69 हजार शिक्षक भर्ती, आरक्षित एवं विशेष आरक्षण के नवीन चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी, लिस्ट मे देखे अपना नाम, यहां से करें डाउनलोड

69000 4th list

📌69 हजार शिक्षक भर्ती, आरक्षित एवं विशेष आरक्षण के नवीन चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी, लिस्ट मे देखे अपना नाम, यहां से करें डाउनलोड

http://basicshikshak.com/wp-content/uploads/2022/01/69000-4th-list.pdf

 

यह सभी BeO होंगे ट्रांसफर ।चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान। देखें कौन किस जनपद से जाएगा ट्रांसफर में।अनेक जनपदों की सूचना अभी आयोग को मिलना शेष।

यह सभी BeO होंगे ट्रांसफर ।चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान। देखें कौन किस जनपद से जाएगा ट्रांसफर में।अनेक जनपदों की सूचना अभी आयोग को मिलना शेष।

श्रीमान विजय किरण आनंद पूर्व महानिदेशक स्कूल शिक्षा की विदाई की संध्या पर विशेष लेख

*श्रीमान विजय किरण आनंद पूर्व महानिदेशक स्कूल शिक्षा की विदाई की संध्या पर विशेष लेख*
_मेरा विचार कुछ ए आर पी द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित उस पत्र से प्रस्फुटित होता है जो उनके पुनर्वापसी के संबंध में है_
*अंधा क्या चाहे दो आंख।* *जिस प्रत्याशा में सम्मानित ए आर पी लोगों ने ए आर पी पद जॉइन किया था उस पद के सम्मान की प्रासंगिकता श्री विजय किरण आनंद के पद पर रहते ही संभव थी।पद प्रतिष्ठा और रुतबे में कुछ तो फर्क अवश्य ही आएगा।*
* *इन सभी का दुखी होना स्वाभाविक है क्योंकि जैसे विजय जी अपने लिए एक शीर्ष पद शिक्षा महानिदेशक का पद ही बना लिया सारी शक्तियों का केंद्रीकरण कर लिया शिक्षा निदेशक, शिक्षा सचिव जैसे पद निष्प्रभावी हो गए ट्रांसफर ,पोस्टिंग ,प्रशिक्षण ,राज्य परियोजना के समस्त कार्य एवं अन्य अनेकानेक या यूं कहें कि समस्त कार्य उनके आदेश से होने लगे ,वैसे ही अपने बीच के कुछ साथी भी विजय किरण आंनद की ” *फुट डालो और राज करो* ” की *अंग्रेजी नीति के शिकार होकर तथा पद प्रतिष्ठा,धन के लालच में विधर्मियों से समझौता कर बैठे इन्हीं को ए आर पी नाम दिया गया तत्पश्चात अपने मिशन को और भी शक्तिशाली करने की मंशा हमारे खंड और अखण्ड के दंडाधिकारियों द्वारा संकुल शिक्षकों का जबरन चयन कर लिया गया इसमें 60 प्रतिशत से अधिक का चयन बिना उनकी मर्जी के किया गया और इनको 3000 रूपये वार्षिक अतरिक्त दिया जाने लगा।इनमें भी जोश आ गया और अपने साथियों को जाल में फसाने में मदद करने लगे अर्थात उन्हें तो डिप्टी के समकक्ष /नीचे का अधिकारी बनने का गौरव और 3000 की अतिरिक्त वेतन वृद्धि विधर्मी कार्यों में नियोजित करके अपने मूल कार्य से इतर निरीक्षण ,प्रशासन आदि कार्यों में सहयोग करके प्रेरणा एप ,कायाकल्प, प्रशिक्षण मॉड्यूल ,ऑनलाइन छुट्टी ,आदि सभी प्रकार के कार्यों को धरातल पर उतार दिया ,जिससे संगठन के ऑनलाइन या प्रेरणा को लेकर चल रहे विरोध का गहरा आघात लगा ।*
