुलकर आएगा
टीचर लॉगइन पर क्लिक करने पर न्यू रजिस्ट्रेशन 2022 23 लिखा हुआ मिलेगा
इसके बाद उस पर क्लिक करें
क्लिक करने पर सबसे पहले मोबाइल नंबर भरना है जिसमें कि वही नंबर भरा जाएगा जो आपका एमडीएम में रजिस्टर हो
उसके बाद वेरीफाई पर क्लिक करेंगे तत्पश्चात सेंड ओटीपी पर क्लिक करें
इसके बाद 4 अंक का ओटीपी आपके पास आएगा जिसे डालने के बाद में फिर लॉगिन करें
इसके पश्चात आप प्रेरणा के ऑफिशियल होम पेज पर इंटर कर लेंगे
इसके बाद इसमें तीन ऑप्शन लिखे हुए मिलेंगे जिसमें
पहला रहेगा कि 2021-22 के बच्चे पास आउट कर दिए गए हैं
दूसरा रहेगा कि अन्य विद्यालय में ट्रांसफर पर क्लिक करें और
तीसरा स्टूडेंट को वेरीफाई व डिलीट कर दें
नीचे स्टूडेंट रजिस्टर बाय स्टूडेंट ट्रांसफर करके आएगा
इसमें आप सभी बच्चों का डिटेल चेक कर सकते हैं बच्चों की डिटेल के आगे डिलीट वेरीफाई और संशोधन के लिए तीन ऑप्शन दिए गए रहेंगे
यदि वेरीफाई पर करना है तो उस पर क्लिक करें इसके पश्चात ओके पर क्लिक करें या कैंसिल पर दो ऑप्शन मांगेगा जिसमें ओके पर क्लिक करके सफलतापूर्वक वेरीफाई किया जा सकता है
यदि किसी स्टूडेंट का को डिलीट करना है तो डिलीट के ऑप्शन पर क्लिक करें
क्लिक करने पर रीजन लिख करके आएगा जिसमें डिलीट करने के लिए क्या रीजन है वह आप सिलेक्ट करेंगे
जैसे बच्चे का विद्यालय से पलायन हो चुका है ,अन्य विद्यालय में नामांकन हो चुका है ,बच्चे का निधन हो चुका है आदि जो विकल्प सही हो उस पर क्लिक करेंगे
इसके पश्चात कमेंट में उसे लिखेंगे इसके पश्चात उसे डिलीट के ऑप्शन पर क्लिक करके डिलीट कर सकते हैं
यदि किसी बच्चे का कोई विवरण संशोधित करना है तो संशोधित करने पर जाकर बच्चे का डाटा संशोधित किया जा सकता
वेरीफाई पर जाकर सभी बच्चों को वेरीफाई किया जा सकता है
इसके पश्चात आगे बढ़ने पर न्यू स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
इसके बाद उसमें कई सूचनाएं जिला बालक विद्यालय विद्यालय का प्रकार कक्षा आदि लिखा हुआ आता है
इसके पश्चात उसके आधार से संबंधित जानकारी वेरिफिकेशन के लिए आती है जिसके लिए सिर्फ तीन चांस होता है अतः सावधानी पूर्वक भरें
इसके पश्चात बच्चे का प्रवेश प्रवेश तिथि और यदि आधार बना है तो हां पर क्लिक करें नहीं तो नहीं पर
इसके पश्चात बच्चे का नाम लिंग जन्म तिथि पता संबंध माता पिता का नाम आधार नंबर आदि विवरण भरना होता है
उक्त समस्त सूचनाएं आधार कार्ड के अनुसार ही भरी जाएंगी
यह सब जानकारी पूरी सावधानी पूर्वक भरेंगे क्योंकि आपको सिर्फ तीन मौके मिलेंगे
इसके पश्चात अभिभावक सहमति पिता माता का नाम मोबाइल नंबर धर्म राशन कार्ड का प्रकार श्रेणी का विवरण भरना रहेगा
इसके पश्चात दिव्यांग है या नहीं इसकी जानकारी भरना रहेगा
तत्पश्चात प्रोसीड टू सेव पर क्लिक करेंगे
तत्पश्चात प्रक्रिया आगे पूर्ण करते हुए न्यू रजिस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण हो जाएगा
House Hold Survey Form :- हाउस होल्ड सर्वे सूचना प्रपत्र, Download करे PDF
House Hold Survey Form – हाउस होल्ड सर्वे सूचना प्रपत्र, Download करे PDF
Prerna DBT App Version 1.0.0.20 Launched – प्रेरणा डीबीटी एप का नया वर्जन, Download or Update DBT App
Prerna DBT App Version 1.0.0.20 Launched / प्रेरणा डीबीटी एप का नया वर्जन, Download or Update DBT App