*आखिर ये चोट संगठन को उसके अपनों ने दी थी ,संगठन के साथ विश्वासघात किया था अपने धर्म और कर्म से भी विश्वासघात किया जिससे संगठन को अपने इन विधर्मी कुलद्रोही के सामने नतमस्तक होना ही था क्योंकि कुल रक्षा की लोकमर्यादा का पालन करने के कारण इनके ऊपर हथियार न उठा पाने को विवश था ।इतिहास साक्षी है कि हमारी पराजय के कारण हमारे अपने ही होते हैं विभीषण, जयचन्द मानसिंह आदि सरीखे अनेकों उदाहरण मौजूद हैं।*
जिस अधिकारी की इतनी तारीफ सोशल मीडिया पर लोग कर रहें हैं उसने क्या-
**हमारे शिक्षा मित्र साथियों के लिए एक भी शब्द बोला । जो 10000 मानदेय पाता है उससे जबरन मोबाइल खरीदवाया गया उसी 10,000 में इंटरनेट चलाने के लिए बाउचर भी डलवाया गया ।उनके मानदेय वृद्धि के लिए एक भी पत्र लिखा? या उनको स्थायी बनाने के लिए एक भी शब्द बोला? आप सभी को मालूम होगा कि शिक्षा मित्र पद उस ग्राम सभा के सबसे प्रतिभाशाली छात्रों एवं होनहार युवाओं का चयन हुआ था जिनका जीवन आज अंधकारमय हो गया है इस महगाई के दौर में फांकाकशी करने को मजबूर हैं।*
*क्या शिक्षक सेवा नियमावली में अनिवार्य या अधिमानी योग्यता के तहत कही मोबाइल रखने या उसका प्रयोग करना वर्णित है?*
*क्या इन महोदय के द्वारा टेबलेट दिया गया.?*
*क्या इन महोदय के बारे में सोचा गया कि 60 साल का सेवारत शिक्षक बिना प्रशिक्षण के मोबाइल नही चला सकता है।*
*क्या इन महोदय द्वारा शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए कोई प्रयास किया गया?*
*क्या इन महोदय के द्वारा 2015 से लंबित पदोन्नति के संबंध में कोई कदम उठाए गए?*
* *क्या इन महोदय द्वारा शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन फीडिंग डाटा खर्च , मोबाइल क्रय करने हेतु किसी प्रकार के बजट का प्राविधान किया गया?*
*क्या शिक्षक के कार्य का मूल्यांकन कायाकल्प से किया जाना उचित है जो कि ग्राम सभा के द्वारा कराया जाता है?*
*क्या 17140 एवं18150 की विसंगतियां संविधान के समानता के अधिकार का अतिरेक नही करती हैं?इस पर इन महोदय के द्वारा कौन से कदम उठाए गए?*
*विभिन्न प्रकार के मॉड्यूल और प्रशिक्षण के नाम करोड़ों रूपए पानी की तरह बहाने वाले लोगों को संगठन की मांग कक्षा- कक्ष,प्राथमिक स्तर पर पाँच और जूनियर स्तर पर चार शिक्षकों की नियुक्ति, प्रति विदयालय एक लिपिक और एक परिचारक की नियुक्ति ,बिजली ,पानी ,फर्नीचर जैसी मूलभूत सुविधाओं की तरफ इन महोदय का ध्यान क्यों नही गया?*
*इन श्रीमान जी को या इनके वकालत करने वालों को यह बात मालूम होना चाहिए कि अनुकूल दशाओं में कार्य करने की क्षमता बढ़ जाती है ।हमारे प्राथमिक विद्यलयों में वर्तमान के भौतिक युग काल परंपरा के अनुसार सुबिधाओं का नितांत अभाव दिखता है जिससे शिक्षक अपनी सारी ऊर्जा इस प्राकृतिक संघर्ष में ही खर्च कर देता है।*
* *शिक्षकों को बात -बातमें विभिन्न उदाहरणों द्वारा प्रेरित करने वाले खुद अपने लिए किन सुख सुबिधाओं या भत्तों का परित्याग किये.?दंडात्मक अनुशासन नही प्रभावात्मक अनुशासन स्थापित करने की जरूरत* है।” _पर उपदेश कुशल बहुतेरे जे अचरहि ते नर न घनेरे।”_
*Army march on stomach सेना पेट के बल चलती है इसलिए सेनापति का यह प्रथम उत्तरदायित्व है कि वह अपनी सेना के सुख सुविधा का खयाल करें और उन्हें रशद सामग्री के बारे में बिल्कुल ही न सोचना पड़े। ऐसा कोई कृत्य क्या इन महोदय के द्वारा किया गया?*
* *सामूहिक जीवन बीमा योजना में अब जीवन बीमा के अधिकारियों द्वारा जीवन बीमा की धनराशि देने से इनकार कर दिया गया है ।इसी के चलते माध्यमिक में जीवन बीमा की कटौती बंद कर दी गई है लेकिन बेसिक में अभी भी ये निरंतर चालू है ।ये धन अब किसके आदेश से कहाँ जा रहा है?ये भी कोई बताने को नही तैयार है संगठन द्वारा बार बार पत्र देकर इस संबंध में ध्यानाकर्षण कराया गया लेकिन नतीजा सिफर ही है।क्या इन महोदय द्वारा इस संबंध में भी कोई कदम उठाया गया?*
*क्या इन महोदय द्वारा किसी अभिभावक के मोबाइल न होने, बैंक खाता न होने, मल्टीमीडिया सेट न होने ,डाटा के पैसे न होने ,विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों की मानसिकता, गाँव देहात के दिन प्रतिदिन के रोजी रोटी के लिए संघर्ष करता आदमी बिना किसी लाभ के आम आदमी के द्वारा किसी प्रकार के सहयोग न करने जैसी असंख्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार किया गया?*
*जब पंचायत चुनाव में कोरोना अपने चरम पर था तो क्या इनके द्वारा पंचायत चुनाव रोकने के संबंध में कोई कदम उठाए गए?लगभग 2000 अध्यापक इस चुनाव में शहीद हो गए संगठन पंचायत चुनाव रोकने के लिए रोता बिलखता रहा चुनाव कराता रहा।*
*क्या इनके द्वारा उस समय संवेदना व्यक्त की गई उनके अनुग्रह राशि के बारे में कुछ कहा गया? जब 3 बनाम 1621 के मुद्दे पर सरकार बैकफुट पर आ गई उसको अपने बचाव का कोई रास्ता नही दिखा तब जाकर शिक्षकों के सत्यपनोपरांत और हलफनामे के आधार पर वेतन देने की बात की गई।और एक दो बार मृतकों के आश्रितों को नौकरी देने की बात की गई लेकिन यह मजबूरी में अपनी छीछालेदर बचाने के लिए किया गया लेकिन गलतियां तुरपाई से नही छुपती।*

बिचार करें जयचंद कितने और प्रथ्वीराजों की बलि चड़वाएँगे ?

*जय शिक्षक* *जय भारत*
कॉपी पेस्ट।

खुशखबरी : शिक्षक बनने के लिए डीएलएड 2021 के आवेदन 20 जुलाई से शुरू

खुशखबरी : शिक्षक बनने के लिए डीएलएड 2021 के आवेदन 20 जुलाई से शुरू

1 जुलाई से विद्यालयों में शिक्षकों के आवश्यकतानुसार उपस्थिति के आदेश हुए जारी

1 जुलाई से शिक्षकों के आवश्यकतानुसार उपस्थिति के आदेश हुए जारी

NPS FORM:- नवीन पेंशन योजना(NPS) में आवेदन फार्म डाउनलोड करने व पहले से भरा हुआ सैंपल फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें

NPS (NATIONAL PENSION SYSTEM) SUBSCRIBER REGISTRATION FORM DOWNLOAD CLICK HERE

 

NPS SAMPLE FORM 1 DOWNLOAD CLICK HERE

NPS SAMPLE FORM 2 DOWNLOAD CLICK HERE

नेता क्यों नहीं लेते NPS का लाभ, विभिन्न कर्मचारी संगठनों की पेंशन से सम्बंधित शिकायतों के दृष्टिगत मुख्य सचिव द्वारा कार्मिक एवं वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई आयोजित, गिनाये NPS के लाभ,

NPS से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्नों के जवाब के लिए क्लिक करें

NPS UPDATE:- new pension scheme की अपडेट जानने के लिए NPS app डाउनलोड करें

प्रान के अभाव में वेतन बाधित नहीं होगा लेकिन प्रान पंजीकरण सभी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से कराना होगा- आदेश जारी.

69000 में नियुक्त सभी शिक्षकों को बिना ऑफलाइन वेरिफिकेशन के केवल शपथ पत्र के आधार पर वेतन निर्गत संबंधित आदेश जारी

सभी को शुभकामनाएं 69000 में नियुक्त सभी शिक्षकों को बिना ऑफलाइन वेरिफिकेशन के केवल शपथ पत्र के आधार पर वेतन निर्गत संबंधित आदेश जारी

एक तीर से कई निशाने लगाए शिक्षक संगठन ने सरकार और शिक्षक संगठन में शुरू हुआ शह और मात का खेल

एक तीर से कई निशाने लगाए शिक्षक संगठन ने
सरकार और शिक्षक संगठन में शुरू हुआ शह और मात का खेल

लखनऊ।।29|5|2021

पिछले कई दिनों से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मृत हुए शिक्षको की संख्या पर न केवल प्रदेश अपितु अंतराष्ट्रीय स्तर पर उत्तरप्रदेश की भाजपा सरकार घिरती नजर आई है।जहां एक ओर उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ दिनेशचन्द्र शर्मा शिक्षको की संख्या 1621 बता रहे वही मंत्री जी 3।सरकार से मृत शिक्षको के आश्रित के लिए एक करोड़ व नौकरी की मांग संघ ने रखी है जिसमे सरकार हीलाहवाली कर रही।वही संगठन की एक नई पेशकश ने सरकार को असमंजस में डाल दिया है।संगठन नेअपनी माँग पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने का एलान करते हुए सभी शिक्षको का एक दिन का वेतन देने का एलान कर दिया ताकि अपने शिक्षक भाइयों की कुछ आर्थिक मदद हो सके।अब सरकार यदि कटौती करती है तो जग हसाई होगी और नही काटती तो तब भी यही बात आएगी की खुद भी नही दे पा रहे और शिक्षक खुद दे रहे तब भी दिक्कत।दूसरी तरफ यदि कटौती करती है तो कितनो को देती है 3 शिक्षको को या 1621 को।
यदि 3 को देती जिनकी मृत्य सरकार ने स्वीकार की है तो संगठन ने 1621 को देने की मांग की है और यदि 1621 को देती है तो सरकार गलत।
ऐसी कई और छुपी तकनीकी बातों ने सरकार को असमंजस में डाल दिया है।सरकार से गलबहियां किये कुछ संगठनों ने सरकार के इशारे पर उक्त संगठन के निर्णय का विरोध भी इधर उधर की बाते कर प्रारम्भ कर दिया है।विशेषग्यो की माने तो सरकार जल्दी वेतन कटौती को तैयार नही होगी।
सरकार से आमने सामने की लड़ाई लड़ रहे एकमात्र संगठन उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के इस दांव कैसे सरकार निपटती है ये तो वक्त बताएगा पर इतना जरूर है कि जैसे सरकार को संगठन की एक मांग मानकर पीछे हटना पड़ा और अनुकंपा नियुक्ति को चतुर्थ श्रेणी से हटाकर तृतीय करना पड़ा वैसे ही कुछ इस मामले में भी करना पड़ेगा।

UPSSSC PET (LEKHPAL, VDO,OTHER GROUP C EXAM) ADVERTISEMENT RELEASED FINAL SUBMISSION LAST DATE 21 JUNE 2021, FIR ADVERTISEMENT CLICK HERE

About Exam :

Candidates who applied online will be called for examination. The dates of examination will be notified soon.

PET PET ADVERTISEMENT UPSSSC DOWNLOAD

Nowadays Competition Level become very high so Competitive Exams gets too tougher. Candidates facing critical problem of “What to prepare” and “How to prepare” to give their best in their exams. So, here we are providing the latest Syllabus & Exam Pattern.

Pa

PET ADVERTISEMENT UPSSSC
PET ADVERTISEMENT UPSSSC

Selection Process :

  • Written Exam (Pre & Mains)

Primary Eligibility Test Pattern :

Exam Pattern for the Written Exam is as Follows:-

  • Exam Will be Offline Objective Type.
  • The Preliminary Exam Will be of 100 Marks / Questions.
  • The Time Duration of Pre Exam Will be 02 Hrs. (120 Minutes).
  • Questions Standard of Pre Exam Will be Intermediate Level.
  • There Will be a Negative Marking of 0.25 (1/4) Marks.
  • In this, questions based on general knowledge and science, Hindi and unread passage based questions, elementary mathematics, logical ability, analysis of statistics and graphs will be asked.
  • PET PET ADVERTISEMENT UPSSSC DOWNLOAD
  • परीक्षा ऑफ़लाइन प्रकार होगी।
  • प्रारंभिक परीक्षा 100 अंकों / प्रश्नों की होगी।
  • प्रारंभिक परीक्षा का समय अवधि 02 घंटे होगा। (120 मिनट)।
  • प्रारंभिक परीक्षा के मानक इंटरमीडिएट स्तर के होंगे।
  • 0.25 (1/4) मार्क्स का एक नकारात्मक अंकन होगा।
  • इसमे सामान्य ज्ञान एवं विज्ञान, सांय हिंदी एवं अपठित गद्यांश आधारित प्रश्न, प्रारंभिक गणित, तार्किक योग्यता, आंकड़े एवं ग्राफ के विश्लेषण पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे।
Name Of Exam Preliminary Eligibility Test
Type Of Pre Exam Offline
After Pre Exam Mains Exam
Type Of Mains Exam Online
Pre Exam Questions Standard Intermediate Level
Pre Exam Questions 100 Questions
Pre Exam Marks 100 Marks
Pre Exam Timing 02 Hrs. ( 120 Minutes )
Pre Exam Negative Marking 0.25 Marking
Pre Exam Subjects General Knowledge
Science
General Hindi & Unseen Passage
Elementary Mathematics
Reasoning
Figures & Graph

 

PET PET ADVERTISEMENT UPSSSC DOWNLOAD

मानव सम्‍पदा वेबसाइट पर विभाग द्वारा शिक्षको की  सर्विस बुक में फ्रंट पेज पर फोटो लगा दी गई है जो अब तक नही लगी थी‚ फोटो सहित सर्विस बुक प्रोसेस को देखने के लिए इस प्रोसेस को फाॅलो करे

 मानव सम्‍पदा वेबसाइट पर विभाग द्वारा शिक्षको की  सर्विस बुक में फ्रंट पेज पर फोटो लगा दी गई है जो अब तक नही लगी थी‚ फोटो सहित सर्विस बुक प्रोसेस को देखने के लिए इस प्रोसेस को फाॅलो करे

http://ehrms.upsdc.gov.in/

लिंक पर जाएं और मानव संपदा कोड & पासवर्ड दर्ज करके पोर्टल को ओपन करे।

Service book— पर क्लिक करें,

View service book— पर क्लिक करें

👉… राइट की तरफ ऊपर कॉर्नर पर तीन विन्दी डाट पर जाकर ,सेटिंग में Desktop site के सामने गोले पर OK करे,

View service book— पर क्लिक करे

Open— पर क्लिक करे

फोटो सहित पूरी सर्विस बुक ओपन होकर आ जायेगी।